बस्तर

समाज में चल रहे उथल-पुथल पर चर्चा, कलेक्टर को पत्र
29-Jul-2021 7:46 PM
समाज में चल रहे उथल-पुथल पर चर्चा,  कलेक्टर को पत्र

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर व आजीवन सदस्यों की बैठक 

जगदलपुर, 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के सदस्यों ने 27 जुलाई को बैठक आयोजित की थी, जिसमें बंगाली समाज में चल रहे उथल-पुथल को लेकर चर्चा की गई और सर्व सहमति से कथित अध्यक्ष श्रीनिवास पाल के विरुद्ध कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।

ज्ञात हो कि  विगत दिनों श्रीनिवास पाल द्वारा समाज के पदाधिकारियों को मनोनयन करने के बाद अवैधानिक तरीके से निरस्तीकरण करने के विरोध के संबंध में भी चर्चा हुई है। साथ ही मिथ्या आचरण कर श्रीनिवास पाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजीवन सदस्यों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की बात पर भी गंभीर चर्चा की गई है। जिस पर समाज के सभी सदस्यों ने कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर हस्ताक्षर किया है।

बैठक के बाद समाज के सभी सदस्य बस्तर का नियाग्रा फॉल कहा जाने वाला चित्रकोट जलप्रपात गए और वहां की खूबसूरती का आनंद लिया।   बैठक में जशपुर जिले से रेनू विश्वास , बस्तर जिले से सुब्रतो विश्वास छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर उपस्थित थे।

नारायण दास प्रदेश महासचिव, अजीत समदार संभागीय अध्यक्ष सूरजपुर, अमृत ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सरगुजा, परितोष सूत्रधर , बिजली बैद, संजीव कर्मकार, उत्तम कुमार मंडल सुकमा जिला, देवाशीष पाल दंतेवाड़ा, आजीवन सदस्य मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news