जशपुर

गौ तस्करी, झारखंड के दो गिरफ्तार
29-Jul-2021 6:43 PM
गौ तस्करी, झारखंड के दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 29 जुलाई।
गौ तस्करी करते झारखंड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि 27 जुलाई को ढोढ़ीडांड नदी जंगल के पास दो व्यक्ति गाय-बैल को मारते-पीटते ले जा रहे हैं जिसकी सूचना पर पुलिस ने गौ तस्करी के संदेह में शमशाद खान एवं कजरू कुमार पूछताछ करने पर गोविंदपुर का होना बताया। जिनके द्वारा गाय-बैल को गोविंदपुर झारखंड बूचडख़ाना लेकर जाना बताया। शमशाद एवं कजरू को पूछा गया कि उक्त मवेशी के संबंध में कोई दस्तावेज होने पर पेश करें, परन्तु इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।

शमशाद खान व कजरू कुम्हार गोविंदपुर झारखंड के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम के धारा 4,10 का अपराध पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसका पता-तलाश किया जा रहा है। 

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे , कार्तिक भगत, आरक्षक प्रमोद रौतिया ,संदीप, भास्कर दास, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news