छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 4 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व शासकीय एवम अशासकीय संगठनों और लोकसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बलों सहित राज्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया।
भाजपा विधायकों से गुलजार रहा ठाकरे परिसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। प्रदेश भाजपा कार्यालय ठाकरे परिसर मे नव निर्वाचित विधायकों और समर्थकों की बधाइयों और मिठाई से गुलजार रहा। सभी 54 विधायकों को विधायक दल की बैठक के नाम पर बुलाया गया लेकिन अंतिम समय में उसे कल तक के लिए स्थगित किया गया । सो नव निर्वाचित विधायकों ने मेल मुलाकात हंसी ठ_े में बिताया । प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया के प्रतिनिधियों को भी आभार जताते हुए मिठाई खिलाई। इस दौरान कई चर्चा वाले वाकए भी हुए। साजा से पहली बार विजयी ईश्वर साहू जैसे ही साव से मिलने अध्यक्षीय कक्ष पहुंचे, उन्हें देखते ही साव ने कुछ ऐसा स्वागत किया, बोले—आवव,आवव, आप तो हाथी ल मार के आए हवव। बता दें ईश्वर साहू ने साजा से दिग्गज मंत्री रविंद्र चौबे को हराया है। ईश्वर साहू, मीडिया के लिए सबसे आकर्षण भी रहे। उन्हें एक एक हर चैनल के रिपोर्टरों ने घेरे रखा। अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने आपसी मुलाकात की। मूणत ने कांग्रेसियों पर कटाक्ष किया कि- जिस तरह से मृतक को अंतिम यात्रा से पहले गंगाजल पिलाया जाता है उसी तर्ज पर कांग्रेस ने पहले ही गंगाजल हाथ में ले लिया था।और अंतिम यात्रा कल हुई। चंद्राकर ने एक बार फिर अपने एक ट्वीट के हवाले से मीडिया के समक्ष चुटकी ली। उन्होंने सीएम बघेल से पूछा कि मुख्यमंत्री इस बार कितने दिन में बंगला खाली करेंगे। इससे पहले उन्होंने ,प्रतिक्रिया के लिए मीडिया के आग्रह पर यह कहते सुने गए कि यहां आना मतलब मुसीबत है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का हिदायतुल्लाह विवि में संबोधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। हमने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान भेजा है, हमने संसद के विशेष सत्र में महिलाओं को आरक्षण देकर युगांतकारी विकास किया है। हम विघटनकारी प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, और इसे विकसित करने के लिए दूसरों की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं, चाहे वह क्वांटम कंप्यूटिंग हो, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन या 6जी, अब आपके लिए सब कुछ उपलब्ध है। आप दुनिया के सबसे अच्छे हिस्से में हैं। आपको केवल फ्रंटफुट पर खेलना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य उन्मुख निर्णायक नेतृत्व दे रहे हैं। युवाओं के लिए आगे बढऩे के बेहतरीन अवसर हैं। यह बात उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के अवसर पर कही।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि आज देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का शुभ अवसर मिला है आप सब सौभाग्यशाली हैं।
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए देश में आज एक ऐसा वातावरण बना है जिसमें सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है और सभी को समान अवसर उपलब्ध हैं। लोकतंत्र का सही मतलब सबको समान अवसर प्रदान करना है, उन्होने कहा कि जब तक सभी को सामान अवसर नहीं मिलते तब तक प्रजातंत्र का कोई अर्थ नहीं होता, देश में सभी के लिए समान कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में एक ऐसी न्यायिक व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें आपको न्याय के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, उन्होने कहा कि इस समय हमारे देश में एक बहुत ही प्रतिभाशाली मुख्य न्यायाधीश हैं उन्होंने न्याय चाहने वालों के लिए न्यायिक व्यवस्था तक उनकी पहुंच को आसान बनाया है।
उपराष्ट्रपति ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब मैं 1981 में संसद का सदस्य बना उस समय देश की आर्थिक साख को बचाने के लिए देश के सोने को विदेशों में गिरवी रखना पड़ा था। इस अवसर पर मुख्य न्यायधीश, एवं विश्विद्यालय के कुलपति, रमेश सिन्हा, पूर्व न्यायाधीश, उप कुलपति, प्रोफ़ेसर डॉ. विवेकानंद, जस्टिस डी. रघुराम, पूर्व निदेशक, रजिस्ट्रार, विश्विद्यालय के प्रवक्ता, विश्वविद्यालय के छात्र तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शहर की 14 में से 12 विधानसभा सीटों पर बुरी हार का सामना करना पड़ा है। जानकार लोग इसके लिए स्थानीय कारण गिना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में शहर की 14 सीटें हैं। जिनमें रायपुर की 4, दुर्ग की 2, बिलासपुर की 2, के अलावा भिलाई, वैशालीनगर, जगदलपुर, रायगढ़, और धमतरी व अंबिकापुर है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली थी। पार्टी ज्यादातर सीटें जीतने में कामयाब रही है। लेकिन इस बार नतीजे ठीक इसके उलट आए हैं।
रायपुर की चारों सीट पर तो कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह हारे हैं। बिलासपुर की दोनों सीटें शहर और बेलतरा में भी भाजपा का परचम लहराया है। अंबिकापुर, रायगढ़, जगदलपुर, वैशालीनगर में भी कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। भिलाई और धमतरी ऐसी सीट है जहां कांग्रेस को जीत मिली है। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को मामूली अंतर से जीत हासिल हुई है।
ये सभी सीटें नगर निगमों के अंतर्गत आती हैं। सभी निगमों में कांग्रेस का कब्जा है। यहां की कार्यप्रणाली को लेकर न सिर्फ रायपुर बल्कि बाकी शहरों में भी नाराजगी रही है। दिलचस्प बात यह है कि इन इलाकों में मुस्लिम समाज के अच्छे-खासे वोटर हैं। रायपुर दक्षिण में तो 10 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं लेकिन मुस्लिम समाज का भी साथ कांग्रेस को नहीं मिल पाया। अंबिकापुर में मुस्लिम समाज का एक हिस्सा जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल मजीद को चला गया। कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगने से डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव चुनाव हार गए।
सबसे बड़ी लीड शहरी सीट रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को मिली है। वो 67 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। बृजमोहन ने प्रदेश में सबसे ज्यादा अंतर से चुनाव जीतने का मो.अकबर का रिकॉर्ड तोड़ा है। अकबर ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कवर्धा सीट से 60 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।
पूर्व आईएएस ओ.पी. चौधरी भी रायगढ़ सीट से 64 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं। इसी तरह पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने अब तक की सबसे ज्यादा 45 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। इससे पहले वो नांदगांव से करीब 42 हजार वोटों के अंतर से जीत पाए थे।
एजाज, प्रमोद दुबे के वार्ड से भी मिली हार
मेयर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे भी अपने वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को बढ़त नहीं दिला पाए। और तो और महंत रामसुंदर दास अपने दूधाधारी मठ के इलाके से भी पिछड़ गए।
दिलचस्प बात यह है कि रायपुर दक्षिण के बैजनाथपारा, बैरनबाजार, आदि इलाकों से कांग्रेस को बढ़त मिलती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। ढेबर बैजनाथपारा के पार्षद भी हैं, लेकिन उनके इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 14 सौ वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यही हाल प्रमोद दुबे का भी रहा है। प्रमोद दुबे के वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी को 32 सौ वोटों से हार का मुख देखना पड़ा है। बृजमोहन अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में बढ़त पर रहे हैं।
रायपुर, 4 दिसंबर। एक तरफ कांग्रेस संगठन में एमआईसी मेंबर अजीत कुकरेजा की छुट्टी की तैयारी चल रही थी। वहीं दूसरी तरफ अब मेयर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस चुनाव में राजधानी के सभी 70 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके लिए मेयर और निगम की कार्यप्रणाणी को दोषी मानते हुए कांग्रेस पार्षद मोर्चा खोल चुके हैं।
सरोज का कार्यकाल हो रहा खत्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। विधानसभा नतीजों की घोषणा के बाद अब राज्यसभा की राजनीति की चर्चा कर लें। अगले वर्ष अप्रैल में राज्यसभा की एक सीट रिक्त होने जा रही है । यह सीट भी पलटकर भाजपा की झोली में आ रही है।
छत्तीसगढ़ की 90 में से भाजपा के पक्ष में 54, कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत व बढ़त मिली है। 90 सीटों के अनुपात में राज्यसभा की पांच सीटे हैं। इनमें से अभी चार सांसद कांग्रेस के हैं और एक सांसद भाजपा के पास हैं। कांग्रेस के चार में से तीन सांसद गैर छत्तीसगढिय़ा नेता हैं। इनमें केटीएस तुलसी,राजीव शुक्ला ,रंजीत रंजन और एक मात्र फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ की है। भाजपा की ओर से सरोज पांडे सांसद है। और सरोज पांडे का कार्यकाल पांच माह बाद अप्रैल में खत्म हो रहा है। इसके लिए मार्च में चुनाव कराए जाएंगे। विस की ताजा स्थिति के अनुसार यह सीट पुन भाजपा की झोली में जाएगी। विस में दलीय स्थिति के मुताबिक राज्यसभा की एक सीट रिक्त होने पर जीत के लिए कम से कम 46 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। भाजपा के पास 54 विधायकों का बहुमत है। कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव लडऩे के लिए आवश्यक संख्या बल नहीं है। उसके पास मात्र 36 विधायकों का संख्या बल है।
रायपुर, 4 दिसंबर। शनिवार को एनएच गोयल स्कूल में इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (इनसेफ) की क्षेत्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डीपीएस रायपुर के छात्र ए.विवान व साथी सौम्यदीप दास के प्रोजेक्ट नेत्रा को रजत पदक मिला है। वे दोनों कक्षा छटवीं में अध्ययन रत है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में ,नेत्रों से दिव्यांगों के लिए मददगार उपकरण के रूप में प्रदर्शित किया है ।
रायपुर, 4 दिसंबर। चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और एसपी आंजनेय वार्ष्णेय पर विधायक विक्रम को जीत दिलाने एकपक्षीय मतदान कराने का आरोप लगाया। पत्रकारों से चर्चा में गागड़ा ने कहा- सत्ता में अब भाजपा, बख्शे नही जाएंगे कांग्रेस के एजेंट रूपी अधिकारी. डीएमएफ से लेकर पिछले पांच साल में हुए तमाम निर्माण कार्यो की रीओपन होगी फाइल।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। पराजय स्वीकार कर सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद आज भाजपा प्रभारियों ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से ओम माथुर ने मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात की जानकारी देते ओम माथुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड विजय के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से स्नेहमय भेंट की। इस दौरान उनके बीच काफी लंबी चर्चा में ठहाके भी होते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। शनिवार को एनएच गोयल स्कूल में इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर( इनसेफ) की क्षेत्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इसमें डीपीएस रायपुर के छात्र ए.विवान व साथी सौम्यदीप दास के प्रोजेक्ट नेत्रा को रजत पदक मिला है। वे दोनों कक्षा छटवीं में अध्ययन रत है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में ,नेत्रों से दिव्यांगों के लिए मददगार उपकरण के रूप में प्रदर्शित किया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहे तूफान मिचोंग का असर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। इससे आज सुबह से राजधानी और आसपास बदली छाई हुई है। वहीं मौसम विभाग ने 7 दिसंबर तक प्रदेश के बड़े इलाके में बारिश की संभावना सजताई है।
उधर मिचौंग तूफ़ान के कल तडक़े तमिलनाडु के साथ आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में टकराने के संकेत हैं। जो इस समय दक्षिण- पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा यह अभी 12.0 डिग्री उत्तर और 82.5 डिग्री पूर्व में, पुडुचेरी से पूर्व की ओर 250 किलोमीटर दूर, चेन्नई से पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर 230 किलोमीटर दूर, नेल्लौर से दक्षिण-पूर्व दिशा में 350 किलोमीटर दूर, बपटला से दक्षिण-पूर्व में 460 किलोमीटर दूर, मछलीपट्टनम से दक्षिण-पूर्व में 480 किलोमीटर दूर स्थित है।
इसके लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी -तटीय दक्षिण आंध्र प्रदेश और तटीय उत्तर तमिलनाडु के पास 4 दिसंबर को दोपहर में पहुंचने की संभावना है।
उसके बाद यह लगभग उत्तर दिशा में तटीय आंध्र प्रदेश के समानांतर आगे बढ़ते हुए नेल्लौर और मछलीपट्टनम के मध्य दोपहर 5 दिसंबर को एक प्रबल चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है । इस समय इसकी गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।
एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास 3.8 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है इसका द्रोणीका 65 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर मौजूद है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम उत्तरप्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल दिनांक 4 दिसंबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग और उससे लगे जिले संभावित है।
रायपुर, 4 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व शासकीय एवम अशासकीय संगठनों और लोकसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय सुरक्षा बलों सहित राज्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी शासकीय एवम गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
रायपुर, 4 दिसंबर। कल मतगणना में मिल रहे आंकड़ों के दौरान भाजपा का समर्थन कर रहे अधेड़ को कुछ लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कबीर नगर पुलिस के मुताबिक यह मारपीट कल रात नौ बजे परशुराम चौक कबीर नगर में हुई। नरेश सचदेव(53) के साथ संतोष सिंह और उसके दो साथियों ने भाजपा का समर्थन कर रहे हो कहकर गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। नरेश ने रात थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,,506,323,34 के तहत मामला दर्ज कराया ।
नेमप्लेट: यहां लगी थी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, यहां अजजा मंत्री मोहन मरकाम की
एजी वर्मा ने दिया इस्तीफा, आलोक शुक्ला ने बंगला भी छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद भाजपा सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। इसे देखते हुए राज्य मंत्रालय से लेकर अन्य दफ्तरों में बदलाव शुरू हो गए हैं। मंत्रालय में निवृत्तमान मंत्रियों की नाम पट्टिकाएं उतार दी हैं। नए
मंत्री बनने के बाद लगाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्रियों के निजी स्टॉफ में तैनात निज सचिव और ओएसडी मूल विभागों को भेज दिए गए हैं। साथ ही सरकार से उपकृत अफसरों के इस्तीफे होने लगे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया है । इधर संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला भी आज अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज दिया है। इनके अलावा डीडी सिंग, अमृत खलको निरंजन दास और उमेश अग्रवाल भी संविदा नियुक्ति पर हैं। ये भी एक-दो दिन में अपने इस्तीफे भेज देंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय के दो निज सचिव और चार ओएसडी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर मूल विभाग वापस भेज दिया है। इनमें एक बघेल के करीबी रिश्तेदार भी शामिल हैं। इनमें ओएसडी सूरज कुमार कश्यप, राप्रसे, उमेश कुमार पटेल राप्रसे, चिन्मय वर्मा, देवेन्द्र प्रधान राप्रसे, निज सचिव सुनील चतुर्वेदी, कैलाश ठाकुर को उनके विभाग के लिए रिलीव कर दिया है। इनके अलावा मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास पदस्थ दिव्या वैष्णव राप्रसे, कैलाश प्रसाद वर्मा राप्रसे, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के पास जयशंकर उरांव राप्रसे, श्रम मंत्री शिवडहरिया के पास लिंगराज सिदार राप्रसे, राजेश पात्रे राप्रसे, महिला बाल विकास मंत्री, अनिला भेडिया के पास गिरधारी लाल यादव राप्रसे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पास अजय शंकर उरांव राप्रसे, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के पास अतुल कुमार शेटे राप्रसे, अजा मंत्री मोहन मरकाम के पास बनसिंग नेताम राप्रसे को भी वापस कर दिया। आने वाले दिनों में कुछ और आदेश होंगे।
दोस्तों को यह लिखा
1986 बैच के आईएएस डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई 2023 को खत्म हो गई थी, जिसके बाद अब सरकार ने उनकी संविदा अवधि को फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया था। लेकिन अवधि पूरा होने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।
प्रमुख सचिव ने लिखा-प्रिय मित्रों, मैने आज शासकीय सेवाा से त्यागपत्र दे दिया है. आप सबके साथ कार्य करने का जो अवसर मुझे मिला वह अविस्मरणीय है और मेरी लिये आपके साथ मिलकर शिक्षा की सेवा करना गर्व का विषय है, जिसे मैं सारी उम्र याद रखूंगा. आप सभी को मेरी शुभकामनायें. इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूं। साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि मैं शिक्षा की बेहतरी के लिये सदैव समर्पित रहूंगा और मुझे आशा है कि आपा सभी का सहयोग मुझे प्राप्त होता रहेगा। उत्कृष्ट शिक्षकों की कथाओं की श्रंखला मैं जारी रखूंगा और शैक्षणिक गतिविधियों का अपनी वेबसाइट पर प्रकाशन भी जारी रखूंगा। जो लोग उससे जुड़े रहना चाहते हैं वे मुझे अपनी कथायें मेरे नंबर 7000727568 पर भेजते रह सकते हैं।
निगम, मंडलों से भी इस्तीफे शुरू
कांग्रेस की शिकस्त के बाद निगम,मंडल, प्राधिकरणों के पदाधिकारियों के इस्तीफे भी शुरू हो गए हैं। इसकी शुरूआत आरडीए से हुई है। आरडीए डायरेक्टर राजेन्द्र बंजारे ने अपने पद से दिया इस्तीफा। यहां अध्यक्ष समेत पांच संचालक हैं। इनमें सुभाष धुप्पड़ अध्यक्ष, सूर्यमणि मिश्रा,शिव सिंह ठाकुर, ममता राय समेत छह अन्य शामिल है। बंजारे ने अपना इस्तीफा सीईओ को भेजा है।
रायपुर। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ पूरी भाजपा की बड़ी जीत पर सिंधी समाज के उपाध्यक्ष राजेश वासवानी ने मुलाकात कर बधाई दी।
रायपुर, 3 दिसंबर। रायपुर दक्षिण से आठवीं बार विधायक चुने गए बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पर लिखा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से 8वी बार पुन: रायपुर दक्षिण की जनता-जनार्दन की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। वे अब सबसे वरिष्ठतम विधायक होंगे। रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत चौथी बार विजयी रहे। उन्होंने विकास उपाध्याय को 35 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया। बता दें कि रायपुर जिले में भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है। रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिण्म, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है, हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है।
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के नव-निर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा भवन में 4 से 8 दिसम्बर तक स्वागत-कक्ष की व्यवस्था की गयी है । इसमें नव-निर्वाचित सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ ही उन्हें विधान सभा संबंधी कार्याों हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति एवं विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो तथा सदस्यों को सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जाऐगी। नव-निर्वाचित विधायकों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। उनकी सुविधा के लिए उक्त समस्त प्रपत्र विधान सभा की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in में भी उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें download कर, अपेक्षित जानकारी की पूर्ति कर सकेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। राजधानी जिले के लिए दिसम्बर वर्ष का अधिकतम ठंडा तथा शुष्क महीना है। आकाश सामान्यत: बादल रहित होने की वजह से दिन अपेक्षाकृत गर्म किन्तु आरामदायक होते है । पश्चिमी विक्षोभों अर्थात कम दबाव का क्षेत्र जो देश के उत्तरी प्रांतों में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते है तथा जिनसे उत्तरी भाग शीतकालीन वर्षा से प्रभावित होता है, आने वाली शुष्क ठण्डी हवाएं देश के मध्यवर्ती एंव उत्तरीय भाग में शीतलहर की स्थिति पैदा करती है। कभी-कभी बंगाल की खाड़ी में बनने वाली चक्रवाती तूफान की वजह से उत्तर से ठण्डी हवाएं देश के मध्यभाग में आ जाती है । बहुत ही कम अवसरों पर रायपुर शीतलहर से प्रभावित हुआ है ।
इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तथा औसत न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस होता है। इस माह की औसत वर्षा 6.9 मि.मी. है तथा वर्षा के दिनों की औसत संख्या 0.3 है। इस माह में सापेक्ष आर्दता 68त्न - 47त्न तक होती है। सतही हवाएं सामान्यत: शांत से आती है जिनकी औसत गति लगभग 2.5 किमी प्रति घंटा होती है।
कल टकराएगा तूफान
एक गहरा अवदाब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है । यह पुडुचेरी से पूर्व दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर दूर, चेन्नई से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर 450 किलोमीटर दूर, नेल्लौर से दक्षिण-पूर्व की ओर 580 किलोमीटर दूर, बापतला से दक्षिण-पूर्व में 670 किलोमीटर दूर, मछलीपट्टनम से दक्षिण-पूर्व की ओर 670 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर चक्रवाती तूफान के रूप में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में बनने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा वर्ष 1995 से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रामपुर में मूल्लापं परियोजना संचालित की जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत छ: दलहनी फसलों जैसे मूंग, उड़द, मसूर, तिवड़ा, राजमा एवं मटर पर अनुसंधान एवं विस्तार कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप राज्य में दलहनी फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हुई है। इस परियोजना के अंतर्गत अब तक ग्यारह किस्मों का विकास किया गया है जिसमें मूंग-2, उडद-1, मसूर-1, तिवडा 2. मटर-4 एवं लोबिया-1 प्रमुख है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के समीक्षा दल द्वारा पूरे देश में दलहनी फसलों के अनुसंधान पर पंचवर्षीय समीक्षा (2016-2020) की गई तथा मूल्यांकन किया गया है। जिसमें मूल्यांकन के आधार पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की मूल्लार्प परियोजना को देश में सर्वश्रेष्ठ केन्द्रों की श्रेणी में चयनित किया है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की मूल्लाप परियोजना के द्वारा गत पांच वर्षों में दलहनी फसलों की कुल तीन किस्मे (उड़द की इंदिरा उड़द प्रथम, मटर की इंदिरा मटर-1 एवं मसूर की छ.ग. मसूर-1) विकसित की गई है। साथ ही कुल 23 सरय तकनीको का विकास किया गया है। इसके अलावा मूंग, उड़द, मटर, तिवडा एवं मसूर फसलों की लगभग 750 क्विंटल प्रजनक बीज का उत्पादन किया गया। कृषकों के प्रक्षेत्र पर उन्नत तकनीकी के अग्रिम पक्ति प्रदर्शन किये गये, जिसमें प्रदेश के कृषक लाभान्वित हुए है। कृषकों को दलहनी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकी का भी प्रशिक्षण दिया गया।
कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में प्रमुख अन्देषक डॉ. दीपक कुमार चन्द्राकर एवं अन्य सहयोगी वैज्ञानिक डॉ. मंगला पारीख, डॉ. देवप्रकाश पटेल एवं सुश्री कृष्णा तांडेकर, विभागाध्यक्ष द्वय डॉ. दीपक शर्मा तथा डॉ (मेजर) जी.के. श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि मिली है।
रायपुर, 3 दिसंबर। धरसीवां इलाके के ग्राम चरौदा में पुरानी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट को गई। हेमंत सागवसी और नीलकंठ सागवानी ने गाली गलौज कर धारदार हािसये से धनंजय मानिकपुरी को मार कर घायल कर दिया। धनंजय मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले हेमंत से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने की नियत से हेमंत और उसके साथी नीलकंठ ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे हसिए से मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों को आता देख हेमंत और उसके साथी वहां से भाग गए। घायत का नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने धनंजय की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला कृषि छात्रों में उद्यमिता विकास पर आयोजित किया गया ।इसके मुख्य अतिथि एस एस बजाज महानिदेशक सी कास्ट एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश चंदेल कुलपति थे। अतिथियों का स्वागत डॉ विजय कुमार चौधरी विभागाध्यक्ष, कृषि अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया।
श्री बजाज ने कहा एवं कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के अपार संभावना हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विभिन्न कार्यक्रम द्वारा समन्वित विकास व बाजार आधारित नवोन्मेंशी तकनीक पर कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ चंदेल ने छात्रों को कृषि के व्यवसायीकरण एवं बाजार आधारित नवोन्मेषी उत्पादों के प्रबंधन एवं ग्रामीण प्रबंधन के द्वारा राज्य के विकास में सहभागिता बनने हेतु आहवन किया। कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन डॉ संजय कुमार जोशी के द्वारा कृषि में उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला एवं इस कार्यशाला का छात्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव एवं विशेषताओं के बारे में बताया।
कार्यशाला के समन्वयक अखिलेश त्रिपाठी वैज्ञानिक डी ने विश्वविद्यालय के साथ-समनवय स्थापित की एवं डॉ प्रवीण कुमार वर्मा के द्वारा समस्त प्रतिभागियों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्देशक एवं अधिष्ठाताओं की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा को तीन राज्यों में मिली निर्णायक बढ़त के बाद एक दिलचस्प ट्वीट किया है। उन्होंने राहुल गाँधी के एक प्राणे वीडियों को ट्वीट करते हुए लिखा है ‘सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी।’ उस वीडियो में राहुल ने पत्रकारों के सामने कहा था कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार जा रही है ।
राजधानी के वाट्एस ग्रुप में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का एक बयान भी वायरल है जिसमें उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा था कि यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वे अपनी मूंछ मुंडाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भारी बहुमत से ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने में बुजुर्ग पेंशनरों की भूमिका महत्वपूर्ण निरूपित किया है, प्रदेश में एक पेंशनर दस परिवार के नारे ने भी काम किया। जिसके तहत पेंशनरों ने ईमानदारी से प्रदेश में अपने परिचित दस परिवार से सम्पर्क कर उन्हे पेंशनरों के हित में कांग्रेस के खिलाफ मतदान के लिए प्रेरित किया और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने और कर्मचारियों तथा पेंशनरों का डीए-डीआर एरियर का मामला भूपेश सरकार के लिए वाटरलू साबित हुआ। हाल ही में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले केन्द्र सरकार द्वारा जुलाई 23 से एरियर सहित 4त्न प्रतिशत डीए डीआर का आदेश मतदान तिथी 17 नवम्बर तक कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नहीं होना भी कांग्रेस पार्टी को ले डूबा।
जारी विज्ञप्ति में वरिष्ठ कर्मचारी नेता छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आगे बताया है कि भूपेश सरकार द्वारा पेंशनरों और कर्मचारियों को लगातार 5 वर्षो तक डीए/डीआर समय पर न देना और लाखो रुपए एरियर राशि को हजम कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण कर्मचारियों पेंशनरों का घोर असंतोष इस चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिखाई दिया है। बुजुर्ग पेंशनरों के सभी संगठनों ने एक जुट होकर भूपेश सरकार की उपेक्षा से छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन का गठन कर फेडरेशन के बैनर तले मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने तथा डीआर एरियर की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया।
हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ भी किए। गत 10 अगस्त 23 को मंत्रालय का 2 घण्टे तक घेराव भी किया। इस घेराव में लाचार बीमार व्हील चेयर, वैशाखी के सहारे प्रदेश भर से बुजुर्ग पेंशनर हजारों संख्या में जंगी प्रदर्शन किया। परंतु भूपेश सरकार का दिल नहीं पसीजा और डीए का एरियर राशि हजम करते रहे। धारा 49 को विलोपित करने में रूचि नहीं दिखाई।
जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ और पेंशनर्स फेडरेशन से जुड़े प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर, पेंशनर्स एसोशिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा द्रोपदी यादव,जे पी मिश्रा,पूरनसिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय, आर जी बोहरे,सी एम पांडेय,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, सी एल चंद्रवँशी, आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,रामचंद्र नामदेव,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद, प्रदीप सोनी,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,सुरेश मिश्रा,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर, इलियास मोहम्मद शेख, व्ही टी सत्यम, रैमन दास झाड़ी, मो. अय्यूब खान, रविशंकर शुक्ला, गुज्जा रमेश, सुरेश कुमार घाटोडे, लोकचंद जैन,नागेंद्र सिंह आदि ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होनेवाली भाजपा सरकार से जुलाई 23 से केन्द्र के समान पेंशनरों और कर्मचारियों को डीए/डीआर एरियर सहित आदेश करने तथा धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाला श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड कम्पनी के लैब इंचार्ज महेन्द्र कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र ने लैब सी क्वालिटी रिपोर्ट में हेराफेरी कर 33 लाख रूपए कमाए थे।
नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड नामक कम्पनी का संचालक अजय कुमार दुबे ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय नाकोड़ा हाउस, रेलवे क्रसिंग के पास, मोवा विधान सभा रोड रायपुर तथा फैक्टरी औद्योगिक विकास क्षेत्र, फेज- 2. सिलतरा, रायपुर है।
जहां कम्पनी एकीकृत स्टील संयंत्र का संचालन करते हुए निर्माण प्रक्रिया द्वारा नाकोड़ा टी एम टी एवं अन्य उत्पादों का विक्रय करती है। एकीकृत स्टील काम्प्लेक्स में विभिन्न तरह के माल/मटेरियल का उपयोग किया जाता है एवं कम्पनी द्वारा समय-समय पर अलग-अलग ब्रोकरों के माध्यम से विक्रेताओं/निर्माताओं से आवश्यकतानुसार खरीदा जाता है एवं तय शर्तों के अनुरूप भुगतान पार्टियों को बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। कम्पनी की लैब में नियुक्त कर्मचारियों का यह सम्मिलित दायित्व है की वे विक्रेता पार्टियों द्वारा प्रदायित माल का प्रचलित प्रथा /प्रक्रिया द्वारा सैम्पल निकाले एवं लेबोरेटरी में उसे निर्धारित प्रक्रिया द्वारा एनालिसिस/जांच कर उस माल/मटेरियल की सही रिपोर्ट कंपनी के विभिन्न विभागों को उपलब्ध करवाये। इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय शर्तों के अनुरूप पार्टियों को भुगतान उपलब्ध करवाया जाता है तथा निर्माण प्रक्रिया में अन्य माल/ मटेरियल/ केमिकल/ उत्पादों का मिश्रण निर्धारित किया जाता है, जिससे उत्तम क्वालिटी के आई.एस.आई. माल का उत्पादन सुनिश्चित हो सके। लैब रिपोर्ट गलत होने पर तैयार माल की क्वालिटी खराब बनेगी या निर्माण प्रक्रिया में लागत बढ़ जाएगी तथा गलत रिपोर्ट से जन हानि और मशीनों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। महेंद्र कुमार निर्मलकर कम्पनी में मई 2015 से जनवरी 2023 तक एस.एम.एस. लैबोरेटरी में लैब इन्चार्ज के पद पर कार्यरत था। महेन्द्र कुमार निर्मलकर एस.एम.एस. लेबोरेटरी के इंचार्ज ने मेसर्स सत्या पावर एण्ड इस्पताल लिमिटेड कार्यालय वी.आर. प्लाजा प्रथम तल लिंक रोड बिलासपुर एवं मेसर्स प्राईम मेटल इंडस्ट्रीज कार्यालय जे-567 जनता कालोनी गुिढयारी तथा अन्य विक्रेता संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनसे रूपये पैसा लेकर माल की लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करते हुए खराब/अमानक माल को लैब रिपोर्ट मे अच्छा माल/स्टैंडर्ड माल बताकर स्वयं सदोष लाभ प्राप्त कर विक्रेता/संस्थाओं को भी अनुचित आर्थिक लाभ पहुंचाकर कम्पनी को सदोष हानि पहुंचायी है।
मेसर्स सत्या पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, मेसर्स मेसर्स प्राइम मेटल इंडस्ट्रीज एवं अन्य विक्रेता पार्टियों ने महेंद्र कुमार निर्मलकर एवं सहयोगियों से आपराधिक साठ-गांठ कर, उन्हें रिश्वत में लाखों रुपये का भुगतान कर, लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाकर करोड़ो रूपये का सदोष लाभ अर्जित किया किया है, जिससे संस्थान को करोड़ो रुपये की सदोष हानि हुई है। महेन्द्र कुमार निर्मलकर एवं उसकी पत्नी उषा निर्मलकर के बैंक खाता में आय के ज्ञात स्रोत से अधिक अवैध रकम 33,61,871 /- रूपये प्राप्त करने की पुष्टि हुई है।
महेन्द्र कुमार निर्मलकर ने नाकोडा इस्पात लिमिटेड में कार्य के दौरान अन्य विक्रेता पार्टियों के साथ सांठ गांठ कर उनसे लाखों करोड़ों रूपये का सदोष लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करके लाखों रूपये का सदोष लाभ प्राप्त करते हुए कम्पनी को सदोष हानि पहुंचायी है। जिस पर आरोपी महेन्द्र कुमा निर्मलकर के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 158/23 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना के बाद जनता का निर्णय सामने आ गया है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने कहा है कि जनता का आदेश शिरोधार्य है जो सरकार कर्मचारियों से वादा खिलाफी करती है तथा शासकीय कर्मचारियों की अपेक्षा करती है।उस सरकार को हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ता है। कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने, अनियमित कर्मचारीयों, संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों के सेवा समाप्ति जैसे निर्णय सरकार को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी 55 विधानसभा में दमखम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतिष्ठापूर्ण सीटों पर जीत हार का कारण बनी है।
छत्तीसगढ़ नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रीना राजपूत ने नतीजों को लेकर कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सत्ता को पलटा है। एक वाट्एप पोस्ट में रीना ने अपने बयान में कहा कि पूरे 5 वर्षों तक घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने की गुहार लगाया आवेदन, निवेदन, भेंट मुलाकात, अधिवेशन और सम्मेलन कर वादे याद दिलाने के बाद अन्य तरीकों से सरकार
तक अपनी बात रखी लेकिन
लेकिन सत्ता के नशे में चूर भूपेश बघेल की सरकार द्वारा 5000 हड़ताली कर्मचारियों को बर्खास्त और निलंबित कर दमनात्मक कार्यवाही की गई, किये गए वादे पूरे नही किये, साथ ही षडयंत्र पूर्वक हड़ताल स्थल में अपने प्रतिनिधी भेजे वादे किये और हड़ताल तुड़वाया फिर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली रोकी, वेतन रोका जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों (कोरोना योद्धाओं )में रोष व्याप्त था। जिसकी परिणति छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भुगतना पड़ा। वहीं संयुक्त संविदा, अनियमित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गड़पाले ने आज के नतीजों के बाद एक बयान में 25 नवंबर को अपने अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि हमने पहले ही बता दिया था कि सरकार भाजपा की बन रही है। और सारे एक्जिट पोल गलत साबित हुए।