बलौदा बाजार

तीन विद्युत उपकेंद्रों की मंजूरी, शिवरतन ने जताया सीएम का आभार
29-Jul-2021 7:34 PM
तीन विद्युत उपकेंद्रों की मंजूरी, शिवरतन ने जताया  सीएम का आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जुलाई।
विधानसभा क्षेत्र में नए तीन विद्युत उप केंद्र बनाए जाने व क्षमता वृद्धि तथा अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर एवं नई 33 के वी लाइन के लिये विधायक शिवरतन शर्मा की मांग व अनुशंसा अनुरूप स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृति के लिए विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विधायक शर्मा ने बताया कि ये सभी कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के लोगों को विद्युत ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। उक्त कार्यों में नए उपकेंद्र में भाटापारा ब्लॉक के ग्राम कड़ार, सिमगा ब्लॉक के ग्राम चंदियापथरा, क्षमता वृद्वि भाटापारा के ग्राम सिंगारपुर उपकेंद्र में 3.15 एमवीए से 5 एमवीए वृद्वि, दामाखेड़ा उपकेंद्र में 3.15 एमवीए से 5 एमवीए वृद्वि, एवं ढेकुना उपकेन्द्र 3.15 वृद्धि, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर ग्राम सेमरिया, टेहका, सिमगा उपकेंद्र में अतरिक्त 3.15 एमवीए की स्वीकृति एवं नई 33 केवी लाइन के लिए सिंगारपुर से निपनिया उपकेन्द्र को जोडऩे हेतु 6 किलोमीटर की स्वीकृति (रेल्वे लाइन क्रासिंग के साथ) प्राप्त हो गई है। आगे कहा कि कार्य शीघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा, जिसके पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news