कोरिया

अनुपूरक बजट में भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र को करोड़ों की सौगात
29-Jul-2021 7:06 PM
अनुपूरक बजट में भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र को करोड़ों की सौगात

विधायक ने सीएम समेत विस अध्यक्ष, सांसद और प्रभारी मंत्री का जताया आभार

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 29 जुलाई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।  मुख्यमंत्री ने पारित अनुपूरक बजट में छत्तीसगढ़ की नंबर 1 विधानसभा भरतपुर-सोनहत को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार प्रगट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरो के अथक प्रयास व विकास कार्यों के प्रति लगनशीलता के कारण भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं जो अब धरातल पर नजर आने लगे हैं। अब तक भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कई करोड़ों की महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है। विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की आधारशिला रखकर भूमि पूजन किया जा रहा है और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड मनेंद्रगढ़, भरतपुर एवं सोनहत का क्षेत्र समाहित है। सभी जगह सामान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक के अथक प्रयास पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो के लिए 144 करोड़ 18 लाख 22 हजार रुपये छत्तीसगढ़ सरकार ने 2021-22 के प्रथम अनुपूरक बजट में  शामिल किया है। बजट में मुख्यमंत्री द्वारा कोरिया जिले के भरतपुर में राम वनगमन पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास जय श्री महाकाल विकास कार्य की अनुमानित लागत 1 करोड़ 70 लाख 26 हजार, भरतपुर में राम वनगमन पर्यटन विकास के अंतर्गत ग्राम हरचौका में सीतामढ़ी के पास घाट पर कियोस्क कार्य की अनुमानित लागत 63 लाख 51 हजार, हरचौका में सीतामढ़ी के पास बैठने की जगह और घाट के आसपास पैदल मार्ग के साथ गजेबी निर्माण की अनुमानित लागत 1 करोड़ 16 लाख 45 हजार, कोटडोल-रामगढ़ मार्ग का उन्नतिकरण एवं पुनर्निर्माण अनुमानित लागत 68 करोड़ वहीं 140 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से बिहारपुर-बदरा-सोनहत मार्ग के उन्नतिकरण एवं पुनर्निर्माण की सौगात दी गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news