छत्तीसगढ़ » दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। बीती रात अज्ञात आरोपी ने दीवार में होल कर ज्वेलरी शॉप से सोने- चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सोनी पिता दिनेश कुमार सोनी 20 वर्ष निवासी गली नंबर 2 गया नगर दुर्ग की सिकोला सब्जी मार्केट में अभिषेक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर ने दीवाल में होल कर दुकान में प्रवेश किया और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। जानकारी मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। बीती रात अज्ञात आरोपी ने दीवार में होल कर ज्वेलरी शॉप से सोने- चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सोनी पिता दिनेश कुमार सोनी 20 वर्ष निवासी गली नंबर 2 गया नगर दुर्ग की सिकोला सब्जी मार्केट में अभिषेक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर ने दीवाल में होल कर दुकान में प्रवेश किया और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। जानकारी मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। दुर्ग संतराबाड़ी निवासी सिख समाज की माता हरबंस कौर भाटिया(75) के निधन के पश्चात भाटिया परिवार द्वारा माताजी के नेत्रदान से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी और फिर प्रकृति के नजारे देख सकेंगे।
माता हरबंस कौर भाटिया के पुत्र अमरजीत सिंह भाटिया और सुखविंदर सिंह भाटिया(सोनू),राजू भाटिया,बहु जसवीर कौर,हरमन कौर,पौत्र गुरप्रीत सिंह की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न हुआ।
शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, डॉ विशाल उरे,नेत्र सहायक विवेक कसार संतराबाड़ी निवास पहुंचे व् देर रात्रि कॉर्निया कलेक्ट किए। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,प्रभु दयाल उजाला,राजेश पारख ने नेत्रदान हेतु व्यवस्था की एवं नेत्रदान सम्पन्न करने में सहयोग किया।
कुलवंत भाटिया ने कहा माता हरबंस कौर के नेत्रदान से सिक्ख समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को नेत्रहीनता के जीवन से छुटकारा मिलेगा,हरमन दुलई ने कहा माता जी की धर्म के प्रति गहरी आस्था थी वे जब तक रहीं रोजाना गुरुद्वारा माथा टेकने जाती थी और जाते जाते भी माता जी पुण्य का कार्य कर गई अब उनके नेत्रों से दो परिवारों को नया जीवन मिलेगा।
हरबंस कौर के पुत्र अमरजीत सिंह ने कहा आज माँ हमारे बीच नहीं है पूरा परिवार दुखी है किन्तु माँ की आँखों से दो लोग दुनिया देख सकेंगे इस बात से परिवार को संतुष्टि है एवं अब हमारी माँ का जीवन सार्थक हो गया।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा, जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल, चेतन जैन, दयाराम टांक ने हरबंस कौर भाटिया को श्रद्धांजलि दी व भाटिया परिवार को साधुवाद दिया।
दुर्ग, 9 दिसंबर। अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने चिल्ली पेपर बार गए प्रार्थी के साथ काउंटर संचालक एवं उसके स्टाफ ने मारपीट की। इससे प्रार्थी के हाथ, पैर, पीठ में चोटे आई। वहीं उसकी घड़ी भी टूट कर गिर गई। प्रार्थी की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी सौरभ तिवारी 6 दिसंबर की रात को अपने दोस्त अरशद के बर्थडे पार्टी में चिल्ली पेपर बार गया हुआ था। बर्थडे पार्टी मनाने के बाद जब सभी दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे तभी काउंटर संचालक अरशद और प्रार्थी से शोर शराबा करने की बात को लेकर मारपीट करने लगे। इसके बाद काउंटर संचालक एवं उसके स्टाफ ने प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी। इससे प्रार्थी की घड़ी भी टूट कर गिर गई। सभी लोग भाग कर बार से बाहर आ गए। जब सौरभ तिवारी अपनी घड़ी को लेने के लिए वापस बार में गया तो उन लोगों ने बेस बल्ला से फिर पिटाई कर दी।
हटाए गए अवैध निर्माण व गुमटियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 9 दिसंबर। नगर पालिका द्वारा शुकवार को जिलाधीश दुर्ग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र. 14 में हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित वाटर ए.टी.एम. के पीछे सार्वजनिक उपयोग हेतु उपलब्ध शासकीय भूमि में अवैध रूप से निर्माणाधीन मकान को कार्यपालिक दण्डाधिकारी, रवि विश्वकर्मा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में नगर पालिका के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया।
विदित हो कि कुछ दिवस पूर्व उक्त स्थल पर अवैध निर्माण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर नगर पालिका के राजस्व शाखा के कर्मचारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण कर अवैध रूप से निर्माणाधीन मकान के निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने की समझाईश दी गई थी, जिसके बावजूद भी संबंधित कब्जाधारी के द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया। जिस पर नगर पालिका के तोडु दस्ता ने दल बल सहित कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया।
उक्त कार्रवाई के साथ-साथ जिला कलेक्टर के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर अवैध गुमटी, ठेला, चखना सेन्टर, अवैध होर्डिग्स, विज्ञापन बोर्ड हटाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत बड़ा तालाब उद्यान गार्डन के पास, थाना कुम्हारी के पास, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में वाटर ए.टी.एम. के पास निर्मित स्थाई अवैध ठेले गुमटी चखना सेन्टर अवैध विज्ञापन बोर्ड को हटाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 दिसंबर। नवनिर्वाचित विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन से भिलाई नगर निगम के ठेकेदारों ने मुलाकात कर चुनाव में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। इसके पश्चात एक औपचारिक चर्चा के दौरान नगर निगम भिलाई के ठेकेदारों ने लंबित भुगतान सहित अन्य समस्याओं के संबंध में भी विधायक का ध्यान आकृष्ट किया।
उनसे वर्ष 2017-18 से निगम से रुका भुगतान न दिए जाने से हो रही परेशानियों को भी ठेकेदारों ने बताया और निगम में लंबित उनके भुगतान हेतु आवश्यक पहल का अनुरोध किया।
इस अवसर पर राजेंद्र कुमार पाटनी अध्यक्ष, प्रमोद पांडेय सचिव, शिवाकांत सेंगर, बद्री प्रसाद, प्रहलाद, सुनील शर्मा, राम साहू, गौरव, विकास साहू, परविंदर रंधावा, रविंद्र गेडाम, पंकज तिवारी, जुनैब आदि ठेकेदार मौजूद रहे। विधायक रिकेश सेन ने ठेकेदारों को कहा कि वे सभी लोग कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें और कार्य समय अवधि में पूर्ण करें। रुकी हुई राशि का भुगतान ऊपर चर्चा करके अतिशीघ्र चर्चा कर इस समस्या के निराकरण का प्रयास वो अवश्य करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। जुलाई माह के अंत में रसमड़ा स्थित एक मंदिर के चबूतरे पर मिले अधजले शव की शिनाख्ती के लिए अंजोरा चौकी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इश्तहार दिए जाने के बाद महासमुंद निवासी एक व्यक्ति ने स्वयं का पुत्र होने का दावा किया है।
ग्राम दमांतोरी तहसील बागबाहरा महासमुंद निवासी एक बुजुर्ग अजीत मिश्रा ने दावा किया है कि जो अर्धजला शव मिला था वह उसके 31 वर्षीय पुत्र अजय मिश्रा का है। अजीत मिश्रा ने पुलिस को बताया है कि वह और उसका बेटा खरियार रोड से कांटाभाजी ट्रेन में चाय बेचने का काम करते थे। किसी बात को लेकर वह घर से चला गया था। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया कि इश्तहार देने के बाद अजीत मिश्रा उनसे मिलकर बताया कि वह शव उसके बेटे का है। इस पर डीएनए करवाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई थी और अनुमति मिल गई है। दो-तीन दिन में अजीत मिश्रा का ब्लड लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। इसी से स्पष्ट हो पाएगा कि वह उसका पुत्र है की नहीं।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 दिसंबर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पाटन के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भले ही इस चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए, मगर पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांटे का टक्कर दिया। उन्हें क्षेत्र में ही बांधकर रख दिया। इसके चलते भूपेश बघेल प्रदेश के अन्य स्थानों में चुनाव प्रचार करने नहीं जा सके और अपनी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचा नहीं सके। भाजपा की जीत में सांसद विजय बघेल का ऐसा योगदान है जैसे किसी भवन की नींव में दबे इंटो का होता है।
भाजपा नेत्री हर्षा लोकमणी चंद्राकर का कहना है कि इस चुनाव में सांसद विजय बघेल ने पाटन में भूपेश बघेल को ऐसी टक्कर दी कि पूर्व मुख्यमंत्री हतप्रभ रह गए। पाटन के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जीतने पूरा जोर लगा दिया। इससे पूरे राज्य में भाजपा में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ, और कांग्रेस का तख्तापलट हो गया।
चंद्राकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि पाटन क्षेत्र की जनता आज भाजपा हाई कमान की ओर उम्मीदों से देख रही है कि उनके त्याग का पुरस्कार मिले। पाटन के भाजपाई चाहते है कि विजय बघेल को सत्ता या संगठन में महती जिम्मेदारी देकर कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाए।
हर्षा लोकमणी चंद्राकर ने आगे कहा कि पाटन के भाजपा कार्यकर्ता आगे भी पार्टी के लिए समर्पित होकर जन जन की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। छत्तीसगढ़ की एक एक जनता की मर्यादा भाजपा सरकार कायम रखेगी। उन्होंने कहा कि सांसद विजय बघेल को सत्ता व संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का पूरा अनुभव है। वे जनता की सांझी पीड़ा अच्छी तरह समझते है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उनका अपना ठोस नजरिया है। छत्तीसगढ़ में अब चूंकि भाजपा की सरकार आ गई है, लिहाजा विजय बघेल के सुदिर्घ सियासी अनुभवों का लाभ पार्टी को लिया जाना चाहिए।
महिलाओं ने भेंट किया गुलदस्ता, पार्षदों ने दी शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण से जीत दर्ज करने वाले ललित चंद्राकर लगातार लोगों से मिल रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने व दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के कद्दावर नेता ताम्रध्वज साहू को हार का स्वाद चखाने वाले ललित चंद्राकर की चौतरफा सराहना हो रही है। विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता ललित चंद्राकर से मिल रही है और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो ने विधायक ललित चंद्राकर से मुलाकात की।
ज्ञात हो कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने कांग्रेस नेता व गृहमंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को भारी मतों के अंतर से हराया। ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेता को पहली बार चुनाव लड़ रहे ललित चंद्राकर ने धूल चटा दी। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के चौतरफा विकास के लिए लोगों ने ललित चंद्राकर को दिल से समर्थन दिया है। वहीं विधायक बनने के बाद ललित चंद्राकर सादगी पूर्वक लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं। सरकार गठन के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिला रहे हैं।
महिला समूह ले लेकर सामाजिक संगठनों ने दी शुभकामनाएं
ललित चंद्राकर के विधायक बनने के बाद दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को महिला समूह, महिला संगठन व सामाजिक संस्था के लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। रिसाली निगम के भाजपा पार्षदों ने भी ललित चंद्राकर से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। यही नहीं व्यापारी मंडल के सदस्यों ने भी ललित चंद्राकर से भेंटकर उन्हें इस भारी जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुलाकात के दौरान ललित चंद्राकर ने भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना उसे विश्वास को वे टूटने नहीं देंगे। क्षेत्र का समुचित विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। जिले में बेमौसम बारिश से करोड़ों के सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है कद्दूवर्गीय फसल पूरी तरह चौपट हो गई है वहीं टमाटर की फसल को भी भारी क्षति पहुंची है।
जिले में हजारों एकड़ क्षेत्र में टमाटर की फसल किसानों ने ली है इनमें सर्वाधिक धमधा क्षेत्र के किसान शामिल है। धमधा क्षेत्र के ग्राम बसनी निवासी कृषक शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 70 एकड़ में टमाटर की फसल लिया है। इसमें प्रति एकड़ एक से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च आया है। बारिश की वजह से मंडप गिर रहा है वहीं पौधों में लगे फूल झड़ गए है फल भी फटने लगे है इससे फल की क्वालिटी खराब हो जाने के कारण इन्हें अब आधे रेट में बेचना पड़ रहा है पानी पडऩे पर पौधे खराब हो रहे हैऑ।
टमाटर की फसल को लगभग 40 प्रतिशत तक नुकसान पहुंच चुका है उनका कहना है करेला, खीरा, लौकी , खीरा जैसे कद्दू वर्गीय फसल तो चौपट हो गए है। ग्राम जाताधर्रा के किसान बबलू वर्मा ने बताया कि वे 12 एकड़ में टमाटर की फसल लगाए जो बिना स्टेकिंग के जमीन पर है। बारिश के बाद फल में मिट्टी लगने से खराब हो रहा है पौधे काला पडक़े नष्ट हो रहे इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना है, बिना स्टेकिंग जमीन पर टमाटर की फसल लेने वाले किसानों की फसल बारिश में चौपट हो गई है।
करेले व लौकी की पूरी फसल खत्म
ग्राम बिरोदा निवासी कृषक महेन्दर सिंह वकील का कहना है कि उन्होंने ग्राम घोटवानी में 20 एकड़ में करेला एवं 10 एकड़ में लौकी की फसल लिया है, जो बेमौसम बारिश से पूरी तरह खत्म हो गया है। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम 10 एकड़ में लिए गए टमाटर की फसल 50 प्रतिशत खराब हो गया है इसके स्टेकिंग गिर गए है फूल भी झड़ गए है फसल में बीमारी लग रही है।
दुर्ग में दर्जन भर से अधिक किसानो के फूलगोभी व टमाटर की फसल खराब
दुर्ग तहसील अंतर्गत ग्राम झेंझरी, करंजा भिलाई, ढाबा , महमरा, गनियारी , झोला, आलबरस , कोहका करहीडीह एवं कोटनी के दर्जन भर से अधिक किसानों ने फूलगोभी एवं टमाटर की फसल खराब होने की जानकारी उद्यानिकी विभाग को दी है।
चने, गेहूं आदि की फसल को भी नुकसान
कृषक बबलू कर्मा ने बताया कि उन्होंने 9 एकड़ में चने की फसल लिया है इसमें फूल आने लगे थे जो बारिश की वजह झड़ गए हैं, वहीं अधिक पानी के कारण पौधे पीले रंग का होकर खराब होने लगे है उन्होंने फसालों को हुई क्षति का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है।
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक पूजा कश्यप साहू ने कहा कुछ किसानों ने फसलो नुकसान होने की जानकारी दी है। उन्होंने इस पर मैदानी अमले को क्षति का आंकलन करने निर्देश दी है। उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने कहा कि मैदानी अमले को बे मौसम बारिश से फसलों को हुई क्षति का सर्वे करने निर्देश दिए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। अब किसानों को एनपीएसएस एप कीटो की पहचान कर उनके नियंत्रण की जानकारी देगी एप यह भी बताएगा कि कितनी मात्रा कीटनाशक दवाईयों का कीट के प्रकोप से बचाव किया जा सकता है। जानकारी के अभाव ज्यादातर किसान फसलों में बहुत ज्यादा मात्र में कीट नाशकों का छिडक़ाव करते है कीटनाशकों के इस अनियंत्रित उपयोग पर नियंत्रण के लिए यह कवायद किया जा रहा है।
इसी के तहत भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रायपुर द्वारा एक दिवसीय मानव संसाधन विकास कार्यकम के अंतर्गत एनपीएसएस प्रशिक्षण शहर के एक होटल में आयोजित किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कुल 90 प्रतिभागियों जिनमें किसान, कृषक मित्र आदि शामिल हुए। केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रायपुर के प्रभारी नीरज कुमार सिंह, सहायक निदेशक (कीट), डॉ. आर. के. राठोर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग, ललित मोहन भगत, उप संचालक दुर्ग, ने कार्यक्रर्म का उद्घाटन किया। नीरज कुमार सिंह, सहायक निदेशक (कीट) ने नेशनल पेस्ट सर्वेलेंस सिस्टम (एन. पी.एस.एस.) एप के बारे में जानकारी दी साथ ही किसान के मोबाइल द्वारा इस एप से गाँव में ही रहकर किस तरह से फसलों के ऊपर नुकसान करने वाले कीटो की पहचान एवं उनका नियंत्रण करे इसकी जानकारी दी।
विकास सहायक वनस्पति सौरक्षण अधिकारी (कीट) डॉ.चौहान द्वारा विविध फसलों पर आने वाले दुश्मन कीट एवं मित्र कीट को पहचानने का सरल तरीके बताये ताकि एन. पी. एस. एस. एप में इन कीटो की जानकारी शामिल की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रायपुर के अधिकारी अशोक कुमार सहायक वनस्पति सौरक्षण अधिकारी (एक्स-रे), एवं राज्य कृषि विभाग से थानेश्वर मेशराम कृषि विकास अधिकारी दुर्ग आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों इस बार भाजपा व कांग्रेस के वोट पर अन्य दल तथा निर्दलीय सेंध नहीं मार पाए अन्य दलों व निर्दलियों का वोट शेयर वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 8.27 प्रतिशत घट गया जिले में इस बार चुनाव मैदान में उतरे 81अन्य राजनीतिक दलो के प्रत्याशियों एवं निर्दलीयों को मात्र 5.13 प्रतिशत मत पड़े जबकि वर्ष 2018 में अन्य राजनीतिक दल के प्रत्याशियों एवं निर्दलियों को कुल 13.40 प्रतिशत वोट मिले थे।
जानकारी के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में जिले 6 विधान सभा क्षेत्रों में कुल 957583 मत पड़े थे इनमें कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों को कुल 908165 वोट मिले जो कुल डाले गए मत का 94.87 प्रतिशत है, जबकि चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों के प्रत्याशियों एवं निर्दलियों को मात्र 49218 मत मिले वहीं वर्ष 2018 में कुल 864058 मत पड़े थे इनमें 748194 मत कांग्रेस तथा भाजपा के हिस्से में गए थे वहीं अन्य दल के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय 115864 मत लेने में कामयाब हुए थे।
पिछले विधानसभा में दुर्ग शहर में बटोरे थे सर्वाधिक 21 फीसदी वोट
जिले पिछले विधानसभा में निर्दलियों एवं अन्य दलों के प्रत्याशियों दुर्ग शहर में सर्वाधिक 21.78 प्रतिशत वोट बटोर कर भाजपा व कांग्रेस के वोट बैंक में जबरदस्त सेंध लगाए थे, मगर इस बार उन्हें सबसे कम 3.99 प्रतिशत मत ही मिले जबकि सर्वाधिक निर्दलीय प्रत्याशी इसी विधान सभा में थे।
इसी प्रकार पिछली बार निर्दलियों एवं अन्य दलों के प्रत्याशियों को दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में 15.57 प्रतिशत मिले थे इस बार महज 4.98 प्रतिशत मत मिले वहीं अहिवारा में मात्र 4.96 मत बटोर सके पिछली बार यहां वे 9.66 प्रतिशत मत लेने में कामयाब हुए थे। पाटन विधान सभा क्षेत्र में इस बार निर्दलीय व अन्य दलों ने सर्वाधिक 6.91 प्रतिशत हासिल किए जबकि पिछली बार 13.18 प्रतिशत मत मिले थे पिछली बार सबसे कम भिलाई नगर में 6.10 प्रतिशत मत जुटाए थे। इस बार यहां उन्हें 4.18 प्रतिशत मत मिले इसी प्रकार वैशाली नगर में निर्दलियो एवं अन्य दलो के प्रत्याशियों ने 5.33 प्रतिशत मत मिले पिछली बार उन्हें यहां 12.89 प्रतिशत मिले थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 9 दिसंबर। निगम क्षेत्र में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन किफायती आवास योजना तक पानी पहुंचाने, पाईप लाईन बिछाने, नेहरू नगर के एक भीतरी सडक़ का नाम महाराणा प्रताप मार्ग रखने तथा निगम क्षेत्र के उद्यानों के रखरखाव हेतु रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया।
नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में आहुत किया गया। बैठक में 15वे वित्त आयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन किफायती आवास योजना (एएचपी) में पाईप लाईन कार्य हेतु न्यूनतम दरदाता से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश किये जाने की अनुमति महापौर परिषद द्वारा प्रदान किया गया, ताकि शासकीय योजना में भवन आबंटित हितग्राहियों को शुद्व पेयजल प्राप्त हो सके।
नेहरू नगर पश्चिम ब्लाक 45बी एवं 47ए वाली सडक़ का नामकरण महाराणा प्रताप मार्ग किये जाने की अनुमति उसी प्रकार 15वेंं वित्त आयोग मद से लगभग 2.76 लाख रूपये की लागत से सी.एण्ड डी वेस्ट ट्रिटमेंट प्लांट लगाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव में मेसर्स गुरू रामदास कन्सट्रक्शन नांदेड द्वारा दिये गये दर निविदा में प्राप्त दर अधिक होने के कारण दर नेगोशियेशन किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया गया है।
निगम क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय, आवास सह व्यवसायिक तथा व्यवसायिक भूखण्डों का आनलाईन निविदा के 33 उच्चतम बोलीदाता को लोकहित में यह नियम केवल एक बार वर्तमान समय के लिए लागू किए जाने की शर्त पर अचल संपत्ति अंतरण नियम 1994 के निविदा के नियम/शर्तो की कंडिका 25 में आंशिक शिथीलीकरण करते हुए एन.आर.डी.ए. के लीज डीड के नियम शर्तो के आधार पर प्रब्याजी की शेष राशि पर 8.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेकर 1 माह का समय दिये जाने की अनुशंसा कर प्रकरण सामान्य सभा में विचारार्थ रखे जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई है।
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, रीता सिंह गेरा, मीरा बंजारे, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, नेहा साहू निगम सचिव शरद दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की कुश्ती ग्रीको रोमन पुरूष टीम दिनांक 10-11 दिसंबर 2023 को आयोजित अखिल भारतीय अंतर विविीन प्रतियोगिता में भाग लेने चण्डीगढ़ विवि, मोहाली (पंजाब) के लिए रवाना हुए। डी.के. नामदेव संचालक, शारीरिक शिक्षा ने बताया कि टीम के खिलाडिय़ों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी विद्यालय, दुर्ग में आयोजित कराया गया था। टीम के खिलाडिय़ों को विवि के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप जी ने शुभकामनाए दिये।
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ.राजमणि पटेल, सुशील गजभिये एवं दिग्विजय साहू उपस्थित रहे। टीम के मैनेजर विकास सिंह ठाकुर है। टीम में चयनित खिलाडिय़ों में लक्की यादव-शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, यश पाण्डुरकर - शास. विज्ञान महा. दुर्ग, हनिश कुमार - शास. विज्ञान महा. दुर्ग शामिल है।
फुटबॉल टीम रवाना
इसी तरह हेमचंद यादव विवि की फुटबॉल पुरूष टीम दिनांक 11-15 दिसंबर 2023 को आयोजित साउथ पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेने येनेपोया विवि, मैंगलोर के लिए रवाना हुए। डी.के. नामदेव संचालक, शारीरिक शिक्षा ने बताया कि टीम के खिलाडिय़ों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शास. विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित कराया गया था। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डा.ॅ राजमणि पटेल, सुशील गजभिये एवं दिग्विजय साहु उपस्थित रहे। टीम के मैनेजर डॉ. मून्नालाल नंदेश्वर व कोच लक्ष्मेन्द्र कुलदीप है।
टीम चयनित खिलाडिय़ों में शिवा तिवारी- शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, निखिल कुमार शासकीय वीवाईटी पीजी कॉलेज दुर्ग, शाश्वत दीक्षित -सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, देशराज मार्को .सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, भावेश सोनी -सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, प्रदीप कुमार -सेट थॉमस कॉलेज रुआबांध, एम साई राज .शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, सजेन्द्र नायक -शासकीय वीवाई टीण्पीजी कॉलेज दुर्ग, भलेश कुमार - सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, सुमन - सेट थॉमस कॉलेज रुआबांध, विशाल नायर -सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग,डीआई शेख सेट थॉमस कॉलेज रुआबांध, रामेश्वर कुमार-सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग, कुलदीप यादव -सेट थॉमस कॉलेज रुआबांध, सौराह मेहर-शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज डोंगरगढ़, धन्नू वर्मा .शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज डोंगरगढ़, अमीश मरकाम - शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज डोंगरगढ़, गुलशन -शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज डोंगरगढ़, राज पटेल- शासकीय दिग्विजय पीजी कॉलेज राजनांदगांव, पूर्वांश साहू - सी आईटी कॉलेज।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई की जूडो खिलाड़ी स्नेहा नियोगी ने तृतीय वूमेंस लीग राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर दुर्ग जिले ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। दुर्ग के गुरूनानक स्कूल में अध्ययनरत स्नेहा अनलिमिटेड जूडो एकेडमी हाउसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय प्रशिक्षक पी किशोर से जूडो का प्रशिक्षण विगत चार वर्षों से ले रही हैं। उसने वेस्ट जोन वूमेंस लीग जूडो प्रतियोगिता संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकैडमी अहमदाबाद गुजरात में रजत पदक जीता है।
राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी स्नेहा नियोगी के पिता बोपन नियोगी एवं माता गीतांजलि नियोगी हैं, स्नेहा नियोगी गुरुनानक विद्यालय के कक्षा 9वीं की विद्यार्थी हैं तथा विगत चार वर्षों से अनलिमिटेड जूडो एकेडमी 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में राष्ट्रीय प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट पी. किशोर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
उसने अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वे राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय वूमेंस लीग में कांस्य पदक राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में कांस्य और राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी हैं।
तृतीय वूमेंस लीग जूडो प्रतियोगिता गुजरात में स्नेहा ने अपने वजन वर्ग 78 किग्रा के प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंची, वहां उनका सामना मध्यप्रदेश के खिलाड़ी से हुआ, जहां उन्हें कुछ अंकों से पराजित होना पड़ा और उसने रजत पदक प्राप्त किया।
स्नेहा नियोगी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव एस आर सोनी, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, बलौदा बाजार भाटापारा जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश, रायपुर जिला संघ के अनीश मेनन, प्रशिक्षकगण शेख शरीफ, विजय नाग, श्वेता यादव, किरण शर्मा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।
दुर्ग, 9 दिसंबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव 2023 का आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक विभिन्न 14 विधाओं में पृथक-पृथक महाविद्यालयों में किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इन 14 विधाओं में एकल शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी/कर्नाटक शैली, समूह गायन (हिन्दुस्तानी), एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह लोक नृत्य/जनजाति नृत्य, क्विज, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, स्किट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, मेहंदी एवं सुगम संगीत शामिल है।
डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने इस संबंध में विवि के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विधाओं को आयोजित करने हेतु महाविद्यालय का आबंटन एवं तिथि निर्धारित कीं।
बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार 16 दिसंबर 2023 को कल्याण महाविद्यालय, भिलाई में प्रात: 10:30 बजे से तात्कालिक भाषण एवं उसके पश्चात् दोपहर 2:00 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय आयोजन तिथि के 01 दिन पूर्व घोषित किया जायेगा।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 19 दिसंबर को प्रात: 11:30 बजे से सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई में क्विज प्रतियोगिता तथा खालसा कॉलेज, दुर्ग में प्रात: 10:00 बजे से रंगोली एवं महेंदी प्रतियोगिता आयोजित होगी। रंगोली में प्रतिभागियों को फूलों की पंखुड़ी, लकड़ी का बुरादा अथवा विभिन्न प्रकार के अनाज उपयोग करना अनिवार्य हैं।
महेंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपने साथ एक साथी लाना अनिवार्य है। 20 दिसंबर को शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी में स्किट प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे से तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से आरंभ होगी। 21 दिसंबर को कृष्णा कॉलेज, खम्हरिया में एकल शास्त्रीय नृत्य प्रात: 11 बजे से तथा समूह लोक नृत्य/जनजाति नृत्य का आयोजन दोपहर 2 बजे से होगा।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक, पोस्टर मेकिंग 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। इन विधाओं में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता जोनल स्तर की विधाओं में विवि की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मी क्षत्रिय समाज के 13 वां प्रांतीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कुर्मी क्षत्रीय समाज द्वारा कुर्मी आइडल नृत्य 2023 का आयोजन पुरानी मंडी कुरुद में 23 दिसम्बर दिन शनिवार को संध्या 6 बजे से किया जा रहा है,और फाईनल राऊंड 24 दिसम्बर रविवार को संध्या 6 बजे से कुर्मी संझा आयोजन में किया जाएगा।
कुर्मी समाज के सभी फिरकों के 15 वर्ष से उपर तक युवक, युवती,महिला,पुरुष भाग ले सकते है। जिसका उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे बढऩे का अवसर प्रदान करना व समाज के लोगों को सामाजिक गतिविधियों में साथ-साथ सभी क्षेत्रो में भागीदारी कराना व जोडने का प्रयास करना है।
इस आइडल में नियम व शर्ते रखी गई हैं जिसमें प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है,1. केवल कुर्मी समाज के प्रतिभागी भाग ले सकेंगें। 2. कोई प्रतिभागी दोनों श्रेणी में भाग नहीं ले सकता। 3. यदि एकल में है तो समूह में भाग नहीं ले सकता वही समूह में है तो एकल में भाग नही ले सकता है। 4. एकल और युगल एक ही श्रेणी में आयेगा और दो से अधिक समूह की श्रेणी में आयेगा। 5. वेशभूषा पर विशेष अंक दिया जायेगा। 6. सभी प्रतिभागी अपने वेशभूषा एवं आने जाने का वहन स्वयं से करेंगें। 7. सभी प्रतिभागियों को अधिकतम पांच मिनट का समय मिलेगा। 8. 5 मिनट का अधिक समय नृत्य में लेने पर निणार्यक अंक काटने के लिये स्वतंत्र है। 9. प्रतियोगिता में आडिशन द्वारा चयन कर मंच प्रदान किया जायेगा,10. फाईनल राऊंड में समूह व एकल-युगल दोनों श्रेणी से सुपर 5 सुपर 5 निकाला जाएगा जिसमें द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार प्राप्त करेगा,11. सभी प्रतिभागियों को पहले आडिशन में सामाजिक जजो द्वारा चयनित होने के बाद ही प्रतियोगिता में शामिल हो पायेंगे,अन्य किसी को भी प्रतियोगिता में शामिल नही किया जायेगा। केवल आडिशन में चयनित होने पर ही प्रतिभागी बन पायेंगें,12. निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा,13. प्रतिभागी हिन्दी व छत्तीसगढ़ी गीत पर ही प्रस्तुति दे पायेंगे।
14. सभी प्रतिभागी अपना गीत पेन ड्राईव, मेमोरी कार्ड या मोबाईल में डाउनलोड कर लायेंगे,15 नृत्य के सभी विधाओं पर समान अंक दिया जाएगा, नृत्य के किसी भी विधा को अलग से प्राथिमकता नही दिया जाएगा,16. निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा,17. अतिरिक्त नियम समिति के पास सुरिक्षत है। वहीं यह आयोजन यु-ट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस आइडल में मंचीय व अवास व्यवस्था इस प्रकार रहेंगे 1. प्रतिभागियों व उनके पालकों का ठहरने के लिए आवास, चाय, नास्ता व भोजन की व्यवस्था रहेगी। मंच के पीछे महिला व पुरूष प्रतिभागीयों के लिये अलग-अलग मेकअप रूम तैयार किया जायेगा। मच डेकोरेशन, लाईट, साऊंड सिस्टम, आतिशबाजी, सारफी, फाग लैंस, वाल परदा उच्चतम कोटि का रहेगा। आडिशन में चाय नास्ता की व्यवस्था किया जायेगा। आडिशन अलग-अलग जगहों पर किया जायेगा, जैसे दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कुरूद आदि जगह के साथ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। दिन, दिनांक व समय, स्थान और अन्य जानकारी वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा । जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख 9827159213, प्रभारी शंकर पार्थ वर्मा 8770462956, दानेश्वर देशमुख 8109599910 एवं संयोजक प्रदीप कोठिया 9009447342 उपस्थित रहेंगे
सामूहिक नृत्य में पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार 15555 रुपये एवं वीनर शील्ड विजय बघेल जी (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कर्मि क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोकसभा) द्वारा,द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपए सुनील चंद्राकर जिला अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख (वरिष्ठ उपा. छ.ग. कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं केन्द्रीय अध्यक्ष दि.कू.क्ष. समाज)तृतीय पुरस्कार 7777 रुपए कपिल कश्यप (युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष छ.ग प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज)वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख द्वारा,चतुर्थ पुरस्कार 5555 रुपए नीलकमल वर्मा युवा कृषि प्रभाग सदस्य छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रीय समाज एवं वीनर शील्ड डॉ. राजेन्द्र हरमुख द्वारा,पंचम पुरस्कार 3333 रुपए सोहन वर्मा (स्व. खोमन लाल वर्मा जी की स्मृति में सिंधौरी द्वारा) एवं वीनर शील्ड खूबचंद वर्मा (कार्यकारिणी सदस्य युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर)
एकल-युगल नृत्य कार्यक्रम में
प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए एवं वीनर शील्ड विजय बघेल (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं सांसद दुर्ग लोक सभा) द्वारा,द्वितीय पुरस्कार 7777 रुपए तुकाराम चंद्रवंशी युवा उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कुर्मी क्षत्रिय समाज),तृतीय पुरस्कार 5555 रुपए प्रीति देशमुख (केन्द्रीय महिला अध्यक्ष, दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज) एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कुर्मी क्षत्रिय समाज),चतुर्थ पुरस्कार 3333 रुपए डाकेश्वर परघनिया सचिव छ.ग. प्रदेश कुर्मी क्षत्रीय समाज एवं वीनर शील्ड यशवंत दिल्लीवार (केन्द्रीय उपा. दि. कुर्मी क्षत्रिय समाज),पंचम पुरस्कार 2222 रुपए गोपाल कृष्ण वर्मा (संयोजक कुर्मी संझा) मंत्री, छ.ग. प्रदेश कू.क्ष. समाज एवंक्षवीनर शील्ड खूबचंद वर्मा (कार्यकारिणी सदस्य युवा कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर) द्वारा प्रदान किया जाएगा।
काउंटर संचालक और स्टाफ के खिलाफ जिुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 दिसंबर। भिलाई के एक बार में रात पौने 12 बजे जमकर मारपीट हुई है। देर रात सूचना पर वैशाली नगर पुलिस ने बेस बल्ला से मारपीट करने वाले बार काउंटर संचालक और स्टाफ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी सौरभ तिवारी (20 वर्ष) बीती रात लगभग पौने 12 बजे अपने दोस्त अरशद की बर्थडे पार्टी में चिल्ली पेपर बार आया था। बर्थर्ड पार्टी मनाने के बाद सौरभ दोस्त अरशद और कंवलजीत से बातचीत कर रहे थे, तभी काउंटर संचालक ने अरशद और सौरभ से मारपीट शुरू कर दी।
उसका कहना था कि तुम लोग बहुत शोर शराबा कर रहे हो। इस दौरान सौरभ व उसके दोस्तों को जान से मारने की धमकी देते सारा बार स्टाफ एकराय हो मारपीट करने लगा।
सौरभ ने पुलिस को बताया कि वो सभी जान बचाकर वहां से भागे। बार के बाहर निकलने के बाद सौरभ की घड़ी बार में कही टूट कर गिर गयी थी, जिसे लेने वह वापस बार गया तो बार के बाहर में खड़े बार स्टाफ ने मिलकर उसे दबोच लिया और बेश बल्ला से मारपीट की। सौरभ के दोनों हाथ व पीठ में चोट आई है। घायल सौरभ अपने भाई संजू तिवारी के साथ देर रात थाना पहुंच रिपोर्ट करवाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 दिसंबर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कल दोपहर सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शहर के सुगम यातायात और अपराध नियंत्रण के संबंध में लंबी चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि वैशाली नगर विधानसभा में जहां जहां अवैध कारोबार हो रहे हैं, पुलिस उन पर कड़ाई से कार्रवाई कर नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़ पूरी तरह बंद करने सजग भूमिका में दिखाई देनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में जिस तरह अपराधियों का बोलबाला दिखाई देता रहा है, वैसा अब बिल्कुल नहीं चलेगा। अपराधिक गतिविधियों में संलग्न लोग, अवैध कारोबारी शहर की शांत जनता और शांति के लिए बड़ा रोड़ा रहे हैं, चूंकि अब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार है, भाजपा अपराधियों के कारोबार और उनके मंसूबों पर न सिर्फ पानी फेरने आ गयी है बल्कि ऐसे अवैध धंधों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करेंगे ताकि अमन और शांति का प्रतीक वैशाली नगर और भिलाई पुन: अपने उसी रूप में आए और शहर के लोग बिना किसी भय के शांतिपूर्ण सुगम जीवन जी सकें।
ज्ञात हो कि कल दोपहर अचानक 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे विधायक ने एएसपी शहर अभिषेक झा, सीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से लंबी चर्चा कर वैशाली नगर विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्री सेन ने वैशाली नगर क्षेत्र में अवैध कारोबार, सार्वजनिक स्थल पर नशेडिय़ों के जमावड़े, चौक चौराहों और शहर के मैदाने में अड्डेबाजी कर शराब पीने वालों के आलावा शहर की सडक़ों पर लहराते हुए मोडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहन और पटाखा फायर बुलेट लेकर लहराते हुए आतंक मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शहर में पुलिस की गश्त व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा कर शाम के बाद से ही वैशाली नगर क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस की गश्त सुदृढ़ करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा के सभी थाना प्रभारी को यह समझना होगा कि पूर्व शासन काल में जिस तरह भय और आतंक का वातावरण निर्मित किया गया था, वह उनकी विधानसभा के थाना क्षेत्र में अब बिल्कुल नहीं चलेगा। अपराधिक गतिविधियों या अवैध कारोबार में लगे लोगों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर के चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हों तथा सार्वजनिक स्थलों पर हुल्लड़ मचाने वाले, लहराते हुए गाडिय़ा चलाने वाले, खड़े बाल, बेढंगी वेशभूषा, मुंह में बिना धूप गमछा लपेट आइडेंटिटी छिपा कर तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले हुल्लड़बाज युवकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
श्री सेन ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जिस तरह सडक़ों पर खुलेआम गुंडागर्दी व अशांति फैलाने जैसी प्रक्रियाएं होती रही हैं और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी ऐसे लोगों को राजनीतिक दबाव के चलते प्रश्रय देते रहे हैं, यह सब भाजपा शासन काल में नहीं होगा। इसलिए संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार, नशे के कारोबारी, चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी, इन सब की दुकान बंद हो, ऐसे कारोबार करने वालों पर तत्काल कड़े एक्शन पुलिस को लेना होगा।
श्री सेन ने कहा कि वे स्वयं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों और शिकायत वाली जगह पर भेष बदलकर पहुंचेंगे और ऐसे में अगर उन्हें दिखाई देगा कि संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी कार्रवाई में कोताही बरत रहे हैं या फिर किसी के प्रभाव के चलते कानूनी अड़चन बन लोगों पर कार्रवाई की बजाय ढिलाई बरत रहे हैं तो ऐसे थाना प्रभारी के खिलाफ भी वह एक्शन जरूर लेंगे।
शहर की यातायात व्यवस्था के तहत रिकेश सेन ने यातायात पुलिस अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि चालानी कार्रवाई के दौरान परिवार समेत या अपने बच्चों के साथ सडक़ पर जा रहे लोगों को रोक कर सार्वजनिक रूप से उनसे दुर्व्यवहार न किया जाए। पुलिस ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई जरूर करें मगर व्यवहार पोलाइट होना जरूरी है।
अगर लोग यातायात कानून के परिपालन में कुछ कमी रखते हैं तो शांति से उनका चालान काटा जाए, समझाइश दें ताकि वो लोग यातायात नियमों के परिपालन को समझते हुए दोबारा गलतियां न करें, कार्रवाई के नाम पर परिवार के साथ जा रहे लोगों को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत न किया जाए। खासकर सडक़ों पर जो लोग लहराते हुए गाड़ी चलाते हुए अन्य लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं, ऐसे बिगड़ैल युवाओं पर कार्रवाई करने में पुलिस बिल्कुल कोताही न बरते।
कंट्रोल रूम में श्री सेन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की है।
खुले मैदान में शराब पीते हैं, होटलों के बाहर गाडिय़ां खड़ी कर शराब का सेवन करने वाले, ढाबों और होटलों के बाहर खड़े होकर चखना सप्लाई करने वालों तथा ऐसे कार्यों में संलिप्त होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ एफआईआर होगी, नगर निगम, आबकारी और पुलिस विभाग मिलकर ऐसे प्रतिष्ठानों को सील करेंगे। इसके साथ ही ट्रेफिक व्यवस्था के तहत परिवार के साथ जा रहे लोगों को बीच सडक़ रोकने-टोकने का काम न हो, उनके साथ मानवीय दृष्टिकोण से अच्छा व्यवहार हो, रात को पुलिस चौक चौराहों पर दिखे, रात 10 बजे के बाद जो गाडिय़ां रोड पर दिखाई दें उसकी चेकिंग हो। शराब पीकर लोग वाहन न चलाएं। कबाड़ी, सट्टा, जुआं सब आज से बंद किया जाएगा और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस तत्परता से काम करेगी।
बालीवुड निर्देशक और निगम के ब्रांड एंबेसेडर अनुराग बासु का स्वागत
कंट्रोल रूम से विधायक रिकेश सेन नगर पालिक निगम सभागार में आयोजित बालीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक तथा निगम भिलाई के ब्रांड अम्बेसेडर अनुराग बासु के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम पहुँचे और अपने संबोधन में उन्होंने अनुराग बासु से कहा कि मुम्बई में आयोजित कार्यक्रमों में आप निगम भिलाई के शानदार कार्यक्रमों और प्रयासों का जिक्र भी अवश्य करें क्योंकि हम सभी जनप्रतिनिधि भले अलग अलग दलों से चुनकर आए हैं लेकिन भिलाई क्षेत्र का विकास और भिलाई की ख्याति तथा काम देश भर में बेहतरी के लिए जाना जाये, हम सभी जनप्रतिनिधियों का यही प्रयास है। श्री बासु का विधायक रिकेश सेन ने स्वागत कर कहा कि भिलाई दुर्ग क्षेत्र की प्रतिभाओं और युवाओं को बड़े मंच के अवसर और इस दिशा में उन्हें राह दिखाने के लिए भिलाई की कला संस्कृति से देश भर में भिलाई का नाम रौशन करने वाले आप जैसे कलाकारों को देख कर युवा उत्साहित होते रहे हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने आपका मार्गदर्शन और सहयोग हमेशा बेहतर रहा है, जिसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
भिलाईनगर, 8 दिसंबर। नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (एएचपी) किफायती आवास मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत हितग्राहियों को लॉटरी पद्वति से निगम के मुख्य कार्यालय में 8 एवं 14 दिसम्बर को आवास आबंटन किया जाना था, जिसे अपरिहार कारणो से स्थगित किया जाता है। आगामी दिनों में लॉटरी पद्वति से किये जाने वाले आबंटन प्रक्रिया की सूचना हितग्राहियों को पृथक से भेजी जाएगी।
निर्वाचन के उपरांत आचार संहिता समाप्त
दुर्ग, 8 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा निवार्चन के उपरांत 4 दिसंबर 2023 से आचार संहिता समाप्त कर दी गई है।
अब शासकीय कार्य सामान्य रूप से कार्यालयों में सम्पादित किये जायेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। भारत सरकार की महत्वकांयोजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त के पश्चात् ओ.डी.एफ. प्लस की अवधारणा के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सभी आयामों पर कार्य करते हुए स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
ग्राम पंचायतों में जहाँ एक तरफ गंदे पानी के सुरक्षित निपटान हेतु ग्रे एवं ब्लैक वॉटर मैनेजमेंट का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जैविक-अजैविक कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है। ग्राम को स्वच्छ रखने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाकर गीले एवं सूखे कचरे का पृथक-पृथक निपटान करने की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जैविक कचरे को नॉडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाया जा रहा है।
साथ ही अजैविक कचरे के सुरक्षित निपटान हेतु महिला समूह के माध्यम से प्रत्येक गांव में घर-घर कचरा एकत्र कर सेग्रीगेशन वर्कशेड में पृथक्कीकरण का कार्य किया जाता है। जिसमें प्लास्टिक, रबर, कांच एवं धातू के अपशिष्ट को पृथक कर पुन: चक्रण हेतु कबाड़ी को बेचकर आय अर्जित की जा रही है। स्वच्छाग्राहियों को मानदेय प्रदान करने हेतु 35 ग्राम पंचायतों द्वारा स्वच्छता कर भी लिया जा रहा है। स्वच्छाग्राहियों के माध्यम से गांव में स्वच्छता बनाए रखने हेतु निरंतर जागरूकता कार्य किया जा रहा है।
शहरों की भाति गांव-गांव में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत किया जा रहा है। इसकी शुरूआत वर्ष 2019-20 से ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था स्थापित करने के लिये की गई।
वर्तमान में जिले के समस्त 381 ग्रामों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। 315 गांव में सेग्रीगेशन एवं शेड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 66 ग्रामों में माह दिसम्बर, 2023 के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मद से प्रत्येक गांव में न्यूनतम 02 गारबेज ट्रायसायकल की सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छाग्राहियों को प्रदान की गई है। 205 ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा एकत्रीकरण का कार्य स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रारंभ किया जा चुका है। अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा शेष ग्राम पंचायतों में माह दिसम्बर, 2023 में कचरा एकत्रीकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्ष 2019-20 में घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु 01 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा प्रदान की गई थी। स्वच्छाग्राहियों को कार्य करने हेतु कार्य सामग्री एवं सुरक्षा सामग्री भी प्रदान की गई है। वर्तमान में कार्यालय राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से प्राप्त निर्देशानुसार 15वें वित्त आयोग के टाईड ग्रांट से प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के जी.पी.डी.पी. प्लान में लिया गया। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 15वें वित्त आयोग से स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह को मानदेय प्रदान किये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के जी.पी.डी.पी. प्लान में सम्मिलित किया गया है।
विधायक के निर्देश बाद शाम से ही एक्शन में पुलिस महकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 दिसंबर। कल दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों को विधायक रिकेश सेन द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी रात से ही टीम लेकर अपने अपने थाना क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं।
वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा स्वयं टीम के साथ कैम्प क्षेत्र में गश्त पाइंट्स पर मिलीं। सूर्या टीआई माल चौक, अवंती बाई चौक और जामुल क्षेत्र में भी चौराहे पर पुलिस टीमें पर्याप्त जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई पड़ी।
विधायक रिकेश सेन खुद अलग अलग चौराहों का निरीक्षण करने निकले जहां मुस्तैद व्यवस्था देख उन्होंने संतोष जताया। आपको बता दें कि कल शाम से रात तक खुले मैदान में शराब सेवन करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा चौक चौराहों पर अड्डेबाजी कर नशे में मिले लगभग 4 दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके आलावा रात 11 बजे से पहले होटल भी बंद करवाए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की मौजूदगी में भवन अधिकारी गिरीश दीवान,बाजार अधिकारी जावेद अली एवं टीम अमला द्वारा पोटिया कला चौक शासकीय हॉस्पिटल के सामने सहित अन्य जगहों पर जेसीबी की मदद से कब्जा तोड़ा गया।
निगम द्वारा लगाया गया पेवर ब्लाक के ऊपर 8 अवैध ठेला लगाया गया था उक्त जगह को रिक्त कराकर शासकीय हॉस्पिटल पार्किंग व्यवस्था हेतु किया गया है। पेवर ब्लाक के ऊपर आठ ठेला, खोमचों और बॉस बल्ली के छपरो को भी तोड़ा गया। आयुक्त लोकेश चंद्राकर कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
आयुक्त ने हटाये गए रिक्त जगहों पर शासकीय हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों से मुलाकात कर गाड़ी पार्किंग करने की बात कही एवं स्थान पर अधिकारियों को पार्किंग बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्रवाई क्षेत्र में अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। और जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही। नगर निगम ने पोटिया चौक से मिनी माता चौक जाने वाले मार्ग के बीच तक लगभग दर्जनों दुकानों के सामने से सडक़ के दोनों किनारे पर बाँस बल्ली,टिन शेड से किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। दुकान के बाहर दुकानदारों द्वारा टीन सेट स्वयं हटा लेने एक दिन की मोहलत मांगी गई। पूरी कार्रवाही के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य मे अपना सहयोग दिया और अनेक व्यवसायी स्वस्फूर्त होकर अपने अतिरिक्त कब्जो को समेटते नजर आए, और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। नगर पालिक निगम द्वारा दुर्ग सीमा क्षेत्र में सडक़ बाधाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसासियों एवं रोड किनारे चौक चौराहों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालो से अपील की जाती है कि वे अपना सामान हटा लें अथवा निगम द्वारा सामान हटाने के साथ साथ जब्त व जुर्माना करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के मौके पर सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,राजू बक्शी,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव एवं बलदाऊ पटेल मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 दिसंबर। सुपेला के गदा चौक पर खुलेआम शराब की महफि़ल जमाए 11 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा है। सभी आरोपियों के खिलाफ सुपेला थाना में छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) अधिनियम 2002 की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कल शाम से देर रात तक थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग टीमें टाउन गश्त में थीं, इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मजलिस जमाए खुलेआम शराब सेवन कर रहे लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों में लल्ला राम साहू (47 वर्ष), मोहम्मद अली (29 वर्ष), जयसिंह गुप्ता (59 वर्ष), गावेश्वर सिंह (35 वर्ष), सविंद्र प्रसाद (35 वर्ष), कुंदन लाल साहू (48 वर्ष), अरूण कुमार साहू (45 वर्ष), रूपक तिवारी (36 वर्ष), विक्रम कुमार (40 वर्ष), संतोष कुमार (57 वर्ष), वैद्यनाथ कुमार (31 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
टीआई शर्मा ने कहा कि शाम के बाद पुलिस टीम गश्त कर चौक चौराहों और शहर के मैदानों में खुलेआम शराब सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। कादंबरी नगर निवासी गजेंद्र सिंह (67) के निधन के पश्चात उनके नेत्रदान से दो लोग दुनिया देख सकेंगे, गजेंद्र सिंह का निधन होते ही उनके साले आशीष साहनी के आग्रह पर गजेंद्र सिंह की पत्नी लता सिंह,पुत्र पियूष सिंह,सौरभ सिंह की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न हुआ।
तडक़े 4 बजे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे,डॉ विशाल उरे, नेत्र सहायक विवेक कसार गजेंद्र सिंह के निवास कादंबरी नगर पहुंचे व कॉर्निया कलेक्ट किए। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया व राज आढ़तिया ने रात भर जाग कर नेत्रदान हेतु व्यवस्था की एवं नेत्रदान सम्पन्न करने में सहयोग किया।
आशीष साहनी ने कहा 4 साल पूर्व मेरे पिता की आँखें भी दान की गई थी अत: मेरे परिवार को नेत्रदान का महत्व पता है एवं इस बात का एहसास है कि नेत्रदान से दो परिवारों में कैसे नरक से स्वर्ग कीओर जीवन परिवर्तित होता है गजेंद्र सिंह के पुत्र पियूष सिंह ने कहा आज मेरे पिता इस दुनिया में नहीं रहे जिस से हमारा पूरा परिवार सदमे में है, लेकिन पिता की आँखों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी इस से हमें जीवन भर प्रेरणा मिलेगी।
कुलवंत भाटिया ने कहा गजेंद्र सिंह के नेत्रदान से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी पूर्व में भी परिवार की ओर से वीरेंद्र साहनी जी के नेत्रदान किए जा चुके हैं,मध्य रात्रि नेत्रदान कर गजेंद्र सिंह के परिवार ने समाज के प्रति अपना समर्पण का परिचय दिया।
राज आढ़तिया ने कहा आशीष साहनी लगातार रक्तदान करते हैं एवं उन्होंने अपने पिता के भी नेत्रदान किए है लगातार सामाजिक कार्यों हेतु उपलब्ध रहते हैं अत: उनके परिवार से नेत्रदान होने से भविष्य में आस पास के क्षेत्रों में नेत्रदान की जागरूकता बढ़ेगी। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,दीपक बंसल, विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन, यतीन्द्र चावड़ा ,जितेंद्र कारिया , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी व सिंह परिवार को साधुवाद दिया।