छत्तीसगढ़ » सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 फरवरी। कुछ नहीं करने से अच्छा है कि कुछ किया जाये, और कुछ ऐसा किया जाये जो अलग भी हो, जिससे हममें नई स्किल बढ़े, साथ ही उसके बदौलत आर्थिक उपार्जन कर हम अपना और अपने परिवार की मदद कर सकें। आप सब जो कर रहे हैं और जो करने की तैयारी है वह बेहद प्रेरणास्रोत है, आपसे हम भी सीख रहे हैं। उक्त बातें जन शिक्षण केंद्र सरगुजा में सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीपार्लर, कम्प्यूटर, गोदना आर्ट प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिशाला सिंह देव ने कही।
उन्होंने कहा कि सरगुजा साइंस ग्रुप, जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य संस्थाएं, जिनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अलग-अलग प्रशिक्षण मिल रहा है, इससे निश्चित ही न सिर्फ इनके लिए आय के साधन बढ़ाने का स्रोत होगा, बल्कि इनकी लाईफ स्टाइल एवं सोच को भी परिवर्तित करेगा। गांव की महिलाएं अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर निश्चित ही अपने घर, गांव, ब्लॉक एवं जिले का नाम रौशन करेंगी।
इस दौरान सीतापुर जनपद पंचायत सदस्य स्नेहा रानी सिंह ने कहा कि पहली बार अम्बिकापुर में ऐसे किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई हूँ जो महिलाओं में हुनर विकसित करने एवं उनके हुनर को निखारने का कार्यक्रम है, इतना अच्छा कार्यक्रम होगा, महिलाएं और बेटियां यह सब कर रही हैं यकीन नहीं हो रहा है। हम जनप्रतिनिधि हैं साथ में गृहणी भी, आज मुझे भी आप सब से सीखने का मौका मिल रहा है। जब भी कुछ अच्छा दिखे जिससे हमारा और दूसरों का भला हो सके तो निश्चित ही अपने सीखने की क्षमता को लगातार बढ़ाना एवं निखारना चाहिए, कभी भी सीखना बन्द नहीं करना चाहिए।
इस दौरान केशवपुर, सरईटिकरा एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर जन शिक्षण केंद्र में अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण कर रही महिलाओं एवं कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सुझाव दिए गये एवं बैंक से लिंकेज कराने की जानकारी लायलीहुड कॉलेज के गिरीश गुप्ता ने दी।
सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने कहा कि निरन्तर प्रयास से कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, इतने अच्छे-अच्छे ड्रेस बनाना आप सबने सीखा यह अभ्यास का नतीजा है, इसलिए और अच्छा सीखिए और अच्छा कीजिये।
सरगुजा साइंस ग्रुप एवं जन शिक्षण केंद्र द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जन शिक्षण केंद्र के डायरेक्टर एम सिद्दीकी ने दी। कार्यक्रम का संचालन अंचल ओझा ने किया। इस दौरान कोविड-19 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह धंजल, रमेश, राज सोनी, वंदना मानिकपुरी, रेणु पांडेय, पवित्रा प्रधान, आकाश, विवेक सहित काफी संख्या संस्था के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की जिला टीम की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रांत संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल की अनुमति एवं भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अनुशंसा पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की है।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सीतापुर राजकुमार गुप्ता, काशी केसरी अंबिकापुर, राजू पांडे दरिमा, महामंत्री सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी, मंत्री त्रिलोचन पैकरा, रामप्रवेश राजवाड़े, आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री धनंजय द्विवेदी, संवाद प्रमुख सुनील बघेल, सोशल मीडिया धर्मेंद्र जायसवाल, को नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ जिला कार्यसमिति सदस्य में दिवस दुबे, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्णा तिवारी, मदन अग्रवाल, लालजी यादव, प्रेमचंद्र सूर्यवंशी, सत्यानंद बीसी, गणेश यादव, सुरेश यादव, दिलेश्वर को शामिल किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी। आदित्य भगत एनएसयूआई सोशल मीडिया राष्ट्रीय चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर छत्तीसगढ़ वापस आ रहे हैं। वे 21 फरवरी को दोपहर सवा दो बजे रायपुर पहुँचेंगे। यहाँ राममंदिर वीआईपी रोड और मरीन ड्राइव में एनएसयूआई के सदस्यों को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे राजीव भवन रवाना होंगे, यहाँ पर भी वे कांग्रेस व एनएसयूआई के साथियों से मुलाकात करेंगे। यहां से वे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे।
आदित्य भगत नेे कहा है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग लोकतांत्रिक तरीके से करने के पक्षधर हैं, अलोकतांत्रिक व्यवहार कतई नहीं होना चाहिये। सोशल मीडिया पर विश्व की नजऱ होती है, भद्दे कंटेंट से देश का नाम खराब होता है।
ज्ञात हो कि 19 फरवरी को दिल्ली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने आदित्य भगत को सोशल मीडिया राष्ट्रीय चेयरमैन के रूप में कार्यभार सौंपा। आदित्य भगत ने इस अवसर पर नीरज कुंदन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उनके मध्य सोशल मीडिया के ज़रिये एनएसयूआई की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई और विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी। एनएसयूआई सरगुजा के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में दौरे पर आए प्रभारी कुलसचिव आर.चौहान से मुलाकात कर 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विशेष परीक्षा फॉर्म की समय इस महीने तक बढ़ाने की मांग की, क्योंकि अभी कुछ विषयों के रिजल्ट अभी आये है और कुछ के बचे हैं। विशेष परीक्षा की तिथि बढ़ाने के साथ महाविद्यालय में रिक्त बचे सीट द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के लिए पोर्टल 10 दिवस के लिए खोलने एवं जो छात्र रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं, उनको प्रवेश लेने की अनुमति के लिए मांग की गई। इसके अलावा एल एल बी, एम ए के साथ पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जल्द घोषित करने एवं विशेष परीक्षा फॉर्म में जो छात्र त्रुटिवश दूसरे विषय मे फॉर्म भर दिए है, उसके सुधार हेतु एडिट लिंक की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा की गई जिसके बाद उक्त मांगो पर चर्चा करते हुए विशेष परीक्षा की तिथि बढ़ाने और प्रवेश के लिए बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि हमारी 7 मांगों में से 6 मांगों पर विश्वविद्यालय चर्चा करके 1 से 2 दिवस में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। इसके पश्चात राजीव गांधी पी जी कॉलेज के प्राचार्य एस के त्रिपाठी से मिलकर स्नात्कोत्तर में बचे सीटों के लिए पोर्टल खोलने के लिए मांग की, जिसके बाद प्राचार्य ने सोमवार को पोर्टल खोलने की सहमति हमको दे दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी, वैभव पांडेय, गगन, क्षितिज आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 फरवरी। पति से तंग आकर पत्नी ने खुदकुशी की थी। जांच के बाद आरोपी पति को जेल भेजा गया।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जंमगला महुआ टिकरापारा का है, जहां विवाहिता कमला पैकरा (30 वर्ष) ने 20-21 नवम्बर 2020 की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच करने जुटी हुई थी। मृतका के भाई अर्जुन सिंह पैकरा, चाची राजकुमारी सिंह, पड़ोसी शनि राम, पैकरा जानकी देवी मायका पक्ष वालों ने पति दयाल सिंह पैकरा के उपर कमला के साथ मारपीट प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बयान दिया गया था।
पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात करते हुए दयाल सिंह पैकरा के खिलाफ तथ्य सही पाए जाने पर धारा 306 के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 20 फरवरी। आओ गांव चले अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पतरा पारा में ग्रामीणों के बीच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पतरापारा पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की।
ग्रामीणों द्वारा गेउर डायवर्सन योजना के तहत बनने वाले बांध और उससे प्रभावित किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि अभी तक आठ 10 सालों में इस मामले में कोई पहल नहीं हो सकी है। हमने अपनी समस्या से विधायक को भी अवगत कराया है, पर अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिल सका है और ना ही बांध के लिए एप्रोच नहर का निर्माण भी नहीं हो सका है।
चंबोथी नाला पर पुल पुलिया का निर्माण ना होने से काफी परेशानी हो रही है, इस पुल के बनने से ओकरा ग्राम से सीधे पतरापारा जुड़ जाएगा और राजपुर की दूरी भी कम हो जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने वन कर्मी को हटाने की भी मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि वन संवर्धन के लिए वनरक्षक द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाता है तथा लंबे समय से वह पदस्थ है वह इस दिशा में ध्यान नहीं देती है उनकी लापरवाही की वजह से वनों की कटाई भी बढ़ी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानून देश के किसानों के हित में नहीं है इससे खेती किसानी पूरी तरह से चौपट होने वाली है हमारे स्थानीय किसानों का केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले किसान कानूनों के लागू होने पर भला भी नहीं हो सकेगा किसान कानून अगर रद्द नहीं किए गए तो भारत की पूरी अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाएगी क्योंकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर आधारित है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है राज्य द्वारा राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आय दिल आय जाने हेतु प्रावधान किए गए हैं जिसमें धान और मक्के की खेती करने वाले किसानों के अलावा तिलहन और दलहन की खेती करने वाले किसानों को भी जोड़ा जा रहा है इससे 10000 रुपए की अतिरिक्त आय किसानों की हो सकेगी।
सबके लिए स्वास्थ्य योजना खूबचंद बघेल योजना की बात करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि हमारी सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो, उसके लिए बेहतर प्रबंध किए हैं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना में संजीवनी कोष का विस्तार करते हुए 20लाख रुपए तक इलाज की सुविधा भी राज्य सरकार प्रदान कर रही है। हमारी सरकार के कामों को देख कर देश की रिजर्व बैंक ने राज्य सरकार को पुरस्कृत किया है भूपेश बघेल के सरकार के कामों की प्रशंसा विदेशों में भी हो रही है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो गई है किसानों के हाथ में पैसे हैं जिनके बूते पूरी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है।
राज्य लघु वनोपज प्रबंधक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने संबोधित करते हुए विस्तार से तेंदूपत्ता तोडऩे वाले श्रमिकों के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को योजनाओं से लाभ उठाने क्या सलाह दिया, कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी समस्याओं के लिए मुखर होकर अपनी बात रखी है तो आपकी समस्याएं सामने आएंगी और उन समस्याओं का निराकरण हो सकेगा।
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खोरेन खलखो, देव शरण राम, लालसाय मिंज, राम बिहारी यादव, विजय सिंह युवक कांग्रेस के सामरी विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर श्रीमती कुंती आयाम सरपंच पत्रा पारा ने कांग्रेस की अध्यक्ष सदस्यता ग्रहण की और कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार और माननीय टीएस सिंह देव तथा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में आगे मुझे काम करने का अवसर प्राप्त होगा। गांव चलो अभियान की तारीफ करते हुए सरपंच ने कहा कि इससे सरकार से सीधे हम लोग जुड़े रहेंगे और भविष्य में इसी के माध्यम से हमारी समस्याएं सरकार तक और प्रशासन तक पहुंचेगी मैं ब्लॉक अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने राजपुर ब्लॉक में इस अभियान की शुरुआत की है।
इस दौरान बूढ़ाबगीचा के सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण मरावी पतरा पारा के सुरेंद्र खाखा,नरेंद्र शांडिल्य, सियन,रामसाय,कुमार साहू ओंकार, शांडिल्य, दीपक, अर्जुन सिंह रामविलास, विजय, दुर्गावती,संतोषी नायक अनामिका हेमंती खाखा सुनीता शांडिल्य व लक्ष्मीनिया ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर कैलाश भगत, विकास बंसल,विद्यानंद दुबे सुनील भगत, सेवा दल के अध्यक्ष सुदामा राजवाड़े, अंजू भगत,किरण तिर्की, केश्वर राम मानसाय रामप्रसाद,कुमार साय नन्हर व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 फरवरी। आजाद सेवा संघ ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर स्पेशल परीक्षा की तिथि पांच दिवस और बढ़ाने की मांग की है।
आजाद सेवा संघ के जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा कुछ दिन पहले स्पेशल एग्जाम का नोटिस जारी किया गया था कि छात्र 5 से 20 फरवरी तक फॉर्म भर सकते है लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल पर आवेदन भराना 10 फरवरी से शुरु किया गया,जिसकी वजह से काफी छात्र वंचित हुए और विवि के द्वारा तिथि 20 फरवरी तक कर दिया गया है परंतु उसकी कोई भी ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी किया है, पर अब 20 फरवरी को बढ़ाकर फॉर्म की तिथि 25 फरवरी किया जाए उसके साथ ऑफिसियल नोटिस भी जारी किया जाए और विश्वविद्यालय के द्वारा अभी तक रिवोल्यूशन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है उसे भी जल्द से जल्द जारी किया जाए। अभी तक छात्रों को उनके परिणाम का उन्हें मार्कशीट प्राप्त नहीं हुआ है जिसके लिए आजाद सेवा संघ के द्वारा मांग किया गया है कि 5 दिवस तिथि रिवोल्यूशन का रिजल्ट और छात्रों का मार्कशीट जल्द से जल्द जारी किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय मयंक सोनी,मनीष सिंह,रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 फरवरी। विकासखंड अंतर्गत गुमगराकला में मुख्य अतिथि विक्रमादित्य सिंह देव, कृपाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को गुमगराकला और कोरिया के मध्य हुआ जिसमें कोरिया की टीम ने जीत दर्ज की।
विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा कि इस लुप्त होती हुई खेल को बढ़ावा देना है। इस खेल के आयोजन समिति को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं, खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। हार कर ही जीता जा सकता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक फहरायें।
कृपा शंकर गुप्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कुछ खेल लुप्त होते जा रहे हैं, उन्हें सहेज के रखने की जरूरत है। स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरूरी है इसलिए पढ़ाई के साथ हमें खेल को भी जीवन में जोडऩा चाहिए। खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। ऐसे ही क्षेत्रीय खेल को निखारने की जरूरत है जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बाद अब हम सबको मिल कर संभाग संयंत्र में खेलने के लिए तैयार होना है। रमेश जायसवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि इस प्रकार के खेल आज हमारे क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कबड्डी के इस आयोजन में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव का विशेष योगदान है।
इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से सौहार्दपूर्ण माहौल निर्मित होता है। मेहनत हमेशा जीत दिलाती है इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए। इस तरह के खेल आयोजन से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अपने खेल प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है तथा बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है।आगे मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उसे आपसी तालमेल से निखारने की जरूरत है।
सरपंच लोखनाथ उर्रे ने मैच में आये अतिथियों एवं ग्रामवासियों आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अतिथियों ने कोरिया विजेता टीम को 21 हजार नगद एवं शील्ड तथा गुमगराकला उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व शील्ड बतौर पुरूस्कार से सम्मानित किया। खेल का संचालन (पी.टी .आई.) उमेश तिर्की एवं सिलाश तिग्गा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव , शैलेन्द्र गुप्ता वरिष्ट काग्रेसी नेता , रमेश जयसवाल नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष , इरशाद खान नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधी ,अमित बारी वार्ड पार्षद , धमेन्द्र झारिया ,रमेश साहू , सुजीत गुप्ता, सुखसाय सरपंच सूरज सिंह,सरपंच गोवर्धन राम,पटवारी नीलेश राय,विनोद यादव, जय प्रकाश साहू,विगन राम ,सोनाखंड सिंह ,सुनील कुमार सिंह मरकाम,रविसिंह पैकरा ज्ञान प्रसाद यादव, कपिल देव, गौर साहू पीलाराम,फेकू,शिव रतन जयनंदन,गौरी शंकर ,ईस्वर,मुरारी,सुसुखदेव,राजेन्द्र,मुंशी राम सूरत, कलेश्वर,कपूर, अमीर,रोहित नवल ,सुंदर,अनिल ,बिहारीनेताम ,गुरू सिह,विजय प्रताप, प्रेम प्रताप, राम कुमार, विक्रम,जगदीश, सुदामा, आर के शुक्ला, उमेश, माधव कुशवाहा रमेश साहू ,तथा भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रसाद यादव एवं रमेश साहू के द्वारा किया गया।
भटगांव, 20 फरवरी। नगर पंचायत भटगांव में फुटबॉल ग्राउंड के समीप पौनी पसारी बाजार निर्माण के लिए भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन छोटे दुकानदारों एवं ठेला व्यवसायियों के लिए शासन की मंशा अनुरूप उन्हें एक स्थाई स्थान आवंटित करने के उद्देश्य से पौनी पसारी बाजार निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। आज किए गए भूमि पूजन में निर्माण कार्य लागत राशि 26.88 लाख रुपए है। इस अवसर पर नगर पंचायत भटगांव मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय एवं पार्षद आशीष बाजपेई, सुखदेव राजवाड़े, अभिषेक श्रीवास्तव, लक्ष्मी महतो, उर्मिला राजवाड़े, बालों देवी, मनीषा सिंह, यास्मीन बानो, एल्डरमैन अफरोज खान, वरना बोस तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 फरवरी। बर्ड फ्लू के मामले को लेकर मरीन ड्राइव व्यापारी संघ ने सवाल उठाए हंै। शनिवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान व्यापारी संघ ने कहा कि सीधे सरकारी कुक्कुट फार्म में ही बर्ड फ्लू क्यों, निजी कुक्कुट फार्म में क्यों नहीं..? मामले में व्यापारी संघ ने समुचित जांच कराए जाने एवं व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की।
मरीन ड्राइव व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि मूलत: मरीन ड्राइव व्यापारी संघ का व्यवसाय मुर्गे-मुर्गियों का क्रय-विक्रय करना है, जहां वे अपना व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित करते हैं। जो भी दुकाने मरीन ड्राइव के क्षेत्र के अंतर्गत है, वहां हर 15 दिन में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी कर्मचारी जांच करने जाते हैं। सैम्पल लेकर जांच किया जाता है। दुकानों में जो भी मुर्गा मुर्गे आदि रखा व विक्रय किया जाता है, उसमें कभी भी जांच में यह नहीं पाया गया है कि किसी भी मुर्गा, मुर्गों में बर्ड फ्लू जैसी कोई बीमारी या उसके लक्षण पाये गये हैं।
मरीन ड्राइव व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू सहित अन्य व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सकालो, सरगवां शासकीय पोल्ट्री फार्म से ही केवल बर्ड फ्लू पाया गया है, इसके अलावा नगर अम्बिकापुर के आस-पास या सरगुजा जिले के तहत संचालित प्राईवेट मुर्गों का फार्म में कहीं भी इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं पाया गया है और न ही पुष्टि हुई है। यह तो एक हवा है, जो फैला दिया गया है। इस संबंध में समुचित व विस्तृत रूप से जांच कराया जाने की मांग व्यापारी संघ ने की है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इस बीमारी की आड़ में सभी मुर्गा मुर्गी विक्रय करने वालों की दुकानों को जबरन बंद करा दिया गया है। जिससे दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी बेकार हो गये हैं, जिससे भारी आर्थिक क्षति हो रही है तथा उसके कर्मचारी के समक्ष रोजी-रोटी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान मरीन ड्राइव व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष राजू सोनी, शकील कुरेशी, मनोज गुप्ता, हामिद अंसारी, शिवनाथ गुप्ता, विजय राम सहित भारी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे।
हर रोज लाखों का कारोबार प्रभावित
संघ ने बताया कि नगर सहित आसपास 200 से ढाई सौ पोल्ट्री फार्म और छोटे बड़े लगभग 100 मुर्गा दुकान संचालित होते हैं। हर रोज 50 टन से ज्यादा की खपत होती है। ऐसे में दुकानदार को हर रोज लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदार के साथ-साथ दुकानों में काम करने वाले स्टाफ के सामने भी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।
स्वच्छता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 फरवरी। नगर-निगम अम्बिकापुर की स्वच्छता व्यवस्था चाक-चौबंद करने और भीड़ वाले स्थलों में लगातार बढ़ रही कचड़े की समस्या को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव आज निगम के जनप्रतिनिधियों, आमजनों, स्वच्छता दीदियों सहित निगम की सफाई कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं बाजारों में सडक़ व दुकानों के सामने से खुद ही कचड़ा उठा कर डस्टबिन में डालती हुई देखी गई, लोगों को जागरूक करती नजर आई।
वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य भी होना है ऐसे में शहर के कई हिस्सों में दुकानों के सामने एवं बाजारों में काफी कचड़े कोनों में एकत्रित हुए देखे जा रहे थे, जिसके कारण निगम के सफाईकर्मी भी काफी परेशान थे, जिसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को दी थी। उन्होंने निगम के महापौर एवं सफाई की व्यवस्था देख रहे लोगों को निर्देशित किया था कि स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करें। निगम के स्वच्छता का कार्य देख रहे लोगों ने बताया कि चूंकि निगम स्वच्छता में लगातार अच्छे रैंकिंग में है तो लोग यह मानकर चल रहे हैं कि निगम साफ रखने कचड़ा उठायेगा ही, बस इसी मानसिकता के कारण कचड़ों को सडक़ पर छोड़ दे रहे हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है।
निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने योजना बना कर लोगों को जागरूक करने स्वच्छता रैली का आयोजन किया, जिसमें सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव को आमंत्रित किया और साथ में जिला पंचायत सदस्य व रेड क्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव, औषधि एवं पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, स्वयं महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीतापुर ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, जनपद सदस्य स्नेहा रानी, निगम के एमआईसी सदस्य भी इसमें उपस्थित होकर घर-घर जा, दुकान-दुकान जाकर लोगों को समझाइश देते नजर आये।
इस दौरान शहर के गुरुनानक चौक से शुरू हुई यह स्वच्छता रैली स्कूल रोड होते हुए कंपनी बाज़ार, कंपनी बाजार से डीसी रोड होते हुए गुदरी चौक एवं गुदरी बाजार एवं निगम कॉप्लेक्स होते हुए महामाया चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान त्रिशाला सिंह देव और आदित्येश्वर शरण सिंह देव स्वयं दुकानदार एवं सब्जी बिक्री करने वालों से चर्चा करते हुए देखे गए एवं उन्हें साफ सफाई हेतु जागरूक करते हुए स्वयं एकत्रित कचड़े को उठा कर उनके डस्टबिन एवं कचड़ा उठाने वाली गाड़ी में डालते हुए देखे गये। उन्होंने संदेश दिया कि यह शहर, यह रोड, यह जगह हमारा है तो इसे साफ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है, हम सब की है, हम निगम के सफाई अमले के भरोसे कचड़े को सडक़ पर कोने में फैलाएंगे तो यह गलत है, हम अपने ही शहर को अपने घर के आसपास को गंदा कर रहे हैं।
इस दौरान गंदी नालियों को साफ कराने एवं नालियों को ढक्कने हेतु भी निगम के महापौर से त्रिशाला सिंह देव ने आग्रह किया, वहीं जो काफी पुराने कचड़े के स्पॉट हैं उन्हें एक बार साफ करा कर अगले बार मुहल्ले वालों को ही साफ रखने की जिम्मेदारी की बात कही। इस दौरान जगह-जगह कचड़ों को उठाते एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी देखे गये।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए त्रिशाला सिंह देव ने कहा कि यह शहर हमारा है और हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ और स्वच्छ रखें, केवल नगर निगम या सफाई कर्मियों का दायित्व नहीं है, इसलिए हम सब यहां आये हैं लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
इस दौरान स्वच्छता दीदी भी साथ घूम रही थी, उन्होंने बताया कि कंपनी बाजार में कई दुकानदार महीने का सफाई हेतु निगम द्वारा निर्धारित शुल्क नहीं दे रहे हैं, तत्काल त्रिशाला सिंह देव ने उन दुकानों में जाकर शुल्क दिलवाया और हर महीने देने हेतु आग्रह भी किया।
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारी मांग है कि जिस प्रकार आज पूरे देश में पेट्रोल की दरें 100 रुपए के करीब और गैस सिलेंडर 800 हो गई है उसको देखते हुए आज आम इंसान इस मंदी के मार में बहुत ही ज्यादा परेशान है। बाहर पढ़ाने वाला छात्र भी बढ़ते पेट्रोल डीज़ल की मार से परेशान है। उनको दूर दराज में शिक्षा करने में आने जाने परिवहन शुल्क भी बढ़ रहा है जिससे छात्र एवं उनके परिवार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। आज मोदी सरकार मोदी वसूली केंद्र के रूप में हो गयी है।
हिमांशु जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दाम लगातार बढ़ा रही है क्योंकि उनके पास राजस्व का और कोई साधन नहीं है। कोरोना संकट के समय भी भारत में पेट्रोल पर कर दुनिया में सबसे ज्यादा 69 फीसदी है। केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को कोई राहत नहीं दे रही है। मई 2014 में कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल थी तो देश में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर थी और आज कच्चे तेल की कीमत सस्ती हो गयी है उसके बावजूद आज 100 के करीब हो गया है। जायसवाल ने कहा कि मोदी जी आप जवाब दीजिये और जनता को राहत देने के लिए कुछ फैसले लीजिये।
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। कमिश्नर सुश्री जी.किंडो की अध्यक्षता में 22 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में संभाग के जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही 19 फरवरी तक एजेंडा की जानकारी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा संचालन पिछले सोमवार से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन कोविड गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है। कोविड -19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गाईडलाईन का अनुपालन कराने जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता ने बताया कि स्कूल के सभी कक्षाओं को सैनीटाइज किया गया है। विद्यर्थियों के लिए भी सैनिटाईजर उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चो को हाथो में सैनिटाइजर लगाने, मास्क लगाने तथा दूरी बनाकर बैठने के निर्देश दिए गए है।
उल्लेखनीय है कि मेण्ड्राकला स्थित सैनिक स्कूल में पिछले दिनों 7 कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि होने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहने तथा कोविड गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने निर्देशित किया है।
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सरगुजा के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया है कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 23 फरवरी को समय-सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित है। बैठक में जल जीवन मिशन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा अनुमोदन प्रदान किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। भाजपा सरगुजा संभाग के प्रभारी भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल के मुख्य आतिथ्य व केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सासंद रामविचार नेताम के विशिष्ट आतिथ्य व सरगुजा भाजपा प्रभारी ज्योति नंद दुबे, बलरामपुर प्रभारी अनिल केशरवानी, सूरजपुर प्रभारी राजा पाण्डेय, जशपुर सह प्रभारी रामकिशुन सिंह की उपस्थिति में भाजपा की संभागीय बैठक हुई।
बैठक में संभागीय प्रभारी नारायण चंदेल ने जिलेवार सम्पन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों पर पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। नारायण चंदेल ने कहा कि शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत, सक्रिय, व गतिशील बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रत्येक मोर्चा प्रकोष्ठ के गठन में समाज के सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व हो यह विशेष रूप से अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का संगठन बूथ स्तर पर जितना मजबूत होगा, मिशन 2023 की तैयारी उतनी ही प्रबल होगी। यह समय संगठन को सबल बनाकर विस्तार देने का है। भाजपा का एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्य में जी जान से जुट गया है। आने वाले समय में हमे इसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उद्धेष्वरी पैकरा, अखिलेश सोनी, अनुराग सिंह देव, कमलभान सिंह, श्याम बिहारी जायसवाल, ललन प्रताप सिंह, बाबूलाल गोयल, अनिल सिंह मेजर, चम्पादेवी पावले, गोपाल मिश्रा, कृष्ण बिहारी जायसवाल, रोहित साय, नरेश नंदे, अभिमन्यु गुप्ता, मुरली सानी, जे. पी. गुप्ता, डमरू बैहरा, तथा देवनाथ पैकरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
धान उपार्जन के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। सरगुजा संभाग की कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने प्रत्येक जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए मिलरों तथा एफसीआई के मध्य तत्काल अनुबंध कराएं। उन्होंने कहा कि जो मिलर अनुबंध करने में लापरवाही बरतेंगे उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए ब्लेक लिस्टेड करें। कमिश्नर ने यह निर्देश शुक्रवार को यहां कमिश्नर कार्यालय के सभा कक्ष में धान उपार्जन के संबंध में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में उपायुक्त विकास महावीर राम सहित संभाग के जिलो के जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, मार्कफेड एवं नान के अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर किंडो ने मिलरों द्वारा अब तक एफसीआई को चावल जमा करने की शरुआत नही करने की समीक्षा करते हुए कहा कि जब नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई दोनो के लिए चावल में टूट 25 प्रतिशत है तथा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा चावल जमा किया जा रहा है तो एफसीआई को भी जमा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया है। उस लक्ष्य के विरुद्ध चावल जमा करने मिलरों से शीघ्र अनुबंध कराने पहली प्राथमिकता तय करें। एफसीआई में चावल जमा करने में किसी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने खाद्य खाद्य अधुकारियो को निर्देशित किया कि सभी जिलों से एफसीआई में चावल जमा करने संबंधी दैनिक रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें।
सुश्री किंडो ने संग्रहण केंद्रों में धान की सुरक्षित भंडारण की समीक्षा करते हुए कहा कि धान को बारिश से भीगने से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में कैप कव्हर की व्यवस्था करें। इसी प्रकार इस वर्ष धान की खरीदी अधिक हुई है जिससे भंडारण क्षमता में वृद्धि करने की आवश्यकता होगी। सभी जिले धान खरीदी की मात्रा के अनुसार गोदाम की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को ही जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर एफसीआई में चावल जमा करने हेतु अनुबंध के लिए स्पष्ट स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलर एक-एक लॉट चावल जमा करने के अनुबंध हेतु आज ही आवेदन दें, नही देने वालों पर कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में चावल जमा करने बहुत पहले से लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अनुबंध करने में टाल-मटोल करेंगे तो लक्ष्य बढ़ते जाएगा। अनुबंध कर चावल जमा करने में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी।
स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी बैठक संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के संबंध में निगम की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी पूरी प्लानिंग के साथ करें। इस बार भी स्वच्छता में अम्बिकापुर का नाम ऊपर होना चाहिए। बेहतर साफ सफाई से शहर की स्वच्छता बनाये रखें।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान वर्तमान में चल रहे डोर-टू-डोर संग्रहण में आने वाली समस्या के संबध में स्वच्छता दीदियों से जानकारी ली। दीदियों ने बताया कि नगर के कई वार्ड में किराए पर निवास कर रहे परिवारो द्वारा यूजर चार्ज भुगतान और कचरा नहीं दे रहे है और खुले प्लॉट में कचरा फेक देते है जिससे समस्या हो रही है। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया की ऐसे परिवार का चिन्हाकन कर समझाइश देते हुए निगम द्वारा नोटिस दिया जाए और शत प्रतिशत संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बृहत सफाई अभियान चलाते हुए निगम के समस्त वार्डों में नाली, सडक़ की सफाई कराएं और कचरा फेकने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही करें।उन्होंने निगम अंतर्गत समस्त तालाबों का सफाई कार्य, सडक़ो पर लगने वाले ठेला गुमटी से नियमित कचरा संग्रहण, डस्टबिन रखने हेतु निर्देशित करते हुए कचरा को सडक़ एवं नाली पर फेके जाने पर कार्यवाही करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने की कार्यवाही करने निर्देशित किया।
बैठक में आयुक्त नगर निगम हरेश मण्डावी,कार्यपालन अभियंता सुनील सिंह सहित स्वच्छता दीदी सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
लखनपुर, 19 फरवरी। नगर पंचायत के मुहल्ला शिवपुर वार्ड क्रमांक 15 में 17 लाख रुपए से बनने वाले कांजी हाउस भवन का भूमिपूजन विधिवत नगर अध्यक्ष सावित्री साहू, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया। इस मौके पर शिवपुर वार्ड के बरन राम इंजिनियर ठेकेदार सतीश अग्रवाल व नगर कर्मी मौजूद रहे।
अम्बिकापुर, 19 फरवरी। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि जशपुर जिले के 50 वर्षीय पुरूष एवं सूरजपुर जिले के 53 वर्षीय पुरूष को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 19 फरवरी की स्थिति में 8 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 4, कोरिया जिले के 2 एवं जशुपर जिले के 2 मरीज शामिल हैं।
विस चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 फरवरी। आज छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का असम में भव्य स्वागत हुआ। वे शिवसागर जिले के नजीरा में आयोजित आमसभा में शामिल हुए, यहां भी कर्मा नृत्य से उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।
यहां वे असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के अभियान का हिस्सा बनकर प्रचार आरंभ किया। जहां स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा कर्मा नृत्य से उनका स्वागत किया गया। इससे पहले वे खवाग और बारबरुवा में कांग्रेस के बूथ संकल्प शिविर में शामिल हुए। यहां वे ब्लॉक कांग्रेस समिति द्वारा शुरू किये गये अभियान, ‘मेरा बूथ-मेरा गौरव - हमारी एकता हमारी ताकत है’ का हिस्सा बने।
मंत्री भगत असम में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभिनव पहल व जनहितकारी नीतियों से अवगत कराया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने अभियान की शुरूआत आज गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन के साथ शुरू की। तत्पश्चात में डिब्रुगढ़ होते हुए शिवसागर जिला पहुंचे। जहाँ उनका स्वागत कर्मा नर्तकों द्वारा किया गया।
छत्तीसगढ़ में भी खासतौर पर सरगुजा वनांचल में श्री भगत का स्वागत कर्मा नृत्य से किया जाता है और वे भी अक्सर मांदर पर थाप देते नजर आ आते हैं।
श्री भगत ने असम के शिवसागर जिले के नजीरा क्षेत्र में अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ में मौजूदा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों का नेता बताते हुए कहा कि अब तक ग्रामीण अंचल के आदिवासी एवं किसान हित के बारे में किसी ने सोचने और उस दिशा में कार्य करने का काम किया है तो वो भूपेश सरकार ने किया है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान खरीदी का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि अगर यहाँ भी कांग्रेस की सरकार आती है तो वे किसानों व आदिवासियों के उत्थान के लिये कार्य करेंगे। इस बीच उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और गलत नीतियों से हुई देश की आर्थिक दुर्गति पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही किसान आंदोलन का जि़क्र करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को उनके खेतों से दूर करना चाहती है।
अम्बिकापुर, 18 फरवरी। कमिश्नर जी. किंडो की अध्यक्षता में 24 फरवरी को पूर्वान्ह 12 बजे कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उप संचालक, कृषि, पशुपालन, उद्यान, रेशम एवं मत्स्यपालन को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही 22 फरवरी तक एजेंडा की जानकारी हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 18 फरवरी। चार टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को पुलिस ने जेल दाखिल किया है।
बुधवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुमगराकला से अवैध कोयला परिवहन कर ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 डीडी 5649 में ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने चारों तरफ घेराबंदी करते हुए ग्राम केवरा पाइंट पर लगे गस्ती दस्ता एवं सहायक उप निरीक्षक आसन राम यादव, आरक्षक अतुल शर्मा, शेषनाथ सिंह टीम के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जाया जा रहा अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर चालक संजय यादव (23 वर्ष) जमगवा थाना दरिमा को धर दबोचा। मौके पर सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक दिल बोधन सिंह पोर्ते, आरक्षक अजय शर्मा,दिलखुश लकड़ा कारवाई में शामिल रहे । ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड लगभग 4 टन अवैध कोयला की अनुमानित कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी चालक एवं ट्रैक्टर कोयला सहित जब्ती कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चालक को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को नवापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर कोविड 19 का टीका लगवाया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, डॉ. आयुष जायसवाल भी मौजूद रहे।
श्री झा ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए जिनका भी क्रम आता है वे जरूर टीका लगवायें। टीका लगवाने में किसी प्रकार की डर या भ्रम की स्थित में न रहें। फ्रंट लाईन वारियर के बाद अब अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में 17 जनवरी से कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हुआ है। अब तक टीकाकरण का प्रतिशत 67 है।
नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर घेराव व आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 फरवरी। ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण करने व निगम द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित विपक्ष के पार्षदों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर निगम 7 दिनों के अंदर करवाई नहीं करेगी तो निगम कार्यालय का घेराव आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सत्तासीन कांग्रेस के संरक्षण में ट्रांसपोर्टनगर की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। विपक्ष ने निगम प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हंै। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के नेतृत्व में पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी से मुलाकात कर ट्रांसपोर्टनगर में किए जा रहे अवैध निर्माण का प्रमाण प्रस्तुत कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने की मांग रखी।
भाजपा पार्षदों ने बताया कि जो तस्वीरें है वह स्पष्ट करती है कि अवैध कब्जा किया जा रहा है, इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। जब कोई साधारण व्यक्ति आवास निर्माण यहां तक कि प्रथम तल का निर्माण करता है तो निगम की टीम तत्काल पहुंच जाती है लेकिन दुर्भाग्य है कि दिन दहाड़े निर्माण सामग्री गिराकर ट्रांसपोर्टनगर की जमीन पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक निगम कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
भाजपा ने अवैध निर्माण तत्काल हटाते हुए जमीन को कब्जे में लेने तथा अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने निगम को 7 दिन का समय दिया है। एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में नगर निगम कार्यालय का घेराव व आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। निगम कमिश्नर ने कहा कि राजस्व विभाग को मौके भेज कर जांच कराई जाएगी।