छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 मई। राजिम के राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के जागरूक और सेवाभावी युवाओं द्वारा कोविड संक्रमित होम आइसोलेशन वाले मरीजों, उनके परिजनों और गरीब असहाय लोगों को रोज दो समय शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में क्षेत्र के प्रबुद्ध जन ,व्यापारी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रयाग फाउंडेशन को सहायता प्रदान की जा रही है।
इस कड़ी में युवाओं के द्वारा साबुन और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। प्रतिदिन युवाओं द्वारा दोपहर 40 से 50 एवं रात को भी इतना ही पैकेज भोजन वितरण किया जा रहा है, जिसमें दिन में 12 बजे से 02 बजे तक और शाम को 06 से 08 बजे तक भोजन का वितरण किया जा रहा है। आज इस भोजन वितरण में क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी पहुंचे और राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के युवाओं को इस सेवाभावी कार्यों के लिए साधुवाद दिया और कहा कि सेवा से बढक़र कोई कर्म नहीं है और मानवता से बढक़र कोई कर्म नहीं है।
राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन के युवा साथियों द्वारा किए जा रहे यह सेवाभावना से ओतप्रोत कार्य बहुत प्रसंशनीय है। राजीव लोचन प्रयाग फाउंडेशन द्वारा संपादित किए जा रहे इस पुनीत कार्य में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, भाजयुमो जिला स्थायी आमंत्रित सदस्य वीरेंद्र साहू, व्यापारी संघ सचिव राकेश गुप्ता समाजसेवी विकास मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, लिकेश्वर साहू, आशुतोष गुप्ता, योगेश्वर पांडेय, मोहित साहू,कमलेश यादव ,मुकेश साहू आदि सेवा कार्यो में लगे हुए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 9 मई। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में ग्रामीणों ने वन्य प्राणी दो चीतल का शिकार किया। नदी के किनारे लाकर आग जलाकर सब्जी बनाने की तैयारी कर रहे थे कि सर्चिंग में पहुंचे पुलिस बल को देखकर सभी आरोपी भागे, जिसमें से एक आरोपी सहित दो मृत चीतल बरामद किए गए।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन ऐरिया वन परिक्षेत्र तौरेगा के जंगल में शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल मेें चारों तरफ से घेरकर दो वन्य प्राणी चीतल का शिकार किया और उसे डुमरघाट कसीझरन जंगल नदी के किनारे लाकर आग जलाकर सब्जी बनाने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस बल के जवान जंगल क्षेत्र के सर्चिंग में पहुंचे थे। पुलिस के जवानों को देखकर एक दर्जन आरोपी धीरे से नदी किनारे भाग गये। एक आरोपी पुलिस के पकड़ में आया और उनसे दो नग चीतल एक नर एवं एक मादा जिसकी उम्र लगभग दो से तीन वर्ष की है, बरामद किया गया।
पुलिस बल के जवानों ने एक आरोपी और दो शिकार किये गये चीतल को वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1091 तक लाया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा श्री नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम व वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और दो मृत चीतल तथा आरोपी को देर शाम मैनपुर वन विभाग कार्यालय में लाया गया।
शाम होने के कारण मृत दोनों चीतल का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार किया गया, वहीं आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि इस शिकार में 16-17 लोग शामिल थे, जिसका वन विभाग द्वारा तलाश किया जा रहा है।
इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी ने बताया कि वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट से पांच किलोमीटर दूर जंगल में शनिवार को सुबह 10 और 11 बजे के बीच कुछ ग्रामीणों द्वारा जंगली वन्य प्राणी चीतल दो नग को चारों तरफ से घेरकर तीर धनुष से शिकार किया गया है। पुलिस बल जंगल में सर्चिंग कर रहे थे।
पुलिस बल को देखकर आरोपी भाग गये। एक आरोपी नंदलाल डुमरघाट को दो मृत कोटरी के साथ पकड़ा गया है, पंचनामा कार्रवाई व देर शाम होने के कारण आरोपी और दोनों मृत कोटरी को मैनपुर लाया गया है। आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है। आरोपी द्वारा इस शिकार में 16-17 ग्रामीणों शामिल होने की जानकारी दी है। वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 मई। रायफल रखकर बीती रात बोलेरो में अंग्रेजी शराब तस्करी करते अमन ढाबा संचालक अपने तीन साथियों के साथ रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
पुलिस के अनुसार मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है। मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 23-7555 में 4 व्यक्ति सवार होकर बंदूक रखकर अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन करते गरियाबंद तरफ आ रहे हंै। उक्त सूचना से जिला के अधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर थाना स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ थाना के सामने नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया। उसी समय मुखबिर के बताए अनुसार वाहन आने पर रोककर पूछताछ किए जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिए। जिस पर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बोलेरो की डिक्की में 5 पेटी व 2 बॉटल अंग्रेजी शराब, कीमती 33,140 तथा 1 नग प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल कीमती 25,000 मिला। जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमंत सांग (46) रावतभाटा गरियाबंद, अमित चंद (45) अमलीडीह, मोहम्मद अय्यूब (61) राजातालाब, अनुभव मशी (38) पंचशील नगर रायपुर है।
जब्त सामान में 4 पेटी कुल 48 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1 पेटी बियर कुल 10 बॉटल, 2 बॉटल अंग्रेजी शराब कुल 44 बल्क लीटर कीमती 33,140, 1 नग प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल कीमती 25,000, 1 बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 23-7555 कीमती 2,50,000 कुल कीमती 3,08,140 रु. है।
अस्पतालों में तय राशि से अधिक वसूली की मरार समाज ने की निंदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 7 मई। छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते अहम निर्णय लिए गए।
प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी अपनी बात रखी तथा सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय काफी संकट का समय है। हमारे समाज के कई सदस्यों को हमने इस महामारी में खोया है उन सबको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के निजी हॉस्पिटलों में जिस प्रकार से तय दरों से अधिक राशि पीडि़त परिवार से वसूल की गई उसका मरार पटेल समाज ने कड़ी निंदा करता है। जिस प्रकार रेमडीसिवर इंजेक्शन की काला-बाजारी पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में कालाबाजारी करना समझ से परे हैै।
उन्होंने कहा कि यहां देश इस त्रासदी से जुझ रहा है ऐसे में कुछ प्राईवेट अस्पताल गरीब जनता को लूटने का काम कर रही इससे पीडि़त परिवार की मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ रहा लोग परेशान हैं, प्रदेशाध्यक्ष नायक ने कहा कि मरार समाज के कोरोना पीडि़त परिवारों को राशन उपलब्ध कराने, हास्पीटल, आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध में सहायता के साथ-साथ अब समाज के कोरोना से मृत परिवार को आर्थिक सहायता भी देने का काम करेगीं।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि मरार पटेल समाज के सभी राज अध्यक्षों को पत्र जारी कर पीडि़त एवं मृतक परिवारों की सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराने निर्देशित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं समाज के द्वारा कोरोना सहायता हेतु खाता नंबर जारी कर राज अध्यक्षों जिला अध्यक्षों के साथ जो भी पीडि़त परिवारों के लिए दान देना चाहता है। वह उक्त खाते में दान राशि दे सकता है। जिसका सीधा लाभ समाज के मृत परिवार को मिलेगा।
वर्चुअल बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील पटेल, युवा प्रकोष्ट प्रदेशाअध्यक्ष दुलेश पटेल, महासमुंद जिलाध्यक्ष पवन पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ लिलार सिंह, आईटी प्रकोष्ठ शेखर पटेल, व्यापारी प्रकोष्ठ ईश्वर पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ हलधर पटेल, महिला प्रकोष्ठ अंजू बाला पटेल, महामंत्री किरन पटेल, रामेश्वर पटेल, केशव पटेल, खेलसिंह नायक, सोमनाथ पटेल, हरीश पटेल, सुदेश पटेल, खेलूराम पटेल, अधिवक्ता एन.के पटेल, कोमल पटेल, वेदप्रकाश पटेल, रोहित पटेल, रितेश पटेल, कुबेर पटेल, मनेंद्र पटेल, प्रदेश मिडीया मनेंद्र पटेल, यशवंत पटेल सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
होम आइसोलेट मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 मई। कोरोना काल में नगरवासियों की सेवा में लगातार तत्पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद ने नई पहल करते हुए अब कोरोना संक्रमित आइसोलेट मरीजों के लिए नि: शुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जरूररतमंद व्यक्ति नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रतिदिन मरीजों का ऑक्सीजन लेबल, फीवर और पल्स की जांच की जाती है ताकि उसकी स्थिति का पता चल सके है। इसके अलावा चिकित्सकों द्वारा लगातार भाप लेने की सलाह दी जा रही है। कोविड सेंटर और अस्पतालों में तो इसकी व्यवस्था है कि लेकिन होम आइसोलेशन किए गए मरीजो को इसे लेकर दिक्कत होती है।
बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है तो कई गरीब परिवार इसे खरीद नही ंसकते हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने गरियाबंद नगर क्षेत्र के लिए इन तीनों जरूरी आवश्यकताओं को पूर्ण करने की पहल की है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने बताया कि कोरोना संकटकाल में नगर पालिका की पूरी टीम लगातार नगरवासियों की सेवा में समर्पित है, लोगों की जरूरतों को पूरा करने और समस्याओं को दूर करने दिन-रात काम कर रहे हैं। इस दौरान आम जनता से वे सीधे सम्पर्क में है जिसके चलते आम जनता की समस्याओं से वे रूबरू है।
वर्तमान में होम आइसोलेशन किए गए मरीजों को ऑक्सीमीटर, भाप मशीन और थर्मामीटर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई मरीजों द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी गई है। ऑक्सीजन लेबल की जानकारी नहीं होने के चलते समुचित देखरेख के अभाव में कई मरीजों की स्थिति भी गंभीर हो गई और कुछ लोगों की मौत भी हो गई है।
इसे देखते हुए शहरी मरीजो के लिए निशुल्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और भाप मशीन की सुविधा नगर पालिका परिषद की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। आइसोलेशन अवधि के लिए कोरोना संक्रमित मरीज नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर 9329127662 में सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भाप लेना सबसे अधिक जरूरी और कारगार भी है। उन्होंने सभी से नगरवासियों से भी अपील कि है वे रोजाना सुबह शाम दस-दस मिनट भाप जरूर लेवें।
छुरा, 7 मई। नगर के श्यामा बाई देवांगन का रायपुर के निजी अस्पताल में में इलाज चल रहा था जिनका कल निधन हो गया। वे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी जगदीश देवांगन की पत्नी व चित्रसेन देवांगन रेखचंद देवांगन की माता थी। उनका कल अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर नगर के व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 मई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन प्रांतीय संगठन ब्लॉक मैनपुर के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देते हुए 50 लाख बीमा कव्हर प्रदान करने, मृत शिक्षक साथियों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने, रोटेशन पद्धति से ड्यूटी लगाने सहित अपनी व परिवार की परवाह किए बिना आपात संक्रमण काल में लगातार कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं व संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा किट की मांग की गई ।
टीचर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष गोविंद पटेल ने बताया कि सभी मांगों पर अनुविभागीय अधिकारी से सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षक साथियों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण बचाव तथा रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिए गए दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करने तथा समाज में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता फैलाने की अपील की तथा शिक्षक साथियों को भरोसा दिलाया कि सभी स्तरों पर संगठन शिक्षकों की समस्याओं को शासन के समक्ष मजबूती से रख रही है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक मैनपुर के इस पहल के लिए शिक्षक गोविंद परस, एचएन सिंग, डोमार धु्रव, मनोज चंद्राकर, सुरेश मार्कण्डे, दीपक चतुर्वेदी, संतोश कुमार, हीरामन साहू, केशव साहू, गजेंद्र साहू, टीकम सोनवानी, राजेन्द्र नेगी, धनेश बघेल, अनंत निषाद, हिरण सिंह, श्रवण कुमार दीवान, उपेंद्र नागेश, भोमराज देवांगन, रमेश साहू, चुन्नुलाल नेगी, चिंता राम भंडारी सहित विकासखंड के सभी शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 7 मई। शिक्षक के कोरोना से निधन के बाद उनकी पत्नी को घर पहुंचकर शिक्षकों ने अग्रेशिया राशि दी गई।
स्व ओमप्रकाश धु्रव की पत्नी उमा धु्रव को उनके निज निवास पंक्तिया में जाकर 6 मई को शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेडी विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद के प्राचार्य गोवर्धन लाल नायक द्वारा अग्रेशिया राशि 50 हजार रुपये प्रदान किया गया। साथ में जे आर यादव व्याख्याता, गणेश राम धु्रव सरपंच पंक्तियां, बुद्धि सागर सोन सहा. ग्रेड 3 ,पप्पू नायक एवं याद राम पटेल अतिथि शिक्षक पंक्तियां एवं धु्रव के पुत्र उपस्थित रहे। अविलंब अग्रेसिया राशि प्रदान करने पर सर्वेश कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ छुरा ने समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मई। असम चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगवानी में असम में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम चुनाव अभियान को अपने हाथों में लेकर बड़े-बड़े वादे असम की जनता से की थी और वहां छत्तीसगढ़ के सारे संसाधनों को झोंककर इस मुगालते में रहे कि असम चुनाव जिताकर वे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित हो जाएंगे।
आज असम की जनता ने तुष्टिकरण और वादा-खिलाफी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना पर अपना विश्वास जताया है, जो आने वाले समय में असम के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सरकार को जिस प्रकार से असम चुनाव में झोंक दिया था और 100 से अधिक सीटें जीतकर असम में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा किया था, वो आज फेल हो गया। उनके द्वारा छत्तीसगढ़ तो ढंग से संभला नहीं जा रहा और असम जाकर छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कहते रहे, आज असम वासियों ने भी बता दिया कि उनका छत्तीसगढ़ मॉडल पूरी तरह विफल रही है और कोई भी वादे वो छत्तीसगढ़ में पूरे नहीं किए जिसके कारण असम वासियों ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह नकार दिया। बड़े-बड़े दावे और खोखले दावों के बल पर चुनाव में जीत नहीं मिलती। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम की कमान संभाले हुए थे और पूरी तरह उनका छत्तीसगढ़ मॉडल विफल रहा, उसको ध्यान में रखकर नैतिकता के नाते उन्हें हार की जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि असम चुनाव की सारी जिम्मेदारी वो लिए हुए थे और इतने अति आत्मविश्वास में थे कि असम के प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ में लाकर रखे हुए थे।
बेंगलुरु की संस्था ने 34 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 6 मई। कोरोना महामारी के दौरान पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि तथा गंभीर मरीजों में ऑक्सीजन की बढ़ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अहम कदम उठाये गये हैं, जिसके अंतर्गत जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के सभी 50 बिस्तर, कोविड केयर सेन्टर में 30 बिस्तर व जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर में सेन्ट्रल लाइन ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
इसके अलावा सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इसी अनुक्रम में बेंगलुरु के स्वस्थ्य डिजिटल हेल्थ फाउण्डेशन द्वारा कोविङ-19 से संक्रमित मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन के साथ उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले को 34 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किये गये हैं।
सीएमएचओ डॉ. नवरत्न ने बताया कि उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के माध्यम से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी।
उक्त ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर का प्रयोग मुख्य रूप से कम ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों हेतु कोविड केयर सेन्टरों में किया जाएगा।
नवापारा-राजिम, 6 मई। रक्तदान सेवा समिति अभनपुर अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन के नेतृत्व में पूनम, चैनदास, हेमलाल आदि ने बालको हॉस्पिटल में भर्ती कैंसर मरीज के लिए तत्काल स्थिति में रक्तदान की नि:शुल्क सेवा की है। रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने सभी से अपील एवं निवेदन करते हुए कहा कि मानवता का परिचय देते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बने, ऐसी परिस्थिति में रक्तदान कर रक्त के जरूरतमंद मरीजों की मदद करें।
उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगना प्रारंभ हो चुका है, जो कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन प्रभावी और पूर्णत: सुरक्षित है।
श्री टंडन ने बताया कि जो भी व्यक्ति कोरोन को हराकर आया हो और किसी अन्य की जान बचाने के लिए प्लाजमा ब्लड डोनेट करना चाहता हो तो नि:शुल्क रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के माध्यम से डोनेट कर सकते हैं। रक्तदान सेवा समिति में समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन के अलावा धर्मेंद्र कुर्रे, रवि कुमार कोसले, युगल कुरू, सुरेंद्र कुमार, लीलिम, राहुल देशलहरे भारती, सुरज भारती, चूड़ामणि बांधे, मिथुन बघेल, जितेंद्र बंजारे, मोहन कुर्रे, रामचंद्र विष्णु बांधे, सुनील, जितेन मांडले, अमित ओमप्रकाश जांगड़े, मनीष ठाकुर राम गायकवाड़, रामेश्वर प्रसाद, थानेश्वर मिरी, अभिजीत कुर्रे, विजय सुनील गायकवाड़, हरीश कुर्रे, ईश्वर नवरंगे, हेमलता घृतलहरे आदि सेवा में लगे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मई। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भडक़ी हिंसा के खिलाफ भाजपा ने कल धरना-प्रदर्शन किया। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते भाजपा के नेता अपने-अपने घरों के सामने धरने पर बैठे। नवापारा मंडल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी व टीएमसी के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर अपने-अपने घरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपने निवास स्थान के सामने धरना-प्रदर्शन कर बंगाल में हो रही हिंसा की घोर निंदा की। भाजपा खोरपा मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू एवं महामंत्री नेहरू साहू ने घर के सामने बैठकर पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में धरना दिया। जनपद पंचायत सदस्य कमलनारायण साहू ने राजनीतिक हिंसा को निंदनीय बताया।
पूर्व सांसद एवं अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर चंदूलाल साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतते ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक हिंसा का तांडव शुरु हो गया और लोकतंत्र के स्थान पर हिंसा हावी हो गया। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि जो बंगाल में हो रहा है लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। बंगाल की हिंसा को तत्काल खत्म कर कानून-व्यवस्था बहाल किया जाए।
धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, अखिलेश ठाकुर, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोयल, बलदेव सिंह हुंदल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, साधना सौरज, मुकुंद मेश्राम, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, मनीष देवांगन, रूपेंद्र चंद्राकर, दिनेश यादव, संजय साहू, रामेश्वर देवांगन, किशन साहू, इमरान सोलंकी, रेशम सिंह हुंदल, खिलेश्वर शर्मा, गोविंद साहू, सोहेन्द्र साहू आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
कच्ची शराब परिवहन करते एक पकड़ाया
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 6 मई। ओडिशा की देशी व विदेशी शराब पिकप से अवैध परिवहन करते रायपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। वहीं एक अन्य मामले में 40 लीटर कच्ची शराब परिवहन एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार व गुरुवार को पांडुका पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें रायपुर के बलभद्र हरपाल, राजू नाग ओडिशा प्रांत का देशी व विदेशी शराब परिवहन करते पकड़ाए। आरोपी बलभद्र हरपाल के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में ओडिशा प्रांत की देशी व अंग्रेजी शराब कुल 30.125 लीटर किमती 9240 रूपये एवं आरोपी राजू नाग के कब्जे से पीकप वाहन किमती करीब 4 लाख रूपये जब्त कर कार्रवाई की गयी।
इसी प्रकार 40 लीटर कच्ची महुआ शराब प्रदीप कुमार साहू पोंड़ गरियाबंद द्वारा कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पकड़ाया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर वाली प्लास्टिक के 6 जरकिन में प्रत्येक में 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 12000 रूपये व एक मोटर सायकल किमती 20,000 रूपये को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 6 मई को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई। गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह 6 बजे तक की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं एवं रविवार को पेट्रोल पम्प व मेडिकल को छोड़ कर सख्त लॉकडाउन होगा।
जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये हैं। रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोडक़र सख्त लॉकडाउन होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकानें कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स , डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50 फीसदी मानव संसाधन के साथ काम करेंगे।
वहीं श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित मार्केट, धार्मिक स्थान, स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन, मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद 5 मई। जि़ले का स्वास्थ्य अमला बेहतर सेवाओं से कोरोना के मरीजों का दिन रात उपचार कर रहे हैं। इसके सुखद परिणाम भी मिले है, जिले में कोरोना मरीजों के लगभग 80 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस दौरान कई बार गर्भवती महिलाएं भी कोरोना से संक्रमित होकर उपचार हेतु यहाँ भर्ती होती है। ऐसे में डाक्टरों और स्वास्थ्य अमला पर दोहरी जिम्मेदारी होती है। एक तो महिला को कोविड से मुक्त करना और सुरक्षित प्रसव कराना ताकि दोनों को नया जीवन मिल सके ।
गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अपनी सेवाएं दी है । फलस्वरूप जि़ले में आठवी सफल डिलीवरी हो चुकी है।
सोमवार को जिला हॉस्पिटल गरियाबंद में ऐसे ही सुखद किलकारी एक बार फिर गूंजी । फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरभाठा की 24 वर्षीय अनिता यादव जो खुद कोरोना संक्रमित थी,एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । मां और बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम डॉ रीना ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से आठवी सफल और सुरक्षित प्रसव है । सुरक्षित प्रसव के पश्चात हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए अनिता और उनके परिवार को बधाई दी है ।
ज्ञात हो कि विगत 26 अप्रैल को भी गरियाबंद ग्राम कोचबाय की ममता कश्यप, 29 अप्रेल को मैनपुर की रूखमणी धु्रव तथा 1 मई को छुरा पाटसिवनी की भुनेश्वरी सोरी द्वारा भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया गया है ।
इस तरह जिला हॉस्पिटल और डेडीकेटेड हॉस्पिटल गरियाबंद में कोरोना संक्रमित महिला की यह आठवी सफल डिलीवरी है। इससे ड्यूटी में तैनात समस्त स्टाफ उत्साहित है। सुरक्षित प्रसव में डॉ अजय जांगड़े, डॉ मयंक देवांगन एवं स्टाफ नर्स सनत मंडावी,प्रतीक्षा यादव एवं पूजा साहू की विशेष भूमिका रही ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई। वक्ता मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा अंचल के जाने माने साहित्यकार एवं शिक्षक श्रवण कुमार साहू ‘प्रखर’ को उनके साहित्यिक योगदान हेतु वीणापाणि सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया।
इस संदर्भ में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, सचिव देवेंद्र चावला एवं संयोजक शुभम साहू ने बताया कि वक्ता मंच अपनी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए समूचे राज्य में ख्याति अर्जित की है। इसी रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गत दिवस ऑनलाइन काव्य लेखन का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के रचनाधर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर श्रवण कुमार साहू, प्रखर को वीणापाणि सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।
प्रखर को मकसूदन साहू, शबरीवाला, किशोर कुमार निर्मलकर, मोहनलाल मणिकपन, डॉ. रमेश सोनसायटी, रोहित कुमार साहू, माधुर्य, संतोष प्रकृति, कोमल सिंह साहू, केंवरा यदु, भारत लाल साहू, छग्गु अडील, रामेश्वर रंगीला, कु प्रिया देवांगन, नरेंद्र पार्थ,सुरेश बंजारे, रवींद्र साहू सहित अंचल के साहित्यकारों एवं शिक्षक साथियों ने शुभकामनाएं दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई। जिला प्रशासन (कलेक्ट्रोरेट) से कुछ ही दूरी पर स्थित गरियाबंद वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदूपत्ता फड़ में तेंदूपत्ता तोड़ाई के प्रथम दिन तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। एक ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोडऩे शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है, किंतु उक्त तेंदूपत्ता फड़ में इन नियमों की अवेहलना की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई। छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन ने नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के लिए एल्डरमेनों की नियुक्ति की है। उक्त नियुक्ति अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा पर की गई।
नवनियुक्त एल्डरमेन पूर्व पार्षद विधायक प्रतिनिधि रामा यादव, पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दिपाली राजपूत ने विधायक निवास संगवारी पहुंचकर विधायक धनेन्द्र साहू से मुलाकात कर नियुक्ति के लिए आभार जताया। नगर एवं जनता की सेवा को सर्वोपरी मान लगातार जनहित में कार्य करने की बात कही।
इनकी नियुक्ति पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस रतीराम साहू, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, संध्या राव, लोकिन अर्जुन साहू, रुमेश्वरी फागु देवांगन, हेमंत साहनी, शाहिद रजा, रामरतन निषाद, निर्माण यादव, संतोष विस्वास, अशोक गोलछा, शेखर बाफना, संदीप पारख, गुड्डू मिश्रा, रमेश तिवारी, शंकर साहू, रोशन साहू, गौतम निषाद, अहमद रिजवी, बीरबल राजपूत ,सन्तोष साहू, सुलोचना गोस्वामी, महेश साहू, सहदेव कंसारी, बजरंगी कंसारी, प्रहलाद कंसारी, तरुण कंसारी, बल्ला साहनी, सुनील शर्मा, विक्रम कहार, अजय गाड़ा, दल्लू यादव, मुन्ना यादव, चंदन साहू, भोला साहू, फनेन्द्र साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, संतोषी कंसारी, सौरभ सोनी, राजू सोनी, किशन यादव, विजय तारक, बिट्टू धु्रव, शेखर साहू ,पोखराज साहू, प्रदीप साहू, दशरथ साहू सहित ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई। नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई निरंतर जारी है। मंगलवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे ने नगरवासियों से मिल रही शिकायतों के बाद कोविड-19 व लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।
मंगलवार को हुए इस चालानी कार्यवाही में नगर के 3 बड़े व्यवसायियों के अलावा 2 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। ये सभी लॉकडाउन का उल्लंघन कर तय समय सीमा से बाहर जाकर सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करवा रहे थे। इन सभी पर नगर पालिका की निगरानी दल द्वारा अधिकतम 16,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इन सभी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे द्वारा आगे से लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने का समझाइश भी दिया गया।
पालिका अधिकारी श्री पात्रे ने कहा कि नगरवासियों से लगातार उन्हें स्वयं सहित अनुविभागीय अधिकारी तक लॉकडाउन के उल्लंघन कर दुकानदारों द्वारा सामान बेचे जाने के मामले सामने आ रहे थे। जिससे उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश पर पालिका की निगरानी टीम ने इन दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते देखा और इन सभी से जुर्माने के रूप में चालानी कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी व्यवसायी कोरोना महामारी के दौरान जारी गाइडलाइन के दायरे में रहकर व्यवसाय करें, ताकि प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई ना करना पड़े।
नवापारा-राजिम, 5 मई। शहर में कोरोना से निपटने के लिए अब नगर के अनेक समाज खुलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं, और यथासंभव मदद कर रहे हैं। नवापारा के सिंधु युवा समिति, राइस मिल एसोसिएशन, हमारा शहर, हमारी बातें ग्रुप के सदस्य, महावीर इंटरकांटिनेंटल संस्था, गणमान्य नागरिकों के अलावा अब नगर मुस्लिम समाज के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। इनके द्वारा गत दिनों पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी को 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा भी प्रारम्भ की गई है। पिछले सप्ताह से प्रारम्भ हुए इस एम्बुलेंस सेवा में अभी तक नवापारा सहित आसपास के 30 से अधिक मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में सुविधा मिली है।
मुस्लिम समाज प्रमुख मो. अल्तमश ने बताया कि यह महामारी किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव सामुदाय के लिए खतरनाक है। ऐसे में समाज ने अपने शहर के लिए इस विषम परिस्थिति में बेहतर करने के लिए यह नेक कार्य चुना है, जिसमें समाज के सभी लोग मिलजुलकर मदद कर रहे हैं। अगर हम सभी शहरवासी मिलकर इस कोरोना महामारी से सामना करेंगे तो निश्चिंत ही हम कामयाब होंगे।
35 वर्ष पहले पिता को मिला था दायित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 मई। नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि आज से 35 वर्ष पूर्व संभागीय प्रभारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बलदेव सिंह हुंदल को अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री बनाया गया था। आज नए दायित्व के रूप में उनके बेटे रेशम हुंदल को रायपुर जिला ग्रामीण अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया है।
वहीं अकरम रिजवी, अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष, मुस्ताक सुलड़ा, अर्पित चौधरी एवं अनस रिजवी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लिया गया। इमरान सोलंकी को अल्पसंख्यक मोर्चा नवापारा मंडल का कमान सौंपा गया। इस पर मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिमेष बॉबी कश्यप, अल्पसंख्याक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा दलजीत चावला का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया है। साथ ही नए दायित्व से जुडऩे वाले नवापारा मंडल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, अखिलेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिल जगवानी, तनु मिश्रा, मनीषा साखरे, दुकालू चक्रधारी, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोयल, पार्षद प्रसन्ना शर्मा, पाल सिंह बाबी चावला, मयाराम साहू, पद्मनी सोनी, योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कडऱा, रवि साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज, धननती साहू, डॉ. फूलजी साहू, दयालु राम, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेंश्राम, भूपेंद्र सोनी, किशोर देवांगन, कैलाश देवांगन, संजय साहू, टिंकू सोनी, हितेश मंडई, जनक कंसारी, रोहित सेन, अन्नपूर्णा देवांगन, मालती धु्रव, रूपेंद्र चंद्राकर, सौरभ चिंटू जैन, आप्पू सोनकर, संतोषी कंसारी सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।
नवापारा-राजिम, 5 मई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरसिंह वर्मा का निधन हो गया। वे रमेश एवं नागेन्द्र वर्मा के पिता एवं निर्मला वर्मा के पति थे। उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगरवासियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई। गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 5 मई सुबह 6 बजे तक की गई थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान संपूर्ण जिले को कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ सेवाओं एवं रविवार को पेट्रोल पम्प व मेडिकल को छोड़ कर सख्त लॉकडाउन होगा।
जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये हैं। रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर सख्त लॉकडाउन होगा। इस समय कृषि क्षेत्र के दुकानें कीटनाशक, दवाई, रिपेयरिंग, दुकान मोहल्ले में स्थित किराना दुकान को होम डिलीवरी शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति दी गई है। प्रोविजन स्टोर्स , डेली नीड्स होम डिलीवरी करके सेवाएं देंगे। कोरियर सर्विस, इलेक्ट्रिशियन ,प्लंबर पेट्रोल पंप ,आटा चक्की ,पोल्ट्री की दुकानें खुली रहेंगे । जबकि बैंक ,पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री कार्यालय 50 फीसदी मानव संसाधन के साथ काम करेंगे।
वहीं श्रमिक आधारित कार्यों खासकर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मनरेगा आदि में कार्य जारी रहेगा। इसके अलावा पूर्व में प्रतिबंधित मार्केट, धार्मिक स्थान, स्कूल, कॉलेज, शराब की दुकानें, पर्यटन, मंडी पार्क, जिम और किसी प्रकार की सामुदायिक भीड़ आयोजित नहीं की जा सकेगी।
कोरोना मरीजों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 3 मई। बिजली कटौती के कारण होमआइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।
गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में कोरोना सैम्पलिंग जांच में प्रतिदिन बडी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है, जिसमें अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज होमआईसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे है, कोरोना पॉजिटिव मरीज घरों में रहकर दवा का सेवन कर रहे है और मरीज विटामिन से लेकर अनेक प्रकार के दवा का सेवन करने से पसीने से तरबतर हो रहे है साथ में होमआईसोलेशन के कारण घर और कमरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है, जिससे एकांकीपन रोजगार से संबधित अनिश्चित तथा अनेक मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
ऐसे समय में गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में प्रतिदिन दोपहर 2 से लेकर 4 बजे तक और रात 10 से लेकर 12 बजे तक बिजली कटौती कर देने से कोरोना मरीज गर्मी के कारण पसीने से तरबतर हो रहे हैं। कोरोना मरीजों ने गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से गुहार लगाई है कि वर्तमान समय को देखते हुए तत्काल बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।
अब तक कोविड केयर शुरू नहीं
आज से लगभग 11 दिन पूर्व गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव भाठीगढ़ स्थित छात्रावास भवन का निरीक्षण कर भाठीगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर को कोविड केयर प्रारंभ करने का निर्देश दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद दोनों स्थानों पर बेड लगाए गए, आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था किया गया, लेकिन कलेक्टर के निर्देश के बाद भी अब तक कोविड केयर सेंटर भाठीगढ़ व मैनपुर प्रारंभ नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने तत्काल भाठीगढ़ एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोविड सेंटर शुरू करवाने की मांग कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से की है।
मैनपुर, 2 मई। मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने प्रेस के माध्यम से लोगों को चेताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इस महामारी के दौर में वैक्सीन, कोरोना से मौत समेत किसी भी प्रकार की अफवाह अगर फैलाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि एक सही जानकारी लोगों की जान भी बचा सकती है वहीं एक गलत जानकारी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है। अभी हम सब इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और हमें इस महामारी से मिलकर लडऩा है ऐसे में सभी का साथ चाहिए और उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील की। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है और वह अस्पताल से कुछ दिनों तक नहीं लौटता तो लोग उसकी मृत्यु होने की अफवाह फैलाने लग जाते हैं वैसे ही कई लोग यह भी अफवाह उड़ाते नजर आ रहे हैं कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो रही है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से भी डर रहे हैं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।