दुर्ग

स्कूल खोलने पर बनी सहमति
29-Jul-2021 6:45 PM
स्कूल खोलने पर बनी सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 29 जुलाई।
आदर्श ग्राम पंचायत डूमरडीह में शाला प्रबंधन समिति का मासिक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्राथमिक शाला डुमरडीह में कोरोना के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में शाला प्रबंधन समिति सदस्य गांव के जनप्रतिनिधि और शिक्षकों के बीच बैठक हुई।

सर्वमत से बच्चों के भविष्य को देखते हुए, सभी ने शासन के आदेश अनुसार का विचार विमर्श कर बच्चो के भविष्य को देखते हुए स्कुल खोलने पर सहमति बनी और सभी क्लास को अल्टरनेट बुलाने पर चर्चा हुई। प्राचार्य दुलारी चंद्राकर ने स्कूल के लिए विभिन्न मांग करते हुए कहा कि स्कूल को रंगरोहन के साथ पाठयक्रम में शामिल छाया चित्र को भी दीवार में पेंटिंग बनाने तथा बाउंड्री टूट गया है, उसे जल्द से जल्द बनाने की मांग की और कहा कि  सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए। सभी क्लास रूम को सैनिटाइजर किया जाए तथा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर रोज गेट के पास बच्चों का ऑक्सीमीटर से जांच कर ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने ा निर्णय लिया। 

उपसरपंच प्रदीप पाटिल ने कहा कि हम जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल निर्माण कराएंगे। मंत्री ताम्रध्वज साहू को इस संबंध में ध्यान आकर्षण किया था और शासन से पैसा पास होकर आ गया है। मैं सचिव और सरपंच से इस संबंध में चर्चा करूंगा।

बैठक में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमलता कुर्रे, उमेंद्र जांगडे विधायक प्रतिनिधी व पंच प्राचार्य दुलारी चंद्रकर, शिक्षकगण रचना कर्कसे, सरिता कुंजाम, राजेश्वरी देशमुख, विद्या सिंह, शारदा खेवार, साजिद खान आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news