राजनांदगांव

कृषि उपज मंडी मार्ग को मरम्मत की दरकार
29-Jul-2021 6:54 PM
कृषि उपज मंडी मार्ग को मरम्मत की दरकार

आवागमन में हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 जुलाई।
थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजू जंघेल ने बताया कि कृषि उपज मंडी जाने का रास्त खराब हो गया है। बरसात का पानी गड्ढों में भरने लगा है। इस कारण आवागमन में असुविधा होने लगा है, मरम्मत करवाया जाना चाहिए।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग का हाल खस्ता हाल हो गया है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें बरसात का पानी भरा रहता है। लगातार जल भराव के कारण पानी भी गाढ़ा और कीचडय़़ुक्त हो गया है। इस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उक्त सडक़ की मरम्मत करवाया जाना चाहिए, क्योंकि पानी भरे गड्ढों के कारण आम नागरिकों सहित वाहनों की आवाजाही में परेशानी होने लगी है। ज्ञात हो कि उक्त कृषि उपज मंडी परिसर में बीते कुछ सालों से सेवा सहकारी समिति का संचालन किया जा रहा है। जिससे शासन को राजस्व कोष में वृद्धि हो रहा है। वहीं लगभग 2 सालों से सब्जी का थोक दुकान भी लगाया जा रहा, परंतु वर्तमान में इनसे कोई किराया या राजस्व नहीं लिया जा रहा है।

इस प्रकार कृषि उपज मंडी में तीन संस्थानों का संचालन किया जा रहा है और तीनों ही संस्थानों के लिए प्रतिदिन गाडिय़ों की आवाजाही लगा रहता है। हालांकि थोक सब्जी के लिए प्रतिदिन हजारों गाडिय़ों की आवाजाही होता है। बाकी के दो संस्थानों में समय समय पर गाडिय़ों की आवाजाही होता है, परंतु उक्त जर्जर सडक़ को बनवा दिए जाने से तीनों संस्थानों सहित सभी को राहत मिलेगा। इस मामले पर मंडी सचिव पवन मेश्राम से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस ओर प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उच्च अधिकारियों को पत्र व्यवहार के माध्यम से वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news