धमतरी

छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में सिहावा विधायक हुई शामिल
30-Jul-2021 5:08 PM
छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की  बैठक में सिहावा विधायक हुई शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जुलाई।
छत्तीसगढ़ जनजाति परिषद की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में सिहावा क्षेत्र की विधायक व सदस्य छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र में दावों के निराकरण भूमि, पेड़ कटाई हेतु अधिनियम 1999 व 2000 में संशोधन अनुसूचित क्षेत्र में भू-अधिग्रहण आदि विषयों पर चर्चा हुई।

विधायक डॉ. धु्रव द्वारा वन अधिकार पत्रधारी हितग्राहियों के भूमि पर फलदार वृक्ष जैसे- आंवला, हर्रा, बेहड़ा, नीबू आदि के वृक्षारोपण व उबड़-खाबड़ भूमि को मनरेगा से समतलीकरण के सुझाव दिये व नगरी सिहावा क्षेत्र के 50 शालाओं के जर्जर भवन को डिस्मेंटल कर नये शाला भवन निर्माण की मांग की एवं आदिवासी जनजातियों का संरक्षण/ भूमि में लगे वृक्षों के कटाई के नियमों को सरल करने के सुझाव दिये।बैठक में आदिवासी विकास विभाग से मण्डल संयोजक व लिपिक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news