छत्तीसगढ़ » बस्तर
मोबाइल वेटनरी यूनिट और मैदानी अमले की लगाई गई है ड्यूटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिले में पशुपालन विभाग द्वारा किसानों और पशुपालकों के पालतू मवेशियों के नस्ल सुधार के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान 29 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी विकासखण्डों में संचालित किया जा रहा है। जिससे इन किसानों और पशुपालकों को उन्नत नस्ल के नर एवं मादा वत्स प्राप्त हो सकेगा। पशुपालन विभाग द्वारा उक्त पालतू पशुओं के नस्ल सुधार अभियान को लगातार सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट एवं मैदानी अमले की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं उक्त अभियान के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कर किसानों एवं पशुपालकों को जानकारी दी जा रही है।
संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर डॉ देवेन्द्र नेताम ने इस सम्बंध में बताया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश के अनुरूप जिले में किसानों एवं पशुपालकों के पालतू पशुओं के जरिये उन्नत नस्ल के वत्स उपलब्ध कराने के लिए पालतू मवेशियों का नस्ल सुधार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इन किसानों तथा पशुपालकों को आय संवृद्धि हो सके।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान को प्रत्येक ब्लॉक में कलस्टर तैयार कर चलाया जा रहा है, जिसके तहत सम्बंधित कलस्टर के गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों तथा पशुपालकों को अवगत कराया जा रहा है और उन्हें अपने पालतू पशुओं के नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभियान के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट एवं मैदानी अमले की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही उक्त अभियान के मॉनिटरिंग के लिए सम्बंधित ब्लॉक के सहायक पशु चिकित्सा शल्यज्ञ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नस्ल सुधार अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में 30-30 कलस्टर निर्धारित कर सम्बंधित कलस्टर के गांवों को शामिल किया गया है। उक्त अभियान के दौरान पालतू मवेशियों का उपचार करने सहित किसानों एवं पशुपालकों को हरा चारा उत्पादन यथा बरसीम, नेपियर घास उत्पादन एवं यूरिया पैरा उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है।
जगदलपुर, 30 नवंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हाटगुड़ा में चोरों ने स्कूल का ताला तोडक़र वहां लगे प्रोजेक्टर मशीन को चुरा कर ले गए। इसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि स्वामी आत्मानन्द शास. उत्कृष्ट विद्यालय हाटगुड़ा विखं जगदलपुर में 25 नवम्बर शनिवार को परीक्षा के बाद दोपहर 2 बजे स्कूल को बंद कर दिया गया, 26 तथा 27 नवम्बर को शासकीय अवकाश होने के कारण 28 नवंबर को सुबह 9.30 बजे भृत्य ने सफाई के दौरान सूचना दी कि संस्था के प्रथम तल पर स्थित कक्षा 11वीं के पीछे के दरवाजे को तोडक़र प्रोजेक्टर मशीन चोरी किया गया है (जो कि शासकीय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के अध्ययन के लिए प्रदान किया गया था।
भृत्य द्वारा सूचना मिलने पर स्कूल के प्राचार्य तथा अन्य स्टाफ द्वारा निरीक्षण किया गया, अज्ञात चोरों के द्वारा प्रोजेक्टर मशीन को कक्षा का ताला तोडक़र ले गया, लेकिन स्कूल के अन्य किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई गई। घटना के रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। लोहड़ीगुड़ा थाना क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में चोरों ने पैसे नहीं चुरा पाने के चलते बैंक का कैमरा चुरा कर ही भाग गए। घटना की जानकारी बैंक कर्मचारियों को सुबह पता चला, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई।
इस मामले की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि वह ग्राम अलनार के आईडीबीआई बैंक में लगभग डेढ़ वर्षों से मैनेजर के पद पर काम कर रहा था, बैंक के कार्य समाप्त होने के बाद शाम 5.15 बजे बैंक में ताला बंद करके सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए।
सुबह लगभग 7 बजे बैंक का गार्ड गोविन्द सेठी फोन करके असि.मैनेजर जन्मेजय गोपाल को बैंक का ताला टूटने की जानकारी दिया। इसके बाद असि.मैनेजर व अन्य स्टाफ के द्वारा बैंक के अन्दर जाकर चेक करने पर पता चला कि सुरक्षा के लिए बैंक के बाहर में लगाये एक सीसीटीवी कैमरा पुराना तथा कैमरे का डीवीआर लगभग 10 हजार की चोरी को अज्ञात चोर द्वारा दरम्यानी रात ताला तोडक़र चोरी कर ले गया, वहीं बैंक के लाकर में 48350 रू.रखा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित था।
बैंक को चेक करने पर अन्य कोई सामान चोर चोरी करके नहीं ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया है, जहां अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मिनी महारानी जिला अस्पताल के रूप में शहर के तीनों धरमपुरा, गीदम रोड़ और कुम्हारपारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बाह्य रोगी कक्ष में अधिक से अधिक मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संस्थागत प्रसव सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बुधवार को धरमपुरा़ और कुम्हारपारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को कम करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर के तीनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार की सुविधाएं देने के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान नर्स ने बताया कि पूर्व में इस संस्था में ओपीडी की दर प्रतिदिन लगभग 25 हुआ करती थी, वो बढक़र अब 65-70 के बीच हो गया है। संस्था में मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का अन्य लोगों को जानकारी होने पर यह संख्या 100 से भी अधिक हो जाएगी। सेंटर में मेल और फिमेल के लिए 5-5 बिस्तरों का वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें कई लागों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों व माताओं का स्वास्थ्य जांच करवाने हेतु पहुंचे मितानिन ने बताया कि उक्त संस्था दूसरे के भवन में संचालित थी, अब स्वयं के भवन पर संचालित है जिससे सभी प्रकार की सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध है।
कलेक्टर ने स्वास्थ केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता, बिस्तरों की व्यवस्था सहित चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति का भी जायजा लिया। केंद्र में निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने, आसपास निर्माण सामग्रियों को हटाने और परिसर की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य जांच हेतु पहुंचे आंगनबाड़ी के नन्हे बालक बालिकाओं से मुलाकात की और उन्हें बिस्किट का वितरण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ आर के चतुर्वेदी, डीपीएम रीना लक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आरोपियों की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 नवंबर। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बाटकोंटा में रहने वाला बुजुर्ग अपनी बहन के घर गया हुआ था, जहां उसके रिश्तेदारों ने सिरहा गुनिया के शक में बीती रात घर में घुसकर कुल्हाड़ी व डंडे से पीटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को मृतक के खेत में फेंक फरार हो गए। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया, वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया गया है, पुलिस ने बताया कि बाटकोंटा निवासी हिड़मो पोयाम पिता स्व धुलो पोयाम (58 वर्ष) अपनी बहन बुधो मुचाकी के घर आया हुआ था, वहीं उसके रिश्तेदारों से लगातार कई वर्षों से सिरहा गुनिया के शक पर आए दिन विवाद होता रहता था। वहीं बीती रात हिड़मो घर में मौजूद था, तभी रिश्तेदार सुखराम पोयाम, मि_ू पोयाम, बुधराम, सोमडू, सन्नू, सायबो सभी निवासी बाटकोंटा पहुंचे और पुराने विवाद के अलावा सिरहा गुनिया की बात को लेकर हिड़मो के सिर में कुल्हाड़ी के साथ ही डंडा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे हिड़मो की मौत हो गई।
आरोपियों ने शव को घटनास्थल से दो किमी दूर मृतक के खेत में ले जाकर फेंक फरार हो गए, घटना की जानकारी परिजनों ने सुबह पुलिस को दी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक के रिश्ते में लगने वाला बेटा बामन पोयाम 21 अक्टूबर को सडक़ हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद भी आरोपियों ने मृतक के द्वारा सिरहा गुनिया करने के चलते उसकी मौत होने का आरोप भी लगते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 294, 302, 450, 506 आईपीसी दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटरों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवम्बर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बुधवार की सुबह शहर के एसएलआरएम सेंटरों का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डोगाघाट में संचालित सेंटर को गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद और गोबर से लकड़ी बनाने वाले सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सेंटर में कार्य करने वाली महिला समूह को गोबर की लकड़ी बनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए, उक्त लकडिय़ों का उपयोग मुक्तिधाम में करवाने कहा ताकि समूह के सदस्यों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो। डोगाघाट सेंटर में गोबर से बिजली बनाने वाले यूनिट में उपयोग हुए गोबर को भी लकड़ी बनाने में प्रयोग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसएलआरएम सेंटरों में स्थित वर्मी खाद को डोगाघाट में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सेंटरों में कचरा कलेक्शन को सख्ती से करवाने और शहर के मुख्य मार्गों में मलबा डालने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सभी एसएलआरएम सेंटर की जमींन को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण दौरे में आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी भी रहे।
कलेक्टर श्री विजय ने प्रवीर वार्ड स्थित एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से चर्चाकर परिसर की साफ सफाई के साथ साथ प्रत्येक दिन कचरा प्रबंधन के लिए महिलाओं को अधिक मेहनत कर वेस्ट मटेरियल से अतिरिक्त आय का जरिया बनाने के लिए जोर दिया।
उन्होंने सेंटर में स्थापित मशीन का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए कहा। परिसर में कचरा प्रबंधन को नियमित कर ज्यादा वेस्ट मटेरियल वाले सेंटरों से प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए।
इस कार्य के लिए एमआरएफ के कर्मियों को भी संलग्न करने कहा। सेंटर के बाहर रखे मलबा और कचरा को हटाकर समतल करने निर्देश दिए।
इसके उपरांत महाराणा प्रताप वार्ड के एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही कंगोली स्थित नगर निगम के 5.5 एकड़ में फैले डंपिंग यार्ड का जायजा लिया। उन्होंने यार्ड को डी क्लेम करने और मैदान का नजरी नक्शा बनाकर देने के निर्देश दिए। डंपिंग यार्ड में रखे पुराने मशीनों का इस्तेमाल और कंडम घोषित करवाने के संबंध में भी चर्चा किया गया।
उन्होंने कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित निराकरण करने तथा डंपिंग यार्ड में सिर्फ नालियों के कचरा को ही लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने धरमपुरा एसआरएलएम सेंटर का निरीक्षण के दौरान पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करने और परिसर के आसपास के जगह को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवंबर। शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को प्रार्थी कमलेश्वर कुंवर (34 वर्ष) माडपाल पातर पारा थाना नगरनार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जून को आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी के द्वारा शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी सहित दो अन्य लोगों से कुल 5 लाख 17 हजार रुपये का धोखा किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश के खिलाफ थाना नगरनार में धारा 420 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया।
मामले में आरोपी घटना के दिन से ही फरार था, जिसकी पतासाजी के लिए थाना नगरनार एवं थाना बकावंड से टीम गठित कर खोजबीन कर रहे थे। वहीं पुलिस को आरोपी के बकावंड में छिपे होने का पता चला।
सूचना मिलते ही आरोपी को पकडक़र हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल करने पर आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी (32) ग्राम राजनगर सुण्डीपारा को 29 नवंबर को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
मोबाइल टावर में लगाई आग, फेंके पर्चे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवंबर। नक्सल सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें नक्सलियों ने बीती रात दंतेवाड़ा व बस्तर जिले के सरहद में स्थित हर्राकोड़ेर गांव में लगे एक जियो टावर को जला दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात नक्सलियों ने बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित हर्राकोड़ेर गांव में लगे एक जियो टावर में आगजनी की है। इस घटना को नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है, इसके साथ ही नक्सलियों ने मौके पर आगामी 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पर्चे फेंके हैं।
ज्ञात हो कि आगामी 2 से 8 दिसम्बर तक नक्सली पीएलजीए सप्ताह मनाने वाले हैं और इसके पहले ही नक्सली बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग को अवरुद्ध कर बैनर-पोस्टर लगा दिया था, वहीं दंतेवाड़ा जिले के भांसी में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवंबर। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव में मुलुगु विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सीतक्का के चुनाव प्रचार में पहुँचे जिपं अध्यक्ष हरीश लखमा को बस्तरिया मूल के लोगों ने हाथों-हाथ लिया।
3 दिन के दौरे में 1 दर्जन से ज्यादा गाँवों का दौरा किया और 6 से ज्यादा सभाएं ली। सुकमा, दंतेवाड़ा से वर्षों से आकर रह रहे बस्तरियाओं ने हरीश को फूलों से लाद दिया।
मेडाराम में समक्का सर्लम्मा के दर्शन कर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने के लिए दुआ माँगी। मेडाराम के सभा को संबोधित करते हुए हरीश भावुक हो गये। हरीश ने कहा लग रहा है कि गृहग्राम नागारस में हूँ। आपके इस प्यार का आजीवन एहसानमंद रहूँगा।
गोंडी भाषा में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीता अक्का को एक सेवक बताते हुए जिताने की अपील की। उन्होंने कोरोनाकाल और बाढ़ के समय उनके किए गये सेवाओं को याद करते हुए कहा कि मुलुगु के बस्तरिया मूल के लोगों की सेवा दिल से किया था, अब हमें समझना होगा जो महिला बिना सत्ता के इतनी सेवाएँ दे सकती है, तो सोचिए अब सरकार बन रही है तो कितना सेवा करेगी।
यदि आप इन्हें जिताते हैं तो मुझे भरोसा है की मुलुगु का आमूलचुक विकास होगा। भूपेश सरकार की तरह यहाँ अब वंचित वर्ग का चौमुखी विकास कोई नहीं रोक सकता। हरीश के इस दौरे के संयोजक रहे राकेश चौधरी ने सफल कार्यक्रम के लिए जनता का आभार जताया।
मतगणना अफसरों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. की उपस्थिति में बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में मतगणना प्रक्रिया के संबंध में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले में मतगणना कार्य हेतु माईक्रो आब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का दायित्व नारी शक्ति को दी गई है।
इस मौके पर कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि 3 दिसम्बर को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शासकीय आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा स्थित मतगणना केन्द्र में की जाएगी। मतगणना केन्द्र में मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है, जो जिम्मेदारी दी गई है उसे नियमों के अनुरूप तनावमुक्त होकर पूरी शिद्दत से करें।
कलेक्टर ने मतगणना से सम्बंधित अधिकारियों और मतगणना दलों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं मतगणना दल मतगणना के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
प्रत्येक प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेने सहित उसे बारीकी से समझें, अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लेवें ताकि मतगणना कार्य को नियमानुसार बेहतर ढंग से संपन्न कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईटीपीबीएस, डाकमत पत्र, ईव्हीएम एवं वीवीपैट की मतगणना के सबंध में आवश्यक नियमों एवं निर्देशों के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।
साथ ही मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक नियमों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं ईटीपीबीएस, डाकमत पत्रों एवं ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील करना, परिणामों की घोषणा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतगणना कार्य के साथ ही टेबुलेशन, ईव्हीएम एवं अन्य प्रपत्रों की सीलिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की बारीकियों को बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि डाकमत पत्रों के माध्यम से प्राप्त वोट की गणना पहले की जाएगी। इसके साथ ही ईटीपीबीएस की गणना के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि सिलिंग कार्य महत्वपूर्ण है तथा रिटर्निंग ऑफिसर इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करेंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मतगणना कार्य के लिए मॉक काउंटिंग करके देखा तथा मतगणना कार्य के दौरान आने वाली शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सयुंक्त कलेक्टर सुनील शर्मा सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विस चुनाव मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि शासन के योजनाओं को शिद्दत से क्रियान्वयन करवाना प्रशासन की जवाबदारी है। इसके लिए अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन हेतु कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर ने महारानी और मेडिकल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने महारानी अस्पताल, मेडिकल अस्पताल परिसर के आसपास साफ-सफाई व 100 मीटर तक साइलेंस जोन घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, महारानी अस्पताल में सोनोग्राफी की सेवाएं हेतु कांकेर और दंतेवाड़ा से एक-एक रेडियोलाजिस्ट की सेवाएं सप्ताह में रोस्टर आधार पर सुनिश्चित करने निर्देशित किया और पोस्टमार्टम की सेवाओं को एक सप्ताह में पुन: शुरू करने के निर्देश दिए, कलेक्टर जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ले रहे थे,
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सीजीएमएससी के अधिकारी को परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दूरूस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने एनएचएम में भर्ती प्रक्रिया का भी संज्ञान लिया, मेडिकल अस्पताल में जूनियर चिकित्सकों व नेत्र सहायक को मोतियाबिंद के सर्वे में संलग्न करवाने कहा, उन्होंने कहा कि संघन मोतियाबिंद सर्वे कार्य के उपरांत उपचार को बढ़ाया जाए।
बैठक में सीजीएमएससी के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीजीएमएससी के कार्यों के लंबित निर्माण कार्य के लिए संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान खरीदी कार्य के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी द्वारा खरीदी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं, धान खरीदी को स्टेंगिंग का बारिश से बचाव हेतु तिरपाल से ढक़े होने, टोकन काटने में 70 प्रतिशत लघु व सीमांत किसान और 30 प्रतिशत बड़े किसान को प्राथमिकता देने कहा, इसके अलावा आनलाईन टोकन की स्थिति की समीक्षा कर बारदाने की स्थिति व सहीं प्रबंधन करवाना तथा पीडीएस बारदाने का आंकलन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम को गिरदावरी के कार्य एवं खसरा पांचशाला के मिलाने करवाने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने धान खरीदी से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मिलरों के साथ अनुबंध, स्वीकृत, डीओ कटने की स्थिति, धान का उठाव करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बफर लिमिट से पहले डीओ काटने की स्थिति को सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल कटाई की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में विधानसभा निर्वाचन मतगणना की तैयारियों पर चर्चा किया। मतगणना के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतगणना स्थल में मूलभूत व्यवस्था की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया। कलेक्टर ने माह के अंत में रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों की पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय पर करने की आवश्यकता बताई, पालतू पशुओं के नस्ल सुधार करने के लिए पशुओं के बधियाकरण हेतु 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी को प्रतिदिन 300 पशुओं का बधियाकरण करने के लक्ष्य रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। उचित मूल्य की दूकान से सामग्री की राशि वसूली की स्थिति सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्य, सांसद एवं विधायक निधि, विशेष के द्वारा सहायता, जिला खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सामाजिक सहायता कार्यक्रम संचालित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं करने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। पशु बाजार स्थल के लिए चिंहाकित स्थलों के विकास हेतु कार्ययोजना बनाने सहित जमीन का चिंहाकन व नक्शा आबंटन करने के संबंध में चर्चा की। साप्ताहिक समीक्षा के प्रकरणों और समय सीमा की प्रकरणों पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 नवंबर। पिछले बुधवार को स्कूल से घर जाने के दौरान एक 11 कक्षा की छात्रा अचानक से बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ी। दोस्तों ने बिना सोचे समझे छात्रा को पानी पिला दिया, जिसके बाद छात्रा को हालत खराब होने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहां 7 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद छात्रा को डॉक्टरों ने नया जीवनदान दिया, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के साथ ही पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए घर गए।
सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कमलेश ध्रुव ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के काला कदमपारा में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग पास के ही एक स्कूल में 11 की छात्रा है, 22 नवम्बर को स्कूल में वापस आने के दौरान अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ी।
छात्रा के गिरते ही उसके नाक , कान से जहां खून निकलना शुरू हो गया था, जिसके बाद अन्य छात्राओं ने जहां स्कूल के शिक्षकों को जानकारी दी, वहीं अन्य साथियों ने बिना सोचे समझे छात्रा को पानी पिला दिया।
शिक्षकों ने छात्रा के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण उसे बुधवार 22 नवंबर की शाम को ही उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज भिजवाया गया, छात्रा के गंभीर हालत की जानकारी लगते ही मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू, एचओडी सर्जरी डॉ. कमलेश ध्रुव, डॉ. ज्योति गुप्ता, जेआर डॉ. गिरधर दास, डॉ. रूबी, डॉ. सुदीप, डॉ. प्रेरणा, डॉ. प्रांजलि, स्टाफ नर्स वार्ड पहुंचे।
ं उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि बेहोश हुई छात्रा को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही उसके छाती में पानी भर गया था, डॉक्टरों की टीम के साथ ही स्टाफ नर्स ने छाती में भरे पानी को निकालने के लिए उसे वेंटीलेटर में रखने के साथ ही उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था, बच्ची का फेफङ़ा ठीक से काम नही कर रहा था। साथ ही फेफड़े में पानी व रक्तस्राव भी हुआ था, इसीलिए डॉ. गिरधर दास एवं टीम ने यथाशीघ्र छात्रा को वेंटिलेटर में रखा था,वहीं दो दिन पहले बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के द्वारा मेकाज के निरीक्षण के दौरान एसआईसीयू में भर्ती छात्रा के परिजनों से मिलने के साथ ही छात्रा का हालचाल भी जाना, वहीं डॉक्टरों के द्वारा उसके उपचार के बारे में भी जानकारी ली।
लगातार सात दिनों तक चले उपचार के बाद मंगलवार को छात्रा के ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
मां से गाली-गलौज से गुस्से में मारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम मादरकोंटा में एक पिता के द्वारा अपनी पत्नी को दिए जा रहे गाली गलौज को बेटा सहन नहीं कर पाया, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने लकड़ी से पिता के सिर में हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 नवम्बर की सुबह 10 बजे प्रार्थीया अपने घर के पीछे बाड़ी में भैंस चराने गई हुई थी, भैंस अचानक से तालाब की ओर भागने लगी, जिसके बाद प्रार्थीया भैंस को भागते देख अपने बेटे को आवाज लगाई।
मौके पर पहुंचे मनकू सोढ़ी के साथ ही उसका पति आवाज लखमा सोढ़ी भी आ गया और उसने भैंस को पकडऩे के बाद अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर गले को पकड़ लिया, उसी बीच उसका बेटा मनकू सोढ़ी बीच बचाव कर अपने पिता को समझा बुझाकर घर ले गया।
घर में प्रार्थीया अपने बेटा मनकू व बहू हिडमे के साथ कोठार में धान मिंजाई कर रही थी, तभी लगभग 11 बजे लखमा सोढ़ी कोठार में आकर गाली गलौज करने लगा। प्रार्थीया का बेटा आरोपी मनकु गुस्से में आकर पास में रखे डण्डा से अपने पिता लखमा सोढ़ी के गले व माथा में जोर-जोर से मारने से लखमा सोढ़ी की मौके पर ही मौत हो गई। पति की मौत पर पत्नी ने दरभा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पर धारा 302 भादवि दर्ज किया गया, जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
एक गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवंबर। शनिवार की रात को चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद सभी लोग मौके से निकल गए, जिसके बाद आरोपियों द्वारा युवक को चौपाटी बुलाने के बाद उसे जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद रविवार को घायल ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को फुडकोर्ट चौपाटी शहीद पार्क में दीपक अमोलिक, मनोज शुक्ला एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थिया शिबा कालेट के पति अभिषेक कालेट को सभी आपस में विवाद होकर अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से जानलेवा वार कर अभिषेक कालेट को चोट पहुंचाये हैं।
आरोपी दीपक अमोलिक को टीम द्वारा तुरंत पतातलाश कर घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी दीपक अमोलिक ने पूछताछ पर बताया कि 25 नवम्बर के रात्रि में 8:30 बजे मिशन कम्पाउण्ड में वह मनोज शुक्ला,अभिषेक और गुरूविन्दर मिले, जो आपस में चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे, किसी बात पर उसका अभिषेक से आपस में बहस हो गया, उसके बाद आरोपी ने गुस्से से अभिषेक को फोन करके फुडकोर्ट के पास मिलने को भेजा गया।
मनोज शुक्ला अपनी कार से वहां पहुंचे, जिसके बाद मामले को लेकर क्या बोल रहे थे कहते हुये हम सभी ने मिलकर अभिषेक कालेट को हाथ-मुक्का से मारपीट किये और वह अपने पास रखे चाकू से अभिषेक कालेट को जांघ, हिप, घुटने व कलाई से वारकर चोट पहुंचाया।
आरोपी से चाकू एवं घटना में उपयोग किए गए वाहन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। आरोपियों की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
जगदलपुर, 26 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मोतियाबिंद मुक्त बस्तर अभियान के तहत की जा रही सर्वे कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर द्वारा केशलुर ग्राम में सर्वे कार्य का निरीक्षण कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने पूर्व में किया गया सर्वे कार्य में छूटे व्यक्तियों और अन्य ग्रामीणों का जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान कार्ड के सर्वे कार्य का भी जायजा लिया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों का आंखों की जांच कलेक्टर के सामने ही किया। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, तोकापाल जनपद सीईओ बीरेंद्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस प्रशिक्षण शाला जगदलपुर का 41वां दीक्षान्त परेड समारोह
उत्तम अनुशासन के लिए आरक्षक संजय कुमार सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। पुलिस प्रशिक्षण शाला जगदलपुर का 41वां दीक्षान्त परेड समारोह पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न वाहिनियों के 148 प्रशिक्षित जवान एवं प्रधान आरक्षक सम्मिलित हुए।
इस प्रशिक्षण सत्र में आरक्षक ट्रेड महाराणा प्रताप सिंह वाहिनी छसबल रायगढ़ को प्रथम व आरक्षक सतीश ठाकुर सीटीजेडब्लू कॉलेज कांकेर को द्वितीय पुरस्कार के तहत प्रमाण-पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। सत्र में उत्तम अनुशासन के लिए आरक्षक संजय कुमार 13वीं वाहिनी बांगों कोरबा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने प्रशिक्षित आरक्षकों को कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि यह संस्था नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को दृष्टि में रखकर वर्ष 1993 में स्थापित की गई थी और स्थापना के उद्देश्य के अनुरूप यह संस्था विगत वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए पुलिस विभाग में भर्ती हुये जिला पुलिस बल एवं छसबल के पुलिस जवानों को बेहतर प्रशिक्षण देते आ रही है।
आगे कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करना अथवा किसी कार्य विशेष के प्रति प्रशिक्षित होना उस कार्य को बेहतर तरीके से करने के प्रति प्रोत्साहित करती है और यह आत्मविश्वास विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जवानों को बेहतर सेवा हेतु प्रेरित करती है।
किसी भी स्थान पर पदस्थापना के दौरान प्रशिक्षण से प्राप्त बौद्धिक ज्ञान, शारीरिक क्षमता व हथियारों की विभिन्न प्रकार की सीख जवानों को मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक दृष्टि से मजबूत करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है, जिससे किसी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थापना की जाती है तो समाज के उत्थान सहित भयमुक्त समाज बनाने में जवानों की महती भूमिका होगी। संस्था प्रमुख एमआर मंडावी द्वारा प्रशिक्षित जवानों एवं प्रधान आरक्षकों को शपथ ग्रहण कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। बस्तर प्रवास पर पहुंचे भाजपा के बस्तर संभाग के संभाग प्रभारी व राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में हालिया संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की विधानसभावार समीक्षा की।
जिला कार्यालय में आहुत बैठक में जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा विधानसभा सीट की समीक्षा की गई। संतोष पाण्डेय ने एक-एक विधानसभा की अलग-अलग जानकारी ली। सभी सात सीटों में भाजपा की जीत का परचम लहराने की बात कही गई। बस्तर से बदलाव का संदेश समूचे छत्तीसगढ़ में प्रबलता से प्रसारित हुआ है, यह बात प्रमुखता से बैठक में कही गई।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी किरणदेव, मनीराम कश्यप, विनायक गोयल, चैतराम अट्टामी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी, धनीराम बारसे, बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, शिवनारायण पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, विद्याशरण तिवारी, नवीन विश्वकर्मा, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, गोदावरी साहू, संतोष बघेल, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, बाबुल नाग, बलदेव मण्डावी, रैतूराम बघेल, निर्देश दीवान, अभिमन्यु सोनी, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, आलोक अवस्थी, फूल सिंह सेठिया, वीरेंद्र राजपूत, अरूण परिहार, नारायण ठाकुर, लच्छिन यादव, गोविन्द इनाणी, तेजपाल शर्मा, हरीश जोशी, सतीश बाजपेयी आदि उपस्थित थे।
मामला पहुंचा बोधघाट थाना, 2 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। कल दोपहर आड़ावाल के पास एक कबाड़ी दुकान के पास खड़े ट्रक के अंदर मांस के टुकड़े व हड्डियां बरामद हुए हंै, वहीं चालक-खलासी पर कुछ युवतियों से छेडख़ानी के आरोप भी लगे हैं। बोधघाट पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि शहर से लगे आड़ावाल में शुक्रवार की दोपहर ट्रक चालक व खलासी कुछ युवतियों से छेडख़ानी कर रहे थे। इसकी जानकारी लगने के बाद गांव के लोगों ने ट्रक चालकों की पिटाई करने के साथ ही जब ट्रक की चेकिंग की तो उसके अंदर बोरे बरामद हुआ, जब बोरे को चेक किया गया तो उसके अंदर मास के टुकड़े के साथ ही हड्डियां बरामद हुई। इसकी जानकारी बोधघाट पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक-खलासी को थाने लाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आड़ावाल के पास एक कबाड़ी दुकान के पास खड़े ट्रक के अंदर मांस के टुकड़े व हड्डियां बरामद हुए हंै, वहीं चालक-खलासी को गिरफ्तार करने के साथ ही पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि ट्रक चालक कुछ युवतियों को छेड़ रहे थे, जिसके बाद गांव के लोगों को जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा चालकों के साथ पूछताछ करने के साथ ही मारपीट शुरू हो गया, जिसके बाद गांव वालों ने ट्रक के अंदर रखे बोरियों में मास के टुकड़े व हड्डियों को देखा गया। फिलहाल पुलिस सभी को थाने लाने के बाद पूछताछ कर रही है।
विशेष सफाई अभियान के पहले कलेक्टर ने लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के.ने कहा कि एसएलआरएम सेंटर से प्रतिदिन कचरा हटाने का रूटीन तैयार करें, साथ ही स्वच्छता कार्य में लगे स्व सहायता समूह के सदस्यों के कार्य को भी सुबह कचरा कलेक्शन और दोपहर को कचरा छाटने का काम करवाएं।
उन्होंने समूह के सदस्यों को मानदेय के अतिरिक्त वेस्ट मटेरियल संग्रह से अतिरिक्त आय का साधन बनाने के लिए अधिक मेहनत करने आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने लालबाग स्थित एसएलआरएम सेंटर को माडल सेंटर के रूप में विकसित करने हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शनिवार की सुबह सप्ताह भर के लिए संचालित विशेष सफाई अभियान के पहले दिन शहर में संचालित सभी एसएलआरएम सेंटर(सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर), बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी)सेंटर और चांदनी चौक में नाला की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने वेस्ट मटेरियल के संग्रह, विक्रय की स्थिति का भी संज्ञान लिया और महिला समूहों के सदस्यों को कचरा प्रबंधन कार्य को शिद्दत से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसएलआरएम सेंटर से सुखा कचरा, सिंगल उपयोग प्लास्टिक,थर्माकोल, शू मटेरियल, टायर आदि को गाडिय़ों के माध्यम से उठाव करवाकर एमआरएफ सेंटर भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सेंटरों से रूटीन में वाहनों से सामग्रियों का उठाव करवाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। इसके अलावा गीला कचरा को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने और गोबर के खाद से बने खाद को डोंगाघाट में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सेंटरों में वेस्ट मटेरियल की तय दर सूची प्रदर्शित करने कहा।
धरमपुरा स्थित सेंटर के पास स्थित बिना उपयोग के भवनों का भी उपयोग करने के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने चांदनी चौक के पास नाली में जल भराव की स्थिति के निराकरण हेतु सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों में सफाई की जा रही है, वहां से तत्काल कचरा को उठाव भी किया जाए। बोधघाट सेंटर में बने वर्मी खाद को उठाव करने कहा गया साथ ही समूह की सदस्यों को बेलिंग मशीन का अधिक उपयोग कर अधिक राजस्व अर्जित करने की सलाह दी गई। साथ ही एमआरएफ सेंटर का शहरी सेंटर के रूप में संचालित करने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बाबू सेमरा के एमआरएफ सेंटर में महिलाओं के साथ नव युवकों को भी कचरा प्रबंधन में जोडऩे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए एक सफाई निरीक्षक को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निगम की सफाई व्यवस्था की समीक्षा
विशेष सफाई अभियान 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 नवंबर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था, नालियों की सफाई, कचरा प्रबंधन के कार्य को दुरुस्त करें, इसके लिए विशेष सफाई अभियान 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक संचालित करें। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को सतत निरीक्षण पर जोर देते हुए शनिवार को खुद निरीक्षण दौरे पर रहने की बात कही।
शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में नगर निगम के सफाई व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने निगम अमले द्वारा सफाई करने उपरांत वापस कचरा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उक्त कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अन्य लोग कचरा प्रबंधन के प्रति सजग हो।
कलेक्टर ने शहर में संचालित एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्था, सूखा और गीला कचरा प्रबंधन, स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही कार्यवाही, एमआरएफ सेंटर द्वारा कचरा का प्रबंधन और राजस्व की वृद्धि, कंगोली स्थित लैंड फील्ड साइट की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की व्यवस्था, सफाई दरोगा-निरीक्षकों के कर्तव्यों सहित नालियों की लगातार सफाई के संबंध में समीक्षा की और सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए, कलेक्टर ने सफाई कार्य में सूखा व गीला कचरा का अलग-अलग उठाव करवाने कहा।
स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कचरा उठाव व प्रबंधन में लगे गाडिय़ों का संचालन को व्यवस्थित करने और स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 15 दिनों के कार्यों का आँकलन कर समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनयूएलएम को भी स्वच्छता अभियान में जोडऩे के संबंध में भी चर्चा किया गया। कलेक्टर ने बाबू सेमरा में स्थित कचरा प्रबंधन सेंटर द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से संग्रहित की जा रही सूखा और प्लास्टिक सामग्रियों के उचित प्रबंधन और विक्रय की समीक्षा भी की गई।
साथ ही रिसाईक्लीन के लिए व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हर बार सरकार चुनने डालते हैं वोट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 नवंबर। ये हमारे गाँव के झितरू जी हैं। आज सुबह बताया कि इनके खाते में दो महीने से वृद्धावस्था पेंशन की राशि जमा नहीं की गई है। बस्तर के एक पत्रकार सुरेश महापात्र ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है।
आगे लिखा -2008 से पेंशन मिलना शुरू हुआ। यह पहली बार है जब खाते में राशि जमा नहीं की गई है। लाठी के सहारे चलते इस बुजुर्ग का इकलौता सहारा पेंशन ही है।
पंचायत सचिव ने कह दिया राशि नहीं आयी है। इनकी अंतिम पहचान सरकार के प्रतिनिधि पंचायत सचिव तक ही है...
ये हर बार सरकार चुनने के लिए वोट डालते हैं, क्योंकि सरकार ही इनका खर्च चलाती है।
उज्ज्वला गैस सिलेंडर नहीं मिला है, घर पर पक्का टॉयलेट स्वीकृत नहीं हुआ है।
बाकि सब ख़ैरियत है।
दीपक बैज, राजमन बेंजाम,
बस्तर जिला छत्तीसगढ़
बस्तर जि़ला के तोकापाल ब्लॉक में परपा पंचायत की यह इकलौती कहानी नहीं है...
फरार आरोपी ने किया समर्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर। घोटिया थाना क्षेत्र के जंगल में मिली एक महिला की लाश के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार करने से पहले ही आरोपी ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने पत्नी के द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट से त्रस्त होकर हत्या करना कबूला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी गागरू के द्वारा 14 नवंबर को चौकी घोटिया थाना लोहण्डीगुडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बेटी सुकबती बघेल 11 नवंबर को घर से बिना बताये कहीं चली गई थी, पता-तलाश के दौरान सुकबती बघेल की लाश सुधापाल जंगल में मिली। शव को देखकर उसकी पहचान करने के बाद पुलिस ने चौकी घोटिया में धारा 174 जाफौ दर्ज कर जांच में लिया गया।
जाँच के दौरान मृतिका के पति पंडरू बघेल निवासी तिरथा पटेलपारा पर हत्या करने का शक किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पता तलाश शुरू कर दिया गया।
21 नवंबर को चौकी घोटिया के पुलिस द्वारा लगातार दबिश दिये जाने व छापेमारी से आरोपी डर के चलते बोधघाट थाना में आत्मसर्मपण कर दिया।
सूचना मिलने पर चौकी घोटिया से पुलिस टीम बोधघाट थाना पहुंच आरोपी को चौकी घोटिया लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा लोहे के छिनी से हत्या करना कबूल किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।
जगदलपुर, 23 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम जोड़ातरई गांव में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को सडक़ में फेंक कर भाग निकले, घटना के बाद आरोपियों ने शव को घर से कुछ ही मीटर दूरी पर फेंक फरार हो गए।
बारसूर थाना प्रभारी ने बताया कि जोड़ातरई गांव की रहने वाली युवती थी, वह अपने घर वालों के साथ गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, रातभर नाच-गान करने के बाद तडक़े 3 से 4 बजे के बीच अकेली घर लौट रही थीं, रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। बुधवार सुबह जब कार्यक्रम से ग्रामीण अपने-अपने घर लौट रहे थे तो उन्होंने युवती का शव को देख पुलिस के साथ ही परिजनों को सूचना दी।
मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या करना लग रहा है। शरीर पर चोट के भी निशान हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहे 3 सवारी, फोन पर बात करने वाले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर। शहर के तमाम चौक-चौराहों पर लगे तीसरी आंख को एक्टिव कर दिया गया है, जिसके चलते अब यातायात पुलिस को नजर अंदाज करने के साथ ही रफूचक्कर होने वाले बाइक में सवार 3 लोगों के साथ ही फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले पर गाज गिरना शुरू हो गई है, जिसके चलते अब यातायात नियमों को तोडऩे वालों के घर ई-चालान भेजा जा रहा है। इन बाइक सवारों के द्वारा चालान नहीं भरने पर उनके लाइसेंस निरस्त की जाएगी।
यातायात प्रभारी अभिजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि अधिकतर देखा जाता है कि बिना हेलमेट, 3 सवारी, फोन में बात करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही बाइक सवारों के द्वारा रोजाना भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अपनी वाहनों को चलते हुए देखा जा रहा है, जिसके चलते कई बार बड़े हादसे होने के साथ ही लोगों को अपनी जान तक गंवाना पड़ रहा है, ऐसे में अब पुलिस की तीसरी आंख ने ऐसे सवारों के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन बाइक सवारों के नंबर को लिखने के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों के फोटो को खींचने के बाद उसे आरटीओ कार्यालय भेजा जाता है, जहां नंबर के आधार पर इन बाइक सवारों के घरों की पूरी जानकारी लेने के बाद उनके पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है।
अगर 3 दिन के अंदर ये बाइक सवार चालान नही पटाने पर उनके लाइसेंस को रद्द करने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है, इस कार्रवाई में युवतियों को भी नहीं बक्शा जाएगा। अगर वे भी नियम कानून का पालन नहीं करते हंै तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन में पुलिस ने 35 बाइक सवारों पर कार्रवाई की, साथ ही बुलेट वाहन के साइलेंसर को बदल कर तेज रफ्तार वाली साइलेंसर लगाने पर साइलेंसर को जब्त किया जा रहा है।
प्रशासन की पहल, मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हाकित कर किया जा रहा उपचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवंबर। हर जरूरतमंद व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, यह शासन- प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य रहा है, इसी के तहत बस्तर जिले में नेत्र से संबंधित बीमारी मोतियाबिंद से जिले को निजात दिलाने के लिए 23 नवंबर से पुन: सघन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर विजय दयाराम के.ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बस्तर जिले को मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनाने हेतु विशेष प्रयास करने के साथ-साथ नेत्र चिकित्सा के लिए विशेष अस्पताल अंबक की सुविधाएं मरीजों को जरूरत के अनुसार मिलने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर के निर्देश पर पूर्व में किये गए सघन सर्वे अभियान की तरह पुन: 23 नवम्बर से 30 नवम्बर से सघन मोतियाबिन्द सर्वे अभियान किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यकत्र्ताओं एवं मितानिनों को सघन सर्वे अभियान प्रारंभ कर नियमित रिर्पोटिंग करने के साथ ही संभावित मरीजों का सत्यापन कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल एवं जिला महारानी अस्पताल में स्थित अंबक अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के लिए निर्देश दिये गए हैं।
ऑपरेशन के लिए मरीजों को लाने एवं घर तक पहुंचाने हेतु आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 23 से 30 नवम्बर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों के द्वारा सघन मोतियाबिन्द सर्वे अभियान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे हुए व्यक्तियों का सर्वे किया जाना है।
गांवों में सर्वे कार्य हेतु पंचायत सचिवों से भी समन्वय किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।सर्वेक्षण कार्य का सफल क्रियान्वयन एवं सम्पूर्ण निगरानी खण्ड चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तथा शहरी क्षेत्र में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा इस सर्वे से पहले माह मई में भी विशेष सर्वे अभियान किया गया था जिसके तहत सातों विकासखंडों से 2859 मोतियाबिंद मरीजों का चिन्हांकन किया गया। जिसमें मई से नवम्बर माह तक विकासखंड बस्तर से 298, बकावंड से 255, बास्तानार से 247, जगदलपुर से 382, लोहंडीगुड़ा से 230, तोकापाल से 230 और दरभा से 117 मरीजों को उपचार उपरांत स्वास्थ्य लाभ हुआ।
मोतियाबिंद सर्वे अभियान का लाभ जिले के अंदरूनी इलाकों के मरीजों को भी मिला। जिनमें एक देवकी ठाकुर थी, जो कलेक्टर विजय के विकासखंड लोहड़ीगुड़ा के दूरस्थ ग्राम हर्राकोडेर दौरे के दरमियान उनकी माताजी ने मिलकर ऑपरेशन की गुहार की थी। कुछ ही दिन बाद देवकी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। अब देवकी अपने आखों से देख सकती है। देवकी ने स्वस्थ होने के बाद कलेक्टर को पुष्प भेंटकर आभार व्यक्त भी की।
प्रशासन द्वारा जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने और मरीजों को नेत्र से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में विशेष अस्पताल अंबक प्रारंभ किया गया, जिसमें अब तक लगभग 342 मरीजों का मोतियाबिंद इलाज किया गया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्र से संबंधित बीमारियों की भी इलाज की सुविधा दी जा रही है।