छत्तीसगढ़ » बालोद
मंच पर मां की याद में बोल नहीं पाए, कहा- गला भर आता है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 10 जुलाई। बालोद जिले के देवरी ब्लॉक के ग्राम भरदा में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के नाम से बने पार्क का उद्घाटन किया और स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी बघेल के प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान उनके साथ मंत्री अनिला भेडिय़ा,विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद हैं। इस दौरान बात बार मां के बारे में बोलना चाहते थे, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे बार-बार अपनी नजरों को यहां वहां घूमते थे कभी मंच से पीछे मुडक़र देखते थे। अंतत उन्होंने कहा कि मां को जब भी याद करता हूं तो कुछ बोल नहीं पता मां आंखें और गला सब भर आता है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि किसी अन्य विषयों पर बात करते हैं उन्होंने उद्यान के लिए एक करोड रुपए की घोषणा की साथ ही और कई बड़ी घोषणाएं की।
मां के नाम से भरी आंखें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार अपनी माता के बारे में बोलना चाहते थे, परंतु वे जितना बोलते थे उससे ज्यादा वह शांत रहते थे उनकी आंखों को भरते देखा सामने बैठी जनता की आंखें भी भर आई 5 मिनट के लिए माहौल मानो गमगीन हो गया। मुख्यमंत्री मंच से पीछे पलट कर देख रहे थे और अंतत उन्होंने सामने बैठी जनता से कहा कि मां ने काफी कुछ सिखाया है मां के बारे में जब भी बोलना चाहता हूं तो आंखें भर आती है।
धान खरीदी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी
पौने 5 साल का हमारा कार्यकाल रहा 2 साल तक कोरोना ने परेशान किया हाथ बांध कर रह गया लेकिन हमने सब के लिए काफी कुछ किया आने वाले 3 महीने में आचार संहिता लग जायेगा। उन्होंने कहा जब से सरकार बनी हमारी सरकार थी धान खरीदी शुरू हुआ 26 मार्च को महाबैठका हुआ मंैने सुझाव दिया 200 रुपए क्विंटल का, फिर कांग्रेस ने घोषणापत्र में 250 रुपया बोनस शामिल किया भाजपा ने 270 कर दिया और हाथ मार दिया झूठ बोलकर जनता ने हमारी बात नहीं मानी फिर 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी और रमन सिंह ने 15 क्विंटल किया अब हमने 20 क्विंटल किया, रमन सिंह कहते हैं कि हमने धान खरीदी शुरू की।
केंद्रीय मंत्रियों के झूठ से परेशान हूं मैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसान सफल ही उन्नत है रकबा बढ़ा है अब 20 क्विंटल के हिसाब से 140 लाख मिट्रिक धान की खरीदी होगी बजट और बढ़ेगी यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं झूठ बोलकर चले जाते हैं मैं परेशान हूं भाजपा ने किसानों को परेशान करने का काम किया है आदिवासियों की जमीनें छीन ने का काम किया है जिस रेल लाइन का रेल मंत्री ने उद्घाटन किया उसका मोदी जी फिर उद्घाटक कर चले गए और जिस सडक़ में 6 महीने से चलना शुरू हो गया है उसका उद्घाटन किया है मोदी जी ने भी झूठ की पराकाष्ठा पर की अमित शाह भी झूठ बोलने से बाज नहीं आए और कहने लगे सभी काम हमारे हैं धान खरीदी का 80 प्रतिशत हम खरीदते हैं।
मुख्यमंत्री से पूछा, जनता की जिद थी मां बिंदेश्वरी की प्रतिमा
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि देवरी ब्लॉक की यह भूमि अपने आप में एक इतिहास बन रहा है। उन्होंने कहा कि एक जनपद सदस्य का सपना था कि घाट को संवारा जय मंदिर को शामिल कर इसे संवारा जाय और मां बिंदेश्वरी जी की प्रतिमा स्थापित किया जाए, जिसके लिए मुखिया जी की अनुमति अनिवार्य है और उन्होंने अनुमति दी और कहा जब उचित समय मिलेगा मैं जरूर आऊंगा और आज वो आए हुए हैं। उन्होंने 3 किलोमीटर के लगभग सडक़ निर्माण और उद्यान के लिए 20 लाख रुपए की मांग की।
पीएससी में धांधली का आरोप खोखला
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर पीएससी में हमने भर्तियां शुरू की जिसपर जबरदस्ती धांधली की बात कहकर आरोप लगाए और लोगों को बरगलाने का काम किया मां कहती थी गरीब कल्याण के लिए काम करना है और मैं कर रहा हूं पहले आंख फोड़वा कांड हुआ, नसबंदी कांड हुए हर चीज में कमीशन खोरी क्या क्या नहीं बांटे चप्पल से लेकर मशीन और मोबाइल तक को कमीशन के लिए नहीं छोड़ा अब सब चीजें खातों में जा रही है खुर्द डॉक्टर रमन सिंह कहते थे 1 साल कमीशन खोरी बंद कर दो 15 साल सरकार नहीं हिलेगी।
मांगा 20 लाख दिया 1 करोड़
मुख्यमंत्री ने अपने मां के नाम से बने इस उद्यान के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया दरअसल विधायक कुंवर सिंह निषाद ने केवल 20 लख रुपए उद्यान के सौंदर्य करण के लिए मांगे थे, परंतु उन्होंने कहा कि कलेक्टर काफी सक्रिय हैं और वह बेहतर करेंगे उन्होंने कहा की जगह पर मिला भी लगना चाहिए इस जगह पर भवन भी बने जिससे शादी पार्टी का आयोजन हो सके बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन गार्डन बने इसलिए उन्होंने एक करोड रुपए की सौगात दी।
कलेक्टर की तारीफ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा की काफी तारीफ की उन्होंने कहा कि काफी सक्रिय कलेक्टर हैं। चीजों को बेहतर ढंग से करते हैं, जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अम्ल के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली दरअसल कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जब से कलेक्टर के पद की जिम्मेदारी संभाली है। बालोद में काफी कुछ बेहतरीन होने लगा है उनका काम भी देखने लगा है और शासन की योजनाएं धरातल पर दिखती है।
राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों के साथ किया छल-तिवारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 जुलाई। जिले के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल नया बस स्टैंड में सांकेतिक रूप से अनशन कर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया, अनशन में प्रमुख रूप से अनूप देशपांडे, उमेश्वरी देशमुख, अंजली साहू, योगेश कुमार साहू, दीपेश योगी अनशन में बैठे थे।
राज्य सरकार द्वारा विगत 04 वर्षों से संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, संविदा कर्मचारियों के मांग पर टालमटोल किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप संविदा कर्मचारि हड़ताल एवं आंदोलन के लिये बाध्य हो गए है।
प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि हड़ताल एवं आंदोलन का प्रमुख कारण है कि सरकार जनघोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने संविदा कर्मचारियों से नियमितिकरण का वादा किया था, किंतु आज पर्यन्त तक संविदा कर्मचारियों का नियमित रूप से वेतन बढ़ता था वह भी नहीं बढ़ा और कर्मचारियों की बिना भर्ती किए नई नई योजनाओं का संचालन कर काम का बोझ जरूर बड़ गया है।
जिला एवं राज्य स्तर पर संविदा कर्मचारियों ने सरकार को अपनी नियमितिकरण के वादे अनुपूरक बजट में शामिल कर, पूरा करने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधा और पंचायत स्तर के निर्माण कार्य के साथ अन्य आवश्यक सेवाएं ठप पढ़ गयी है।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी के मीडिया प्रभारी सूरज ठाकुर द्वारा बताया गया कि हम विगत 4 सालों में सैकड़ों बार आवेदन निवेदन किये है, किंतु सरकार की तरफ से संवादहीनता निरंतर जारी है। कोई भी शासकीय कर्मचारी हड़ताल में जाना नहीं चाहते किंतु हमारी मजबूरी है। मात्र हमारी पीड़ा को दूर करने सरकार के पास निश्चित दिन शेष है किंतु सरकार ध्यान नहीं दे रही।
सरकार अपने नियमितिकरण के वादे को लेकर भी अब तक स्पष्ट रुख नहीं दिखाई है, जिसके कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है।
आंदोलन के माध्यम से सरकार एवम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। उक्त धरना एवम आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, क्रेडा, श्रम विभाग, आईटीआई, कृषि विभाग, कौशल उन्नयन, एवं जिले समस्त योजना के 550 संविदा कर्मचारी सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 जुलाई। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में घटित, घृणित एवं अमानवीय पेशाब कांड के विरोध में गुरुवार को बालोद युवा कांग्रेस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया।
इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार एवं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन का आयोजन बालोद युवा कांग्रेस के पुर्व शहर अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में किया गया। आदित्य दुबे ने बताया कि इस घृणित कृत्य की जितनी निंदा की जायें कम हैं। आदिवासी दलित मजदूर के मूंह पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पेशाब किया जाना भाजपा की आदिवासी-दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। साजन पटेल ने कहा की भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की बात तो कहते हैं पर हकीकत में भाजपा की इस मनुवादी सरकार की नजर में गरीब, वंचित और शोषित-आदिवासी के जीवन का कोई सम्मान या मोल नहीं हैं, वरना वीडियो के तौर पर साक्ष्य सामने हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जुलाई। बाफना ज्वेलर्स, अर्जुन्दा में हुई चोरी में सोना चांदी के गहना व नगदी के साथ 4 चोरों व उनके 8 साथियों सहित कुल 12 लोग के गिरफ्तार होने पर अर्जुन्दा क्षेत्र व पूरे बालोद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष व्याप्त है।
इसी कड़ी में अर्जुन्दा व बालोद के सराफा, कपड़ा, किराना, हार्डवेयर सहित अन्य एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण ने बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव से मुलाकात कर गौमाता के साथ राधा कृष्ण भगवान की मूर्ति प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट की व फूलों का गुलदस्ता से पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम का सम्मान किया व मिठाई खिलाकर अपनी व जनता की खुशी को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अमरचंद जैन, अभय बाफना, सोहन श्रीश्रीमाल, राजेश टाटिया, तनसुख नाहटा, राजू सांखला, दिनेश श्रीश्रीमाल ,राहुल गोलछा, ओम टाटिया, राजेश बाफना, तनसुख बाफना, कमलेश गाँधी, राजू पारख, अमित नाहटा, जगदीश चाण्डक, सौरभ जैन, निखिल बाफना, नमन जैन आदि सहित व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित था।
व्यापारी मण्डल ने कहा कि पूरे बालोद जिला पुलिस की टीम, क्राइम ब्रांच टीम, सायबर पुलिस की टीम, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही व अन्य थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व उनकी टीम ने जिस सूझबूझ, तत्परता व साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा करे कम है।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने कहा कि क्राइम ब्रांच व सायबर पुलिस की पूरी टीम ने जिस तेजी के साथ कड़ी से कड़ी को जोड़ा और इस केस को सुलझाने में दिन रात एक कर दिया और 7 दिन से पहले सफलता का परिणाम सामने लाया उससे जनता खुश व अपराधी पश्त है यह निश्चित रूप से बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को भी सजग रहने व किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई पडऩे पर पुलिस को सूचना देने व सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरी टीम के कोऑर्डिनेशन से यह संभव हो पाया की 7 दिनों के भीतर ही समान सहित चोर पकड़ में आ गए ज्यादा विलंब करने पर सफलता निश्चित रूप से कठिन होती जाती साथ ही उन्होंने कहा कि समय के अनुसार अपनी दुकान में सुरक्षा के विभिन्न तकनीकी संसाधनों को लगाना अब अति आवश्यक है अत: सुरक्षा को नजर अंदाज करना महंगा पड़ सकता है इस बात को सभी को समझना पड़ेगा।
बालोद, 4 जुलाई। बालोद-झलमला से शेरपार नेशनल हाइवे सडक़ निर्माण कार्य कछुवा गति से चल रहा है। शहर के मुख्य मार्ग गंजपारा में सडक़ों को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे धूल की गुब्बार से आस पास के दुकानदार एवं राहगीरों को सडक़ पर चलना दूभर हो गया है।
जिला मुख्यालय के गंजपारा से होकर सफर तय करने में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा-सी लापरवाही उनके लिए घातक साबित हो सकती है। उड़ती धूल के गुबार से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सडक़ निर्माण में लगे ठेकेदार को लगातार चार दिनों से फोन लगाकर पानी छिडक़ाव के लिए कहा जा रहा है उसके बाद भी आज तक एक बार भी पानी का छिडक़ाव नहीं किया गया।
खराब सडक़ो की वजह से उडऩे वाली धूल के कारण यहां से चलने वाली यात्रियों को आगे का रास्ता साफ नहीं दिखता जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जुलाई। बीती रात खेत में मताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई।
बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्रामखेड़ा में खेत मताई करने ड्राइवर गया हुआ था, जहां मताई के दौरान ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर का चालक बुरी तरह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक युवक का नाम मिथलेश कुंभकार पिता नकुल कुंभकार बताया जा रहा है। यह ड्राइवर है और अपने मालिक के खेत की मताई कर रहा था।
खेत के मालिक और आसपास के लोगों ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण खेत में पानी भरा था और दलदल भी काफी मात्रा में हो गया था, जिसके कारण पीछे का चक्का धंसने लगा और ड्राइवर जब दलदल से निकलने की कोशिश करने लगा तो ट्रैक्टर वापस उल्टा पलट गया और ड्राइवर बैठे ही बैठे ट्रैक्टर में पलटने से दब गया और रात होने के कारण गहराई का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका।
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। रात होने के कारण शव को निकालने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई दे दी गई है। आज पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कार्यालय में पहुंचा, जान हथेली पर रख पुलिस कर्मियों ने गुजारा समय
गांवों में अलर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जुलाई। बालोद शहर में दल से बिछड़ा एक हाथी कल रात को घुस गया। तांदुला जलाशय की ओर से प्रवेश करते हुए यह हाथी जिला पुलिस कंट्रोल रूम एवं साइबर सेल के दफ्तर में भी घुस गया। पुलिस कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में शांत बैठे रहे, हाथी के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। हाथी की वर्तमान लोकेशन वन परिक्षेत्र लोहारा बताया जा रहा है, जिसको लेकर आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से निकलने के बाद हाथी बालोद शहर के अंतिम छोर में चला गया और शहर की गलियों में यहां हाथी भ्रमण करने लगा। कई लोगों ने इस कमरे में कैद भी किया है। लोगों में भय का माहौल बना रहा और पुलिस पेट्रोलिंग के साथ-साथ वन विभाग का अमला भी हाथी के निकलने का इंतजार करता रहा। रात भर पूरे शहर में हडक़ंप मचा रहा। लोगों को इस बात का भय सता रहा था कि यह हाथी शहर के निचले इलाकों में होने के साथ-साथ शहर के मध्य क्षेत्र में प्रवेश न कर जाए।
हाथी की वर्तमान लोकेशन
दंतैल हाथी की वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 288 आर एफ परिसर जाटादाह सहायक वृत्त गैंजी परिक्षेत्र लोहारा बताया जा रहा है, जिसको लेकर ग्राम बैहाकुआ जाटादाह शिवनी पोपलाटोला सहगांव गैंजी भालूकोंहा कामता ऊरेटा गुरामी भरदा पिंगाल मरईटोला बोईरडीह को अलर्ट पर रखा गया है, वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
तेजी से जगह बदल रहा हाथी
बीती रात पहली बार हाथी ने जिला मुख्यालय में दस्तक दी तो लोगों के होश उड़ गए। दरअसल बालोद शहर एक छोटा शहर है और यहां पर हाथी आसानी से पूरे शहर के बीचों-बीच भ्रमण कर सकता है और बड़ी नुकसान पहुंचा सकता हैष वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथी तेजी से भ्रमण कर रहा है और यह एक जगह नहीं ठहर रहा है।
घंटे भर तक सक्रिय रहा हाथी
ज्ञात हो कि बीती रात को 9 से लगभग 10.30 बजे तक हाथी सक्रिय रहा। सबसे पहले आमापारा के लोक निर्माण विभाग के क्वार्टर और पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल जैसे जगह पर उसने दस्तक दी। जिसके बाद मुख्य मार्ग होते हुए वह लोहारा परिक्षेत्र में प्रवेश कर लिया है।
दोनों गेट बंद कर जान हथेली में रख काटा समय
साइबर सेल एवं पुलिस कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने बताया कि सबसे पहले साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य ने हाथी को देखा। इसके बाद उसने दौडक़र अन्य लोगों किसकी जानकारी दी। समय रहते आधे कर्मचारी कार्यालय को छोडक़र निकलने में सफल हुए, वहीं 15 से 20 कर्मचारी साइबर सेल के अंदर ही फंसे रहे। इसके बाद दोनों तरफ के चैनल गेट को बंद करके एक कमरे में बिना आवाज दिए जान हथेली पर रखकर पुलिस कर्मचारियों ने यह समय बिताया।
पास में कलेक्टर बंगला
जिस साइबर सेल और पुलिस कंट्रोल रूम में हाथी ने प्रवेश किया था, उसके बाजू में ही कलेक्टर कुलदीप शर्मा का बंगला भी है। बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा बंगले की सुरक्षा भी रात में बढ़ा दी गई थी। पूरा प्रशासनिक अमला पुलिस विभाग और वन अमला हाथी को शहर से खदेडऩे में जुटा रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जुलाई। बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में शासकीय प्राथमिक शाला का आज पालकों और बच्चों ने बहिष्कार कर दिया स्कूल में केवल शिक्षक ही बैठे नजर आए।
सरपंच रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि हम लंबे समय शिक्षक की मांग कर रहे हैं 74 बच्चों के पीछे यहां पर केवल 2 शिक्षक हैं, वहीं शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है। सरपंच ने बताया कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो जाती तब तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। ज्ञात हो कि स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ था और कुर्सियां खाली थी कक्षाएं वीरान थी।
74 दर्जसंख्या
स्कूल में काम कर रही शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दर्ज संख्या 74 है और विद्यालय में 3 शिक्षक पदस्थ थे, जिसमें से एक शिक्षक को दूसरे जगह अटैच किया गया है, वहीं एक पुरुष शिक्षक है जो कि पैरालाइज है। इस तरह शिक्षकों की कमी है। पालकों से हमें स्कूल आने के बाद पता चला जब हमने पूछा कि बच्चे क्यों नहीं आए हैं, तो पालकों ने बताया कि स्कूल में जब तक पर्याप्त शिक्षक नहीं भरे जाएंगे तब तक शाला का बहिष्कार किया जाएगा।
गिर रहा शिक्षा का स्तर
सरपंच ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में दो शिक्षक हैं, एक तो पैरालाइज हैं और दूसरी एक शिक्षिका जो की प्रधान पाठक का सारा कार्य करती है। वह दस्तावेज बनाने में ही व्यस्त रहती है। इस तरह बच्चों को कोई पढऩे वाला नहीं रहता। इसलिए भले हम बच्चों को घर में रखेंगे पर विद्यालय नहीं भेजेंगे, क्योंकि शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है। हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि पर्याप्त तीन शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए तभी हम विद्यालय में अपने बच्चों को अध्ययन हेतु भेजेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 जुलाई। बेटे की चाहत में तीन बेटियों के बाद चौथी बार पिता बनने जा रहे आरक्षक को डिलीवरी के दौरान पत्नी की साथ में मौजूद रहने के लिए छुट्टी का आवेदन देना भारी पड़ गया है।
धनोरा बटालियन के पुलिस अधीक्षक सेनानी डी आर आचला ने उस आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या नीति का घोर उल्लंघन करने पर उन्हें निलंबन आदेश थमाया गया है।
आरक्षक के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई के बाद वाहिनी में हडक़ंप मचा हुआ है, जिनकी दो से अधिक संतान हैं, उन्हें भी अब कार्रवाई का डर सताने लगा है।
यूपी का रहने वाला आरक्षक
धनोरा स्थित 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 458 प्रहलाद सिंह उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। गत 23 जून को अपने वेतन को शुरु करने और पत्नी की डिलवरी का हवाला देते हुए 8 दिवसीय अवकाश का आवेदन लेकर सशस्त्र बल कार्यालय में उपस्थित हुआ था। अधिकारी ने जब आरक्षक की सेवा पुस्तिका देखी तो हैरान रह गए। पता चला कि प्रहलाद की पहले से ही 3 बेटियां है, और उनकी पत्नी चौथी बार गर्भवती है।
सिविल सेवा आचरण नियम
वाहिनी के सेनानी ने आरक्षक के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की और जारी निलंबन आदेश में बताया गया कि शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद पुत्र की चाह में वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति का घोर उल्लधन कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित किया गया है एवं छग/मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) तीन 3- क (क) (ग) एवं 3 ख (क) का घोर उल्लंघन करना पाया गया है।
2 आरक्षकों को नोटिस
14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सेनानी डीआर आंचला ने बताया कि आरक्षक को निलंबित किया गया है, इसके साथ दो और आरक्षको को भी दो से अधिक संतान होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरक्षक प्रहलाद सिंह डी समवाय कैम्प नगरी जिला धमतरी में है. निलंबन अवधि मे उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 जुलाई। जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना के बाद अब शासन द्वारा शहरी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना भी की जा रही है। जिला पंचायत सभाकक्ष से बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव सहित नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े। इस दौरान नगरीय निकाय के अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के संदर्भ में बालोद के निकाय अध्यक्षों ने अपनी बातों को रखा।
बालोद जिले में 3 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित हंै। जिले को 01 और अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट मिलने से जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या कुल 4 हो जाएगी।
विधायक-कलेक्टर ने कराई स्वास्थ्य जांच
इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिले को एक और मोबाइल यूनिट की सौगात मिली है, जहां विधायक संगीता सिन्हा ने अपना रूटीन चेकअप कराया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपना ब्लड चेकअप कराया और नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी बीपी की जांच कराई।
विधायक ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां पर बेहतरीन आरामदायक रूप से अपना स्वास्थ्य जांच कहीं भी करा सकते हैं, वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा- पहले से जिले में 3 यूनिट बेहतर ढंग से कार्य कर रही है, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि इसका बेहतरीन परिणाम देखने को मिल रहा है।
बालोद जिले में स्थापित किया जाएगा 2 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क
मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल द्वारा शनिवार को अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) के शुभारंभ करने के पश्चात् बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा में 01-01 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास एवं नगर पालिका दल्लीराजरा में ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि चिन्हांकित कर लिया गया है।
विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मितान बनकर हितग्राहियों के घर में पहुंच दिया विवाह प्रमाण पत्र प्रदान
आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री शभूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर शकुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही गौरव पटेल और उसकी पत्नी डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी गौरव पटेल एवं उनकी पत्नी डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जून। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं, ताकि स्कूलों में बच्चों को सही भोजन मिले। शुक्रवार को बालोद ब्लाक के शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ और मध्यान भोजन प्रभारी ग्रेड 2 रजनी वैष्णव के द्वारा विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित समूह और स्कूल प्रबंधकों को मीनू के पालन और स्वच्छता संबंधी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी झलमला के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पहुंचे थे। जहां मिडिल में 105 और प्राइमरी में 78 बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्हें खाना परोसा जा रहा था। मौके पर ही जाकर अधिकारियों ने सब्जी और दाल की क्वालिटी चेक की। बरसात में ऐसी सब्जियों को बनाने से बचने के लिए नसीहत दी गई, जिससे बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। वहीं मीनू के पालन को लेकर संतोषजनक स्थिति पाई गई।
किचन में जाकर अधिकारियों ने वस्तुस्थिति देखी। सफाई को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया गया, वहीं बारिश में भोजन पकाने को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए रसोइयों को भी कहा गया। पहले दिन कहीं कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
ब्लॉक मध्यान्ह भोजन प्रभारी रजनी वैष्णव ने कहा कि आकस्मिक रूप से अन्य स्कूलों में भी जांच की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जून। बालोद जिले के देवरी थाना अंतर्गत लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरने से दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई। पूरा मामला ग्राम सिरपुर का है।
बुधवार रात संतराम यादव (55 वर्ष) और पत्नी कुंती बाई (50 वर्ष) दोनों सो रहे थे, जहां बारिश के कारण उनके घर की छप्पर और दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे दोनों की मौत हो गई, वहीं आधी रात और बारिश होने के कारण किसी को इस बात का पता नहीं चल पाया था।
प्लास्टिक और मुरम का छप्पर
जिस छप्पर के गिरने से यादव दंपत्ति की मृत्यु हुई है, वह प्लास्टिक और मुरम से बना हुआ था। रात भर बारिश से ईंट की दीवार गीली हो गई और रात को अचानक गिर गई। इस बारिश के दौरान दीवार गिरने की आवाज़ किसी को पता भी नहीं चली। रात भर पति-पत्नी दीवार के नीचे दबे पड़े।
ग्रामीणों को घटना की जानकारी सुबह हो पाई। घटना स्थल मकान और आंगन से कुछ दूर पक्के मकान में सो रहे बेटे को भी कोई खबर नहीं थी। अगले दिन दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है।
दो साल पहने बना पीएम आवास
मिली जानकारी के अनुसार इनका दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास भी बन चुका है। जिसमें पक्के मकान में उनका बेटा दीपक यादव और अन्य रहते थे। वहीं पति-पत्नी दोनों पुराने मकान में ही सोया करते थे। सुबह जितेंद्र सेन सहित अन्य पड़ोसियों ने उन्हें दरवाजा खटखटा कर उठाया, तब मालूम हुआ कि माता-पिता नहीं रहे।
4-4 लाख का मुआवजा प्रकरण
घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी और शासन से उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। एसडीएम प्रतिमा ठाकरे ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर जाकर प्रकरण बनाया गया और प्रति मृतक व्यक्ति के नाम से 4-4 लाख रुपए का प्रकरण बना कर भेज दिया गया है, जल्द पीडि़त परिवार को मुआवजा मिल जाएगा।
सडक़ के निर्माणाधीन पुलिया में भी पानी भरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जून। कुसुमकसा नेशनल हाइवे सडक़ के निर्माणधीन पुलिया बनाने से पूरे मिट्टी खोदकर छोड़ दिए और न ही पुलिया में किसी भी प्रकार का कोई वाल नहीं होने से पुलिया में भी पानी भरा हुआ है।
रोड से लगे कुसुमकासा का उप स्वास्थ्य केंद्र, जिसमें पानी का बहाव नहीं होने से पानी भरा हुआ है, जबकि इस उप स्वास्थ केंद्र में रोजाना कई मरीज पहुंचते हैं।
कुसुमकसा का एक मात्र जच्चा-बच्चा जांच केंद्र हैं, गर्भवती महिलाओं का भी नियमित जांच भी यही होती है और प्रसव भी यही कराया जाता है।
उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों का बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी से पूरे सोलर मशीन भी खराब होने की आशंका है।
कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस उप सरपंच दीपक यादव ने बताया कि समय पूर्व प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन आंख मूंद कर सोई रहती है।
पुलिया में पानी भरने से आज पास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है और मवेशी इस पुलिया में अगर घुसा तो सुरक्षित वापस भी नहीं आ सकता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जून। बालोद जिले के गुरुर नगर के सामुदायिक भवन में आज जिला प्रशासन द्वारा गढ़बो भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चे प्लेसमेंट के लिए रुचि दिखाते हुए शामिल हुए।
ज्ञात हो कि बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों के रोजगार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज सभी हितग्राहियों को रोजगार के विषय में दिशा निर्देश किया और कहा कि किताबों के अलावा हमें जीवन से भी सीखना चाहिए। सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को अवसर देने अभियान शुरू किया जो कि युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देगा।
गुरुर ब्लॉक में 1000 प्लस पंजीयन
कलेक्टर ने बताया कि स्वरोजगार और प्लेसमेंट संबंधी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के पोर्टल में विकासखंडों के हिसाब से पंजीयन कराया जा रहा है। गुरुर ब्लॉक जहां पर आयोजन किया जा रहा है, वहां अब तक ऑनलाइन माध्यम से 1000 से अधिक पंजीयन हुआ है, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है, 906 पंजीयन पर काम शुरू भी हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में विकासखंडों में कैंप लगाने के साथ साथ जिला स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा, ताकि युवकों को बेहतर मार्गदर्शन के साथ उन्हें अच्छी कंपनियों में काम दिलाया जा सके।
जिंदगी का ज्ञान महत्वपूर्ण
कुलदीप शर्मा ने यहां पर गुरुर सामुदायिक भवन में सभी बेरोजगार युवकों को प्रेरणा देते हुए जीवन में आगे बढऩे के मूल मंत्र दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह मेरी पहली जॉब नहीं है, इससे पहले मैंने बहुत से जॉब किए, जिसके बाद इस पद को प्राप्त किया है। आप सभी काम करें, आपको हम मौका दे रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्किल कभी नहीं जाता, वो हमारे जीवन के साथ जुड़ा हुआ होता है।
कलेक्टर ने कहा जिंदगी को समझना भी बहुत आवश्यक है एक सफल इंसान वहीं होता है जो किताबों से नहीं अपने आसपास की चीजों से सीखता है हम किताबों के अलावा जिंदगी से ज्ञान लेना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ दोस्तों के साथ समय भी बिताइए क्योंकि भविष्य अपना भी गढऩा ही और राज्य का देश का भी।
विभिन्न जगहों पर प्लेसमेंट
कलेक्टर ने कहा कि ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हमारे जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है चयनित हितग्राहियों को सेल्स, टेक्सटाईल, ऑटोमोबाईल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदो पर शीघ्र प्लेसमेंट किया जाएगा। आज आयोजित जिले के पहले ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में गुरुर विकासखण्ड के 1000 से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 28 जून। बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर खनिज नगरी दल्ली राजहरा में इन दिनों पिछले 36 घंटों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। झमाझम रिमझिम बारिश के चलते शहर का सबसे बड़ा बारहमासी नाला का पानी लाल हो गया है, यूं तो नाले का पानी हमेशा मपमैला या सफेद रहा करता था, परंतु इस बारिश की पानी ने नाले के पानी का रंग ही बदल दिया यह लाल पानी शहर के बीचो बीच बारहमासी नाले से निकलकर बालोद जिले की संजीवनी तांदुला बांध में जाकर समाहित होता है। लाल पानी को देखने पर ऐसा लगने लगा कि कहीं खून की नदी या तालाब तो नहीं परंतु हकीकत यह है कि खनिज नगरी दल्ली राजहरा के आयरन ओर की वजह से बारिश का पानी भी लाल हो गया।
बीएसपी भिलाई इस्पात संयंत्र की इकाई दल्ली राजहरा में बीएसपी की दर्जनों माइंस संचालित है और इस माइंस का आयरन ओर शहर के विभिन्न नदी नालों तालाबों में बहकर आता है, जिसकी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसी पानी में आयरन और समाहित हो जाता है, जिसके चलते शहर का सबसे बड़ा बोरहीडेम आज आयरन ओर से पट गया है। पिछले 36 घंटे के झमाझम रिमझिम बारिश के चलते दल्लीराजहरा शहर के पानी का रंग ही बदल गया मटमैला या सफेद पानी अब लाल कलर का दिखने लगा।
इस लाल कलर के पानी से अगर कोई निस्तारित का कार्य करें तो अवश्य रूप से बड़ी बीमारी का स्वरूप रूप ले सकता है। 36 घंटे की इस पहली बारिश ने साबित कर दिया कि शहर में निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और जो व्यवस्था है, उसमें आयरन और पूरी तरह समाहित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/बालोद, 28 जून। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में रोजगार, स्व-रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां रोजगार के कोई अवसर उपलब्ध नहीं थे, वहां आज स्थानीय स्तर पर नियमित रोजगार के रास्ते खुले हैं। इन क्षेत्रों में अब हर वर्ग के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। इस दिशा में पहल करते हुए सरकार गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बना रही है, जो स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता के साथ क्षेत्रीय सहभागिता से उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है।
बालोद जिले के ग्राम मार्री बंगला में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से महिला समूहों को न केवल रोजगार मिल रहा है, बल्कि उन्हें अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है। महिलाओं द्वारा शुरू किए गए रेडिमेड वस्त्र निर्माण इकाई से 8 से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। यहां संचालित रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई रोजगार उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बन गया है। यहां ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रूचि का व्यवसाय मिल रहा है। महिलाओं द्वारा रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण से उन्हें अब तक 2 लाख 56 हजार रुपये की आमदनी मिल चुकी है।
इस रेडीमेड वस्त्र निर्माण इकाई में पेटीकोट, टी-शर्ट के रेडीमेड वस्त्र निर्माण किया जा रहा है। इस रेडीमेड इकाई में निर्मित सामग्रियों का मूल्य 6 लाख 97 हजार रुपये तथा उत्पादित सामग्रियों की कुल लागत 4 लाख 91 हजार रुपये है। इस इकाई में सांई बाबा स्व-सहायता समूह, जय मां तुलसी स्व-सहायता समूह, भारत माता स्व-सहायता समूह, जय गंगा मईया स्व-सहायता समूह, जय मां शाकम्भरी स्व-सहायता समूह, जय मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूह, मीनिमाता स्व-सहायता समूह, नर्मदा स्व-सहायता समूह आदि की महिलाएं जुड़ी हैं।
रीपा से जुड़ी महिलाएं बताती हंै कि अपने घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद सभी सदस्य रीपा में आकर रेडीमेड वस्त्र तैयार कर रही हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने महिलाओं को रोजगार प्रदान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 जून। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मानसून की पहली बारिश ने ही पूरे जिले को भिगोकर रख दिया है। कृषि कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन अब चूंकि बारिश थम नहीं रही है, तो किसान खेतों को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं, क्योंकि खेत अब ओवरफ्लो चल रहे हैं, और किसान अपने खेतों से पानी निकालने की जुगत में लगे हुए हैं। पहली ही मानसून में झड़ी देखने को मिल रही है इतने दिनों से मौसम में छाई गर्मी एक ही दिन में खत्म हुई है, वहीं शहरी इलाकों की बात करें तो जलमग्न जैसी स्थिति भी निर्मित हो रही है।
बालोद में कई जगह भरा पानी
बात जिला मुख्यालय की करें तो कई जगहों पर पानी निकासी की की समस्या देखने को मिल रही है जैसे रेलवे कालोनी, बालोद का बूढ़ा तालाब का क्षेत्र वहीं हाईवे किनारे राजहरा चौक में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष अपनी टीम के साथ शहर का दौरा कर रहे हैं, और सुचारू व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं अधूरे सडक़ निर्माण क्षेत्रों में भी जलभराव और कीचड़ के चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
तीन दिनों से बरस रहे बादल
ज्ञात हो कि बालोद जिले के सभी विकासखंडों में बारिश का यह चौथा दिन है और पानी एक लय में बरस रही है वहीं रात दमयानी तेज बारिश दर्ज की गई है। सुबह हालत और भी बिगड़ सकते हैं। सोमवार तक बालोद जिले में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश गुण्डरदेही में 21.2 मिमी अरजूंदा में 20 मिमी बालोद तहसील में 14 मिमी और सबसे कम बारिश डोंडी ब्लॉक में 5.2 मिमी दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग ने बालोद जिले के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश से मौसम शुष्क नम हों चुका है लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तामपान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज की है।
जानिए तहसील के आंकड़े
तहसील बारिश
बालोद 16.6
गुरुर 14.8
गुण्डरदेही 21.5
डोंडीलोहारा 11.9
डोंडी 5.2
अर्जुदा 20.9
देवरी 11.2
स्वास्थ्य विभाग को रखा अलर्ट
बदलते मौसम बारिश और बीमारियों के खतरे को देखते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर पहले ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालय में पहले से ही सारी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर मितानिनों के भी अलर्ट पर रखा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 जून। अंतरराज्यीय चोर गिरोह पर साइबर सेल टीम व बालोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालोद टाउन में हुए सलूजा परिवार के मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त राड,पेचकस ,मोटर सायकल व 90 हजार बरामद किया गया। बालोद, गुण्डरदेही, अर्जुन्दा सहित राजनांदगांव गोदिंया, गढ़चिरौली महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला आरोपी का सुराग।
पुलिस के अनुसार 18 मई की दोपहर 01 से 03 के बीच बालोद टाउन में प्रार्थी जसविन्दर पाल सलूजा गंजपारा बालोद के मकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा ताला तोडक़र प्रवेश किया गया और उसके मकान से दो लाख व 2 सोने के अंगूठी, 2 सोने के कंगन, 1 सोने के चैन चोरी कर ले गये थे, जिस पर थाना बालोद में धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु सायबर सेल टीम बालोद की विशेष टीम तैयार किया गया था। जिस पर टीम द्वारा गंजपारा बालोद के समस्त दुकान मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदेहियों के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति पल्सर में आये थे जिसमें महाकाल रेडियम बना हुआ था गाड़ी के आगे और पीछे नम्बर प्लेट में नम्बर नहीं था। जो झलमला होते हुए अर्जुन्दा फिर राजनांदगाव तरफ दिखाई दिए।
टीम द्वारा लगातार घटना के बाद से राजनांदगाव जाकर वहां सीसीटीवी फूटेज का बारीकी से एनालिसिस किया गया। संदेहियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी।
मुखबिर देर रात्रि को पता चला कि उक्त संदिग्ध मोटर सायकल को लोहारा से बालोद जाते हुए देखा गया कि सूचना पर साइबर सेल टीम बालोद व थाना बालोद के द्वारा पाररास रेलवे फाटक के पास कडे नांके बंदी किया गया। नांके बंदी से मिले संदिग्ध व्यक्ति से कढाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बालोद में पुराना घटित चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया और प्रार्थी सलूजा के मकान चोरी के सीसीटीवी फुटेज मिलान करने पर आरोपी एवं पल्सर मोटर सायकल वहीं होना पाया गया। आरोपी के पास राड, लोहे काटने का ब्लैड आदि समान बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर टीम द्वारा चोरी के सामान व रकम बरामद करने आरोपी को लेकर उसके घर वडसा जिला गढ़चिरौली गये वहां आरोपी के कब्जे से 90 हजार रूपये बरामद किया गया। तथा 01 और आरोपी के घर दबिश दिया गया जो घर से कही फरार है। जिसकी तलाश जारी है। बालोद पुलिस द्वारा आरोपी विष्णु खोकन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
शिक्षक के संलग्नीकरण का था मामला
बालोद, 26 जून। बालोद जिले के गुरुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवकोट में जिस नाराजगी में स्कूल नहीं खुल पाया था। कलेक्टर के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों के ग्रामीणों के बाद से अब खुल चुका है, वहां प्रवेशोत्सव भी मनाया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव ने बताया कि शिक्षक मोहन सिन्हा जिनका संलग्नीकरण हुआ है, वहां पर विद्यालय शिक्षक विहीन था। वहां पर अब शिक्षक की पूर्ति हो पाई है, वहीं देवकोट विद्यालय में 43 बच्चों के पीछे दो शिक्षक पदस्थ हैं।
शिक्षक की अनुशासनहीनता आई सामने
बालोद डीईओ और विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले में शिक्षक की अनुशासनहीनता भी सामने आई है। शिक्षक संलग्न होने के बाद भी वो मूल शाला में जाने के बजाय देवकोट में ही रहता था। शासन का आदेश है इसमें स्थानीय लोग कुछ नहीं कर सकते, सभी को साथ लेकर चलना है, वहीं शिक्षक के ऊपर ग्रामीणों को भडक़ाने का भी आरोप सामने आया है। पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
कलेक्टर की सक्रियता से मामला शांत
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा, जिसके बाद ग्रामीणों से देर तक चर्चा के बाद मामला शांत हुआ। बच्चे स्कूल पहुंचे, मध्यान्ह भोजन बनाया गया। बच्चों ने भोजन भी किया, वहीं आगे ग्रामीणों के बात को प्रशासन ने शासन तक पहुंचाने की बात कही है, क्योंकि यह आदेश शासन से आया है और शासन स्तर का मामला है।
देवकोट में पर्याप्त शिक्षक
पूरे मामले में डीईओ मुकुल साव ने बताया कि देवकोट प्राथमिक शाला में पर्याप्त शिक्षक है यहां कि दर्ज संख्या 43 है और इस दर्ज संख्या के पीछे 2 शिक्षक पदस्थ हैं। कलेक्टर ने पूरे मामले पर ध्यान दिया और कहा कि बच्चों के भविष्य का विषय है। पहला दिन है, सकारात्मक विचारों के साथ सभी आगे बढऩा है। हम बच्चों और पालकों के साथ हैं, सब अच्छा होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 जून। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं बालोद जिला पंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला के कहा कि गुंडरदेही विधानसभा अंतर्गत स्थित भाठागांव(आर) उद्वहन सिंचाई योजना का पानी सिंचाई एवं निस्तारी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पाटन क्षेत्र के ग्रामो में ले जा रहे है। गुंडरदेही विधानसभा के भाठागांव,जरवाय सहित अन्य ग्रामों की नहरों का संधारण लाइनिंग कार्य ना होने से यहां के किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जो यहां के किसानों के साथ अन्याय और भेदभाव है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद इस मामले में मौन है। अभिषेक शुक्ला ने भाठागांव पहुंचकर किसानों से चर्चा की।
इस दौरान वहां जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू,गुंडरदेही भाजपा मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी, किसान सुरेश साहू,योगेश शर्मा,के के साहू,भास्कर वर्मा,रमेश मानिकपुरी, भागवत ढीमर उपस्थित थे। किसानों ने कहा कि इस योजना की पूरी राशि का संधारण एवं लाइनिंग कार्य पाटन क्षेत्र में करा दिया गया। भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने बताया कि उक्त सिंचाई योजना का उन्नयन कार्य लगभग पांच करोड़ की राशि में किया गया। भाठागांव उदवहन सिंचाई योजना से 1538 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई प्रस्तावित है।जिसमें गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाठागांव(आर) में 283 हेक्टेयर,ग्राम जरवाय में 324 हेक्टेयर, ग्राम रनचिरई में 445 हेक्टेयर तथा पाटन विधानसभा के ग्राम बोरवाय में 211 हेक्टेयर, ग्राम औरी में 202 हेक्टेयर एवं ग्राम जामगांव में 73 हेक्टेयर सिंचाई हेतु प्रस्तावित है। जिसके लिए सब स्टेशन एवं 125 एच पी के नए पंप लगाए गए एवं लगभग 5040 मीटर केनाल का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग किया गया।
श्री शुक्ला ने कहा कि दुर्भाग्य जनक बात है कि लाइनिंग एवं जीर्णोद्धार का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों की नहर में किया गया और गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद की निष्क्रियता के कारण गुंडरदेही क्षेत्र के ग्रामों के किसान इस योजना अंतर्गत सिंचाई सुविधा से वंचित है। उक्त कार्यों का वर्ष 2020-21 के बजट में प्रावधान किया गया था, लेकिन जानकारी के अनुसार वर्तमान में वर्ष 2023-24 के बजट में इसे विलोपित कर दिया गया। जो क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही विधानसभा के किसानों का हक छीना है। किसानों को सिंचाई के लिए जो सुविधा इस क्षेत्र के किसानों मिलनी चाहिए थी उसे दिला पाने में विधायक कुंवर निषाद फिसड्डी साबित हुए वो अपने आका के आगे नतमस्तक हैं परंतु किसान अपने हक के लिए किसी से भी लडऩे को तैयार हैं चाहे वो मुख्यमंत्री ही क्यों न हो।
गुंडरदेही के विधायक को किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है, वो सिर्फ उन्हीं कामों में अपनी रुचि दिखाते हैं जिसमें अच्छा मोटा कमीशन प्राप्त हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 जून। आज से स्कूल शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है और बालोद जिले में सभी विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है इस प्रवेश उत्सव के बीच बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम देवकोट में बच्चों ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया है कोई भी बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे है, और पालक भी स्कूल में तालाबंदी कर चुके हैं। दरअसल इस विद्यालय के बच्चे और पेरेंट्स विद्यालय के एक शिक्षक मोहन सिन्हा के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं।
मासूल हुआ ट्रांसफर
दरअसल शिक्षक मोहन का स्थानांतरण प्राथमिक शाला देवकोट से मासूल में किया गया है जिसका ग्रामीण काफी विरोध कर रहे हैं। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि शिक्षक का व्यवहार बहुत अच्छा है पता नहीं यहां से क्यों स्थानांतरण किया गया है। राकेश साहू ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक अपनी बातों को रख चुके हैं, लेकिन किसी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं आया जिसके कारण हमें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।
फोन से मिली जानकारी - बीईओ
दरअसल शाला समिति अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष तेजेईश्वरी सचिव ज्ञानेश्वर पटेल पूर्व सरपंच कमलेश साहू पूर्व शाला समिति अध्यक्ष कृष्णा सिन्हा राजीव मितान क्लब अध्यक्ष आदित्य बंजारे सहित सभी पालक आज स्कूल पहुंचे हुए हैं और स्कूल में ताला लगा दिए हैं, वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर ने कहा कि यहां पर मेरी ड्यूटी दूसरे जगह लगी हुई है फोन से जानकारी मिली है।
अभी जारी रहेगा आंदोलन
ग्रामीणों ने बताया की हम लगातार शिक्षक के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक शिक्षक का स्थानांतरण रुक नहीं जाता वो शिक्षक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा भी देते थे, ऐसे शिक्षक का स्थानांतरण होना बेहद दुखद है, हमारे बच्चे भी खासे नाराज हैं।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए, पुलिस कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 जून। जिले के गुण्डरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर लिए, साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर पूछताछ करते हुए मौका जांच किया जा रहा है। पूरा मामला अर्जूदा थाना क्षेत्र का है।
करोड़ों में आंकड़ा
थाना प्रभारी शिशिर पांडे से इस संदर्भ में जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दुकान मालिक के साथ मिलकर चोरी के राशि का आंकड़ा लगाया जा रहा है, गिनती का काम शुरू है। पूरी गिनती होने के बाद ही स्पष्ट कहा जाएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंकड़ा करोड़ों में जा सकता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कई जगह से सीसीटीवी फुटेज आए सामने
भले ही चोरों ने जिस बाफना ज्वेलर्स में चोरी की वहां के डीवीआर चोर चुरा कर ले गए, लेकिन पूरे शहर से पुलिस को कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिससे जांच में तेजी आई है और पुलिस को एक सुराग मिल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 लोग कई सीसीटीवी फुटेज में एक साथ दिखे गए हैं और इसी केआधार पर अब जांच शुरू की गई है।
राजनीतिज्ञ भी पहुंचे
जिनके संस्थान में चोरी हुई है वो कांग्रेस के महामंत्री एवं संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि हैं, जिसे देखते हुए राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मची हुई है और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं वहीं पुलिस की सक्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 25 जून। पारिवारिक एवं जमीन संबंधी विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी को डौंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार डौंडी क्षेत्रातंर्गत ग्राम झुरहाटोला में 22 जून को बुजुर्ग महिला की उसके मकान के आंगन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार एवं ठोस वस्तु से सिर को कुचल कर हत्या करने के मामले में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की धर पकड़ हेतु थाना प्रभारी डौंडी उप निरीक्षक कैलाशचंद्र मरई के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया।
22 जून को शाम करीब 6 बजे फोन के माध्यम से ग्राम झुरहाटोला मरईपारा में एक महिला की हत्या की सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाप के सूचना तस्दीक हेतु ग्राम झुरहाटोला मरईपारा पहूंचकर पूछताछ कर सूचना तस्दीक किया।
बसंतीन बाई तारम पति स्व. सोनऊ राम तारम (70 वर्ष) झुरहाटोला मरईपारा थाना डौंडी जिला बालोद को उसके मकान के आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाये जाने पर घटना स्थल पर ही प्रार्थी हलधर राम तारम की रिपोर्ट पर घटना स्थल पर ही देहाती अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रार्थी ने बताया कि ग्राम झुरहाटोला आवासपारा में रहता है, कक्षा सातवीं तक पढ़ाई किया है। प्रार्थी के तीन भाई और दो बहन हैं। बहनों की शादी हो गई है। प्रार्थी शादी के पश्चात अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ अलग आवासपारा में रहता है। प्रार्थी की मां बसंतीन बाई तारम प्रार्थी के मंझले भाई लेखराम तारम के साथ पुराने मकान मरईपारा में रहती थीं। प्रार्थी का छोटा भाई खेदुराम तारम मजदूरी करने दीगर राज्य केरल गया हुआ है।
प्रार्थी 22 जून को सुबह करीब 8.30 बजे मजदूरी करने कच्चे गया था। प्रार्थी का मंझला भाई लेखराम तारम भी मजदूरी करने सुबह करीब 7 बजे भानुप्रतापपुर गया था। दोपहर करीब 3 बजे प्रार्थी के रिश्ते के भतीजा एवन तारम फोन कर बताया कि दादी बसंतीन बाई की मृत्यु हो गई है, तुरंत घर आओ बोलने पर प्रार्थी तत्काल अपने घर मरईपारा झुरहाटोला आया तो देखा घर के पास गांव के लोग इकट्ठा हुए थे।
प्रार्थी को पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारी मां बसंतीन बाई आंगन में मृत अवस्था में पड़ी है। प्रार्थी घर अंदर जाने को देखा तो प्रार्थी की मां के घर का दरवाजा अंदर से बंद था, तो प्रार्थी के घर के बगल परदा की तरफ से घर अंदर आंगन में जाकर देखा तो प्रार्थी की मां आंगन में मृत हालत में चित पड़ी थी। प्रार्थी के मां के गर्दन में धारदार हथियार से चोंट के निशान है और जमीन में काफी खून फैला था।
प्रार्थी के मां की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मां के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से गर्दन में गंभीर चोंट पहुंचाकर एवं ठोस वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।
रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही आरोपी डामेन्द्र कुमार धलनिया (26 वर्ष) झुरहाटोला को कुसुमकसा रेल्वे स्टेशन की ओर तालाब के पास छुपा होने की सूचना पर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतिका के साथ अपराध करना स्वीकार किया। हत्या में प्रयुक्त ईंट एवं धारदार चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 24 जून। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बोड़ला (धनेली) प्रवास के दौरान नगर की सक्रिय जनप्रतिनिधि नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्या शर्मा एवं महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ममता शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर पत्र ज्ञापन सौपकर अवगत कराया कि पूर्व में नगर के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था जिसमें नगरवासियों को नजदीकी होने का लाभ मिलता था।
अब वहीं नगर से 2 किलोमीटर की दूरी होने से नगर के साथ-साथ बहार से आने वाले मरीजों को अवागमन के आभाव एवं नगर से दूर होने तथा आकस्मिक सेवा लेने में कठिनाइयां हो रही है। इस हेतु पुराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में डॉक्टर एवं टीम सुबह शाम उपलब्ध कराने निवेदन किया गया ताकी त्वरित मरीजों को लाभ मिल सके।
इस विषय को मंत्री ने त्वरित संज्ञान में लेकर हमर क्लीनिक योजना के तहत व्यवस्था लागू करवाने आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बालोद जिला विधायिका संगीता सिन्हा जिला कांग्रेस कमेटी चंद्रप्रभा सुधाकर बालोद पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े उपस्थित थे।
इस पर श्रीमती विद्या ने एवं महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ममता शर्मा ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। श्रीमती शर्मा ने कहा, शासकीय क्लीनिक खुल जाने नगर नगरवासियों को लाभ मिलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 23 जून। बालोद जिले के ब्लॉक मुख्यालय डौंडी के थाना क्षेत्र डोंडी के गांव झुरहा टोला मुराई पारा के एक 65 वर्षीय महिला का शव घर में लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा मिला। जहां महिला घर पर अकेली थी दोपहर को ग्रामीणों को जानकारी पर काम में गए बेटे को फोन कर बताया गया, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई महिला घरेलू कामकाज किया करती थी, जब बेटा काम से लौटा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
शव को पुलिस में किया बरामद
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना डोंडी क्षेत्र के गांव झुरहा टोला निवासी 65 वर्षीय बसंती बाई ताराम की लहूलुहान शव घर पर ग्रामीणों ने देखी व इसकी जानकारी उनके बेटे हलधर ताराम को दी महिला का सर पूरी तरह से लहू लुहान था अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई सर पर प्रहार कर हमला किया है, जिससे मौत हुई होगी। बेटे द्वारा डांडी पहुंच कर घटना की प्रथिमिकी दर्ज करा दिया गया पुलिस मौके पर पहुंच जांच में लगी।
सर को बुरी तरह कुचला
लाश देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है क्योंकि महिला के सर को पत्थर से कुचला गया है। शव क्षत विक्षिप्त हालत में घर में पड़ी हुई थी, फिलहाल पुलिस द्वारा सभी एंगल से जांच किया जा रहा है ताकि किसी तरह जल्द ही अपराधी को पकड़ा जा सके और पुलिस द्वारा परिजनों एवं करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है।