धमतरी

कार्यकर्ताओं की शिकायत, बढ़ रही अफसरशाही
30-Jul-2021 5:11 PM
कार्यकर्ताओं की शिकायत, बढ़ रही अफसरशाही

अभियान का तीसरा पड़ाव - मरौद पहुंचे कांग्रेसी नेता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 30 जुलाई।
चले गांव की ओर अभियान के तीसरे पड़ाव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में ग्राम मरौद, भाटागांव, बगौद, राखी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए  निष्ठा व संकल्प शक्ति के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया।

 गुरुवार शाम को मरौद आर्य स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में कृषक कल्याण सदस्य शशि गौर व जिला महिला कांग्रेस  उपाध्यक्ष के रूप में नवनियुक्त संध्या कश्यप का सम्मान किया गया। तदुपरांत चार गाँवों  के कार्यकर्ताओं को एकजुटता व समर्पण भाव के साथ जुटकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई। ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपनी सरकार बनने के बावजूद छोटे-मोटे कामों के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, व्यवस्था में नौकरशाही हावी है, सर्वमान्य नेतृत्व के अभाव में ज़रुरत के वक्त किससे मदद मांगने जाएं ? जवाब में पदाधिकारियों ने समझाया कि अपना विधायक बनाकर ही इसका हल निकल सकता है। 

अजजा आयोग उपाध्यक्ष  राजकुमारी दीवान, लक्ष्मीकांता साहू, शशि गौर, तारिणी  चन्द्राकर, आशीष शर्मा, रमेश्वर साहू, घनश्याम चन्द्राकर ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है, जो भी समस्या हो हम सब मिलकर निदान करवाएंगे। जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है, किसानों व गरीबों की समस्याओं पर तेजी से काम हो रहा है। इस संवेदनशील सरकार की उपलब्धियो व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। 

इस अवसर पर रामदत्त शुक्ला, मीना सोन, धार्मिन साहू, पप्पू राजपूत, महिम शुक्ला, जगजीत कौर, खेमलता साहू, गुंजा बंजारे, रमाकांत साहू, खेमराज चन्द्राकर, उमाशंकर साहू, उमेश कंडरा, कुलदीप, तुलसीराम साहू, आशाराम सिन्हा, अंकुर नेताम, नीलेश्वर साहू, दीपक यादव, चैनसिंग सिन्हा, महेश, राकेश साहू , लीलाराम, मानक, अरुण बृजभूषण साहू, कमल गिरी, वेदप्रकाश साहू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news