छत्तीसगढ़ » रायपुर
रायपुर, 4 अक्टूबर। वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। सभी चार प्रत्याशी प्रत्याशी अपने समर्थकोंं के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस चुनाव में 110 मतदाता वोट करेंगे। मुकाबला टक्कर का होने के कारण दावेदार बड़े बड़े चुनावी वादे और घोषणाएं कर रहे हैं।दावेदारों में रायपुर सेअजित दुबे, बिलासपुर से वेद शर्मा,हरीश कोडोपी कांकेर और पवन रूपलिया सरगुजा शामिल हैं। सभी पांचो सम्भाग का दौरा कप. वोटरों से संपर्क साध रहे हैं।इस बार के इन चुनाव पर वन मंत्री से लेकर पीसीसीफ तक की नजर है। चुनाव निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा ने कहा है कि प्रत्येक मतदाता अपना आधार कार्ड, विभागीय आई कार्ड लाने पर ही वोट डाल पाएंगे।
मतदान कल 9 से 3 बजे तक होगा। इसमें 110 वोटर शामिल होंगे। और उसके बाद मतगणना नतीजों की घोषणा 5 बजे से।इनमें से जिस दावेदार को 29 वोट मिलेंगे वह अध्यक्ष होगा। इसके लिए चारों दावेदार नौ हजार नियमित कर्मचारियों को साथ लेकर संघ के हित में काम करने का वादा कर रहे हैं। साथ ही वेतन वृद्धि, छत्तीसगढ़ पुलिस की तरह वन कर्मियों को 13 माह का वेतन दिलाने, प्रमोशन के पदों में बढ़ोतरी,लघु वनोपज के 180 पद खत्म करने का विरोध, पौधरोपण हानि की कर्मचारियों से वसूली प्रथा को समाप्त कराने जैसे वादे कर समर्थन मांग रहे हैं।
महानिरीक्षक पंजीयन को जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। भूमि भवन की कीमतों के कम मूल्यांकन पर बड़ी संख्या में पंजीयकों पर निलम्बन और अन्य कार्रवाइयों को लेकर प्रदेशभर के पंजीयकों की नाराजग़ी दूर करने राज्य सरकार ने रास्ता निकाल लिया है। अब पंजीयकों पर बाज़ार मूल्य से कम मूल्यांकन पर कलेक्टरों की कार्रवाई के खिलाफ महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के पास प्रथम अपील की जा सकेगी। सरकार ने प्रथम अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति के सम्बन्ध में राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करवा दी है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कलेक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर कई उप पंजीयकों पर कार्रवाई की थीं जिनके ख़िलाफ़ लम्बे अरसे से कम मूल्यांकन और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं । कार्रवाइयों के खिलाफ पंजीयक लामबंद हो गए थे , लेकिन जांच से डरकर आंदोलन के बजाय काम पर लग गए थे। तब भी ये माना जा रहा था कि पंजीयकों की सशक्त लॉबी अपने लिए रक्षा कवच ढूंढ ही लेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। सीएम विष्णु देव साय के इसी नवरात्रि या दीपावली के मौके पर नवा रायपुर के नव निर्मित हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं। जहां आज से तीन दिवसीय पूजा अर्चना शुरू हुई। इसमें साय के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। यह सेक्टर 24 में 8 एकड़ के विशाल भूखंड में 65 करोड़ की लागत से अधिक में अंतिम चरण में है। इसके फ्रंट एलिवेशन का काम पूरा हो गया है और भीतर साज सज्जा और विद्युतीकरण चल रहा है।
नए सीएम हाउस की सुरक्षा सीसीटीवी, टायर ब्लास्टर के साथ हाई टेक होगी। जिसकी निगरानी एक कंट्रोल रूम से होगी। इसी सेक्टर 24 में ही मंत्रियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष के कुल 14 बंगले तैयार किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री रामविचार नेताम रहने लगे हैं। वहीं खाद्य मंत्री डीडी बघेल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बंगले में भी फिनिशिंग कार्य जारी है। उनके भी इन्ही त्यौहार अवसर पर शिफ्ट होने की सूचना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। पुलिस ने कल एक कैफे संचालक के खिलाफ बालश्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। तेलीबांधा स्थित में पाव डोज कैफे रेस्टोरेंट के संचालक के खिलाफ बालक श्रम अधिनियम की धारा 79, 3, 14 और बीएनएस 216 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बचपन बचाओं आंदोलन के राज्य समन्यवयक विपिन सिंह ठाकुर की शिकायत पर कार्रवाइ की।
बताया जा रहा है कि पाव डोज कैफे के संचालक के द्वारा अपने रेस्टोरेंट में नाबालिग चार लडक़ों से काम कराया जा रहा था। जिसे शिकायत पर राज्य बाल संरक्षण के समन्वयक पिपिन ठाकुर ने रेस्टोरेंट में जाकर छानबीन की, तो पाया गया कि रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा अवैध तरीके से 4 बालकों को काम पर रखा था। इसकी सूचना विपिन ठाकुर ने तेलीबांधा पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने संचालक अविनाश गंगवानी के खिलाफ बालश्रम अधिनियम की धारा 79, 3, 14 के साथ बीएनएस 216 के तहत अपराध दर्ज किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमिजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में संयुक्त हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें राजधानी के 7 केन्द्रीय कार्यालयों के के व 40 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों ने भाग किया।कार्यशाला की अध्यक्षता एस सुब्रमणियम, कार्यालय प्रमुख, भू जल अनुसंधान संस्थान ने करते हुए की हिन्दी भाषा देश की प्रगति को दर्शाती है। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए बताया की हिन्दी प्रवीणता पदोन्नति के लिए भी सह्यक होती है।
निकेश पाण्डेय, सचिव नराकास एवं राजभाषा अधिकारी रेलवे ने ने राजभाषा पर संविधान के अनुच्छेद 343 से 351 में संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किया । दूसरे वक्ता गोपाल प्रसाद, सहायक निदेशक, भू जल संस्थान रहे। उन्होंने विभिन्न कार्यालीन रिपोर्ट लेखन और हिन्दी में टिप्पणी/ आलेखन के बारे में चर्चा की। अर्पित तिवारी, जिला अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ने बताया की टूल कंठस्थ 2.0 के बारें मे जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। पुलिस ने डिलवरी ब्वॉय के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। डिलवरी ब्वॉय ने आफिस से आई फोन के पार्सल को बिना स्कैन कराए अपने पास रख कर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी की।
यागेन्द्र कुमार ग्राम खिसोरा निवासी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ईस्टा कार्ड सर्विस प्रमि. लिमेटेड दिशा कालेज के पास रामनगर में टिम-लिडर के पद पर काम करता है। एक अक्टूबर को डिलीवरी बाय नवीन कुमार उईके सुबह काम पर आया था। और रायपुर सिटी पर डाक पार्सल निकाल कर उसे बगैर स्केन कराया पार्सल आपने पास रखकर डिलिवरी करने चाला गया। जब शाम को सामान का मिलान करने पर उसमें एक डाक पार्सल जिसमें आई फोन जिसकी कीमत 55 हजार रूपया है। नहीं मिला तो इसके बाद जब आफिस को सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर डिलवरी व्वाय नवीन कुमार उक्त मोबाईल बिना स्केन किये आपने साथ ले गया था। नवीन से इस बारे में पूछताछ करने पर वह टाल मटोल करने लगा। जिसपर योगेश ने गुढिय़ारी थाना जाकर नवीन उईके के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ 316 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की ।
शादी के दबाव पर मारपीट करता था प्रेमी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। राजेद्रनगर इलाके में कल एक महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली। महिला ने गले में फंदा ड़ालकर खुदकुशी कर ली। महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाई है।
पुलिस के मुताबिक मृतिका की पहचान भारती मिश्रा बताई जा रही है। पिछले दो साल से राजेंद्र नगर क्षेत्र के सोलस हाईट के फ्लेट में लिव इंन रिलेशनशिप में अशोक द्विवेदी के साथ रहती थी। अशोक द्विवेदी पहले से शादी शुदा है। और भारती के साथ रिलेशन में रहता था।
इस दौरान वो भारती को पसंद करने लगा था। मृतिका भारती को अशोक द्विवेदी बार-बार शादी के लिए दबाव ड़ालता था। इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होती थी। ऐसा ही भारती के साथ गुरूवार को हो गया। झगड़े से परेशान होकर मृतिका भारती मिश्रा ने फ्लेट के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना देर शाम हो हुई।
इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ भारती के परिजनों को घटना की सूचना दि गई। पुलिस ने घटना स्थल सहित आसपास सोसायटी में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर अशोक द्विवेदी के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में धारा 306 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
महंत और भूपेश ने सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता शुक्रवार को राजीव भवन पहुंचे, और उन्होंने एक स्वर में न्याय यात्रा की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और सभी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि यात्रा का अंत नहीं हुआ है। अभी विराम लगा है, और यात्रा को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
राजीव भवन में मीडिया से चर्चा में बैज ने कहा कि न्याय यात्रा का मकसद यह था कि 9-10 महीने की भाजपा की सरकार में प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने में विफल रही है। अपराध बढ़ रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आश्रम, छात्रावास में भी छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं रह गई है। सरकार पर जनता का भरोसा उठ गया है। यात्रा के दौरान के अपने अनुभव साझा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि एक जगह तो लोगों के आंख में आंसू भी थे। न्याय यात्रा ने लोगों में उम्मीद जगी है।
बैज ने कहा कि सरकार न्याय यात्रा से डरी सहमी हुई थी। उन्होंने कहा कि अभी यात्रा का शुभारंभ हुआ है। इसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने यात्रा की सफलता के लिए दीपक बैज और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यात्रा में हम सब बैज के साथ रहे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पद यात्रा किसी उद्देश्य की जाती है तो इसमें सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा हम सबकी सुरक्षा से जुड़ा विषय था। श्री बघेल ने सभी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेसवार्ता को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, धनेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। पुलिस ने कल देर शाम मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें घर के बाहर बने चबूतरे में तोडफ़ोड़, कोर्ट में गवाही देने की बात पर विवाद और हेंडपंप में पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर विवाइ हो गया। इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से हमला कर दांत से कलाई काट दी।
पुलिस के मुताबिक अभनपुर इलाके के ग्राम ढोढरा में मकान के बाहर बने सिमेंट के चबूतरे को तोडऩे की बात पर छेदुराम सिन्हा का केशव निर्मलकर, मोहित और हेमंत निषाद, उमेश यादव के साथ विवाद हो गया। केशव और उसके साथियों ने चबूतरा तोडऩे से मना करने पर गाली गलौज कर छेदुराम को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए जयश्री सिन्हा व उसके बेटे यमन कुमार सिन्हा के साथ घर घुस कर मारपीट की।
खरोरा इलाके में कोर्ट में गवाही देने की बात को लेकर महिला के साथ विवाद हो गया। ंराहुल मानिकपुरी ने विमला ध्रुव के साथ पूर्व में हुए विवाद पर कोर्ट में गवाही देने को लेकर कल झगड़ा, विवाद हो गया। ग्राम धौराभाठा निवासी विमला धु्रव ने बताया कि पूर्व मे प्रिती मानिकपुरी और गांव के अनिल जागडे के साथ वाद विवाद के संबध में कोर्ट में मामला चल रहा है। कोर्ट में गवाही देने की बात को लेकर राहुल मानिकपुरी मेरी पत्नी भडकाती हो कहकर गाली गलौत कर जान से मारने की घमकी देकर घर घुसकर डंडा से हमला कर दिया। विमला ध्रुव ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।
उधर कल दोपहर हेंडपंप से पानी भरने की बात को लेकर महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई। तीजन बाई और रंजनी ने तालाब में नाहने के दैरान जबरन गाली गलौज कर विवाद किया।
रायपुर, 4 अक्टूबर। कबीर नगर के गोल चौक के पास जुआ खेलते 4 युवकों को गिरफ्तार कर 16 हजार रूपए जब्त किए गए। इनके विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों में श्रीकांत देवांगन (36) वर्ष केबीटी 40 थाना कबीर जयप्रकाश अग्रवाल (42) केबीटी 305 फेस 3,आकाश जैन (32) सिंगापुर सिटी ब्लॉक नंबर 3, प्रथम तल मकान नंबर 01 श्व सरस्वती नगर, शिवेंद्र जायसवाल उर्फ लल्ला (20) अटल आवास ब्लॉक नंबर 02, शामिल हैं।
रायपुर, 4 अक्टूबर। पुरानी रंजिश पर गणेश झांकी समारोह की रात फोकटपारा में हत्या करने वाले दूसरे फरार हमलावर राहुल यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी कमल निषाद घटना के दूसरे ही दिन पकड़ा जा चुका था। गजेन्द्र चौहान ने 19 सितंबर की रात रिपोर्ट दर्ज कराया था। शास्त्री नगर फोकटपारा में उस रात करीबन 10.15 बजे उसके रिश्तेदार कौशल चौहान को धारदार हथियार जैसे वस्तु से मार दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर गजेंद्र और आस-पास के लोगों से पूछताछ की थी। उन लोगों ने बताया था कि कौशल चौहान को कमल निषाद, सोनु यादव एवं राहुल यादव ने पुरानी रंजिश के कारण उसके साथ मारपीट कर छाती एवं पसली में धारदार हथियार वस्तु से लगातार वार कर उसकी जान लेली। मृतक कौशल चौहान देवेन्द्र नगर पुलिस का गुण्डा बदमाश था और जेल निरूद्ध रह चुका था। मृतक के विरूद्ध थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की गई है।
रायपुर, 4 अक्टूबर। डागा कन्या महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में डॉ अरुणा पल्टा, पूर्व कुलपति दुर्ग विश्वविद्यालय, अध्यक्ष अजय तिवारी, प्राचार्य डॉ.संगीता घई समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय के डा पद्मा शर्मा,डॉ.गायत्री शर्मा, डॉ.स्मृति अग्रवाल, डॉ रेणुका बख्शी, डॉ.शिखा मित्रा, डॉ .पूनम आहुजा समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
रायपुर, 4 अक्टूबर। पिछले दिनों हिंदू संगठनों की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में गुरूवार को रासगरबा आयोजन समीतियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई । बैठक में एएसपी शहर लखन पटले ने सभी आयोजकों को अपने-अपने आयोजन के संबंध में थानों को सूचना देने के साथ-साथ गरबा के दौरान सुरक्षा हेतु स्वयं की व्यवस्था से बाउंसर, वॉलेंटियर एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा एंट्री के पूर्व सभी को चेक करने के निर्देश दिए। रासगरबा के दौरान किसी भी प्रकार की फुहड़ता ,नशे का सेवन न होने देने गरिमामय ढ़ंग से परम्परागत तरीके से मनाने निर्देशित किया गया।
गरबा आयोजकों को गरबा आयोजन के दौरान डी.जे पूर्णत: प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए साउण्ड सिस्टम को हाइ कोर्ट की गाइडलाइन के तहत
निर्धारित डेसीमल और समय सीमा तक बजाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही आयेजकों को यह भी निर्देश दिये स्थल की क्षमता के अनुरूप ही पासेस बांटने के निर्देश दिये जिससे प्रवेश के दौरान विषम स्थिति निर्मित न हो साथ ही आयोजक रास गरबा आयोजन में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था रखने निर्देशित किया ।
विलंब शुल्क से बचने मंडल पर लगा रहे आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। प्रदेश के 847 निजी व शासकीय स्कूलों प्रबंधकों की ढिलाई लापरवाही से हजारों विद्यार्थियों का ?माशिमं में पंजीयन खतरे में पड़ गया है। ढाई महीने को पर्याप्त और लंबी समयावधि के बाद भी संस्था प्रमुखों ने माशिमं के पोर्टल में पंजीयन नहीं कराया। और अब विलंब शुल्क से बचने मंडल प्रबंधन पर शिक्षक व स्कूल संगठनों के जरिए माशिमं पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने स्पष्ट किया है कि य विलंब शुल्क छात्र नहीं स्कूल प्रबंधन को देना होगा ।
मंडल सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को 16 जून से 31 अगस्त तक 9-12 वीं तक नवप्रवेशित? और पुराने विद्यार्थियों का पंजीयन मंडल के पोर्टल में करना था। लेकिन संस्था प्रमुखों ने पंजीयन को नजरअंदाज किए रखा। और जब माशिमं और डीईओ की नोटिसें मिली तो बवाल मच गया। शासकीय स्कूलों के प्राचार्य शिक्षक संगठनों के नेताओं से और निजी स्कूल, अपने संगठन के जरिए मंडल प्रशासन पर आदेश पर रियायत बरतने दबाव बनाने मैं जुट गए हैं। किंतु नियमों की पक्की दबंग मंडल अध्यक्ष एसीएस रेणु पिल्ले पर यह दबाव काम करता नजर नहीं आ रहा। वह पद से हटना पसंद करेंगी लेकिन स्कूलों की लापरवाही को प्रश्रय नहीं देंगी।
मंडल सूत्रों ने बताया कि ऐसे करीब 1247 स्कूल पूरे प्रदेश में सामने आए हैं । इनमें 1-2 बच्चों का पंजीयन करने से चूकने या न करने वाले 400 स्कूल हैं और शेष 847 स्कूलों ने एक भी पंजीयन नहीं किया है। इनमें निजी शासकीय दोनों स्कूल हैं। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने स्पष्ट किया कि 1-2 बच्चों के लिए विलंब शुल्क 1-2हजार रूपए ही होगा। शेष सभी को 25 हजार रूपए देने होंगे। तभी पोर्टल ओपन कर पंजीयन का अवसर दिया जाएगा। सुश्री साहू ने कहा कि यह शुल्क विद्यार्थियों को नहीं देना हैं,स्कूल प्रबंधन ही देंगे।क्योंकिं बच्चों ने आवेदन शुल्क स्कूलों में जमा कर दिया है। यह विशुद्ध रूप से स्कूलों की लापरवाही का नतीजा है।
सचिव ने कहा कि जिन संस्थाओं का कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं की ऑन लाईन प्रविष्टि हेतु प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। उन संस्थाओं के लिये 03 से 06 अक्टूबर तक कुल 4 दिवस के लिये विलम्ब शुल्क के भुगतान उपरांत पोर्टल पुन: प्रारंभ किये जा रहे हैं। पोर्टल प्रारंभ करने के विलम्ब शुल्क की गणना पोर्टल में प्रविष्टि बंद होने की तिथि 31.08.2024 से संबंधित संस्था के मण्डल में पत्र प्राप्ति तिथि अथवा जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त एकजाई सूची दिनाँक 25.09.2024 तक प्रति दिवस रू. 1000/- की दर से किया जायेगा।
इस अवधि में संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि एवं ऑनलाईन शुल्क भुगतान की समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाना होगा। सभी डीईओ अपने-अपने जिले के संबंधित संस्थाओं को मण्डल के पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि एवं शुल्क भुगतान निर्धारित तिथि में सम्पन्न कराने सूचित करें। अवधि के पश्चात् ऑनलाईन प्रविष्टि पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र मुद्रण नहीं किया जायेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संस्था प्राचार्य का होगा।
रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर से भिन्न सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिला मुख्यालयों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एक नवम्बर से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी।
रायपुर, 4 अक्टूबर। कल से होने वाले नो योर आर्मी सैन्य समारोह के लिए शुक्रवार को जवानों ने साइंस कॉलेज मैदान में पूर्वाभ्यास किया । जाबांज सैनिकों ने भीष्म टैंक ,वायुसेना सुरक्षा प्रणाली और हेलीकॉप्टरों के साथ संयुक्त अभ्यास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासी मौजूद रहे। इससे पहले ब्रिगेडियर अमन आनंद ने गुरूवार शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कल के सैन्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के नवागत अध्यक्ष डॉ़ रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पॉवर कंपनी के एमडी एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित ईडी व सीई बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा छत्तीसगढ़ को दिल्ली में अभी भी नो पॉवरकट सरप्लस स्टेट के रूप में जाना जाता है। इसके लिए बीते सालों में मंडल ने बहुत काम किया है। छत्तीसगढ़ की बातों का दिल्ली में बड़ा वजन होता है। आगे बहुत काम करने हैं क्योंकि भविष्य में बिजली की मांग देश के साथ छत्तीसगढ़ में बढऩे वाली है इसलिए बहुत बड़े स्तर पर विस्तार योजनाओं पर काम चल रहा है। चाहे वह ताप, जल और सौर ऊर्जा का क्षेत्र हो। इसके लिए केन्द्र आर्थिक और तकनीकी मदद पहुंचा रहा है। स्मार्ट मीटर और सूर्य घर योजनाओं पर तेजी से काम करना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। बीते 5 वर्षों की तरह निगम की आज अंतिम सामान्य सभा भी हंगामें से शुरू हुई। प्रश्न काल में ही भाजपा ,कांग्रेस के पार्षद एमआईसी सदस्य आमने सामने हो लिए।
दरअसल, भाजपा पार्षद एक प्रश्न विलोपित करने का विरोध करते हुए सभापति प्रमोद दुबे के डायस पर चढक़र हंगामा करने लगे। वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन को लेकर महापौर एजाज ढेबर के मास्को में किए गए एमओयू पर प्रश्न लगाया था । इसे प्रश्न सूची से हटा दिया गया था। आज 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही पार्षद दुबे और साथियों ने विरोध शुरू कर दिया । इस हंगामे में सभापति प्रमोद दुबे ने 6 पार्षदों को निलंबित कर बाहर जाने कहा। भाजपा पार्षद मेयर से रायपुर की जनता से माफी मांगने की मांग करते रहे। और महापौर का फर्जी मेट्रो का बोर्ड लेकर सदन में प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पार्षद, सभापति की आसंदी पर जा चढ़े, और नारे लगाते रहे। इस पर सभापति ने भाजपा के 6 पार्षदों को निलंबित कर सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। पुन: शुरू होने पर भी भाजपा पार्षद हंगामा करते रहे।
दूसरी ओर प्रश्न काल के बाद कांग्रेस के पार्षद भी धरने पर बैठ गए । वे निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा की गैर मौजूदगी और मौजूद अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता और ईई राजेंद्र राठौर के साथ अन्य अधिकारियों के बैठक में गंभीर न होने का आरोप लगा रहे थे। वे करीब एक घंटे से अधिक धरने पर रहे । पार्षदों का कहना था कि जरूरी विषयों पर चर्चा के समय आयुक्त मौजूद नहीं है। वही अन्य अफसर मोबाइल में बैटिंग गेम (ताश)खेल रहे हैं।
इससे पहले पार्षदों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि 6 महीनों से भुगतान नहीं हो रहा है । निगम में इस शाखा के अफसर कर्मी, आईडीबीआई बैंक के अफसरों के साथ मिलकर रकम जमा रख ब्याज खाने का धंधा कर रहे हैं। बैंक को टर्मिनेट करने की मांग करके रहे ।
नेहरु निषाद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। राज्य सरकार ने महिला आयोग में 5 नए सदस्यों के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया है।
धमतरी के नेहरु निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री निषाद भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं महिला आयोग में लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, प्रियम्वदा सिंह जूदेव , ओजस्वी मंडावी और दीपिका सोरी को सदस्य बनाया गया है। इन सभी का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
लक्ष्मी वर्मा वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष रह चुकी है और लोकसभा की टिकट की प्रबल दावेदार थीं । सरला कोसरिया सरायपाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। ओजस्वी मंडावी दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। प्रियम्वदा सिंह जूदेव , जशपुर राजपरिवार की बहू हैं और जशपुर में भाजपा के लिए सक्रिय हैं। अगले वर्ष आयोग में अध्यक्ष पद रिक्त होने वाला है ऐसे में लक्ष्मी वर्मा को प्रोन्नत किया जा सकता है।
पिछली सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिश्ते में अपनी भतीजी किरणमयी नायक को आयोग का अध्यक्ष बनाया था। इसके पहले 21 जुलाई 2020 फिर 24 जुलाई 2023 को किरणमयी नायक ने नए कार्यकाल का पदभार ग्रहण किया।
वर्ष 2001 में राज्य महिला आयोग के गठन के बाद हेमंत पोर्ते को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। जिनका कार्यकाल 3 अप्रैल 2001 से 10 अक्टूबर 2003 तक रहा।इसके बाद सुधा वर्मा को 31 अगस्त 2004 से 31 अगस्त 2007 तक अध्यक्ष बनाया गया। फिर आर विभा राव को 30 अक्टूबर 2007 से 30 अक्टूबर 2010 तक कार्यभार दिया गया। उसके बाद एक बार फिर से आर विभा राव को आयोग की जिम्मेदारी 3 साल यानी कि 2010 से 2013 तक दी गई।पांचवी बार लता उसेंडी को 14 अगस्त 2014 से 30 जून 2015 तक जिम्मेदारी दी गई। 20 जनवरी 2016 को हर्षिता पांडे को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया।
जिन्होंने 20 अक्टूबर 2018 तक अपनी जिम्मेदारी निभाई।फिर अनिला भेडिय़ा को 20 अक्टूबर 2018 को जिम्मेदारी सौंपी गई। नायक ने पहले 23 जुलाई 2020 फिर 23 जुलाई 2020 में पहली बार यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढऩे के प्रयास में पैर फंसने से यात्री की मौत हो गई। इस वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना की गई।
यह हादसा शुक्रवार सुबह 9.30-10 बजे के बीच की है। जब पुरी से आकर अहमदाबाद जा रही ट्रेन में हुआ। रायपुर स्टेशन से दुर्ग की ओर जाने ट्रेन स्टार्ट ले चुकी थी। इसी दौरान एक कोच में सवार होने के प्रयास में यात्री का पैर पायदान की जालीदार सीढ़ी में फंस गया। और यात्री ट्रेन के साथ प्लेटफार्म पर घसीटाता रहा। यह ट्रेन की चेन खींचकर रोका गया।
गैस कटर से पायदान काटकर और प्लेटफार्म के टाइल्स को तोड़ा गया। और यात्री को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। यात्री के नाम त्रिलोकचंद दलई (36) बताया गया। वह गंजाम जिले के बड़ाभाटी गांव का निवासी था। त्रिलोक अपनी पत्नी बच्चों के साथ ट्रेन में बरहमपुर से सवार हुआ था, और सूरत जा रहा था। प्लेटफार्म में वह कुछ खरीददारी करने उतरा था। इतने में ट्रेन चल पड़ी और यह हादसा हो गया। इस घटना से राजधानी और मंडल मुख्यालय के स्टेशन में यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा, और फौरी इलाज व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी। इस घटना के बाद स्टेशन पर न तो पैरामेडिकल स्टॉफ था न ही कोई डॉक्टर। इतना ही नहीं ट्रेन से निकालने के बाद घायल को प्राथमिक इलाज भी नहीं मिल पाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक फरमान ने शिक्षा विभाग ने हडक़ंप मचा दिया है। इसके मुताबिक एंट्री लेट फीस के नाम पर 25000 रुपये तक जमा करने का निर्देश दिया है। कई स्कूलों में बच्चों की एंट्री नहीं हो पायी है। स्कूलों की तरफ से इसके लिए पोर्टल को फिर से खोलने की मांग की थी। माशिमं की तरफ से पहले डीईओ को निर्देश जारी कर स्कूलों से बच्चों की जानकारी मंगायी गयी।
जानकारी लेने के बाद माशिमं ने 1247 स्कूलों की सूची जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि मंडल के वेब पोर्टल में बच्चों की एंट्री होनी जरूरी है। साथ ही ये भी बताया है कि 31 अगस्त तक बच्चों की पोर्टल में इंट्री जरूरी है। अगर पोर्टल को दोबारा खोला जाना है तो, इसके लिए लेट फीस देनी होगी। माशिमं के आदेश के मुताबिक डीईओ की तरफ से भेजी गयी सूची 25 सितंबर के बाद लेट फीस विद्यालय के प्रमुखों को भरना होगा। ये फीस प्रतिदिन के हिसाब से 1000 रुपये है।
इस आदेश से साफ है कि अगर छात्रों को अपनी एंट्री करानी होगी, तो 25000 रुपये शिक्षा मंडल को जमान करना होगा।
शिक्षक और स्कूलों संचालकों का कहना है कि विद्यालय की तरफ से पोर्टल में एंट्री का नियम अलग है। अगर पूर्व में किसी स्कूल में बच्चों की आईडी जेनरेट है, तो जब तक वो स्कूल उस इंट्री को क्लोज नहीं करेगा, तब तक नयी जगह पर उसकी इंट्री नहीं हो सकती। दूसरी बात ये है कि शिक्षकों को इंट्री के संदर्भ में पहले से ये बतलाया नहीं गया, कि पोर्टल में इंट्री के नाम पर इतने बड़े पैमाने पर लेट फीस लिया जायेगा। उन्होंने पोर्टल को तीन दिन के लिए ओपन करने की मांग की है।
मंडल सचिव ने कहा-बच्चों को देने की जरूरत नहीं, प्रबंधन जमा करेगा
वहीं मंडल सचिव पुष्पा साहू आईएएस ने कहा कि यह कोई नई व्यवस्था नहीं है । पूर्व के वर्षों में भी ली जाती रही है। उन्होंने बताया पिछले वर्ष तो एक स्कूल ने 45 हजार का विलंब शुल्क जमा कर बच्चों के नाम पोर्टल में दर्ज किए थे। यह लेट फीस बच्चों से नहीं स्कूल प्रबंधन से ली जा रही है । इसलिए कोई पालक या बच्चों को भुगतान न करें। सुश्री साहू ने छत्तीसगढ़ से कहा कि यह लेट फीस मंडल की वित्त एवं कार्यपालिक समिति के अनुमोदन से ली जा रही है और स्कूलों को पूर्व में ही समय रहते बता दिया गया था। किंतु ढाई माह बाद भी पांच सौ से अधिक स्कूलों ने 10-12 वीं बोर्ड के बच्चों की एंट्री मंडल के पोर्टल में नहीं किया है। जबकि नियम यह है कि एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होते ही एंट्री कराने का है। वहीं कुछ ने तो 31 अगस्त के तुरंत बाद आवेदन देकर बहुत कम लेट फीस पर एंट्री करा ली है। उसके बाद भी बहुसंख्यक स्कूल प्रबंधन ढिलाई बरते हुए है।
रायपुर, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ निजी स्कूल प्रबंधन संगठन का कहना है कि जिन स्कूलों का 9- 12 वीं तक की ऑनलाइन प्रविष्टि में कुछ कारणों से विलंब हो गया था। उन संस्थाओं से पुन: पोर्टल ओपन किए जाने के पश्चात 1000/- प्रतिदिन की दर से पेनल्टी की गणना की जा रही है। संगठन के सचिव मोती जैन का कहना है कि पूर्व के वर्षों में भी इस तरह विलंब होने पर किसी तरह के कोई शुल्क का भुगतान नहीं लिया गया है। मंडल सचिव के नाम लिखे पत्र में जैन ने कहा कि पूर्व में जारी पत्र 17 सितंबर में इस तरह विलंब शुल्क का कोई भी उल्लेख नहीं था तथा इस विलंब सूची में ढेर सारे आत्मानंद स्कूल एवं सरकारी स्कूल है। सभी संस्थाओं को विलंब शुल्क से राहत देकर ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया पूर्ण करने आदेशित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। मध्य कमान और मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में, छत्तीसगढ़ और ओडिशा उप क्षेत्र द्वारा नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर 05-06 अक्टूबर 2024 को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में एक सशस्त्र बल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आउटरीच कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना, भारतीय सेना की शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन करना, लोगों के बीच राष्ट्रवाद और देशभक्ति को बढ़ावा देना और नागरिक-सैन्य संबंधों को मजबूत करना है।
दो दिवसीय कार्यक्रम में शानदार और रोमांचकारी प्रदर्शनों की एक श्रृंखला देखी जाएगी, जिसमें विशिष्ट विशेष बल कमांडो द्वारा स्लिदरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी प्रदर्शन शामिल हैं। टी-90 भीष्म टैंक, बीएमपी-2 पैदल सेना लड़ाकू वाहन, स्ट्रेला-10एम सेना वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली, जेडयू-23 गन और आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन सहित आधुनिक हथियार और उपकरण भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता के देखने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड और विशिष्ट गोरखा रेजिमेंट के सांस्कृतिक दल द्वारा खुखरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी होंगी। आयोजन के दौरान सेना भर्ती कार्यालय रायपुर और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लाभ के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। मध्य कमान और मध्य भारत क्षेत्र के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। भारतीय सेना की ताकत और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न इकाइयों और संरचनाओं से तीन सौ से अधिक भारतीय सेना के जवान इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम ने पूरे राज्य में काफी रुचि पैदा कर दी है और इसमें हजारों दर्शकों के आने की संभावना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। सप्ताह भर से दिल्ली दौरे पर गए राज्यपाल रमेन डेका ने गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से सौजन्य मुलाकात की। श्री डेका ने केंद्रीय वित्त मंत्री से विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू संस्थागत निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश के द्वारा छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन 2025 के आयोजन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
श्री डेका ने वित्त मंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की।इससे पहले डेका ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सी. आर. पाटिल और केन्द्रीय मंत्री (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय) हरदीप सिंह पुरी से भेंट कर छत्तीसगढ़ के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। मंगलवार रात भावना नगर चिल्फी हाइट्स में हुए हादसे के बाद कॉलोनीवासियों ने गुरूवार को गृनिमं पहुंचे । जहां उन्होंने कॉलोनी और फ्लैट्स की समस्याओं को दूर न करने को लेकर जमकर नाराजगी जताई। मंडल के अधिकारी श्री गहरवाल को लोगों ने घेरे रखा।
यह बहु मंजिला सोसायटी 10 वर्ष से अधिक पुरानी बताई गई है। 6 मंजिल के 6 ब्लाक में आवास बने हुए हैं। यह हादसा एलआईजी ब्लॉक के दूसरे फ्लोर पर हुआ।
और गृनिमं का भावना नगर इलाके का पहला निर्माण रहा है। उसके बाद से मंडल का अमला मेंटेनेंस में जी चुराते रहा है। यहां कि लिफ्ट आए दिन खराब रहती है। हर फ्लोर का हर घर में सीपेज, खुले हुए बिजली के तार भी समस्या है। मंडल अपनी किश्त, टैक्स और हर महीने 22 सौ रूपए मेंटेनेंस चार्ज वसूलने में एक दिन की भी देरी नहीं करता लेकिन सुविधा और मेंटेनेंस में कोताही बरते हुए है। कल हुए हादसे में लिफ्ट के पास लगे ग्रेनाइट पत्थरों के गिरने से एक 8 वर्षीय मासूम के दाहिने पैर में बड़ा गहरा घाव उभर आया था।