छत्तीसगढ़ » कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 19 मई। खुद को देश के रक्षा मंत्री का रिश्तेदार बतानेवाले एक युवक ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर नगद और ऑनलाइन पैसा लिया, सोनहत के 8 युवाओं को दिल्ली भी घुमाया, अब एक साल से ज्यादा हो गया नौकरी नहीं मिली तो कहने लगा जो करना है कर लो, पैसा नहीं दूंगा।
कोरिया एसपी ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज हो गया है। उसे पकडऩे में पुलिस जुट गई है।
नेताओं का करीबी व रक्षा मंत्री का रिश्तेदार बता रेलवे में नौकरी का झांसा देकर कोरिया जिले के सोनहत के भोलेभाले ग्रामीणों को उत्तरप्रदेश से आकर एक युवक ने ठग लिया और लगभग 20 लाख लेकर रफूचक्कर हो गया। जब युवकों ने पैसे की मांग कि तो धमकाने लगा।
पुलिस अधीक्षक कोरिया को जनदर्शन में सोनहत निवासी परमेश्वर राजवाड़े और अन्य लोगों ने शिकायत देकर बताया कि सुनील कुमार निवासी गोविंदपुरा भोपाल मध्यप्रदेश (आधार कार्ड के अनुसार) वास्तविक निवासी ग्राम जमुनिया (बरूई) ब्लॉक खुटान जिला जौनपुर (उप्र) के द्वारा सोनहत में आकर अपने आपको एम्स भोपाल में डॉक्टर एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधि बताया गया, इसके साथ ही अपने आपको बड़े राजनेताओं का करीबी बताया गया व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भतीजा कहा गया।
उसके द्वारा यह भी कहा गया कि छत्तीसगढ़ के सभी राजनेता मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, किसी की भी नौकरी लगवाना मेरे लिये बहुत आसान है उनकी इन्हीं बातों में आकर हम सभी आठ युवक नौकरी लगवाने के लिए बैंक नगद व ऑनलाईन के माध्यम से 20 लाख रूपये सुनील कुमार को दे दिया।
पैसा लेने के बाद सुनील कुमार द्वारा हम सभी को दिल्ली ले जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलाया गया एवं हमें आश्वसन दिया कि इन्हीं के मार्फत नौकरी लगवाई जा रही है, हम सभी संतुष्ट होकर अपने घर आ गये।
कुछ महीनों पश्चात जब हमारे द्वारा सुनील कुमार से फोन के माध्यम से जानकारी चही गई, तब उ,के द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। लगभग एक साल से ज्यादा समय बीतने के पश्चात हमारे द्वारा लगातार फोन करने पर उनके द्वारा पैसा वापसी की बात कही गयी परंतु पिछले एक वर्ष से सुनील कुमार द्वारा हमें धमकी दी जा रही है कि थाना कचहरी कहीं भी चले जाओ, जो कर सकते हो कर लो मैं तुम लोगों का पैसा वापस नहीं करूंगा।
मामले में एसपी कोरिया ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद सभी आवेदकों का बयान दर्ज हुआ और उनके द्वारा ऑनलाइन दी गई राशि की जानकारी लेकर आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 मई। ‘छत्तीसगढ़’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर के बाद रात्रि गश्तीदल ने काफी मात्रा में मध्यप्रदेश से आ रहा तेंदूपत्ता पकड़ा, पर सिर्फ 3 हजार गड्डी ही बताया।
इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में लघु वनोपज के उप प्रबंध संचालक केएस खुटिया का कहना है कि अब सभी जगह पर नाका लगा दिया गया है, अब पत्ता नहीं आ रहा है।उन्हें इसकी जानकारी तक जनकपुर रेंजर ने नहीं दी थी कि 3000 तेंदूपत्ता जो मध्यप्रदेश से आ रहा है, उसे उन्होंने पकड़ा है।
उन्होंने कहा कि मैं पूछ कर आपको बताता हूँ। बाद में उन्होंने बताया कि पकड़ाया तो है मैं आज उसी क्षेत्र में रहूंगा और अब मध्यप्रदेश से पत्ता नहीं आये, इसकी रणनीति बनाई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ की खबर के बाद रात्रि गश्तीदल ने मध्यप्रदेश से आ रहे काफी मात्रा में तेंदूपत्ता को पकड़ा। पकड़े जाने के समय उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 30 से 40 हजार की मात्रा में गड्डियां थी, परंतु जनकपुर रेंज के अधिकारियों ने मात्र 3000 गड्डियां ही शो किया है। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्रों से लगातार मध्यप्रदेश से तेंदूपत्ता आ रहा है और छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों के कार्ड में दर्शाया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 18 मई। कोरिया पुलिस ने लगातार सेंधमारी कर की जा रही चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं पुराने चोरी के एक आरोपी को भी आज पुलिस ने पकड़ा।
आज प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार के साथ एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने पंडोपारा में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा किया। एसपी कोरिया ने कहा कि कोरिया जिले में अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। अपराध करके कोई भी पुलिस की पकड़ से दूर नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि चोरी की रकम छोटी है, पर ये आदतन चोरी करने वाले हैं, इसका पकड़ा जाना बड़ी सफलता है।
13 मई को प्रार्थी हरिराम साय, कविता मिंज एवं विश्वासी टोप्पो सभी निवासी विराट नगर पण्डोपारा ने पृथक-पृथक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12-13 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा कविता मिंज के यहां सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर बेडरूम में लेडिज बैग में रखे 500 रूपये नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज तथा टिफिन, हरिराम के यहां से सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर 3000 रूपये नगद चोरी कर एवं घर में रखे बक्शा एवं दस्तावेजों को बाहर निकालकर फेंक दिये हंै। इसी तरह विश्वासी के यहां सेंधमारी कर घर के अंदर घुसकर 3 साड़ी चोरी कर लिये है तथा कृपाशंकर तिवारी ग्राम खैरी थाना पटना के यहां से16 मई की मध्य रात्रि मोटर सायकल चोरी कर लिए है।
बनाई थी टीम
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के द्वारा चोरी के मशरुका बहुत छोटे होने के बावजूद फ्री एंड फेयर रजिस्ट्रेशन ऑफ़ क्राइम के तहत मामला पंजीबद्ध करने का निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया, एसडीओपी बैकुण्ठपुर, सायबर सेल प्रभारी की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
17 मई को मुखबिर सूचना पर आरोपी राकेश भारती उर्फ संजू कोचिला थाना पटना को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 12-13 मई की रात में अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर (नाम बताया है किन्तु यहाँ खुलासा नहीं किया जा रहा है) पण्डोपारा में जाकर विराट नगर कॉलोनी में सेंधमारी कर चोरी की। चोरी के सामान को आपस में बांट लिये है तथा 16 मई को ग्राम खैरी से एक मोटर सायकल भी चोरी किया हूँ, जो अपने घर में छुपाकर रखा हूँ।
आरोपी राकेश भारती की निशानदेही पर चोरी की गई मोटर सायकल को बरामद किया गया है एवं पण्डोपारा कॉलोनी से चोरी किया गया मशरूका 1500 रू. नगद, एक साड़ी, एक पेचकस एवं सब्बल बरामद किया गया है। प्रकरण में अन्य 2 आरोपी फरार है जिनकी निरंतर पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी राकेश भारती का थाना बैकुण्ठपुर में भी पूर्व में चोरी का आपराधिक रिकार्ड रहा है।
एक आरोपी और गिरफ्तार
मामले में थाना के एक अन्य अपराध क्रमांक 160/23 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि में पार्वती कटकोना के यहां से सोने व चांदी के जेवर एवं पैसों की चोरी में पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था तथा एक अन्य फरार आरोपी ऋषि रौतिया को पकडऩे में कोरिया पुलिस को सफलता मिली है। फरार आरोपी को 18 मईको गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार इस पुराने प्रकरण में भी निकाल सम्भव हो पाया।
आरोपियों की खोज जारी
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना में धारा 457, 380 भा द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपियों की निरंतर पतासाजी जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 12 मई। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है, यहां स्थित तालाब में नाग के जोड़े दिखे। एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है। एक व्यक्ति को नाग ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, उसकी गलती ये थी कि उसने नाग को गले में डाल लिया था।
जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चारपारा में स्थित तालाब में दूर-दूर से लोग नाग के दर्शन के लिए पहुंच रहे, नाग को देखने सुबह-शाम काफी भीड़ होती है। नाग भी तालाब के चारों ओर तैर कर घूमते रहते हैं और लोगों के द्वारा लाया दूध पीते है।
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में घूम कर ग्रामीणों के पास नाग खुद आ जाते हंै, वो हर किसी के हाथ से दूध भी नहीं पीते हंै। ग्रामीण नाग को छू रहे हंै और वो उनका कुछ नहीं करता है, ये सिलसिला लगभग 15 दिनों से जारी है। ग्राम के अमरसिंह ने नाग को गले में उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की तो नाग ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे को गुजरे तीन दिन बीत गए हैं।
मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 7 मई। लोकतंत्र का महापर्व आज पूरे कोरिया जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। कोरिया के कई केंद्रों में सुबह 5 बजे से मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।
मंगलवार को सुबह से मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण भी लोग सुबह वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे, कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खरवत के दोनों मतदान केंद्रों में काफी भीड़ देखी गई।
जिला प्रशासन की माने तो जिले के सभी 228 मतदान केंद्रों में व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रारम्भ हो गया है।
गर्मी के मद्देनजर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाता पंहुचकर कतारबद्ध हो गए हैं और सुगमता और उत्साह से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी जगहों पर मतदाता के लिए पेयजल, छाया सहित विश्राम स्थल बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर महापर्व में सहभागी होने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने किसी भी असुविधा की स्थिति में पीठासीन अधिकारी को समस्या से अवगत कराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने प्रत्येक कोरिया वासी से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन कोरिया पूरी तरह से सजग और तैयार है।
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 मई। शादी का झांसा देकर नाबालिगसे बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को प्रार्थिया (पीडि़ता) नाबालिग अपने पिता के साथ थाना चरचा में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, अगस्त 2023 में नावापारा गांव में एक कार्यक्रम में अपनी चाची तथा दीदी के साथ में गई थी। जहां इसकी मुलाकात आरोपी छबीलाल से हुई और तभी से दोनों में दोस्ती हो गई।
आरोपी ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया, जिससे नाबालिग पीडि़ता गर्भवती हो गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी छबीलाल (20 वर्ष) ग्राम दुधनिया थाना चरचा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 मई। भाजपा का डोर-टू-डोर कैम्पेन जारी है, भाजपा के कार्यकर्ता घर के पहुंचकर मोदी सरकार के घोषणा पत्र की जानकारी साझा कर रहे हंै। भाजपा के कार्यकर्ता लगभग हर कहीं नजर आने लगे है। वहीं कांग्रेस को भी प्रचार अभियान जारी है, दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी स्थानीय मुद्दों पर ग्रामीण क्षेत्रों में सघन प्रचार अभियान चला रही है।
लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए महज 4 दिन बचे हैं, सभी पार्टियों को प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रचार में कोई भी किसी से पीछे नहीं है। इधर, भाजपा प्रचार में अभी भी सबसे आगे नजर आ रही हंै, अब भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर लोगों को 400 पार के नारे को चरितार्थ करने उनके साथ आने और उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हंै।
शिवपुर चरचा कॉलरी में डोर-टू-डोर की कमान राजेश सिंह, अरूण जायसवाल, बसंत राय सहित कई नेताओं के हाथ है, वहीं पटना में वरिष्ठ नेता जवाहर गुप्ता, रविशंकर शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े, कपिल जायसवाल के कंधों पर है। भाजपा के मुख्य स्टार प्रचारक शैलेष शिवहरे बैकुंठपुर सहित कॉलरी क्षेत्रों में भी सघन दौरा कर रहे हंै। बैकुंठपुर और सोनहत में देवेन्द्र तिवारी और शारदा गुप्ता, सत्येन्द्र राजवाड़े के साथ उनकी टीम लोगों तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा के हर मंडल पर प्रचार अभियान तेज होता दिख रहा है।
प्रचार में कांग्रेस भी कम नहीं
कोरिया कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने जिले भर के कार्यकर्ताओं को प्रचार की कमान सौंप रखी है, कांग्रेस के नेता योगेश शुक्ला, पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव, बृजवासी तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, मुख्तार अहमद, अजय सिंह, भूपेन्द्र यादव, अजीत लकड़ा, विकास श्रीवास्तव, आशीष डवरे, दीपक गुप्ता, रियाजुद््दीन, राजीव गुप्ता, सौरव गुप्ता के साथ कई पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी पूरे विधानसभा में प्रचार कर रहे हंै।
कुछ को सोशल मीडिया में नजर बनाकर प्रचार करने का काम सौंपा है। कांग्रेस महिलाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो दूसरी ओर भाजपा सरकार की योजना मातृ वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में पहुंची है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 मई। देवरहा बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में कोरबा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने रोड शो किया। इस आयोजन में भाजपा में एकजुटता दिख रही थी। विभिन्न क्षेत्रों से होकर सरोज पांडेय का रोड शो गुजरा और अंत में कुमार चौक में आमसभा में शामिल हुईं। सरोज पांडेय ने कहा कि कोरिया में आयुष मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज के साथ पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने की मेरी जिम्मेदारी है।
गुरूवार की शाम भाजपा कोरबा संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए देवरहा बाबा सेवा समिति ने रोड शो का आयोजन किया गया। जिसके लिए देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष षिवहरे व भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने पूरा जोर लगाया, वहीं सरोज पांडेय की टीम ने संगठन के साथ मिलकर लोगों को लाने के लिए पूरी ताकत देखने का मिली। प्रेमाबाग में बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता पहुंचें, सभी भाजपा की टोपी और दुपट्टा पहने हुए थे।
आम सभा को संबोधित करते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि वर्तमान सांसद का कोई एक काम बता दे, वो न दिल्ली में दिखती हंै और न ही रायपुर में, वो अपने मायके भोपाल में ज्यादा रहती हंै। मोदी जी की गारंटी इस बात की गारंटी है कि जो हम बोलेंगे, उसके पूरा होने की गारंटी हैं। कोरिया के विकास का जिम्मेदारी लेती हूं, एक बार मुझे मौका दिजीए।
प्रेमाशंकर महादेव का जलाभिषेक
प्रेमाबाग पहुंची सरोज पांडेय सबसे पहले 103 वर्ष पुराने प्रेमाशंकर महादेव मंदिर पहुंची, उन्होंने वहां पहुंचकर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। उनके साथ देवरहा बाबा सेवा समिति के शैलेष षिवहरे के साथ बैकुंठपुर विधायक भइयालाल राजवाड़े और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चले
जैसे ही प्रेमाशंकर महादेव में जलाभिषेक के बाद सरोज पांडेय रोड शो के लिए निकली, उनके साथ गांव-गांव से आई काफी संख्या में महिलाएं और पुरूष साथ थे, वहीं दोनों जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे और देवेन्द्र तिवारी के साथ काफी संख्या कार्यकर्ता पैदल चलकर नारेबाजी के साथ पहले बस स्टैंड पहुंचे और फिर वहां से होकर कुमार चौक तक पहुंचकर आम सभा में शामिल हुए।
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 2 मई। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक, युवतियों तथा 18 वर्ष से लेकर 45 साल आयु के महिलाओं और पुरुषों को स्व रोजगार की दिशा में काम करने के उद्देश्य से भारत के सभी राज्यों के अलग-अलग जिलों में संचालित ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान अर्थात आरसेटी को सशक्त बनाने तथा संस्थान के कार्यों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी का प्रदेश के कोरबा, रायगढ़, सरगुजा के बाद कल कोरिया पहुंचे। उन्होंने जिले के ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थानों में दौरा किया।
छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 18 ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान अर्थात आरसेटी संचालित है। जहाँ कृषि क्षेत्र में कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण के अलावा सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन,बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, मछली पालन, सुअर पालन, भेड़ पालन, मधुमक्खी पालन, सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर,मोटर वाइंडिंग, ड्रायविंग, अगरबत्ती, मोमबत्ती, कम्प्यूटर, फोटोग्राफी, मोबाइल रिपेयरिंग, पेपर कव्हर लिफाफा, आचार, पापड़, मसाला पाउडर निर्माण, फ़ास्ट फूड, कस्टम ज्वेलरी, मोबाईल रिपेयरिंग, कोसा रेशम कीट पालन, जुट उत्पादन, मशरूम उत्पादन, डेयरी वर्मी कम्पोस्ट निर्माण समेत 60 अलग अलग प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं सभी प्रकार की प्रशिक्षण पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। संस्थान द्वारा रुकने की व्यवस्था, चाय, नास्ता, भोजन, स्टेशनरी सामाग्री, यूनिफॉर्म की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
प्रशिक्षण में लोगों को उद्यमिता विकास और बैंक से संबंधित जानकारी संस्थान के डायरेक्टर और फैकेल्टी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जाता है। ठीक इसी प्रकार छत्तीसगढ़ आरसेटी द्वारा अलग अलग विषयों पर किये गए सर्टिफाइड डीएसटी अर्थात मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण चार सेशन में 8 घंटे प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान थियोरी और प्रेक्टिकल दोनों तरह की जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान भ्रमण कराने के साथ ही प्रशिक्षण के अंतिम दिवस असेसमेंट किया जाता है। असेसमेंट में दो प्रकार की असेसर को शामिल किया गया है। जिसमें विषय आधारित विशेषज्ञ सर्टिफाइड डीएसटी को डोमिन असेसर और उद्यमिता विकास के विशेषज्ञ को ईडीपी असेसर के रूप में शामिल किया गया है।
नियंत्रक श्री सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के भ्रमण के दौरान विभिन्न विषयों पर प्राप्त प्रशिक्षण उपरांत उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमी,सर्टिफाइड डीएसटी से मुलाकात कर चर्चा और प्रशिक्षण संस्थान के क्लास रूम, कार्यालय, भोजन ब्यवस्था, शयन कक्ष, शौचालय, योगा स्थल, केंटीन आदि की बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के छत्तीसगढ़ के सभी आरसेटी के आकस्मिक निरीक्षण से ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान अर्थात आरसेटी में प्रशिक्षण की गुणवत्ता समेत अन्य कई ब्यवस्था में काफी कुछ बदलाव देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में 18 आरसेटी
नियंत्रक अरुण कुमार सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस समय कुल 18 आरसेटी है। जिसमें रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, कवर्धा, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोरिया, सरगुजा, कोरबा, जांजगीर चाम्पा, रायगढ़, जशपुर आदि शामिल हैं। जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवारों के बेरोजगार युवाओं, युवतियों, महिला तथा पुरुषों को हमारे सर्टिफाइएड डीएसटी द्वारा अलग अलग 60 प्रकार की विषयो में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शेष अन्य जिलों में भी आरसेटी खोले जाने की तैयारी किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 मई। कोरिया जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरे जोर-शोर से मैदान में उतर चुके हैं, सभी का प्रचार करने का तरीका अपना-अपना है, पटना में भाजपा के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद भाजपा का एक धड़ा जिस पर काम नहीं करने का आरोप लगा था, वो सोशल मीडिया में खुद को बेहतर काम करना बता जमकर फोटो शेयर कर रहा है, ताकि शीर्ष संगठन को लगे कि काफी मेहनत से प्रचार हो रहा है, वहीं कांग्रेस और गोंगपा अंदरूनी क्षेत्रों में अपना प्रचार प्रसार कर रहे हंै। भाजपा को विधानसभा में मिली 26 हजार की लीड का बरकरार करने की चुनौती है, जबकि कांग्रेस को बराबर कर लीड लेने का लक्ष्य है।
भाजपा द्वारा आयोजित पटना के कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रचार में तेजी आई है, विधानसभा चुनाव 2023 के स्टार प्रचारक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे रात में कई क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार करने में जुटे हंै। श्री शिवहरे का बैकुंठपुर और चरचा के शहरी क्षेत्रों में भी प्रभाव काफी है।
सोनहत क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी को राजनांदगांव में चुनाव संपन्न होने के बाद काम पर लगा दिया गया है, इसके अलावा कुछ तो सिर्फ फोटो पोस्ट करने की प्रतियोगिता कर रहे है, सिर्फ फोटो खींच कर पोस्ट करने तक भीड़़ पर काम किया जा रहा है, भाजपा इस तरह से लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी हुई है।
अभी भी बैकुंठपुर से लगे कई गांवों में भाजपा का झंडा नजर नहीं आ रहा है। ऐसा ही हाल कांग्रेस का भी है। भाजपा के संगठन से बाहर से आए लोग स्थानीय स्तर पर भाजपा की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। भीतरघात ना हो इसपर भी आरएसएस की गई टीमें काम कर रही है।
भरवाया जा रहा है महिलाओं को फार्म
विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की जो महिलाओं को मातृ वंदन योजना के फार्म भरवाए गए थे, उसी रणनीति के तहत कांग्रेस लोकसभा चुनाव में काम कर रही है। रात रात में कांग्रेस की टीम गांवों में पहुंच कर महिलाओं से फार्म भरवा कर उन्हें आश्वस्त कर रही है कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो उन्हें भाजपा के द्वारा दी जा रही राशि से ज्यादा राशि मिलेगी।
भाजपा के पास इसका कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा है। परन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संसाधन देने में कंजूसी कर रही हैं। दूसरा कांग्रेस बिना शोरगुल के प्रचार प्रसार कर रही है।
सोशल मीडिया में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ तमाम तरह के पोस्ट कर खुद को बेहतर बताने की कोशिश कर रही है। जबकि कांग्रेस के संासंद के पक्ष में भी कोई खास माहौल नजर नहीं आ रहा है।
विधानसभा चुनाव जैसे आक्रमक चुनाव नहीं
विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ बेहद आक्रमकता से चुनाव लड़ा था, यदि कांग्रेस के लोग भाजपा के खिलाफ बयान देते या सोशल मीडिया में पोस्ट करते तो तत्काल भाजपा के लोग उन्हें पर्सनल फोन कर मना किया करते थे, परन्तु लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं देखा जा रहा है, विधानसभा के मुकाबले कांग्रेस सोशल मीडिया में जमकर मोदी सरकार के खिलाफ पोस्ट कर रही है और उसका जवाब भाजपा नहीं दे पा रही है।
ख़ाली कुर्सियों पर सरोज पांडेय ने दी संगठन के लोगों को चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 29 अप्रैल। कोरिया जिले के पटना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम में बड़ी मशक्कत के बाद हुई भीड़ ने भाजपा संगठन की लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति की पोल खोल दी है, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक को इसकी जानकारी हो चुकी है।
सूत्र बताते हंै कि संगठन के कामकाज को लेेकर मुख्यमंत्री श्री साय ने भी अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने भी संगठन के लोगों को साफ इशारा कर दिया है, कि मोदी जी का नुकसान उनकी आपस की लड़ाई में नहीं होना चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें।
शनिवार का दिन पटना का बाजार का दिन होता है, जो जिले का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार के रूप में जाना जाता है, इस दिन मुख्यमंत्री श्री साय की सभा का आयोजन किया गया। तय समय तक 75 फीसदी कुर्सियां खाली थी।
मुख्यमंत्री के पटना में उतरने के आधे घंटे बाद वो मंच पर आए, तब तक भीड़ हो चुकी थी, दरअसल भाजपा कैडर आधारित पार्टी है, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आई भीड़ की जानकारी रायपुर से हर स्तर पर शीर्ष नेतृत्व ले रहा था, अलग-अलग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अपने स्तर पर सभा स्थल की फोटो की मांग कर रहे थे।
कार्यक्रम की सारी जानकारी मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व ही प्रदेश के नेताओं तक पहुंच चुकी थी, वहीं मुख्यमंत्री के आने के बाद संगठन के लोगों से बात की गयी।
लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उन्हें भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों के तौर तरीके अच्छे से मालूम है।
सूत्र बताते हंै कि उन्होंने महिला मोर्चा और युवा मोर्चा की गतिविधियों की जानकारी मांगी, पूछा कि संसाधन अभी मुहैया क्यों नहीं कराए गए है, उन्होंने बारी-बारी से संगठन के हर स्तर के नेताओं से बात की और आगे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
सभी को किया चार्ज
वैसे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहज और अपनी सरलता के लिए जाने जाते हंै, उन्हें जानने वाले बताते हंै कि उन्हें गुस्सा काफी कम ही आता है। परन्तु सूत्र बताते हंै कि कल पटना की जनसभा को लेकर वो काफी नाराज दिखे। सूत्र यह भी बताते हंै कि इससे पूर्व आचार संहिता लगने के ठीक एक दिन पहले मनेन्द्रगढ़ में एक अधिकारी की नियुक्ति को लेकर भी वो काफी नाराज हुए थे। वहीं सूत्रों की माने तो लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चार्ज किया, कहा कि अब वो कोरिया भाजपा को लेकर अलर्ट मोड में काम कर रही हंै। उन्होंने सभी को उनसे सीधे संपर्क में रहने को कहा।
झगराखांड नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 27 अप्रैल। कोरिया जिले के पटना स्टेडियम ग्राउंड में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रथम बार आगमन हुआ। उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को जीताने की आमजन से अपील की व डबल इंजन सरकार बनाने की बात कही।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 11 की 11 सीट जीतेगी। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के 10 वर्षों के काम का असर है। उन्होंने गांव गरीब किसान के लिए काम किया है। राम मंदिर निर्माण, तेंदूपता का बोनस, जम्मू-कश्मीर से 370 हटा है। तीन महीने में छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा किया, धान खरीदी, महतारी वंदन आदि के लिए काम किया है। कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है, 2018 में भी इन्होंने यही काम किया था। एक बहुत बड़ा विश्वास जनता ने किया था, इन्होंने विश्वास खो दिया है ये अब ये कुछ भी कर ले, जनता इन्हें नकार चुकी है।
वर्तमान सांसद अपने पति की कठपुतली, वो अपने निर्णय नहीं
ले सकती - सरोज पांडेय
पटना में मुख्यमंत्री की सभा में भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर गरीब कल्याण की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के 18 लाख परिवारों के आवास की राशि को कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने पैसा न देकर रोक दिया, पर जैसे ही हमारी सरकार बनी, प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी लागू हुई और 3 महिने में 19 लाख पीएम आवास को स्वीकृति मिल गई।
उन्होंने कहा कि यहां लगातार कांग्रेस के लोगों ने शासन किया, बीते 5 साल कांग्रेस की सांसद क्षेत्र से गायब रही, अब चुनाव है तो वो दिखाई दे रही हंैै। क्षेत्र में उनके कार्यकाल में दो-दो कलेक्टर जेल में चले गए और क्षेत्र की सांसद चुप रहती है। जब उन पर आरोप लगता है तो उनके पति कहते हैं, भ्रष्टाचार का आरोप लगता है राजनीति से संन्यास ले लेगी, इसका मतलब है कि क्षेत्र की सांसद अपने पति की कठपुतली है। वो अपने स्वयं के निर्णय नहीं लेती जो निर्णय लेते है उनके पति निर्णय लेते हंै। कांग्रेस के पास नेता नहंी है। देश का प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही बन सकते हैं।
झगराखांड नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने कांग्रेस के झगराखांड नगर पालिका अध्यक्ष रजनीष पांडेय ने कई पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें मुख्यमंत्री श्री साय ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर शामिल किया, उन्हें भाजपा में शामिल कराने में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल काफी सक्रिय दिखे, वहीं लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने भी उनका स्वागत किया और उन्हें मंच की पहली पंक्ति पर बैठने की जगह दी।
कुर्सियां खाली देख नाराजगी
दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम में पंडाल में सैकड़ों कुर्सियां खाली थी, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बलरामपुर से उड़ चुका था। भाजपा के नेताओं के माथे पर भीड़ को लेकर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही थी, इस बीच मुख्यमंत्री पहुंच गए। मुख्यमंत्री को सभा में लाने में लगभग आधा घंटा लगा, तब तक काफी हद तक पंडाल भीड़ से भर गया, वहीं महिलाओं की जगह में काफी कुर्सियां खाली रह गई थी, जब तक मुख्यमंत्री पहुंचें तो पंडाल काफी भर चुका था। अब यही कारण था कि जैसे बैकुंठपुर विधायक भाषण देने पहुंचे, उनकी नाराजगी छलक पड़ी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 18 अप्रैल। छग आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के. आर. सिंह बैकुण्ठपुर पहुंचे। उन्होंने होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मोदी सरकार यदि तीसरी बार बनी तो जंगल नहीं बचेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि मोदी सरकार संविधान मेें संशोधन करना चाहती है, उन्हीं के सांसद 400 पार का नारा इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें संविधान को बदलना है। जिस प्रकार की गतिविधियों हम देश में देख रहे हैं, उससे लगता है यह पार्टी संविधान में फेरबदल करेगी।
बाबा साहब के बनाए संविधान के तहत ही आदिवासियों को अधिकार मिला हुआ है, हम सुरक्षित और संरक्षित है। कांग्रेस के शासन में आदिवासियों के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं हटाया गया। मोदी सरकार ने 2014 में भू अधिकार संशोधन किया था, उसमें उन्होंने बदलाव करने की कोशिश की थी। आदिवासियों ने आंदोलन किया, जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और सरकार ने वापस ले लिया।
वन संरक्षण अधिनियम में तब किया, जब 114 सांसद संसद के बाहर थे, उसे सार्वजनिक होने में 20 से 22 दिन लगे। वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किया है, जिसमें वन भूमि को बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के सरकार ले सकती है। अगर ये सरकार तीसरी बार आई तो जंगल नहीं बचेंगे। इस चुनाव में सभी आदिवासी समाज एकजुट होकर इस सरकार को अपदस्थ करें।
इस अवसर पर श्री सिंह के साथ कोरिया के जिला अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, विजय सिंह पटना, रामाधार सिंह चरचा कॉलरी, लक्ष्मी सिंह, आनंदी सोनपाकर, संजोती मरकाम, उदय सिंदराम मुरमा, घोरसाय कोराम, भगवान सिंह पोया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर,12 अप्रैल। बैकुंठपुर के प्रेमाबाग स्थित शिव प्रांगण में जिले के कायस्थों बंधुओं ने जिला स्तरीय ‘स्नेह - मिलन’ का आयोजन किया।
इस आयोजन में उपस्थित सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में जहां बच्चों ने जलेबी कूद का आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने कुर्सी दौड़ में अपनी सहभागिता निभाई।
जिले में कायस्थों की व्यापक व प्रभावी उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उक्त आयोजन में कायस्थ समाज ने आने वाले समय में श्री चित्रगुप्त मंदिर के निर्माण का भी निर्णय लिया है।
इस अवसर पर साहित्यकार शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल विश्व के स्तर पर सभ्य, उन्नत एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण में कायस्थों की भूमिका सदैव ही अग्रणी रही है। जहां तक कार्य-कौशल एवं बौद्धिक-क्षमता का प्रश्न है, कायस्थों ने सभी क्षेत्रों में अपनी उकृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 10 अप्रैल। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर रेंज में 9 गौर (बायसन) देखे गए। सभी एक साथ जनकपुर में जंगल के अंदर बनाए गए तालाब से पानी पीते हुए कैमरे में कैद हुए। पार्क के रेंजर और उनकी टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं
जनकपुर रेंजर राजाराम कहना है कि मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से 9 गौर हमारे क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। हमारे लिए अच्छी बात है।
दरअसल, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है, वहां कान्हा किसली से 40 गौर लाए गए हैं, जिसमें विचरण करते हुए 9 गौर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर पहुंच गए, वहीं रात में दौरे के समय भी एक गौर कैमरे में कैद हुआ।
ज्ञात हो कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में भी एक दर्जन गौर बारनवापारा से लाने की योजना बनाई गई थी, परंतु सरकार के बदलते ही योजना अब खटाई में पड़ गई है। पार्क में गौर को लाने उन्हें यहां रखने के लिए बाकायदा गौर बाड़ा भी बनाया गया था, ये गौर बाड़ा रामगढ़ परिक्षेत्र में बनवाया गया है, इससे पहले 200 से ज्यादा चीतल गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में लाकर छोड़े जा चुके हंै।
फिलहाल, मध्यप्रदेश से आए 9 गौर को यहां की आबोहवा भा रही है। वो बीते कई दिनों से यही विचरण कर रहे हंै।
पहले 1 गौर आया करता था
वर्ष 2019 में एक गौर अकेला गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सोनहत रेंज में देखने को मिलता था। कई बार ट्रैप कैमरे में कैद भी हो चुका है, उसके बाद उसने अपने परिवार को यहां लेकर आया है और कई बार गौर के साथ उसके बछड़े और मादा गौर भी दिखती रही है, अब उनके अलावा 9 गौर पार्क के जनकपुर में देखे जाने से पार्क के अधिकारी बेहद खुश नजऱ आ रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 2 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कोरिया पर चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।
आरोपियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक न लगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी हेतु उक्त स्थान पर भेजा, जहां पर जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था।
मुखबिर के बताए स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 14 आरोपी पुष्पराज (39), मो. असरफ (47), अफजल अली (46), जमरीददीन (52), अरूण कुमार बंजारा (45), भुवन दास (57), कालीचरण दास (54), मो0 अनीश (50), विनोद हंसराजानी (49), सहादत अली (54), ऋषभ सोनी (25), यशवंत यादव (40), लकी पराशर (38), शिवानंद तिवारी (38) के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 13 मोबाइल कीमती 85 हजार रूपये, 11 मोटर सायकल व 3 चार चक्का वाहन कीमती 15 लाख कुल रकम 17 लाख 27 हजार को जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत थाना बैकुंठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कोरबा और एमसीबी जिलों से हैं और उनके दीगर जिलों में पुराने अपराधों का भी पता चल रहा है।
खिलाने वाला पकड़ से बाहर
पुलिस ने जुआ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है, परंतु इस खेल का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है, सूत्रों की माने तो कई महीनों से जारी इस जुआ के खेल का आयोजक पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है। बिना पुलिस के संरक्षण के इतना बड़ा जुआ का खेल होना असंभव है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 मार्च। एमसीबी जिले के आंध्र समाज की बैठक रेलवे कालोनी मनेंद्रगढ़ में रखी गई, जिसमें विगत लगभग 72 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाले श्री रामनवमी पूजा एवं जन्मोत्सव के आयोजन को प्रतिवर्षानुसार पूर्ण श्रद्धा और दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार किए जाने का निर्णय लिया गया।
चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी से दसवीं तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिवस स्थापना एवं जन्मोत्सव, द्वितीय दिवस माता जानकी एवं श्री राम का विवाहोत्सव, तृतीय दिवस भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। इसके बाद दक्षिण भारतीय भोजन पद्धति से पंगत में बैठाकर अन्नप्रसादम का भोजन कराया जाएगा।
आयोजन में दक्षिण भारतीय परिवारों के साथ सर्व समाज की सहभागिता होती है। बैठक में आंध्र समाज के डी. गोपाल राव, जी. शंकर राव, एलवी रमना, कबी एम. राम, पी. रमना, के. लोकेश, के. श्रीनू, एम. रामाराव, हरी, प्रवीण, चिंटू राव, सत्याराव, सीएच विजय, प्रभाकर, मुरली और एम. शेषगिरी बंडू उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्रवासियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 28 मार्च। संजीवनी 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर जिला अस्पताल रिफर गर्भवती का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। माँ और बेटे दोनों स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम परसगढ़ी निवासी गर्भवती कलावती बाई (21) पति सरमत सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया था। किन्तु बच्चे के गले में नाल फंसा होने की स्थिति में डॉक्टरों द्वारा महिला को जिला बैकुंठपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया और इसकी सूचना 108 को दी।
सूचना मिलते ही पायलट सन्नी कुमार एवं ईएमटी विश्वनाथ प्रसाद राजवाड़े हॉस्पिटल पहुँचें। अस्पताल पहुंचने के पश्चात गर्भवती को एम्बुलेंस में बैठाकर जल्द ही जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस बीच बैकुंठपुर पहुँचने से कुछ किलोमीटर पहले गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी विश्वनाथ प्रसाद राजवाड़े ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। कलावती ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
इसके पश्चात माँ बेटे को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 मार्च। कोरिया जिले में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैकुण्ठपुर के बाहर किसानों की पासबुक और अंगूठा लगा विड्रॉल फॉर्म सडक़ पर पड़े मिले, जिसके बाद किसानों ने उसे उठाकर एक तरफ रखा, जिसके बाद किसानों में काफी गुस्सा भर गया, जब बैंक मैनेजर से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और कार्रवाई करने की बात की।
मामले में बैंक प्रबंधक गिरजाशंकर साहू का कहना कि उनका स्टाफ ऐसा नहीं कर सकता वो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्रवाई करेंगे। जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बाहर किसानों में उनकी पासबुक और विड्रॉल फॉर्म पड़े मिले, किसानों ने बैंक प्रबंधन पर ही फेंके जाने का आरोप लगाया, जिसे लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
बैंक मैनेजर से सवाल करने के बाद वो बैंक के बाहर आये और बाहर फेंके पासबुक और फॉर्म को देखने बैंक के बाहर पहुंचे, उन्होंने बैंक के स्टाफ को भी मौके पर बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी, बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने का काम शुरू हुआ।
ज्ञात हो कि इन दिनों जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काफी संख्या के किसान राशि निकलवाने के लिए पहुंच रहे है, जहां काफी मशक्कत के बाद उन्हें राशि मिल पा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 18 मार्च । खूबसूरत, खुशबूदार और रंगबिरंगे फूल हर किसी की पसंद होते हैं। खुशी हो या गम, हर जगह यह फूल साथ देते हैं। फूलों से जिले की धरा को आकर्षक बनाने का काम एक किसान कर रहा है। इस किसान ने ग्लेडियोलस फूल की खेती की है।
कोरिया जिले के राजमन राजवाड़े इन रंग-बिरंगे फूल ग्लेडियोलस की खेती में मुनाफा कमा रहे है, ग्लेडियोलस फूल आकर्षक फूल होता है। इसकी बुवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाती है।
राजमन बताते हैं कि फूल की खेती चार से पांच माह में तैयार होती है। इस खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है, बुके में लगने वाला यह फूल हमेशा से सभी को आकर्षित करता है,
पर इसकी खेती कोरिया में की जा रही है यह पहली बार सामने आया है, राजमन इसे स्थानीय फूल विक्रेताओं को प्रति स्टिक 5 रुपये में बेचते है।
ग्लेडियोलस के फूलों की मांग देश-विदेश तक होती है, किसान इसे आसानी से अपने आसपास के मार्केट में बेच सकता है।
बहरहाल, कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खुटरा पारा के प्रगतिशील किसान राजमन राजवाडे ने विदेशी ग्लेडियोलस फूलों की खेती कर नवाचार किया है
स्ट्राबेरी से 4 गुना कमाई
राजमन फूल के साथ ही स्ट्रॉबेरी भी उगा रहे है और जो सब्जी 50 रु किलो वो बेचते कर लाभ कमाते थे स्ट्राबेरी को 200 रु किलो बेच कर डबल फायदा उठा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 16 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के घोषणापत्र के संबंध में बताया।
उन्होंने बताया कि युवाओं के बाद कांग्रेस की महिलाओं और किसानों के लिये पांच-पांच गारंटी कांग्रेस देगी, जिसमें हर महिला को साल में 1 लाख रुपये, कांग्रेस की सरकार बनने पर युवा, महिला, किसान आत्मनिर्भर होंगे।
कांग्रेस ने युवाओं के बाद महिलाओं, किसानों की समृद्धि के लिये पांच-पांच गारंटिया दिया है। कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं से वादा करती है कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार महिलाओं के लिये महालक्ष्मी योजना लागू करेगी।
महिलाओं के लिए
महालक्ष्मी योजना
जिसमें हर महिला को साल में एक लाख रू. अर्थात महिने में 8333 रू. मिलेंगे। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में माताओं, बहनों को महिने में मात्र 1000 रू. साल में 12000 रू. देगी। कांग्रेस की सरकार इसका 8 गुना ज्यादा महिलाओं को देगी। कांग्रेस की सरकार केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी। आशावर्कर, आंगनबाड़ी तथा मिड्डे मील कार्यकर्ताओ को केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी। देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हॉस्टल बनाया जाएगा।
किसान न्याय योजना
कांग्रेस महिलाओ के साथ किसानों के सुख समृद्धि के लिये 5 गारंटी देती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा। डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी। किसानों के ऋण माफ करने और आवश्यक ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना की जाएगी। किसानों के फसलों के नुक्सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को फिर से डिजाइन किया जाएगा। कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी। यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा। किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छूट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा।
युवा न्याय योजना
राहुल गांधी ने 5 चरणों में युवा न्याय की घोषणा की है। कांग्रेस घोषणा करती है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भर्ती भरोसा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी देती है। हम एक कैलेंडर जारी करेंगे और उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे। पहली नौकरी पक्की प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए (8,500 रू. / माह) हर वर्ष मिलेंगे। पेपर लीक से मुक्ति कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोजग़ार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है। युवा रोशनी : पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर मांग के अनुसार स्कूलों का उन्नयन किया जाता है या नए स्कूल खोले जाते हैं, लेकिन मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सिरौली में जहां देश की आजादी के पहले प्राथमिक स्कूल खुला था, वहां आज तक हाईस्कूल नहीं खुल सका है।
आजादी के काफी पहले स्टेट जमाने में 1910 में ग्राम सिरौली में प्राथमिक स्कूल खोला गया था, जो 100 साल से भी अधिक समय तक खपरैल भवन में चलता रहा बाद में अतिरिक्त कक्ष के रूप में स्कूल को पक्का भवन मिला। सिरौली में मिडिल स्कूल भी संचालित है जहां अभी 64 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।
सिरौली क्षेत्र में 4 प्राथमिक और 2 मिडिल स्कूल है जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहां हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा के लिए स्कूल खोलने कलेक्टर से लेकर विधायक और मंत्री तक से कई बार मांग की गई, लेकिन आज तक यह मांग पूरी नही हो सकी। यहां के लोगों का कहना है कि सिरौली में आजादी के पहले का प्राथमिक स्कूल है जबकि इसके काफी समय बाद जहां प्रायमरी स्कूल खोले गए वहां आज हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल खुल गए हैं, लेकिन सिरौली की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। यहां से बच्चों को बेलबहरा और पिपरिया आगे की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है।
स्थानीय 22 दावेदारों को दरकिनार कर भाजपा से सरोज
क्या चौथी बार कांग्रेस फिर डॉ. चरणदास महंत पर विश्वास जताती है या कोई और
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 मार्च। आम चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा ने कोरबा संसदीय क्षेत्र के स्थानीय 22 दावेदारों को दरकिनार करते हुए दुर्ग से आने वाली भाजपा की पूर्व सांसद सरोज पांडेय को उम्मीदवार बना दिया है। परिसीमन के बाद बीते 3 लोकसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ एक बार जीती, जबकि कांग्रेस को 2 बार जीत मिली। भाजपा के टिकट की घोषणा के बाद पहली डॉ. चरणदास महंत 5 मार्च को कोरिया के दौरे में आ रहे हैं, महाशिवरात्रि पर्व कोरिया में ही मनाएंगे। अब देखना है क्या चौथी बार कांग्रेस फिर डॉ. चरणदास महंत पर विश्वास जताती है या किसी और को मैदान में उतारती है।
वर्तमान में कोरबा संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, कोरबा संसदीय सीट में कोरिया की तीन विधानसभा सीट भी शामिल है। भाजपा ने शनिवार शाम कोरबा संसदीय सीट पर भाजपा का बड़ा चेहरा सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। नाम की घोषणा के बाद सिर्फ सोशल मीडिया में सरोज पांडेय के समर्थन में पोस्ट देखे गए, वहीं किसी को भी सडक़ पर उतर कर जश्न मनाते नहीं देखा गया।
वैसे कोरिया में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है, कांग्रेस सरकार जाने के बाद किसी तरह का बदलाव लोगों को भी नजर नहीं आ रहा है। विधानसभा चुनाव 24 जैसा जोश नजर नहीं आ रहा है। सब कुछ वैसा का वैसा है जिससे आम लोगों और कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है।
कोरबा संसदीय सीट पर भाजपा की जीत का प्रतिशत अच्छा नहीं है। जिसे देखते हुए कांग्रेस अपनी रणनीति में बदलाव कर तीसरी बार इस सीट को जीतने में जुट गई है। डॉ. चरणदास महंत और उनके परिवार का कोरबा संसदीय सीट पर कब्जा है।
तीसरी बार ब्राहम्ण उम्मीदवार
भाजपा ने तीसरी बार ब्राहम्ण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, इस सीट पर भाजपा ने परिसीमन के बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में करूणा शुक्ला को उतारा था, उन्हें डॉ. चरणदास महंत ने हराया था, उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिनंद दुबे को उतारा उन्हें डॉ. चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत ने हराया, इसके बाद अब एक बार फिर ब्राहम्ण उम्मीदवार सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में भाजपा ने ओबीसी उम्मीदवार डॉ. बंशीलाल महतो को उतारा था जिन्होने डॉ. चरणदास महंत को हरा दिया था। अब देखना है इस बार भाजपा को जीत मिलती है या हार का सामना करना पडता है।
वर्ष 2009 में कांग्रेस जीती
वर्ष 2009 में भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा की करूणा शुक्ला को 32995 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 30115, मनेन्द्रगढ विधानसभा से करूणा शुक्ला को 25311 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 28440, बैकुंठपुर विधानसभा से करूणा शुक्ला को 31327 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 37528 मत मिले थे। इस चुनाव में डॉ. चरणदास महंत को जीत मिली थी और उन्हेे यूपीए सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाया गया था।
मोदी लहर में भाजपा जीती
वर्ष 2014 में भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा के बंशीलाल महतो को 48354 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 44757, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से बंशीलाल महतो को 39639 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 36619, बैकुंठपुर विधानसभा से बंशीलाल महतो को 48219 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 44217 मत मिले थे। इस चुनाव में बंषीलाल महतो ने कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को हरा दिया था।
मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस जीती
वर्ष 2019 मेंं भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 66729 और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को 45081, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से ज्योतिनंद दुबे को 45086 और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत को 40703, बैकुंठपुर विधानसभा से ज्योतिनंद दुबे को 63178 और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत को 49555 मत मिले थे। इस चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को हरा दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार के रहते डॉ. चरणदास महंत को कोरिया से बड़ा झटका लगा था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 1 मार्च। अंतत: बैकुण्ठपुर सीईओ राधेश्याम मिर्झा को ईडी की टीम लेकर रवाना हो गई। सीईओ की गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया, पर फिलहाल वो ईडी की कस्टडी में बिलासपुर की ओर रवाना हो गए। दिनभर चली कार्रवाई को लेकर शहर में हडक़ंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पहली बार ईडी की दबिश पड़ी। दो कार में आये ईडी के अफसर औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने 2 घंटे तो सिर्फ सीईओ की खोज की, सुबह 7 बजे उन्हें जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में मिले, जहां साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद साथ ले गए।
साढ़े 9 घण्टे चली पूछताछ के बाद सीईओ ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ड्राइवर राजू को बुलवाने को कहा, जिसके बाद राजू के आने पर सीईओ की इनोवा कार में सीईओ को बिठाया गया उनके साथ एक ईडी के अधिकारी और दूसरी गाड़ी में ईडी के अधिकारी और कुछ सीआरपीएफ के जवान और तीसरी कार में कुछ अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ को कस्टडी में लेकर जा रहे ईडी के अधिकारियों से सीईओ को गिरफ्तार करने का सवाल किया गया, परंतु उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकंठपुर (कोरिया), 28 फरवरी। हजारों की नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गाड़ी देख आरोपी भागने लगा था , पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।
पुलिस के अनुसार 27 फऱवरी को थाना से उनि अनिल सोनवानी अपने हमराह स्टॉफ के साथ मय विवेचना किट एवं आवश्यक सामग्री लेकर जुआ, सट्टा, आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम सरभोका पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंडरीपानी, रामानुजनगर का खलेश्वर राम साहू अपने पास झोला में नशीली दवायें इंजेक्शन रखा है, जिसे 500- 600 रूपये में बेचता है और अभी ग्राहक की तलाश में ग्राम कुडेली की तरफ पैदल आ रहा है।
उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा तत्काल आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर मुखबिर के बताये स्थान पर थाना पटना की टीम ग्राम सरभोका तस्दीक के लिए पहुंची, तो वहां पाया गया कि ग्राम कुडेली माजा चौक के पास नीम पेड़ के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा है, जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो उसे देखकर वह व्यक्ति भागने लगा।
आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की, साथ ही हाथ में रखे झोला की जाँच की गई, तो उसके अन्दर रखे काले रंग की प्लास्टिक में अवैध नशीली दवा मिली।
खलेश्वर राम साहू के कब्जे से बरामद नशीली दवाओं को कोरिया पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से अभियुक्त को दिनांक 27/02/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना पटना की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी के साथ इस कारोबार में अंतरराज्यीय गिरोह के संलिप्तता होने की आशंका होने से इसकी जानकारी को तस्दीक किया जा रहा है।