कोरिया

भूमिहीन खेती मजदूरों को सालाना 6 हजार राज्य सरकार की अभिनव पहल - कमरो
29-Jul-2021 8:36 PM
भूमिहीन खेती मजदूरों को सालाना 6 हजार राज्य सरकार की अभिनव पहल - कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 29 जुलाई। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भूमिहीन खेती मजदूरों को सालाना 6 हजार की सहायता दिए जाने की राज्य सरकार की घोषणा को देश की पहली और अनूठी योजना बताते हुए मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया है।

उल्लेखनीय है कि अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना की घोषणा करते हुए प्रति परिवार 6 हजार रुपये देने की बात कही। देश में अपनी तरह की पहली योजना के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।

विधायक कमरो ने इसे मील का पत्थर बताते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों को सिर्फ छलने का काम किया था। धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रूपए का वायदा करके किसानों को बदले में सिर्फ धोखा दिया था। गरीबों का राशन कार्ड भी भारी संख्या में काट दिया गया था, लेकिन भूपेश सरकार ने न्याय योजना लाकर किसानों व मजदूरों को न्याय दिया। एपीएल और बीपीएल दोनों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news