छत्तीसगढ़ » बालोद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 मई। जिले के तुएगोंदी में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठीठंडे से मारपीट हुई है। घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक में स्थित पाटेश्वर धाम के प्रमुख मंदिर पहाड़ी पर स्थित पाट पर बली दिए जाने से बवाल मच गया है। तूएगोंदी के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा यहां पर देवी देवता रुष्ट होने की बात कहकर बकरा, बकरी, मुर्गा, मुर्गी की बलि देने की बात सामने आई है। संत राम बालक दास का कहना है कि यहां बलि पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी कुछ लोग द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और जब हमने मामले की जानकारी शासन प्रशासन को दी तो किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा मारपीट व बलवा की नौबत आ गई।
पुलिस इस संवेदनशील मामले की दोनों पक्षों से जांच में जुटी हुई है। आक्रोशित ग्रामीण लोहारा थाने भी पहुंचे थे। पुलिस की कार्रवाई की तो फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर बाहर से आकर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा की धारा के तहत कार्रवाई करते एफआईआर दर्ज किया गया है।
मामले में एसपी जीआर ठाकुर का कहना है कि ग्रामीण अपने देवस्थल में आस्थावश बलि तो देते ही हैं। छत्तीसगढ़ में अंगारमोती, चंद्रहासिनी सहित कई मंदिर इसके उदाहरण है। ऐसे में पाटेश्वर धाम में पूजा पाठ करने पहुंचे लोगों पर बाहर से आकर लोगों ने जो मारपीट की और जो बवाल मचा है, इस पर शिकायत आने पर कार्रवाई की जा रही है। मारपीट, पथराव करने वालों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल एवं खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय क्रिकेट मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के तीन मैच खेले गए।
पहला मैच आयरन क्रिकेट क्लब विरुद्ध रिसित फैशन चलेंजर के मध्य खेला गया। जिसमें रिसित फैशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर मे 5 विकेट खोकर कुल 113 रन बनाये। वहीं 113 रन के पीछा करते हुऐ आयरन क्रिकेट क्लब ने 6.5 ओवर में 3 विकेट खोकर बना लिये। आयरन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज प्रिंसु ने 23 बाल में 85 रन की नाबाद पारी खेली और इस बेहतरीन पारी खेलकर प्रिंसु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच जलाराम एंड जयश्री इंटरप्राइजेज विरुद्ध कमल कमला राजहरा के मध्य खेला गया। जिसमें जलाराम एन्ड जयश्री इंटरप्राइजेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 78 रन बनाए। वहीं कमल कमला राजहरा ने सिर्फ 2 विकेट पर ही 78 रन बनाकर यह मैच कमल कमला राजहरा ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कमल कमला टीम के गुलशन ने 13 गेंद में 40 रन बनाए जिसे को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
तीसरा मैच गली बॉयज विरुद्ध राजहरा रॉयल टाइगर्स के मध्य खेला गया। जिसमें राजहरा रॉयल टाइगर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर कुल 126 रन बनाए। वहीं गली बॉयज ने 10 ओवर में 125 रन बनाए 4 विकेट पर औऱ 1 रन से राजहरा रॉयल टाइगर्स की टीम ने जीत हासिल की।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच राजकुमार मोंटू ने 42 रन की पारी खेली। ऑरेंज कप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे है। रिसित फैशन चलेंजर के सन्नी भाटिया, वहीं दूसरे स्थान पर पर आशीष जैन जो राजहरा रॉयल टाईगर्स के खिलाड़ी हैं।
वहीं इस टूर्नामेंट में पर्पल कैप की दौड़ में पहले पायदान पर है हरीशंकर साहू आरजे युनाटेड के खिलाड़ी है, व दूसरे स्थान पर है आयरन क्रिकेट क्लब के सागर पाणिकर शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल। संघर्ष एवं निर्माण समिति के तत्वावधान में नगर के विकास से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय गार्डर पुल के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व प्रथम उपस्थित समिति के लोगों द्वारा शंकर गुहा नियोगी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी प्रबंधन और सरकार ने हमारे दल्लीराजहरा की खदानों से अरबों रुपयों का लाभ अर्जित किया है, परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना लाभ अर्जित करने के बावजूद भी न बीएसपी प्रबंधन और न ही सरकार ने इस शहर के विकास में कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यहां की स्थिति अतयंत ही दयनीय हो गई है।
उन्होंने कहा कि न तो यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधा है, न ही बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था, ना ही तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था और ना ही रोजगार की व्यवस्था इन सभी चीजों के अभाव में मजबूरन यहां के लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हमारे अधिकारों को छीन कर अन्य जगहों को विकसित किया गया है, पर अब हम ऐसा नहीं होने देंगे, हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। चाहे इसके लिए हमें रेल ही क्यों न रोकनी पड़े।
पार्षद मोईनुद्दीन ने कहा कि संघर्ष एवं निर्माण समिति की और से 20 दिनों पूर्व ही प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर अनकी 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई थी। परंतु प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्षद ने कहा कि पिछले 60 वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा यहां की खदानों से लौह अयस्क का दोहन करते आ रही है परंतु राजहरा के लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
समिति की 6 सूत्रीय मांगों में संघर्ष एवं निर्माण समिति द्वारा सौंपें गए। 6 सूत्रीय मांगों में भिलाई भेजे जा रहे लौह अयस्क का एक रेक स्थानीय ट्रांसपोर्टर को दिया जाए, ठेका कार्य में शत प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रखा जाए, अपेटिश एकट के तहत माइंस में स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं को रखा जाए, नगर मे बीएसपी की बंद पड़ी शालाओं में केन्द्रीय विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की शाला खोली जाए, नगर में खेल अकादमी की स्थापना एवं राजहरा माइंस अस्पताल को एम्स में अपग्रेड किया जाए।
एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, विशाल मोटवानी, प्रमोद तिवारी, विजय भान, सूरज विभार, चंद्र प्रकाश सिन्हा, जनक निषाद, यंगेश देवांगन, विवेक मसीह, संतोष पांडेय, गुंडू राव, प्रमिला पारकर, ममता नेताम, विजय लश्रमी, किशोर कराडे, ग्राम पंचायत बिटाल की सरपंच पवन बाई सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित बीएसपी के डेम साइड जलाशय जो अब संयंत्र के आयरन ओर एवं जलकुंभी, खरपतवार से पट चुका है।
इस विशाल डेम साइड जलाशय की इस स्थिति को देखते हुए, पर्यावरण प्रेमी विरेंद्र सिंह ने अपना दुख प्रगट करते हुए उक्त जलाशय में मृत अवस्था में लेटकर कफन की जगह अपने शरीर पर जलकुंभी व खरपतवार को ओढक़र दुख व्यक्त करते हुए बीएसपी प्रबंधन एवं केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस जलाशय की पूरी तरह से साफ सफाई करवाई जाए। ताकि यहां एकत्र होने वाले जल को उपयोग में लाया जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 अप्रैल। श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में स्वर्गीय राम जानकी दास की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला।
मीडिया को संबोधित करते हुए जहां उन्होंने हाल ही में बिना अनुमति के किसी तरह के आयोजन पर रोक लगाने पर आपत्ति जताई है। वहीं मीडिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को आतंकवाद की संज्ञा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से कांग्रेस में बवाल मच गया है और पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया। श्रद्धांजलि सभा से लौटने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, विधायक कुंवर निषाद, संगीता सिन्हा व कांग्रेसियों ने डौंडीलोहारा में रमन सिंह का पुतला फूंक दिया।
क्या कहा है पूर्व सीएम ने
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है एक इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। प्रजातंत्र में सबसे बड़ी आजादी है अभिव्यक्ति की। हम जो कुछ कहना चाहते हैं चाहे समर्थन में हो चाहे विरोध में हो। हमें कोई बात पसंद नहीं आता यदि कोई कर्मचारी है, अधिकारी है तो अपनी बात आंदोलन के माध्यम से सरकार को कहता है। यदि विपक्ष के लोग आंदोलन करते हैं, महंगाई के खिलाफ करते हैं, कर्मचारियों को रेगुलर होना है तो वे आंदोलन करते हैं। हमारी सरकार में हमने 3 बार बिजली कर्मियों को रेगुलर किया। आज वहीं मांग कर रहें कि पुराने सरकार हमें रेगुलर करते थे। आज उनमें जो बच गए हैं, उन्हें रेगुलर किया जाए। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करना गिरफ्तार करना, लाठी चलाना, यह साढ़े 3 साल में भूपेश सरकार निरंकुश हो गए हैं। विरोध के स्वर को दबाने, कुचलने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। मगर यह जनता है बड़े-बड़े को ठीक कर देती है। इंदिरा गांधी के आपातकाल को भी ठीक कर दिया तो भूपेश का आतंक ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। डेढ़ साल में जितना करना है कर ले। जनता पूरी तरह से सबक सिखाएगी। जिस प्रकार के गुंडागर्दी, आतंकवादी कार्रवाई, जिस प्रकार कुचलने की साजिश भूपेश बघेल कर रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग, चाहे कर्मचारी हो, अधिकारी हो, किसान हो, मजदूर हो, राजनीतिक दल के लोग हो सब विरोध करेंगे और पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है।
ऐसा आदेश आज तक नहीं हुआ है कि धरना में बैठना है तो बताओ क्यों धरना बैठे हैं। अरे भाई हम यदि किसानों के मुद्दे पर धरने में बैठे हैं तो कलेक्टर को क्या बताना जाएंगे। क्या कलेक्टर इतनी बड़ी हस्ती हो गई कि हम एसडीएम से परमिशन लेंगे। यह गलत तरीका है। यह तानाशाही चल रही है। इसका भरपूर विरोध होगा।
सीएम नहीं आ पाए
डौंडीलोहारा ब्लॉक के पाटेश्वर धाम में आयोजित राम जानकी दास की श्रद्धांजलि सभा में कुछ कारणवश मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन नहीं हो पाया। पर शाम को 6 बजे के करीब महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री व स्थानीय डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेडिय़ा, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी भी पहुंचे थे। मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है और ज्ञान के बिना जीवन में अंधकार है। स्वर्गीय राम जानकी दास की आत्मा को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दे। दोनों विधायकों ने भी सभा को संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जिला महामंत्री हस्तीमल सांखला, मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा, पियूष सोनी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, महामंत्री मेघनाथ साहू, बालोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के विख्यात धार्मिक स्थल बालोद जिले के डौंडीलोहारा में जामड़ी आश्रम पाटेश्वर धाम के श्री राम जानकी दास महत्यागी के ब्रह्मलीन हो जाने पर श्रद्धांजलि के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद मोहन मंडावी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गण ब्रह्मलीन त्यागी जी के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि बैठक में सम्मिलित होकर उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि गुरुदेव त्यागी जी 40 -50 वर्ष पूर्व विरान बिहण जंगल में दो दशकों से अथक साधना तप करते हुए लोगों को राम नाम की अलख जगाकर धर्म से जोड़ा उनसे छत्तीसगढ़ी ही नहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से भी जनमानस जुडऩे लगे। श्री राम बालक दास जी ने सच्चे शिष्य की तरह उनकी सेवा की हर क्षण उनकी चिंता करते हुए स्वास्थ्य खराब होने पर आधी रात को भी मुझसे संपर्क कर सेवा का अवसर प्रदान करते थे, महात्यागी का जीवन हमें समाज कल्याण के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा क्षेत्र ही नहीं छत्तीसगढ़ के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने संत राम जानकी दास को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन संत राम जानकी दास जी बालोद के पाटेश्वर धाम के माध्यम से समाज जीवन में परिवर्तन के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे थे, सनातन जीवन के सोच को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने साधना में लीन रहे, उनका त्याग जीवन में समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता रहेगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश भाजपा की ओर से ब्रह्मलीन महात्यागी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में धर्म की रक्षा यज्ञ अनुष्ठान व धर्म परिवर्तन के विरुद्ध जन चेतना के प्रसार व लाखों अनुयायियों मे हिंदुत्व धर्म की अलख जगाने में पाटेश्वर धाम व संत बालक दास के अथक प्रयासों को याद करते हुए गुरु कृपा व उनकी साधना पर अपने विचार रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थानीय सांसद मोहन मंडावी श्री राम जानकी दास महत्यागी जी के ब्रह्मलीन होने को क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया साथ ही कहा कि संत कि कभी मृत्यु नहीं होती, वह अमर होते हैं, उनके बताए रास्ते और धर्म पर अडिग रहते हुए जन कल्याण के लिए हमें सदैव अडिग रहना चाहिए, यही हमारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, महामंत्री देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू, पूर्व विधायक राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, देवलाल ठाकुर, होरी लाल रावटे ,नरेश यदु, राकेश छोटू यादव ,यादराम साहू, प्रेम साहू, कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, रुपेश सिन्हा, संदीप जैन, वीरेंद्र साहू, राजीव शर्मा ,संजय साहू ,दानवीर साहू, फलेश देशलहरा, गजेंद्र यादव, हीरेंद्र गायकवाड, देवेंद्र साहू, संतोष कौशिक, बंटी बाफना आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नेता प्रतिपक्ष का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मयोगी कार्यकर्ता बेहद ही पराक्रमी व सामर्थ्यवान है जो मिशन 2023 के लिए पूरी तरह से जुट गए है। हर मोर्चे पर नाकाम प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल मात्र जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर झूठे सपने दिखाने में लगी हुई है। जिसका हमें करारा जवाब देना होगा। हम सभी को लक्ष्य 555 दिन की कार्ययोजना पर जुटना होगा। प्रदेश में चुनाव के लिए 555 दिन ही शेष है और इस नाकाम सरकार के कारगुजारियों को अधिक से अधिक जनता के बीच लाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौठान योजना फेल है। गोबर के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है युवाओं के बेरोजगारी भत्ता का पता नहीं है। वृध्दा पेंशन देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम है। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जिन 36 वादों को आत्मसात किया है उन वादों को पूरा करने की सरकार की कोई रूचि नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि मजबूत संकल्प के साथ हम सब जुट चुके हैं और जनता के बुनियादी समस्याओं को स्वर देकर हम फिर से एक बार जन सेवा के लिए आगे आएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, यशवंत जैन, राकेश यादव महामंत्री देवेंद्र जायसवाल किशोरी साहू, देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे, शिव धर्मगुडे, रुपेश सिन्हा, प्रेम साहू, कौशल साहू, संदीप जैन सहित सौकड़ो पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 अप्रैल। हत्या के आरोपी को 2 घंटे में अर्जुन्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला थाना अर्जुदा क्षेत्र के कोटगांव की घटना है।
पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को प्रार्थी भिलेश्वर साहू कोटगांव ने थाना में आकर सूचना दी कि 23 अप्रैल को करीबन सुबह 5 बजे ग्राम कोटगांव के सरपंच धनीराम महार फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता सत्यनारायण साहू कोटगांव-अर्जुंदा मार्ग में गांव से निकलते रोड में पडऩे वाले नहर नाली रोड किनारे आट के पास घायल अवस्था में पड़ा है। सिर से खून निकल रहा है, बताने पर गाड़ी में बैठाकर घर लाया गया। जिससे पूछने पर बताया कि मार्निंग वाक पर अकेले घर से निकलकर अर्जुंदा मार्ग में कोटगांव से कुछ दुरी पर पडऩे वाले नहर नाली पुल के आट में बैठा था, उसी समय ग्राम रेहची का करण नाम का लडक़ा मेरे पास आकर बीड़ी मांगकर उसमें गांजा भरकर पीने लगा, जिसे मैं गांजा पीने से मना किया तो करण द्वारा अपने हाथ में पहने लोहे के चुड़ा से मेरे सिर में वार किया, जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
चार पहिया वाहन के मदद से पिताजी को गुण्डरदेही अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर द्वारा प्रारम्भिक इलाज प्रारम्भ किये थे, कि सुबह 11 बजे उनकी मौत हो गई। मर्ग पंचनामा बाद मामला हत्या का होना पाये जाने से थाना अर्जुन्दा में अपराध कायम कर आरोपी करन बघेल की तलाश की गई जो अपने सकुनत ग्राम रेंहची में मिला।
आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त योगराज के शादी कार्यक्रम में कोटगांव गया था कि 23 अप्रैल की सुबह 4 बजे करीबन योगराज पटेल के घर से अपने घर रेंहची पैदल जाने निकला था, कोटगांव निकलने के बाद पडऩे वाले नाली पुलिया के पास करीबन 4.30 बजे पहुंचा था, जहां पर ग्राम कोटगांव का सत्यनारायण साहू पुलिया(नाली पुल के आट) के उपर बैठा था। सत्यनारायण साहू से मैं बिड़ी मंागकर उसमें गांजा भरकर पीने लगा। सत्यनारायण साहू द्वारा गांजा पीने से मना करने पर हम दोनों में झगड़ा विवाद हो गया, जिससे मैं सत्यनारायण को अपने दाहिने हाथ में पहने चुड़े से उसके सिर के बांये तरफ प्राण घातक हमला किया। जिससे उसके सिर में चोंट लगने से सत्यनारायण रोड़ किनारे पुल के पास गिर गया और मैं वहां से भाग गया। मेेरे द्वारा गले में पहने रेशम धागे का ताबिज पुल के पास ही रोड़ किनारे गिर गया था। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 अप्रैल। ढाबा के लिए शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गुरूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ढाबे में खपाता था। आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 8514 में अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बोहारडीह की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर बाइक सीजी 04 डी डब्लू 8514 को रोककर चालक से पूछताछ की। पूछताछ करने पर अपना नाम रामबहादुर (50) बालोदगहन थाना गुरूर जिला बालोद का रहने वाला बताया एवं उक्त शराब को बालोदगहन स्थित सोनी ढाबा के लिए ले जाना बताया।
वाहन तलाशी में आरोपी द्वारा मोटर सायकल में रखे सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 3390 रुपए की शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये एवं एक मोबाईल को जब्त किया। मौके में परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मामला धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी ललेश्वर साहू (24) खर्रा थाना गुरूर जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया ।
तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व सीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 अप्रैल। सरसुली डौंडीलोहारा तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहे। अ.भा. तैलीय साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममता साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सुरसुली नर्मदा धाम पहुंचे। यहां तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव में अपनी शिरकत दी। उनके आगमन पर लोगों ने पुष्प गुच्छ से उनका भव्य स्वागत किया।
आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख रूप से संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह निषाद, कांकेर के सांसद मोहन मंडावी सहित साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. सिंह ने साहू समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि साहू समाज एक अनुशासित समाज है। समूचे आयोजन में साहू समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 21 अप्रैल। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कमलकांत मेश्राम ने विकास खंड डौंडी के विभिन्न शालाओं व संकुल केन्द्रों का अकास्मिक निरीक्षण किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला झुरहाटोला, संकुल केंद्र कुंआगोंदी, प्राथमिक व माध्यम शाला मरदेल व संकुल केंद्र मरदेल का अकास्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शालाओं के विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण, शाला में उचित साफ सफाई एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में बच्चों से भी बात की।
शिक्षा अधिकारी कमलकांत मेश्राम ने उक्त शालाओं के शिक्षकों को बच्चों के मध्यान भोजन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का र्निदेश दिया।
दल्लीराजहरा, 21 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 18 निवासी एक युवक को सट्टा पटटी लिखते हुए, राजहरा पुलिस ने आरोपी को रंगे हांथों पकडा। आरोपी युवक के खिलाफ राजहरा पुलिस ने 4 ( क ) जुआ एकट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस मिली जानकारी के अनुंसार नगर के वार्ड क्रमांक 18 महुआ पेड़ के पास मनोज निषाद ( 22 ) के द्वारा सट्टा पटटी लिखते हुए रंगे हांथों पकडा गया। आरोपी के पास से 2800 रुपए नगद व सट्टा पटटी बरामद किया गया।
बालोद, 20 अप्रैल। बालोद जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष केजू राम सोनबोईर के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन एवं नियुक्ति पत्र वितरण तथा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार दोपहर 12 बजे से जिला कांग्रेस भवन बालोद में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले के तीनों विधायक गण कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक बालोद संगीता सिन्हा एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग विभाग के समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शाहिद खान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देश लहरा, पूर्व विधायक डोमेद्र भेडिय़ा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नीरोटी, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति केदार देवांगन, ललिता पीमन साहू, मीना सत्येंद्र साहू, धनेश्वरी सिन्हा, रतिराम कोसमा, पुरुषोत्तम पटेल, यज्ञ देव पटेल सुचित्रा साहू, जागृत सोनकर, चेतन आनंद चौधरी , सतीश साहू, गिरीश चंद्राकर, चंद्रेश हिरवानी, जितेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 अप्रैल। डौंडीलोहारा के नवनिर्मित अस्पताल भवन सिवनी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 अप्रैल को किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने इस स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। इस स्वास्थ्य मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड का निर्माण किया जाएगा। एनसीडी स्क्रीनिंग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक, कैंसर जांच होगा। साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया जाएगा। बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीकंसल्टेशन और रेफरल की सुविधा, योग ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां भी बताई जाएगी। राज्य शासन द्वारा प्राप्त पत्र अनुसार आजादी के 75 वी वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत उक्त स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग सहित नगर पंचायत प्रशासन भी जुटा हुआ है।
बता दें कि आने वाले दिनों में डौंडीलोहारा में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा भी दी जाएगी जो शासन की अच्छी योजना है। इससे फिर वार्डों में भी शिविर लगाकर अलग-अलग जगह लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ 21 अप्रैल से प्रस्तावित है।
डौंडीलोहारा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सामान्य चिकित्सा परीक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी, शुगर आदि का इलाज किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं की भी अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिन ड्यूटी भी लगाई गई है। 21 अप्रैल को वार्ड 1 एवं पांच में दुर्गा चौक के पास, 22 अप्रैल को वार्ड 2,3,4 गांधी चौक के पास, 23 अप्रैल को वार्ड 6, 7, 8 दुर्गा चौक के पास, 24 अप्रैल को वार्ड 9, 10 दुर्गा चौक सोसाइटी के पास, 25 अप्रैल को वार्ड 11 नया बस स्टैंड के पास, 27 अप्रैल वार्ड 12 आंगनबाड़ी चौक के पास, 28 अप्रैल वार्ड 13 संजय नगर दुर्गा चौक के पास, 29 अप्रैल वार्ड 14 भरका पारा चौक के पास, 30 अप्रैल को वार्ड 15 मस्जिद चौक के पास शिविर लगेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल व खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वावधान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईपीएल की तर्ज पर राजहरा प्रीमियर लीग का आयोजन स्वर्गीय रविन्द्र भेडिय़ा एवं स्वगीय मयंक की स्मृति में किया जा रहा हैं।
आयोजनकर्ताओं के अनुसार आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिता इस वर्ष और अधिक भव्य होगी, 16 अप्रैल को आयोजित यह टूनार्मेंट 13 दिनों तक खेला जाएगा, 28 अप्रैल को इस टूनार्मेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संगीता नायर, रवि जायसवाल, महेन्द्रन एवं प्रशांत बोकड़े के विशेष अतिथि मे किया किया गया।
केबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने अपने उदबोधन में कहा कि लौह नगरी दल्लीराजहरा खेल नगरी के नाम से भी जानी जाती है, यहां के विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम गौरान्वित किया गया। यहां के छोटे बडे सभी लोग मिलकर पूरे उत्साह के साथ खेल को आयोजित कर आनंद उठाते हैं। मंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
खेले गए उद्घाटन में वाई किंग राजहरा और आयरन क्रिकेट के मध्य खेला गया। वाई किंग के खिलाडिय़ों नें 10 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 123 रन बनाए। वहीं आरयन क्रिकेट के खिलाडिय़ों ने 10 ओवरो में 8 विकेट खोकर सिफ 114 रन ही बना पाये। इस तरह 9 रनों से यह मैच वाई किंग राजहरा की टीम ने जीत हासिल की।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोशन को प्रदान किया गया, उन्होंने अपनी टीम के लिए सार्वधिक 32 रन बनाए और 1 विकेट लिया। वहीं इस दौरान खेलबो राजहरा फाउंडेशन ने उपस्थित अतिथियों के द्वारा दल्लीराजहरा के होनहार खिलाड़ी एवं उनके कोच, उत्कृष्ट लोगों का सम्मान किया।
खेलबो राजहरा के फाउंडेशन के मेम्बर संजय शाहनी, सन्नी भाटिया, पीएम सोहेल, आकाश करड़ा, भूपेंद्र श्रीवास, रवीश जैन, विपिन जैन, गोलू शिवहरे, सूरज दास, मो इमरान, विक्टर जॉन। टीम के एंपायर बादल तिवारी, विजय डड़सेना, कमेंट्री भूपेंद्र श्रीवास एवं स्कोरर सूरज दास ने किया।
दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। वार्ड-19 सुभाष चौक दल्लीराजहरा निवासी छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज दल्लीराजहरा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जेडी गजभिए का 17 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 18 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उनके निवास स्थान से चिखलाकसा मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। वे आशा गजभिए के पति एवं योगेंद्र गजभिए, ज्योति गजभिए के पिता थे।
डॉ. जे.डी. गजभिए के निधन पर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के संरक्षक जी एस खोबरागड़े, गुलाब मेश्राम, ईश्वर खोबरागड़े, अनिल खोबरागड़े ,फेरूलाल बाम्बेश्वर, राज कुमार भोयर, अनिल रामटेके, कमलकांत मेश्राम,ईश्वर बोरकर, रिखीराम मोटघरे, अरूण उके, आनंद बोरकर,पवन मेश्राम,बिसन कांडे,पवन खोबरागड़े, उत्तम बाम्बेश्वर, राजेंद्र मेश्राम, सोहन रामटेके, उत्तम उके, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। सर्व पिछडा वर्ग समाज ब्लॉक इकाई डौंडी द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्व पिछडा वर्ग समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व युवा डौंडी के बस स्टैंड से रैली निकाली गई जो मथाई चौक पहुंचकर सभा के रुप में परिवतित हो गई। उसके पश्चात समाज के लोगो ने अपनी मांगो के संदर्भ मे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सौंपें गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत की सभी जाति जो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रुप से दलित, पिछड़े व शोषित है। जिन्हें संविधान में वणित प्रावधानों के तहत विभिन्न प्रकार के आरक्षण दिये गए हैं। जो न केवल छत्तीसगढ़ मे बल्कि पूरे भारत देश मे सुचारू रुप से लागू नहीं हो पाया है। जिसके कारण संपूर्ण ओबीसी समाज शोषित, दलित व अपने विकास के हर क्षेत्र में पिछडे है। जिनके सावांगिण विकास के लिए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ब्लॉक इकाई डौंडी की ओर से अपनी मांगे शासन प्रशासन के समक्ष रखती है।
जिसमें राष्ट्रीय जनजागरण 2021 के जनजागरण फार्मेट के कांलम नंबर 13 में ओबीसी के लिए कोड नंबर 03 पृथक से जोड़ा जाए। छत्तीसगढ़ राज्य मे पिछडा वर्ग की 52 प्रतिशत आबादी के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। मंडल महाजन कमीशन की अनुशंसाओ को पूंणत: लागू किया जाए।
अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक समाज को जो कि परंपरागत वनवासी है, उन्हें पांचवी अनुसूची में शामिल की जाये।
अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या के आधार पर उस क्षेत्र में पिछडा वर्ग को आरक्षण देते हुए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पद पर प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जिए।
ओबीसी छात्र, छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए क्रिमीलेयर शत प्रतिशत हटाई जाए। छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग कल्याण की स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना की जाए। सर्व पिछडा वर्ग समाज के आग्रह पर डौंडी के व्यापारियों ने भी अपना समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। आयोजित सभा को समाज के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान ओबीसी महासभा के अध्यक्ष छगन यदू, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, उपाध्यक्ष पुनीतराम सेन, कांशीराम निषाद, जीवन धनकर, तेजराम साहू, डोमन देवांगन सहित हजारों की संख्या मे ओबीसी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 18 अप्रैल। आज सुबह आंगनबाड़ी में टाइल्स गिरने से 4 से 5 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 2 बच्चों को ज्यादा चोट आई है। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बालोद से लगभग 10 किलोमीटर दूर भैंसबोड़ के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे टाइल्स गिरने से 4 से 5 बच्चे घायल हो गए। जिनमें 2 बच्चों को ज्यादा चोट आई है। आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद 10.30 बजे संजीवनी 108 जिला अस्पताल बालोद से बच्चों को लेने के लिए गांव पहुंची। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस घटना के बाद पालकों में आक्रोश है। तो वहीं बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए टाइल्स में भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि खनिज न्यास निधि के तहत लाखों खर्च कर उक्त टाइल्स लगाए गए थे। बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक घटना हुई है।
इस संबंध में जनपद सदस्य संजय बैस ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में इस तरह टाइल्स लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है। इस बारे में पिछले साल भी आवाज उठाई गई थी। कलेक्टर से शिकायत भी की गई थी तो जनपद के बैठक में भी मैंने यह मुद्दा उठाया था। किसके कार्य आदेश पर किसने काम किया इसका कोई रिकॉर्ड आंगनबाड़ी केंद्र में भी नहीं है न विभाग के अफसर दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज दल्ली राजहरा, पुराना बाजार के डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन,पुराना बाजार में श्री फेरूलाल बाम्बेश्वर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने डॉ .बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार भोयर ने स्वागत भाषण देते हुए समाज की गतिविधियों को विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि अनिला भेडिय़ा ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर कठिन संघर्ष करके इस देश के शोषित समाज को आगे लाया है। भारतीय संविधान में समाज के सभी वर्गों के अधिकारों का संरक्षण किया है आज इसी का परिणाम है कि सभी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग बड़ी संख्या में समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि डॉ.अंबेडकर जी का जीवन दर्शन हर समाज के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था के खिलाफ उनके संघर्ष ने उन्हें जननायक के रूप में स्थापित किया।
प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित गोवर्धन ठाकुर पुलिस अधीक्षक बालोद एवं प्रज्ञा मेश्राम उप पुलिस अधीक्षक बालोद ने बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया।
बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ़ के संयोजक अनिल खोबरागड़े ने कहा कि दलितों के मसीहा, महान कानून विद , शिक्षा संगठन और संघर्ष का मूल मंत्र देने वाले बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं नए भारत के निर्माण के लिए सदैव याद किया जाएगा । इनके अतिरिक्त जीएस खोबरागड़े , संगीता नायर, गुलाब मेश्राम नेवी अपने विचार व्यक्त किए।
बौद्ध समाज के पूर्व अध्यक्षों जी. एस. खोबरागड़े एवं डॉ. जी. डी. गजभिए को दल्ली राजहरा में बौद्ध समाज को संगठित कर मुख्यधारा में लाने, समाज के बीच शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं सामाजिक भवनों के निर्माण में किए गए अमूल्य योगदान के लिए मुख्य अतिथि अनिला भेडिय़ा एवं कुंवर सिंह निषाद ने स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
अंचल के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय शिवदास काम्बले की स्मृति में उनके पुत्रों सतीश कांबले एवं सुमेध कांबले ने छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज को बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की जिसका महिला एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा ने लोकार्पण किया।
छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिखी राम मोटघरे एवं आभार प्रदर्शन हितेश मेश्राम ने किया। अंबेडकर जयंती पर प्रात: काल छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष फेरूलाल बांम्बेश्वर एवं छत्तीसगढ़ बौद्ध महिला मंडल की अध्यक्षा शशि चुनारकर ने डॉक्टर अंबेडकर संस्कृतिक भवन एवं डॉ आंबेडकर शिशु मंदिर में ध्वजारोहण किया इसके पश्चात समस्त बौद्ध उपासकों ने त्रिशरण पंचशील का पाठ किया ।
अंबेडकर जयंती समारोह में प्रमुख रूप से रतीराम कोसमा ,रवि जायसवाल, विवेक मसीह, रामजतन भारद्वाज ,के ईश्वर राव ,संतोष पांडे, जेबा कुरैशी, विल्सन मेथ्यू,सोहन खडसे ,पवन मेश्राम,जैनेंद्र श्रीरंगे ,पवन खोबरागड़े, मुकुंद उके, रवि बारसागढे ,बंटी रंगारी,ऋषि अलमोरे, प्रवीण मेश्राम, मुन्ना सहारे, सुधीर रंगारी, अनिल मेश्राम, सीमा अलमोरे, प्रतिमा खोबरागडे, निर्मला उके,नंदा खोबरागड़े, निखिल जयवंते, डोमेंद्र चुनारकर, विनोद रामटेके, राहुल रामटेके, भूपेश सहारे,अनाम अहमद, नितिन लूल्ला, अजय बघेल आदि उपस्थित थे।
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। गुड फ्राइडे पर गिरिजाघरों में विशेष आराधना हुई। मुख्य वक्ता ब्रदर बीजू मैथ्यू ने प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर से जो सात वाणी कही थी, उसका संदेश कलीसिया को सुनाई।
उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह को हमारे पापों के कारण क्रूस पर चढ़ाया गया उनके इस बलिदान के कारण हमें पापों से छुटकारा मिला और हमें छुटकारा प्राप्त हुआ। गुड फ्राइडे की आराधना में रेवरेंट बी कुमार,उपाध्यक्ष अनीश दास, सचिव एडवर्ड एस्टिफन,सहसचिव विवेक मसीह,कोषाध्यक्ष भूषण कदम,उपकोषाध्यक्ष चिन्ना डेनियल, पंचायत मेम्बर नितिन राम,मनोहर कुमार, जैन राजेश, अरुण कुमार दास, अरविंद दास, नीरज लाल,अतुल कालेस, शीतल लाल,प्रभुदास, राकेश जॉन, श्रेया आदि चर्च में उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। श्री महावीर सेवा समिति दल्लीराजहरा के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर नगर में सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जो जैन मंदिर से निकलकर गुप्ता चौक, बस स्टैंड, से श्रमवीर चौक होते हुए जलाराम मदिर दिगंबर मंदिर होते हुए जैन दादाबाड़ी मे सम्पन हुआ। उसके पश्चात सुबह 6 बजे से 7 बजे तक जैन दादाबाड़ी मे प्रार्थना हुआ, इसके बाद सुबह 8.30 बजे भगवान का वरघोड़ा जुलूस निकाली गई । जिसमे हजारों की संख्या मे जैन समाज के सदस्य शामिल हुए।
वहीं समाज द्वारा ज्ञान बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर प्रश्नोत्तरी, दोपहर 3 से 4 बजे तक जैन दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप किया गया । तथा शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में गौतम प्रसादी व 7 बजे दल्लीराजहरा के जैन मंडलो द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम महावीर सेवा समिति के प्रांगण मे किया गया। इसके पूर्व हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने 12 अप्रैल को अस्पताल मे मरीजों व आश्रम में जाकर भोजन व फल वितरण किया।
वहीं 13 अप्रैल को जैन दादाबाड़ी मे सभी वर्गो मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई । जिसका पुरस्कार महावीर जन्म महोत्सव के दिन प्रदान किया गया । सभी कार्यक्रमों मे जैन समाज के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रम मे लक्की कूपन रखे गए थे। जिसमे प्रथम पुरस्कार बैटरी वाली हीरो साइकल दूसरा पुरस्कार सोने की अंगूठी, तृतीय इनाम अमेरिकन टूरिस्टर ट्राली बैग, चतुर्थ इनाम 50 ग्राम चांदी का सिक्का एवं सांत्वना पुरुष्कार 10 ग्राम चांदी का सिक्का एवं 5 नग चांदी का सिक्का प्रत्येक को एक दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। तेज रफ्तार से ट्रक ने सडक़ किनारे खड़ी कार को ठोकर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। राजहरा पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर चालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
नगर के मुख्य मार्ग स्थित 14 अप्रैल की रात्रि 11.20 बजे काफी तेज रफ्तार के साथ आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएफ 0297 चालक ने शर्मा साइकिल स्टोर के सामने शेड में रखी कार क्रमांक सीजी 07 बी आर 6349 को इतनी जोर से टक्कर मारी की कार के परखच्चे उड गए। वहीं दुघर्टना स्थल पर बिजली के पोल होने कि वजह से बड़ी दुर्घटना नहीं घटी, नहीं तो कार के साथ घर की दीवार को तोड़ते हुए ट्रक घुस जाती जिससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दुर्घटना का कारण ड्राइवर के नशे में होना बताया जा रहा है कार के मालिक ने बताया कि 10 मिनट पहले वह कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे किस्मत अच्छी थी कि वह घटना से 5 मिनट पूर्व ही घर के अंदर प्रवेश कर गए थे।
दल्लीराजहरा की मुख्य सडक़ों पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं घट रही है इन दुर्घटनाओं में अनेकों लोगों की मौत भी हो गई है और कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चूके हैं।
मुख्य सडक़ पर वाहनों के तेज रफ्तार के नियंत्रण पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई विशेष पहल नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते आये दिन लोग दुघटना के शिकार हो रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 16 अप्रैल। तहसील साहू संघ दल्लीराजहरा द्वारा भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव एवं निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह एवं राज्यसभा सांसद स्वगीय मोतीलाल वोरा के निधि द्वारा साहू सदन में अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक में सम्पन्न हुआ।
प्रथम पाली में सुबह 9 बजे भक्त कर्मा मन्दिर में मां कर्मा की पूजा आरती एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात महिलाओं द्वारा मां कर्मा की भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें तहसील साहू संघ, न्याय प्रकोष्ठ, परिक्षेत्रीय पदाधिकारीगण, कर्मा महिला समिति, तहसील साहू युवा मंच, मां कर्मा युवती मंच के समस्त पदाधिकारी एवं सामाजिक सदस्यों ने बढ़ चढक़र अपनी सहभागिता प्रदान किए।
कलश शोभा यात्रा मां कर्मा मंदिर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए साहू सदन बस स्टैंड पहुंची। इसके पश्चात समस्त दूल्हे एवं बारातियों को ससम्मान साथ लेकर मां कर्मा मंदिर प्रांगण हेतु प्रस्थान किए। दोपहर 1 बजे कर्मा मंदिर प्रांगण में बारातियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और चार जोड़े वर वधू का मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक आदर्श विवाह गायत्री शक्ति पीठ के परिवाजक देवप्रसाद आर्य व हिमांशु साहू के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचके राठौर , उषा मंडावी परियोजना अधिकारी , संध्या दत्ता पर्यवेक्षक एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प कला विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता सोमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद एवं विशेष अतिथि पवन साहू सलाहकार , लखन लाल साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ , शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा , सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडी, मोहनलाल साहू , युवराज साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा, स्वप्निल तिवारी पार्षद मंचस्थ थे।
मुख्य अतिथि दीपक ताराचंद साहू एवं अतिथियों द्वारा लोकार्पण शिलालेख का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों रामजी साहू, नीलम साहू अंकालूराम साहू, बंशीराम साहू, घनश्याम साहू,भुवनलाल साहू , रमशीला साहू, पंचराम साहू, भादुराम साहू, दुरदेशी राम साहू ,गोकुल साहू, देवमन साहू, कार्तिक राम साहू, नाथूराम साहू, सुखीत राम साहू का शाल एवं श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया।
अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक विकास, सामाजिक संगठन की एकता व ताकत , सामाजिक नियमावली की जानकारी, परिवार में अच्छे संस्कार, अच्छे वातावरण का निर्माण के विषय में अपनी-अपनी बातें कही। अतिथियों द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों को उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ शुभाशीष प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रेखू राम साहू तथा आभार प्रदर्शन एवं समापन श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
सेवा निवृत्ति सम्मान में शिवकुमार कलिहारी, खुमान साहू, दुष्यंत कुमार साहू, छबिल साहू , पवनकुमार सेनपाल तथा मेधावी छात्र सम्मान में अभिनव साहू, देवप्रिया साहू को एमबीबीएस में चयन , योगेश कुमार साहू को आईआईटी , राहुल कुमार साहू, आशीष कुमार साहू, पूजा साहू को एनआईटी में चयन पर खुशबू साहू को एम फिल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने, हेमांजली साहू, प्रखर साहू, शिल्पी साहू, गेमन लाल साहू को कक्षा 12 वीं में तथा गौतमी साहू, खुशी साहू, तृप्ति साहू, अंशिका साहू, चंद्रप्रभा साहू, तितिक्षा साहू, मोनिका साहू, तनीष कुमार साहू, सूरज कुमार साहू एवं राहुल कुमार साहू को कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण तोरणलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा दिया गया।
वहीं संध्या 7 बजे से प्रसिद्ध लोक गायिका आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
अध्यक्ष तोरणलाल साहू ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम सहयोग हेतु समस्त पदाधिकारियों एवं सामाजिक सदस्यों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में रूपलाल साहू, गोविंद साहू, राधा साहू, राधेश्याम साहू, राजेश कुमार साहू, शीतल साहू, संतराम साहू, इंद्रकुमार साहू, बसंत साहू, विजय साहू, राजकुमार साहू, द्वारिका साहू, हरखराम साहू, किशोर साहू , निर्मल दास साहू, विष्णु साहू, राजेशकुमार साहू,बृजभान साहू, अनुज साहू, खूबलाल साहू, जीवन साहू , किशन साहू, रामेश्वर साहू, कुंती साहू, रेवती साहू, रमेश्वर कुमार साहू, गजेंद्र साहू, रामसिंह साहू, संतोष कुमार साहू, जगन्नाथ साहू, भानुप्रताप साहू, धनराज साहू, पीयूष साहू, गंगाधर साहू, अंजू साहू, भामिनी साहू, वीणा साहू, रेखा साहू, द्रोपती साहू, विमला साहू, मंजू साहू, दशमत साहू, निर्मला साहू, उमा साहू, कमला साहू, सुमन साहू, अनूसुइया साहू, आशा साहू, भूमिका साहू, नोमेश्वरी साहू, चित्ररेखा साहू, गोमती साहू, गायत्री,साहू, ललिता साहू, लोचन साहू, माया साहू, निर्मला साहू, राधिका साहू, नवीन साहू, पंकज साहू, सुनील साहू , देवेंद्र साहू, अनेक साहू सहित काफी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे।
देवरी ब्लॉक महामंत्री ने भी छोड़ी कांग्रेस
गुंडरदेही विधायक एवं संगठन की कार्यप्रणाली से कार्यकर्ताओं में असंतोष - छक्कन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 अप्रैल। देवरी ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री छक्कन साहू ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भेजा दिया। जिसकी प्रतिलिपि जिला कांग्रेस कमेटी बालोद अध्यक्ष को भी प्रेषित की।
गुंडरदेही विधानसभा में लगातार कांग्रेस में इस्तीफे का दौर चल रहा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के दो बार जिला अध्यक्ष रहे अभिषेक शुक्ला ने इस्तीफे की शुरुवात की। इसके बाद अर्जुन्दा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा और गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश साहू ने भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ दिया था।
देवरी ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री छक्कन साहू ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिस पीड़ा को लेकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी है, वास्तव में वह मेरा और मेरे जैसे समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा है। मैं स्वयं कई वर्षों से एक कांग्रेस कार्यकर्ता से लेकर बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और अभी वर्तमान में महामंत्री-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी का पदाधिकारी के नाते लगातार तन, मन, धन से पार्टी द्वारा दिये गए दायित्वों का पालन कर रहा था और हर स्तर में कांग्रेस की मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने, इसके लिए मेरे जैसे हर कार्यकर्ता ने कड़ी से कड़ी मेहनत की थी।
सरकार बनने के बाद कांग्रेस का कार्यकर्ता उपेक्षा और तिरस्कार झेल रहा है। कार्यकर्ता अपने एवं जनता की समस्याओं को लेकर मंत्री विधायक के चक्कर लगा रहे हंै। उनका कोई भी काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अब तो इतनी दयनीय स्थिति हो गई है कि जिस विधायक को उन्होंने जिस आशा और विश्वास से चुना था। उन कार्यकर्ताओं को सिर्फ निराशा हाथ लगी। कार्यकर्ताओं का सिर्फ शोषण हो रहा है।
ब्लॉक महामंत्री छक्कन साहू ने संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक पर आरोप लगाते कहा कि विधायक के द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है और उनको अपमानित किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं करते।
श्री साहू ने कहा कि गुंडरदेही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विश्वास कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊपर से उठ गया। हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनी, पर कांग्रेस का कार्यकर्ता उपेक्षित है।
कांग्रेस ऐसी पार्टी हो गई है जहाँ सिर्फ नेताओं की परिक्रमा करने वाले ही रह सकते है और जिनको अपना मान सम्मान प्रिय है वो सभी लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। आगे भी छोड़ते जाएंगे। क्योंकि कांग्रेस का सच्चा सिपाही अपने सम्मान और इज्जत की परवाह करते है। कांग्रेस की इन सभी स्थितियों को देखकर मैंने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 14 अप्रैल। शासकीय नैमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको द्वारा ग्राम बिटाल में जल ही जीवन है थीम पर तालाब की सफाई की गई व समूह कि महिलाओं के साथ मिलकर ग्रामीण जनों को जल संरक्षण व सफाई के लिए जागरूक किया गया।
यहां कार्य एनएसएस कि स्वयं सेवयिका कल्पना बम्बोड़े के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विशेष रुप से स्वयंसेवयिका आंचल मेश्राम, येशु साहू, त्रिवेणी, प्रिया दुग्गा, दीपिका साहू, स्वयंसेवक दोवेन्द्र निषाद, मन्नत कुमार, पुष्पांक साहु, व ग्राम कि समूह कि महिलाओं का सहयोग रहा।
वर्तमान में मार्च-अप्रैल में ही जल की कमी होने लगती है तलाब सूख जाते हैं निस्तारी की समस्या उत्पन्न होती है । पशुओं व जंगली जानवरों को पीने के पानी की समस्या होती है पेड़ पौधों को भी जल की आवश्यकता है। इसलिए हमें जल संरक्षण करना चाहिए जल संरक्षण के लिए बरसात के जल को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से सीधी भूमि पर भेज सकते हैं जिससे भूजल स्तर बना रहेगा और गर्मियों में जल की कमी नहीं होगी, जितने जल की आवश्यकता हो उतना ही खर्च करना चाहिए। बेवजह पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।