छत्तीसगढ़ » दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। सोमवार की देर रात लगभग 12.30 बजे हुई। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित जांच प्रारंभ करते हुए घटना के बाद कुछ ही देर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मुस्तैदी से जांच करते हुए मामले को सुलझा लिया।
राजीव नगर दुर्ग निवासी कैटरिंग का कार्य करने वाले दादू देशमाने 34 वर्ष को सोमवार की रात लगभग 12.30 बजे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चंडी मंदिर के पास मठपारा में रोक कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने ईंट एवं पत्थर से युवक के सिर को कुचल दिया। घटना के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल दादू देशमाने को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अनिल साहू, किशन यादव एवं विशाल देवांगन उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि रात लगभग 12.30 बजे की घटना है।
जानकारी मिलते ही मौके पर टीम पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मृतक दादू देशमाने वर्ष 2016 में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था। वह कई छोटे-मोटे मामले में शामिल रहता था और वह आदतन अपराधी था। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि जो नामजद आरोपी है उसके भाई की हत्या हुई थी और उस आरोपी को शक था कि उसके भाई की हत्या में दादू का हाथ था। इसी बात को लेकर आरोपी एवं उसके साथी दादू के साथ दुश्मनी रख रहे थे।
दुर्ग, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक चल रही सदस्यता अभियान को लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने 10 हजार सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूर्ण कर लिए है।
इसके लिए उन्होंने जनता और कार्यकर्त्ताओं का आभार जताया। अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर उन्हें भाजपा की सदस्यता बनवाते हुए दुर्ग विधानसभा में 46912 से अधिक सदस्य बनवा चुके हैं। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 15 अक्टूबर तक अभियान के तहत सदस्य बनाने कार्य करते रहे।
कार्यकर्ताओं की टीम के साथ सुबह शाम अलग अलग शेड्यूल बनाकर सदस्यता अभियान को लेकर विधायक यादव स्वयं मैदान में उतरकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। प्रदेश द्वारा निर्धारित सदस्यता एवं पार्टी द्वारा दिए गए लक्ष्य को पार करने के लिए कार्यकर्ताओं आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है। विधायक गजेंद्र यादव ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड, कातुलबोर्ड, पोटिया, बोरसी कॉलोनी, सुभाष नगर, सिंधी कॉलोनी, बघेरा, ग्रीन चौक, विद्युत नगर, पद्मनाभपुर, पुलगांव, शक्तिनगर, नयापारा, गयानगर, उरला, इंदिरा मार्केट, शीतला सब्जी मंडी, गणपति विहार, मीनानगर एवं व्यापारीगण एवं प्रतिष्ठानों में पहुंचकर नागरिकों से संपर्क कर भाजपा से जुडऩे की अपील करते हुए स्वयं ही अपने रेफरल कोड से भाजपा का सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं।
दुर्ग, 9 अक्टूबर। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार शिक्षक सहकारी साख बचत समिति मर्यादित दुर्ग के निर्वाचन हेतु पारूल श्रीवास्तव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया। मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
सोसाइटी की पंजीकृत उपविधि के अनुसार मण्डल के लिए निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या 11 है। जिसमें सामान्य वर्ग से (अनारक्षित)- 06 (महिला वर्ग हेतु आरक्षित 01), अनुसूचित जाति वर्ग से 01 (महिला वर्ग हेतु आरक्षित- निरंक), अनुसूचित जनजाति वर्ग- 01 (महिला वर्ग हेतु आरक्षित- निरंक), अन्य पिछड़ा वर्ग से- 01 (महिला वर्ग हेतु आरक्षित 01) नामांकन पत्र 11 अक्टूबर प्रात: 11 से 2 बजे तक सोसाइटी कार्यालय दुर्ग, नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से संवीक्षा (जांच) पूर्ण होने तक तथा नामांकन पत्रों की वापसी का 13 अक्टूबर को 12 से 2 बजे तक तथा चुनाव लडऩे वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन के पश्चात विशेष साधारण सम्मिलन में चुनाव (मतदान) 19 अक्टूबर दोपहर 2 बजे चुनाव समाप्त होने के एक घंटे बाद 5 बजे तक मतगणना प्रारंभ की जाएगी। रिक्त स्थानों का सहयोजन 20 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक पूर्ण होने के बाद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी कर 22 अक्टूबर को 11 से 2 बजे तक की रूपरेखा तय की गई है।
दुर्ग, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर दुर्ग जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के संग सदस्यता अभियान के तहत भव्य रथ यात्रा की शुरुआत दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने किया।
यह रथ यात्रा आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत भाजपा अंजोरा मंडल के ग्राम विनायकपुर, आलबरस, निकुम और तिरगा का भ्रमण किया। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी भाजयुमो भूपेन्द्र नाग, पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, संभाग प्रदेश कार्यसमिति मनीष कुणाचा, आकाश सिंह ठाकुर, जितेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष मुकेश बेलचंदन, जिला उपाध्यक्ष चिंटू यादव, सानिध्य चंद्राकर, प्रशांत अग्रवाल, टीकाराम साहू, आग्रहित राम, योगेन्द्र दिल्लीवार, मोतीराम मारकंडे, जगन्नाथ देवांगन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, रेखलाल देसमुख, युवराज यादव, विक्की साहू, राजेन्द्र देवांगन, बैधनाथ देसमुख, इन्द्राणी दिल्लीवार, सरिता देशमुख, फुलेश्वरी देवांगन, लक्ष्मण देशमुख, प्रताप यादव, पारस नाथ देवांगन, अशोक हरमुख एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
दुर्ग, 9 अक्टूबर। खनिज महकमा की टीम ने बीती रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर कार्रवाई की। इस दौरान अवैध खनिज परिवहन करते 5 हाइवा पकड़ाए। इन वाहनों पर विभाग द्वारा खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपए जुर्माना प्रस्तावित किया गया।
जिले में रात्रि के समय धड़ल्ले से अवैध खनिज परिवहन किए जाने की अक्सर शिकायत मिलती रहती है अवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में रात भर खनिज महकमा की टीम ने विभागीय अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर जांच की।
इस दौरान रात्रि 1-2 बजे के बीच मचांदूर थाना अंतर्गत गुढिय़ारी व आसपास क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर बिना रायल्टी पर्ची के 4 हाइवा में खनिज परिवहन करना पाया गया। इसी प्रकार नंिदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भी अवैध खनिज परिवहन करते 1 हाइवा पकड़ाया इन सभी वाहनों को खनिज सहित जब्त कर संबंधित थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों में सीजी 07 सीएम 0099 , सीजी 07 सीपी 7051, सीजी 08 एडब्ल्यू 2217, सीजी 08 एटी 9511 एवं सीजी 07 सीडी 1271 शामिल है। इनमें तीन वाहन में चूना पत्थर एवं 2 में रेत का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ विभिन्न विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागों से अनुकम्पा नियुक्ति की अद्यतन जानकारी लेते हुए कहा कि शासन के मार्गदर्शी निर्देशों के तहत अधिकारी विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवश्यक पहल करना सुनिश्चित करें। नियुक्ति हेतु पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में संभागायुक्त कार्यालय अथवा उच्च विभागीय कार्यालय को सूचित करें।
कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा को अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में सभी विभागों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर चौधरी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास मीट 2024 का आयोजन दुर्ग शहर के भारती विश्वविद्यालय परिसर पुलगांव में 18 से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को विभिन्न कार्यों हेतु नोडल अधिकारियों का दायित्य सौंपा गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उक्त मीट के सफल आयोजन हेतु सभी नोडल अधिकारी सौंपे गये दायित्व का संपादन बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि विभागों में उपलब्ध 15 वर्ष से पुरानी शासकीय वाहनों को स्क्रैप किया जाना है।
इसके लिये 15 वर्ष पुरानी शासकीय वाहनों का डाटा परिवहन विभाग के साफ्टवेयर 0.4 में उपलब्ध होना आवश्यक है। ऐसे सभी वाहनों का शासन स्तर से राइटफ होना है। उन्होंने अधिकारियों को 15 वर्ष से पुरानी वाहनों का नीलामी हेतु एमएसटीसी पंजीयन विभागीय स्तर से कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चौधरी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण के संबंध में कहा कि किसी भी विभाग में जिला कोषालय और संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा स्तर पर प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने पेंशन प्रकरण का निराकरण निर्धारित अवधि में करा लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की अद्यतन प्रगति पर अंसतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को ग्रामवार एवं नगरीय निकायों वार कार्ययोजना बनाकर डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से आगामी माह तक छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड का कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। प्रशासन अपनी बात मनवाने में लगे हैं मुआवजा को लेकर कोई सुध नहीं ले रहे हैं, जमीन अधिग्रहण के साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। भारतमाला सडक़ निर्माण में जमीन अधिग्रहण के मामले में शासन द्वारा अपने ही बनाए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। अपनी जमीन निर्माण सामग्री डालने की सूचना मिलने पर ग्राम खम्हरिया में निर्माण स्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे प्रभावितों ने यह बात कहते हुए रोष व्यक्त किया। उन्होंने अपनी जमीन पर खड़े निर्माण सामग्री से लदे वाहनों को बाहर करते हुए बिना मुआवजा काम चालू करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
सडक़ निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित शिव चंद्राकर ने बताया कि लगभग महीने भर पहले भी प्रभावितों ने उक्त स्थल में अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रोककर पहले मुआवजा दो फिर काम चालू करो की मांग रखी थी। उन्हें कल जानकारी मिली की उनकी जमीन पर फिर निर्माण कार्य चालू कर दिए गए। इस पर प्रभावितों ने आज निर्माण स्थल पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया।
श्री चंद्राकर का कहना है कि भूस्वामियों की बिना मुआवजा व सूचना दिए ही उनकी सहमति के बगैर नियम का अवहेलना करते निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रोजेक्ट का विरोध नहीं कर रहे शासन उनकी जमीन का मुआवजा दे तो वे हट जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रभावितों के प्रदर्शन की खबर के बाद पहुंचे एन एच के अधिकारी भी मुआवजा को लेकर ये कहते हाथ खड़े कर दिए कि ये सेंट्रल का मामला है वे केवल कांट्रेक्टर है। इस पर प्रभावितों ने कहा कि निर्माण सामग्री से भरे वाहन उनकी जमीन से बाहर करें तब यहां खड़े लगभग 40 वाहनों को बाहर किया गया।
प्रभावित का कहना है कि दुर्ग जिला के ग्राम थनौद से होते हुए ग्राम हनोदा, धनोरा, खम्हरिया, उमरपोटी, सिपकोन्हा, बोरीगारका आदि गांवों से होते हुए भारत माला सडक़ निकल रही है, जिसके लिए शासन द्वारा ग्रामीणों की जमीन 6 सितंबर 2018 को भारत राजपत्र में अधिसूचना के तहत अधिग्रहित कर लिया गया है। परन्तु आज 6 वर्ष हो गए भूस्वामियों को मुआवजा की राशि नहीं दी गई है। इस संबंध में भूअर्जन विभाग में पूछने पर 3 वर्ष से यही कहा जाता है कि हम बिल बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिए हैं। भूअर्जन अधिकारी के पास जाने से उनकी बात सुनने के बाद रजिस्ट्री पेपर जमा करने कहा जाता है।
प्रभावितों का कहना है कि कुछ लोग ग्राम पंचायत से स्वीकृति लेकर मकान भी बना लिए हैं व कुछ लोग छोटा व्यवसाय भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा जिम्मेदार अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण करवायें तत्पश्चात परिसंपत्तियों सहित मूल्यांकन कर जमीन की वर्तमान दर का 4 गुना मुआवजा राशि 6 साल की ब्याज सहित दी जाए। प्रदर्शन के दौरान शिव चंद्राकर, सुरेन्द्र, सीमा कुजुर, महेन्द्र चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में प्रभावित लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 अक्टूबर। नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र में शासन की महत्वाकांयोजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित बीपीएल कार्ड धारी को पेंशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे हितग्राही जिनका वर्ष 2007.2008 के बीपीएल सर्विस सूची में नाम है वे लोग सामाजिक राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत संचालित पेंशन योजना का पात्रता रखते हैं। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 5 जोन है हितग्राही क्षेत्र के अनुसार प्रत्येक जोन में लोक सेवा गारंटी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रमुख रूप से पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्रता वर्ष 2007-08 के बीपीएल सूची में हितग्राही एवं परिवार के सदस्यो का नाम हो। हितग्राही छत्तीसगढ़ का निवासी हो, उसका आधार कार्ड एवं राशन कार्ड में नाम हो, मतदाता परिचय पत्र हो। हितग्राही राष्ट्रीकृत बैंक में खाता हो और आधार कार्ड से लिंक हो, हितग्राही का उम्र 60 से अधिक हो या योजना के अनुसार पात्रता की श्रेणी में आता हो। वह आवेदन जोन कार्यालय के लोक सेवा गारंटी केंद्र माध्यम से कर सकता है।
नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के हितग्राही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 4287, सुखद सहारा पेंशन 4101, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना 80 वर्ष से कम आयु वर्ग के 7968, 80 वर्ष से ऊपर के 1147, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 3148, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन 144, मुख्यमंत्री पेंशन योजना 142, कुल 20937 पेंशन हितग्राही है। प्रत्येक के खाते में 500 प्रतिमा पेंशन सीधे बैंक खाते के माध्यम से डीबीटी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान हो रहा है। 80 वर्ष से ऊपर के आयु के पेंशनधारी को 650 रुपए प्रतिमा पेंशन मिलता है। प्रत्येक पेंशन भोगी हितग्राही को अपने बैंक से 3 महीने के अंदर पेंशन लेना अनिवार्य है।
गरीबी उपसमन एवं समाज कल्याण विभाग के अनुसार प्रत्येक पेंशन हितग्राही के लिए आवश्यक है कि बैंक में अपना आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज कराये, पेंशन हितग्राही 3 माह के अंदर अपनी पेंशन राशि बैंक से अनिवार्य रूप से निकालें, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मुख्य कार्यालय सुपेला के पेंशन विभाग में संपर्क करें। कई पेंशन हितग्राही एक साल का पेंशन एक मुस्त वर्ष में एक बार ही निकालते है, जिससे उनका पेंशन आना बंद हो जाता है। पेंशन प्रतिमा निकलते रहे। पेंशनधारी की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मुख्य कार्यालय के पेंशन विभाग में जमा करावें। जिससे पेंशनधारी जब तक जीवित रहते है, उनकी पेंशन की राशि उनके नामिनी को भुगतान बैंक के माध्यम से हो जाता है। साथ ही वर्ष में एक बार अपने जीवित प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, पेंशन डायरी की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति पेंशन विभाग में जमा करना अनिवार्य है।
मिठाईयों की नई-नई वैराटियों के साथ लोगों की सेवा में होगा उपलब्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड दुर्ग में स्थित जलाराम मिष्ठान भंडार का नई साज-सज्जा के साथ शुभारंभ होने जा रहा है। जलाराम मिष्ठान भंडार के संचालक शिवलाल भाई आड़तिया व प्रवीण भाई ने बताया कि उनकी यह प्रतिष्ठान सन 1962 में उनके पिता लालजी भाई आड़तिया ने शुरु किया था। विगत 61 वर्षों से ग्राहकों को उत्तम शुद्ध क्वालिटी की मिठाईयां एवं नमकीन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। अपने सम्मानीय ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा देने के लिए दुकान का नई साज-सज्जा के साथ 10 अक्टूबर को धूमधाम से शुभारंभ किया जा रहा है।
जलाराम मिष्ठान के ग्राउंड फ्लोर में बेकरी,मीठा, नमकीन सहित नाश्ते की नई-नई वैरायटी रहेगी। विगत 61 वर्षों से ग्राहकों का जो सहयोग उन्हें मिलता रहा है आगे भी मिलता रहे यही अपेक्षा है। उल्लेखनीय है कि वर्षों से स्टेशन रोड इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित जलाराम मिष्ठान भंडार मिठाइयों के लिए लोगों की हमेशा से पसंद रहा है। शहर की पुरानी एवं जानी-मानी प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार होने के कारण हमेशा से लोगों का भरोसा रहा है। नई साज सज्जा के साथ शीघ्र शुभारंभ होने वाली जलाराम मिष्ठान भंडार वर्षों से शहर में बनी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप शुद्ध क्वॉलिटी की मिठाइयां, नमकीन उपलब्ध कराकर लोगों का भरोसा बनाए रखने में पीछे नहीं रहेगा। भव्य साज सज्जा के साथ 10 तारीख की सुबह 10 से लोगों के आगमन तक जलाराम मिष्ठान लोगों की सेवा में उपलब्ध होगा। प्रवीण भाई ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनकी सच्ची सेवा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच अहिवारा द्वारा भव्य चुनरी यात्रा आठवां वर्ष शनिवार को शाम 5 बजे वार्ड 12, नंदिनी नगर भगवती शिवराम मंदिर में समिति के संरक्षक दाऊ संतोष ताम्रकार, हृदेश चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष दाऊ आनंद ताम्रकार, अध्यक्ष राहुल चंदेल, आदित्य ताम्रकार, रौनक ताम्रकार, साहिल खांन द्वारा मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना पं. योगेश पांडे द्वारा करवा कर भव्य चुनरी यात्रा प्रारंभ किया गया। यात्रा की अगवानी अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, मंडल अध्यक्ष लिमन साहू, जेवरासिरसा अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, महामंत्री संजय पाण्डेय, अनुज साहू एंव अिितथयों द्वारा किया गया।
भक्तों द्वारा माता दुर्गा की जयकारा लगते हुए चुनरी यात्रा प्रारंभ किया गया, 21 मीटर लम्बी चुनरी को भक्तो ने पकड़ कर यात्रा को आगे बढ़ाया। जहा नंदिनी टाउनशीप मार्केट में वाराणसी उ.प्र. के अघोरी द्वारा चिता-मसान पूजा, मसान की महाकाली की पूजा किया गया। अहिवारा पहुंचते ही भक्तों की भीड़ और उमड पड़ी।
मां दुर्गा के अलग-अलग अवतार में विशेष दुर्गा मईया के 21 स्वरूप भिलाई सुमन डांस ग्रुप के टीम द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दिया, जिसमें खप्पर नृत्य, नीम-दौना, जवारा नृत्य, मां दुर्गा तांडव और अन्य प्रस्तुति किया गया। युवा जागृति दुर्गाउत्सव समिति द्वारा चुनरी लेकर चलते हुए माता बहनों का आरती उतार कर स्वागत् किया गया। सभी भक्तों ने गौरी कृपा ग्रुप धुमाल के साथ नृत्य किये सभी भक्ति में डुब गए कई भक्तों के ऊपर देवता सवार हो चुका था जिसे पूजा अर्चना करा कर शांत कराया गया। भक्तों ने पुरे यात्रा का काफी आनंद उठाया और खूब प्रशंसा की यह चुनरी यात्रा 21 मीटर का रहा लोग बरबस देखते रहे और चुनरी का प्रणाम कर आशीर्वाद लेते रहे बहुत ही रोमांचक एवं काफी उत्साह एवं भीड़ रहा नगरवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक दाऊ आनंद ताम्रकार, राहुल चंदेल, आदित्य ताम्रकार, साहिल खांन, रौनक ताम्रकार, सौम्या मिर्चे, सोहिल खान, करण साहू, प्रीतम यादब, ऋषि मुदलियार, राजू यादव, महावीर, राहुल साहू, साहिल साहू, गीतेश देवांगन, देव मानिकपुरी, शीतल राजपूत, डिगेश वर्मा, दिनेश साहू, शुभम साहू, आशीष कोसरे, अमन शर्मा, राहुल निर्मलकर, राहुल बंजारे, रामजी निर्मलकर, शिवशंकर कश्यप, जितेन्द्र यादव, योगेश साहू, उज्जवल साहू, दिनेश साहू एंव पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।
उक्त चुनरी को संरक्षक संतोष ताम्रकार, हृदेश चंदेल, ममता जंघेल, रंजना पाण्डेय, ममता साहू, सिवानी मुदलियार, श्यामा यादव द्वारा शीतला मंदिर में चुनरी अर्पण कर समापन किया गया। तत्पश्चात युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 गांवों के लोगों द्वारा यह चुनरी यात्रा को सफल बनाया साथ में दोपहर एवं रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन समिति द्वारा किया गया था। पूरे मार्ग में आवाजाही नहीं हुई बाधित चुनरी यात्रा के दौरान टाऊनशिप से अहिवारा सडक़ पर से आवजाही चलती रही। नंदिनी थाना थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में व्यवस्था बनाकर रखी गई थी। राहगीरों ने भी इसके लिए अपना सहयोग दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जन समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार विगत 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी में किया गया।
इस आयोजन में अबतक नशामुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत छात्रों एवं पालकों में जनजागरूकता, पर केन्द्रित कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई साथ ही नशामुक्ति संकल्प का वाचन किया गया जिसमें पालिका अंतर्गत सांसद प्रतिनिधि सुजीत यादव एवं सदस्य रामकुमार सोनी, अवधेश शुक्ला, प्राचार्या लता रघु कुमार तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शाला परिसर में नशा मुक्ति स्लोगन का दीवारों पर लेखन किया गया इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों राहुल यादव, अजय पटेल, राजीव साहू एवं अन्य विद्यार्थियों ने भूमिका निभाई।
निबंध प्रतियोगिता में क्षमा दुबे प्रथम, प्रीती देवांगन द्वितीय एवं गीतिका निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता में एकता सोना ने प्रथम एवं गूंजा डहरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में देवकी सिन्हा प्रथम और सुमन पटेल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नशा मुक्ति थीम पर स्कूल के प्रवेश द्वार पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया।
प्रश्न-उत्तर मॉडल प्रतियोगिता, कविता , वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए। विशेष रूप से नशा मुक्ति जागरूकता संदेश हेतु नगर में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नशा पीडि़त व्यक्तियों से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान संस्था की प्राचार्या लता रघुकुमार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामाधार शर्मा, जनप्रतिनिधि सुजीत यादव सांसद प्रतिनिधि, रामकुमार सोनी सदस्य एवं अवधेश शुक्ला सदस्य के हाथों से किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। सोमवार की देर रात को चंडी मंदिर के पास मठपारा में एक युवक को घेर कर कुछ आरोपियों ने पत्थर ईटा पत्थर से वार किया और उसे गंभीर रूप से घायल किया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक राजीव नगर गया नगर निवासी दादू देशमाने की पूर्व से कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही थी। मौका पाकर आरोपियों ने युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस संदेहियों को पकडक़र पूछताछ में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के चतुर्थ तिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी पहुंचे जहां उन्होंने मां महामाया माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुखसमृद्धि की मंगलकामनाएं की।
उन्होंने पूजा- अर्चना के बाद प्रज्ज्वलित जोत जवारा के दर्शन किये यही नहीं भूपेश बघेल ने अपने द्वारा जलवाए मनोकामना के जोत का दर्शन कर हवन पूजन किया। इस बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नवरात्र की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंदिर के पुजारी तेजराम देवांगन एवं दुर्गा देवांगन सहित नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर पार्षद थनेश पटेल, मनहरण यादव आदि उपस्थित रहे।
भिलाई नगर, 8 अक्टूबर। निगम भिलाई क्षेत्र में नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। इस इस शिविर के माध्यम से वार्ड में बचे हुए नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वार्ड में बचे हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त हितेश पिस्दा ने आयुष्मान कार्ड के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए ड्यूटी लगाई है। जो इस प्रकार है सभी जोन आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया है उनका दायित्व है शिविर के लिए बैठक व्यवस्था बनवाना प्रतिदिन शिविर की मॉनिटरिंग करना। स्वास्थ्य अधिकारी वार्डों शिविर से पहले मुनादी व प्रचार प्रसार करवाएंगे। मिशन मैनेजर तालमेल के साथ कार्य करवाएंगे प्रत्येक दिन 5 बजे पंजीयन की जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
शिविर में बनाए गए कार्ड की जानकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी देंगे। शिविर अधिकारी प्रतिदिन आए हुए लोगों का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाएंगे। शिविर कर्मचारी शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने आने वाले का नाम मोबाइल नंबर अलग से दर्ज करेंगे। सामुदायिक संगठन अपने संगठिकाओं को निर्देशित करते हुए अपने क्षेत्र में समुचित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन एंट्री करेंगे।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यह शासन की बहुत ही महत्वाकांयोजना है। इसके माध्यम से सामान्य परिवार के लोग प्रतिवर्ष 50000 तक एवं बीपीएल कार्ड धारी 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। अभी केंद्र सरकार ने 70 साल के ऊपर के सभी वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवाने की सुविधा दे दी। शहर के सभी बड़े महत्वपूर्ण अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
विधायक सेन ने बताया कलेक्टर, कमिश्नर, कर्मचारी, मजदूर, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उद्योगपति, हम सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कब किसको क्या जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता । इसलिए अपने व अपने परिवार के सुरक्षा लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति नियमानुसार अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस बार नगर निगम भिलाई ने पूरे 100 फीसदी आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है सबके सहयोग से ही संभव होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 अक्टूबर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत शासन की योजना रोका छेका संकल्प अभियान के तहत सडक़ पर आवारा सडक़ में बैठने वाले पशुओं की धरपकड़ निरंतर जारी है। रोका छेका अभियान की पूरी टीम सुबह सडक़ों पर काउकेचर की गाड़ी लेकर पहुंच जाते है। प्रतिदिन देखा जाता है कि पशु मालिकों द्वारा सुबह अपने पशुओं का दूध निकालकर उन्हें खुला छोड़ देते है। जिससे पशु इधर-उधर घूमते सडक़ों के बीच में आकर खड़े एवं बैठ जाते है। जिससे यातायात प्रभावित होता है। आने जाने वाले लोगों को पशुओं से टक्कर होकर गिरने का खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल के निर्देश पर निगम आयुक्त हितेश पिस्दा ने रोका छेका के नोडल अधिकारी को अनिल सिंह को आदेशित किये है कि त्यौहारी सीजन चालू हो गया है, जिससे सडक़ों पर भीड़ भाड़ अधिक हो रही है। माता बमलेश्वरी के दर्शन के लिए तीर्थयात्री भी जा रहे हैं। हमें सबके सुरक्षा का ध्यान रखना है। पशुओं के सडक़ों के बीच बैठे एवं आपस में लड़ते रहने से यातायात प्रभावित हो रही है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
रोका छेका की टीम सुबह एवं दोपहर 2 पाली में काउकेचर गाड़ी लेकर शहर के हर क्षेत्र में पशुओं को पकडऩे का कार्य कर रही है।
पकड़े गये पशुओं को कोसानाला गौठान एवं डी मार्ट के पास गौठान में रखा जा रहा है। जहां पशुओं के लिए हरा चारा, पानी एवं चिकित्सा उपचार की सुविधा भी की जाती है। साथ ही पकड़े गये पशुओं के गले में रेडियम पटटी भी लगाया जा रहा है। जिससे वाहन चालक को पशु दुर से ही दिख जाए और वाहन चालक सतर्क हो जाए। जिससे होने वाले सडक़ दुर्घटना को रोका जा सके।
अभियान के दौरान नोडल अधिकारी अनिल सिंह, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू एवं तोडफ़ोड़ दस्ता प्रमुख हरिओम गुप्ता अपने दल के सदस्यो के साथ जानवरो को पकडऩे का कार्य निरंतर कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 8 अक्टूबर। प्राचीन बेकुठधाम मंदिर समिति नेवई में रविवार को छग स्तरीय रामधुनी महोत्सव प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशिल्या साय (पत्नी)मुख्यमंत्री थी।
उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत की कला संस्कृति का जवाब नहीं है। गांव के माटी में ही प्यार मिलता है।आप हम सब मिलकर कला संस्कृति को बचाने का प्रयास करे। कर्म करने के पहले धर्म जरूरी है। हमेशा आपका आचरण अच्छा होना चाहिये। महिलाओं के सिर पर हमेशा पल्लू रहना चाहिये।
छग सरकार महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत बैंक खाते में एक हजार रुपया दिया जाता है। जो कभी कभी लाख के बराबर हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित चन्द्राकर, दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हमेशा काम करने वालो का मान सम्मान होता रहता है। विष्णु देव जी की सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं अंत्योदय के सपना को साकार करने में लगे हुए हैं। आज समाज के विभिन्न वर्गों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मान करने का अवसर मिला सभी कोई सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं आनंद बधाई।
विशिष्ठ अतिथि दूर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल, विधायक राजमंहत डोमन लाल कोसेवाड़ा, गजेन्द्र यादव , रिकेश सेन ओजस्वी मंडावी प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा महेश वर्मा दीपक (पप्पू) चंद्राकर सांसद प्रतिनिधी शैलेन्द्र शेन्डेज अध्यक्ष रिसाली मण्डल थे।स्वागत भाषण डा आर एस बारले ने दी।
उन्होंने मंदिर को छग पर्यटन में शामिल करने व समिति को 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री से प्रदान करनें का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से भागबत बुंदेला, राजु लाल नेताम, भूपेंद्र साहू, कविता वासनिक,हेमा धनकर,शत्रुघन धनकर,ममता सिन्हा, समाजसेवी सोनुराम सिंह, शेलेंद्र साहु, निगम सिंह,गजेन्द्री कोठारी,ब्यास नरायान वर्मा,पार्षद सोनिया देवागन, नवीन सिन्हा, रेखा देवी, ईस्वरी साहू उपस्थित थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। रेलवे स्टेशन के सामने इंदौर होटल के पास डिवाइडर के ऊपर सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। जीआरपी चौकी पुलिस शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और मृतक के परिजनों की पतासाजी कर रही है।
जीआरपी चौकी के विजय पैकरा ने बताया कि सुबह पार्सल ऑफिस वाले रास्ते पर डिवाइडर के ऊपर लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक के दाहिने हाथ में ओम एवं महादेव लिखा हुआ टैटू बना हुआ है तथा कलाई में अनिल बी आर का टैटू बना है। जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। जीआरपी के एएसआई रमेश मिंज ने बताया कि मृतक के जेब में बैतूल से रायपुर तक का रेलवे टिकट मिला है। वहीं उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के विज्ञान संकाय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, अंजीर, आंवला आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा उन पौधों के संरक्षण और देखरेख हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना था।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. स्वाति पाण्डेय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर युक्ति नोन्हारे ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि कारखाना, बांध और सडक़ निर्माण, निकल रहे हैं वनस्पतियों के प्राण। मृदा अपरदन और जल प्रदूषण, वनस्पति नहीं लगाने का यही है नुकसान। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा कुरूप, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. श्वेता, स्वीटी तिवारी, प्रियंका साहू सहित विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन (बीकेसीए) ने 5 और 6 अक्टूबर को अपनी रजत जयंती और ओणम उत्सव धूमधाम से मनाया, जो बोरसी क्षेत्र में मलयाली समुदाय के लिए एक यादगार अवसर रहा।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम में केरल की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की रंगारंग झलक पेश की गई। 5 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें बच्चों और एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पारंपरिक नृत्य, संगीत और अन्य कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष से ऊपर के पूर्व कार्यकारी सदस्यों का सम्मान किया गया। साथ ही 2010-2011 की कार्यकारी समिति का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने बीकेसीए के स्थायी कार्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद बीकेसीए के अध्यक्ष जोसेफ चाको ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रेव. फ्रादर साजी जॉर्ज, बीकेसीए के संस्थापक और पहले अध्यक्ष, केरल से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। लगभग 400 सदस्य इस सांस्कृतिक शाम में शामिल हुए, जिसके अंत में एसोसिएशन की रजत जयंती स्मारिका का विमोचन किया गया।
6 अक्टूबर को बीकेसीए ने ओणम के अवसर पर पारंपरिक केरल भोज, ओणसंध्या ( भोज) का आयोजन किया। यह भोज केले के पत्तों पर पारंपरिक शैली में परोसा गया, जिसमें अवियल, इंजी करी, मांगा करी, पचड़ी, तोरन, अडाप्रदामन, खीर, मोरु करी, पप्पडम और अन्य स्वादिष्ट केरल व्यंजनों का आनंद लिया गया।
ओणसंध्या में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने भी शिरकत की, जिन्होंने ओणम के अवसर पर मलयाली समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दीं। उनका स्वागत जोसेफ चाको और बीकेसीए की कार्यकारिणी समिति ने किया। भोज में लगभग 700 सदस्य शामिल हुए और पारंपरिक केरल व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जोसफ चाको अध्यक्ष, मुकुंदन नायर महासचिव, विनोद नायर कोषाध्यक्ष, के.जी. मुरलीधरन सचिव, सजी ईप्पन उपाध्यक्ष और अन्य समिति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में 110 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम महुदा निवासी ने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना का लाभ प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा खरीदे एक वर्ष से भी अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी तक सब्सिडी प्रदान नही की गई है। मेरे द्वारा सभी दस्तावेज श्रम विभाग में जमा किया जा चुका है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। वार्ड 13 लवकुश नगर जामुल निवासियों ने अधूरे सडक़, नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आवेदन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जा चुका है, किंतु सडक़ एवं नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके कारण पानी जाम होने से वार्डवासियों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है एवं मच्छर पनप रहे हैं।
इस पर कलेक्टर ने नगर पालिक जामुल को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। वार्ड-58 ओम नगर उरला निवासियों ने सडक़/बिजली लगवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सडक़/बिजली नही होने से मोहल्लेवासियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रात में बिजली न होने के कारण वार्ड में अंधेरा बना रहता है, जिसके कारण गुण्डे, मवाली द्वारा शराब पीकर छेड़छाड़ की संभावना बनी रहती है। महिलाओं को आने-जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दुर्ग निवासी दिव्यांग विद्यार्थी ने कृत्रिम पैर एवं शासकीय योजनाओं को लाभ दिलाने आवेदन दिया। आवेदिका बीएस कम्प्यूटर साईंस की छात्रा है। वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति एवं कृत्रिम पैर की मांग की। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल कृत्रिम पैर दिलाने निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से दिव्यांग हितग्राही भूषण तांडी व सुखिया बाई साहू को व्हील चेयर प्रदान किया गया।
इसी प्रकार मनीराम चौहान तथा रमेश कुमार रामटेके को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जनदर्शन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिक आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही आर्थिक सहायता, अनुकंपा नियुक्ति, सडक़ मरम्मत, राशन कार्ड, अवैध कब्जा सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। दुर्ग जिले में प्रचलित 4,68,073 राशनकार्डों के नवीनीकरण एवं राशन कार्ड से संलग्न सभी 17,11,668 सदस्यों का अनिवार्य रूप से राशन दुकानों में जाकर ई-केवाईसी करने के निर्देश हैं। शासन द्वारा राशनकार्डधारियों एवं सभी सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की सुविधा दी गई है।
इसी प्रकार राशन कार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हो वहां के निकट के राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड एवं अपने आधार की कॉपी ले जाकर दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्को डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा अपना ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं। ई-केवाईसी का कार्य यदि सदस्य अन्य प्रदेशों में या अन्य जिलों में भी निवास करते है तो वहां के राशन दुकान में जाकर उपरोक्त तरीके से ई-केवाईसी पूर्ण करवा सकते है। जिले में वर्तमान में 61657 राशनकार्डधारियों द्वारा अब तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया गया है तथा 3,39,324 सदस्यों द्वारा अपना ई-केवाईसी पूर्ण नहीं कराया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा समय सीमा की बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में तथा आयुक्त/ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी नगरीय निकायों में भी मुनादी एवं पर्याप्त प्रचार प्रसार कर राशनकार्ड नवीनीकरण एवं सदस्यों का ई-केवाईसी 31 अक्टूबर के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी राशनकार्डधारियों एवं ई-केवाईसी न करा पाने वाले सदस्यों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित तिथि के पूर्व अनिवार्य रूप से अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करा लेवें ताकि उन्हें राशनकार्ड एवं राशनकार्ड के माध्यम से मिलने वाली अन्य विभागों की सुविधाओं का भी आगे लाभ मिलता रहे। राशनकार्ड का नवीनीकरण या सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण न होने पर उन्हें अपात्र या निरस्त किए जाने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। नवरात्रि के पांचवें दिन जिला भाजपा कार्यालय में नवकन्या भोज आयोजित किया गया। शहर विधायक गजेंद्र यादव ने देवी स्वरुप नवकन्या की पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना करते आशीर्वाद लिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष विनायक नातू, राजेंद्र पाध्ये, सुरेंद्र कौशिक, अजय तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सभी कन्याओं खीर पूड़ी, फल एवं मिष्ठान प्रसादी परोसे। बेटी बचाओ पढ़ाओ के तहत नवरात्रि के अवसर पर आज भाजपा कार्यालय में कन्या भोज में छोटी छोटी बच्चियां शामिल हुई।
विधायक गजेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारियों ने देवी स्वरूप कार्यालय पहुंची कन्याओ का पुष्प बरसाकर स्वागत कर उनका पैर धुलवाये।
हॉल में कतार से बैठी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर आरती लेकर चंदन तिलक लगाए और भोजन प्रसादी हेतु आमंत्रित किये। भोजन पश्चात सभी कन्याओं को उपहार के रूप चूड़ी, बिंदिया सहित श्रृंगार का सामान भेंट कर सभी के सुख समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद लिए। जिला संयोजक बानी सोनी, अल्का बाघमार, अजय तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, मानसी गुलाटी, दीपक देवांगन, मौसमी ताम्रकार, ज्योति नामदेव, राजेश्वरी वर्मा, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की अध्यक्षता में सहकारी केंद्रीय बैंक में ऋण उप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचालक सदस्य अंशु गोयल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अवधेश मिश्रा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ दुर्ग, उप संचालक कृषि एवं सचिव के रूप में श्रीकांत चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र जिला दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के अंतर्गत 311 सहकारी समिति से संबंधित कृषकों का फसल ऋण के साथ-साथ उद्यानिकी प्रकरणों में 40 कृषकों को 66. 09 लाख रु. ऋण स्वीकृत हुआ, गौपालन के 118 नवीन ऋण प्रकरणों में 225.67 लाख ऋण की स्वीकृति एवं नवीनीकरण के अंतर्गत 158 प्रकरणों में 262.65 लाख ऋण की स्वीकृति दी गई, मत्स्य पालक कृषकों के 5 प्रकरणों में 6.75 लाख की ऋण स्वीकृति एवं नवीनीकरण के अंतर्गत 6 प्रकरणों में 9.83 लाख की स्वीकृति दी गई। किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजनांतर्गत बकरी पालन के लिए 4 नवीन प्रकरणों में 7.46 लाख एवं नवीनीकरण के तहत 4 प्रकरणों में 6.49 लाख की स्वीकृति दी गई। कुक्कुट पालन हेतु 1 नवीन प्रकरण में 3.00 लाख की स्वीकृति दी गई। मध्यकालीन नार्मल ऋण योजनांतर्गत तारफेंसिंग एवं स्प्रींकलर सेट हेतु 1 प्रकरण में 1.41 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।
अकृषि ऋण के तहत मध्यकालीन व्यक्तिगत ऋण हेतु 9 प्रकरणों में 59.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार स्वयं सहायता समूहों को 7 प्रकरणों में 9.00 लाख की ऋण स्वीकृत किया गया। स्वीकृति प्रदान की गई।
राष्ट्रीय आजीवका मिशन के तहत 5 प्रकरणों में 9.50 लाख की कृषकों हेतु संचालित गोल्डन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2 प्रकरणों में 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। संस्थागत बैंक कर्मचारियों हेतु दोपहिया ऋण योजनांतर्गत 1 कर्मचारी को 0.79 लाख की पुष्टि किया गया। इस प्रकार ऋण’उप समिति की बैठक में कुल 361 प्रकरणों में 6.78 करोड़ की ऋण स्वीकृति एवं पुष्टि किया गया। कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी ने बैंक के माध्यम से ऋणनीति अनुसार उप संचालक कृषि /उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य विभाग के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कृषकों के मध्य करने हेतु निर्देश दिए गए, ताकि बैंक के माध्यम से इन योजनाओं में अधिकाधिक कृषक लाभान्वित हो। बैठक में कुसुम ठाकुर अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक उपस्थित थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में बाजार में होने वाली भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठकर रणनीति बनाई। नगर निगम व पुलिस दुर्ग मार्केट के लिए व्यवस्था बनाएगी। जिसके तहत वाहनों के लिए पार्किंग बनाए गए हैं। साथ ही कुछ मार्गों पर बेरीकेट्स लगना तय किया है।
त्योहारी सीजन में बाजार में होने वाली भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण कर रणनीति बनाई। जिसके तहत वाहनों के लिए पार्किंग बनाए जाएंगे।
सोमवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एसडीएम हरवंश मिरी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी थानसिंह यादव, तहसीलदार क्षमा यदु, यातायात पुलिस निरीक्षक यशपाल ध्रुव, कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद द्वारा छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ मार्केट क्षेत्र निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत इंदिरा व सराफा मार्केट के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। जिसमें व्यापारियों व दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पुलिस लाइन, महात्मा गांधी स्कूल एवं मारवाड़ी स्कूल मैदान में पार्किंग बनाई गई है। वहीं आम लोगों के लिए सीएसपी कार्यालय परिसर, पशु चिकित्सालय के सामने और शनिचरी बाजार के पास की खाली जमीन पर पार्किंग बनाई गई है। पसरा लगाकर फूल, दीया, मोमबत्ती आदि बेचने वालों के लिए टीबी हास्पिटल के सामने का मैदान एवं इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल आरक्षित रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में पहले महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा महाविद्यालय और आस पास के मैदान को साफ किया गया।
दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर एक क्लासरूम, कॉरिडोर, सभी प्रयोगशाला की साफ सफाई की। दूसरे दिन महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक गण, कर्मचारियो ने यह शपथ लिया कि वे स्वच्छता के कार्यक्रम को एक ही दिन नहीं वरन अपने जीवन में नित्य प्रतिदिन करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
इस कार्यक्रम में एनएसएस वॉलिंटियर्स ने ग्राम धनोरा में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने विभिन्न स्वच्छता नारों के माध्यम से स्वच्छ रहने एवं जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही पॉलिथीन, पाउच इनका उपयोग न करने की सलाह दी। इसी दौर में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान में भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाविद्यालय महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने आनंद सरोवर प्रजापति ब्रह्म कुमारी आश्रम में जाकर नशा अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। वहां लोगों को स्वच्छता एवं नशा न करने की सलाह भी दी और नशा न करने के लिए शपथ ली। स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण समस्त कर्मचारी और महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।