गरियाबंद

पर्यावरण को बचाने पौधारोपण की जरूरत- रूपसिंग
29-Jul-2021 7:33 PM
पर्यावरण को बचाने पौधारोपण  की जरूरत- रूपसिंग

राजिम, 29 जुलाई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू गरियाबंद जिला के ग्राम भेंडरी (लोहासी) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही टीकमचंद साहू के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर नवदम्पत्ति को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद दी तथा उनके निवास में पौधारोपण किया। 

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि हर समाज व परिवार को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। 

श्री साहू ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम में से कितने लोग नियमित रूप से पेड़ लगाते हैं? यदि आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो यह समय है। जब आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए जो कुछ भी प्रयास कर सके उन्हें करना चाहिए। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। 

इस अवसर पर जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपंच मोहनराम साहू, उपसरपंच आनंदराम साहू, धनेशराम साहू, जुगल किशोर साहू, उग्रसेन साहू, डालचंद साहू, गोवर्धन साहू, तोरणराम साहू, राजेश साहू, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, संदीप कामड़े, नानकराम साहू, धर्मेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news