राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ की संस्कृति का दर्पण है चंदैनी गोंदा किताब - वासनिक
30-Jul-2021 5:34 PM
छत्तीसगढ़ की संस्कृति का दर्पण है चंदैनी गोंदा किताब - वासनिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
छत्तीसगढ़ में साहित्यिक और सांस्कृतिक जागरण के लिए गठित संस्था चंदैनी गोंदा की चार दशक से भी पूर्व की यात्रा को एक पुस्तक में बड़ी खूबसूरती के साथ संजोया गया है। 

चंदैनी गोंदा के इस किताब का विमोचन गुरुवार को राजधानी रायपुर में विधानसभा भवन में हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति धर्म मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सहित वरिष्ठ मंत्री, विधायक एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ राजनांदगांव के राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, मिहिर झा, रमेश खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख एवं चंदैनी गोंदा किताब के संपादक सुरेश देशमुख एवं विजय मिश्रा अमित उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थितजनों ने किताब को छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के प्रचार-प्रसार और संरक्षण की दृष्टि से ऐतिहासिक निरूपित किया। विधानसभा अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री ने इसे गांव-गांव पंचायतों तक स्कूल, महाविद्यालय तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामचंद्र देशमुख द्वारा स्थापित चंदैनी गोंदा आज भी छत्तीसगढ़ के जनसमुदाय के दिलो-दिमाग में राज करता है, उसके गाने, उसके द्वारा जो संदेश हैं वह छत्तीसगढिय़ों के भीतर एक नए आत्मविश्वास को जगाता है।

राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि साहित्यिक दृष्टिकोण से यह किताब नि:संदेह समाज के लिए आईने की तरह है। यह किताब काफी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस पुस्तक को पूरे प्रदेश के स्कूल, कॉलेज सहित समस्त ग्राम पंचायत में वितरित की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news