छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। विधायक निवास संगवारी में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में नगर के सभी वार्डो से पहुँचे बड़ी संख्या में महिला पुरूष युवा साथियों ने विधायक जी के साथ जमकर होली खेले। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ने भी खूब समा बांधा। नगरवासी देर तक फाग गीतों का आनन्द लेते हुए थिरकते रहे।
विधायक धनेन्द्र साहू ने सभी लोगों को होली पर्व की बधाई देते हुए सभी का तिलक लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद संध्या राव, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, राजीव भंसाली, शेखर बाफना, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, राजा चावला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, बीरबल राजपूत, माखन निषाद, रामरतन निषाद, गौतम निषाद, विक्की साहू, प्रतीक साहू, गोल्डी पारख सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। स्थानीय त्रिवेणी साहित्य संगम समिति राजिम नवापारा के तत्वावधान में यादव धर्मशाला राजिम में होली मिलन कार्यक्रम के तहत अंचल के नवोदित कवि एवं कवित्रीयों को मंच प्रदान करते हुए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
त्रिवेणी संगम समिति के इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मकसूदन राम साहू बरीवाला, अध्यक्षता अंचल की वरिष्ठ कवित्री केवरा यदु एवं विशिष्ट अतिथि मोहनलाल साहू मानिकपन, साहित्यकार कवि नूतन साहू की विशेष अतिथि में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना सुमधुर गीत के माध्यम से तुषार शर्मा नादान ने प्रारंभ करते हुए जबरदस्त फाग गीत गाकर माहौल बना दिया। चंपारण के कवि अभिषेक वैष्णव ने शानदार रचना पढक़र माहौल को जबरदस्त रंग में रंग दिया। चंपारण से आए ताम्रध्वज साहू ने समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जबरदस्त कडा प्रहार करते हुए दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर किए।
बड़ी करेली से आए मनोज कुमार साहू ने शानदार अंदाज में अपने गीत के माध्यम से शमा बांधे। नवापारा की सुमधुर गायिका माधुरी भट्ट ने होली पर शानदार गीत, कविता के माध्यम से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। रोहित साहू माधुर्य ने जोरदार भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत दी। वरिष्ठ गीतकार कवि किशोर निर्मलकर ने अपने चिर परिचित अंदाज में गजल, कौन साथ देता है उम्र भर जमाने में, उम्र सारी गुजर गई रूठने मनाने में, सुना कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
वरिष्ठ साहित्यकार श्रवण कुमार साहू प्रखर द्वारा आज तो गले मिलने से डर लगता है न जाने कब कौन खंजर मार दे सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। नवोदित कवि युगल किशोर साहू, जिज्ञासु ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न गीतों को नए अंदाज में प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। खंडवा नया रायपुर से आये नरेंद्र कुमार पार्थ ने शानदार कविता से सब को प्रभावित किया। रामेश्वर रंगीला, भरत साहू ,संतोष साहू प्रकृति ने भी शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुति दिय। पूर्व पंचायत स्पेक्टर नूतन साहू ने कोई मेरे दिल की आवाज सुन ले दो वक्त की रोटी और मकान दे.. की बेहतरीन कविता सुना कर सबका दिल जीत लिया।
मोहनलाल साहू मानिकपन मकसुदंन राम साहू बरीवाला , केवरा यदु, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से पधारे मयंक मिश्रा के द्वारा भी कविता प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसाइटी किया। गीतकार किशोर निर्मलकर ने बताया कि अंचल के नवोदित कवि एवं कवित्रियों का अतिथियों द्वारा श्रीफल, कलम के द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता कवि सम्मेलन का आनंद अंत तक ले रहे थे। आभार प्रदर्शन संतोष कुमार साहू प्रकृति के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। समीपस्थ ग्राम तर्री के विवेकानंद नगर में भव्य होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती ओमिन-विजय रात्रे, अध्यक्षता आर.एल.साहू, उपसरपंच वर्षा-संतोष मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र सिंह श्याम टी.आई.गोबरा नवापारा, एन.आर.साहू, डॉ गिरिश साहू जनपद सदस्य, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन, शोभा राम साहू से.नि. प्रधानपाठक संतराम सोनवर्षा व्याख्याता, एस.आर.सोन, कृष्णा देवांगन, रामनारायण यदु, डॉ.लीलाराम साहू की उपस्थिति में भगवान राधा कृष्ण एवं भगवान - शिवशंकर की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विवेकानंद नगर गणेश उत्सव समिति के द्वारा सरपंच को कालोनी की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सी.सी. रोड निर्माण नल-जल योजना, विद्युतीकरण व सामुदायिक मंगल भवन की गई जिस पर सरपंच द्वारा शासन प्रशासन को अवगत कराकर समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही है। इसी क्रम में नगर वासियों ने टी. आई. गोबरा नवापारा की रात में पेट्रोलिंग करने हेतु ज्ञापन दिये है, जिस पर टी.आई द्वारा अतिशीघ्र पेट्रोलिंग कराने की दिशा-निर्देश आपने कर्मचारियों को आदेशित किये है।
भाजपा नेता किशोर देवांगन ने सामुदायिक भवन हेतु शासन प्रशासन से पहल कराने की बात कही है। विवेकानंद नगर में प्रतिवर्ष मनाये जा रहें उत्सवों से सभी अतिथि गण व नगर वासी बहूत ही प्रफुल्लित है। राकेश सोनवर्षा ने बताया कि इस कॉलोनी मे विविध कार्यक्रम कराये जाते है, जैसे- संत समागम कार्यक्रम, कर्मचारी अधिकारियों के मिलन समारोह प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा अध्यात्म एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही गरबा नृत्य व महिला उन्मुखीकरण का कार्यक्रम कॉलोनी में होता रहता है जिसकी प्रशंसा व शुभकामनाएं सभी अतिथियों के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक छगन लाल साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला वर्ग से सीमा गुरूचरण साहू पदमनी साहू, प्रतिमा साहू, बसंती विरेंद्र सोनबेर, मंजु साहू, सुनीता भीखम सोनकर, उषा राजू देवांगन, कुमदिनी लाल कृष्ण बिसेन, रूखमणी रामकुमार साहू थनेश्वर प्रसाद, महेन्द्र पंथ, त्रिनाथ, दिलीप निषाद, लक्ष्मी यादव, जितेश यदु रामनारायण यदु, यशवीर जांगड़े, विष्णु श्री गोपाल सेन, हेमलता गुलाब देवांगन, डिगेश्वरी कामता प्रसाद साहू, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा गायन कला के माध्यम से गीत-संगीत से सभा बांधा और बच्चों द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम व झांकी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सोनबरसा द्वारा किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाने भाजपा द्वारा पिछले कई महीनों से मोर आवास-मोर अधिकार अभियान नाम से आंदोलन चलाया जा रहा है।
इस अभियान द्वारा भाजपा द्वारा समूचे छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में जाकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। साथ ही विरोध प्रदर्शन के तहत प्रदेश के तमाम कांग्रेसी विधायकों के निवास और कार्यालय का घेराव किया जाता रहा है। अब इस अभियान के अगले चरण में भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा एक लाख लोगों की भीड़ एकत्रित करने की बात कह रही है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा द्वारा सोशल मीडिया और प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों को अपने हक के लिए भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील कर रही है। इसके अलावा प्रदेश के तमाम गांवों और शहरों में भी दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 13 मार्च। गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर थाना अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम खरीपथरा में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने अगवा कर ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की उदंती एरिया कमेटी ने पर्चा फेंक कर ली है।
ग्रामीण रामदेव (35) को शनिवार रात तीन वर्दीधारी नक्सली अगवा कर ले गए थे। रविवार जब घर वाले जंगल की ओर ढूंढने निकले तो अमलीपदर थाना से करीब 15 किमी दूर ओडिशा-नवरंगपुर जिले की सीमा से संटे जंगल में उसका शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर नक्सलियों के फेंके गए पर्चे भी मिले, जिसमें उदंती एरिया कमेटी ने मुखबिर का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने का उल्लेख किया है।
पुलिस एसडीओपी अनुज गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटा गया होगा, फिलहाल शव के पोस्ट मार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मैनपुर एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता ने कहा कि ओडिशा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट है, जिले में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय के बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब तक उदंती एरिया कमेटी की सक्रियता शोभा और इण्दागांव थाना क्षेत्र में थी, लेकिन रविवार को ग्रामीण की हत्या के साथ पर्चे में नक्सलियों ने मुखबिरी ना करने की चेतावनी देकर अमलीपदर थाना क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मार्च। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नवीन नितिन रविवार को राजिम मुख्यालय के प्रेम रतन पैलेस में रायपुर संभाग के तीन जिले गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी के नौ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के पदाधिकारियों और मौजूद पार्टी पदाधिकारियों के बीच साफ-साफ कहा कि बिना जुनून के कोई काम सफल नहीं होता। दिल से मेहनत कीजिए कमल अवश्य खिलेगा।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 15 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा के घेराव में प्रदेश के कोने-कोने से एक लाख कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अपने साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को तो ले जाना ही है बल्कि ऐसा कोई भी गांव न बचे जहां से 30-40 लोगों को साथ लाएं। घेराव के बाद जब वे गांव लौटेंगे तो चौपाल और अपने गांव में वे यह बताएंगे की वाकई में भाजपा के घेराव कार्यक्रम में बड़ी भीड़ थी। सह प्रभारी नवीन नितिन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समर्पित भावना से पार्टी के काम में लग जाए। पार्टी के प्रति जब तक माहौल नही बनेगा तो कैसे छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा? 2018 के चुनाव को आप लोगों ने देखा है अब 2023 में कुछ अच्छा होने वाला है।
उन्होंने कहा कि पहला माहौल अच्छा बना तो उसका असर आखिरी तक बना रहता है। अभी से गांव गांव में वातावरण तैयार कीजिए। ताकि कांग्रेस की यह सरकार हिल जाए। सरकार जुनून से बनती है। दिलेरी दिखाते हुए दिल से काम करें। जो पार्टी के लिए समर्पित भावना से काम करेंगे फिर पार्टी उसके लिए करेगी। रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह ने 15 मार्च की तैयारी के लिए तन, मन, धन से जुट जाने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा। श्री सिंह ने दोहराया कि साथ में हर मंडल से 40 नए लोगों को भी लाना है। वे हमारे वरिष्ठ नेताओं के भाषण को सुनकर जब गांव लौटेंगे तो वहां बतलाएंगे। घेराव कार्यक्रम में हर हाल में दोपहर 12 बजे के पहले तक राजधानी रायपुर अवश्य पहुंचना है।
इस बैठक में विशेष रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू,भाजपा पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,धमतरी विधायक रंजना साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद के पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूनम चंद्राकर, रूपकुमारी चौधरी, परेस बागबाहरा, निरंजन सिन्हा, नीलू शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, फिंगेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यदु,जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर, अनिल चंद्राकर,अशोक राजपूत, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, राजिम विधानसभा के प्रभारी दीपक म्हस्के, बिन्द्रानवागढ़ के प्रभारी महेन्द्र पंडित, रामू साहू, पुनीत राम सिन्हा, रामू रोहरा, सरला कोसरिया, जगन्नाथ पाणिग्रहि, पिंकी शाह, पूर्व टी.आई.बोधन साहू, महेश यादव, कोषाध्यक्ष राहुल सेन, भाजपा नेता लाला साहू,मनीष हरित,अजय खरे, छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर, पुष्पा गोस्वामी, देवकी साहू, ओमप्रकाश आडिल, टंकू सोनकर, विकास साहू, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, शरद पारकर, गैंदलाल साहू, रिकेश साहू सहित भाजपा के आमंत्रित पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेन्द्र सोनकर ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं भगवान राजीव लोचन की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महेश यादव ने किया।
आतिशबाजी के साथ स्वागत
भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी राजिम पहुंचते ही सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना किया। मंदिर से निकलने के बाद वे व्हीआईपी रोड होते हुए पं सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे। चौक में भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सोनकर, महेश यादव, लाला साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू,पार्षद टंकू सोनकर, देवकी साहू, आकाश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए ढोल, ढमाके के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया,वहीं पुर्व टी आई बोधन साहू ने नितिन का आत्मीय स्वागत किया।
नवीन नितिन ने पं सुंदरलाल शर्मा की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया।
यहां से काफिला प्रेम रतन पैलेस के लिए रवाना हो गया। पैलेस में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नवीन नितिन का बुकें भेंटकर स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा बीते दिनों वर्ष 2023-24 को लेकर वित्तीय बजट को लेकर जहाँ कांग्रेस और भाजपा समर्थित नेताओं और जनप्रतिनिधियों में खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कांग्रेस के नेताओं ने बजट को एक ओर जन हितैषी और ऐतिहासिक बताया तो वहीं भाजपा नेताओं ने इसे प्रदेश की जनता को छलने वाला बजट बताया। इस प्रकार बजट को लेकर दोनो राजनीतिक पार्टियों में अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो हाफिज खान छत्तीसगढ़ का यह पांचवा जन हितैषी बजट लाये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बधेल बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट हर वर्ग को लाभान्वित व भरोसेमंद बजट हैं,वहीं बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा युवाओं के लिए फायदेमंद है, और राज्य की अर्थव्यवस्था बढऩे के साथ जीडीपी बढ़ेगी, जिससे प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी होगी।
शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने कहा कि जनता के भरोसे वाला बजट है। 4 वर्षों की खुशहाली का अनुभव किया,पांचवें वर्ष में और अधिक वृद्धि की है।चहुंमुखी विकास वाला बजट है। हम सब के कका, हमारे मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार के हित को ध्यान रखा। घोषणा पत्र में जो वादा किया था, अधिकांश पिछले 4 साल में पूरा हो गया है।किसानों, कृषि मजदूर, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण वाला यह बजट है।
सुरेन्द्र सोनटेके भाजपा मण्डल अध्यक्ष , नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता को धोखे में रखने वाला बजट है, यह काल्पनिक है 2018 के घोषणा पत्र में किए वादों का कोई अस्तित्व दिखाई नहीं देता यह चुनावी बजट है सरकार के पास लगभग 6 माह का समय बचा हुआ है, 2018 के घोषणा पत्र में किए वादे जैसे कर्मचारियों का नियमितीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून, 200 फुटपार्क बनाना, किसानों का 2 वर्षों का बकाया बोनस, शराबबंदी का घोषणा, शासकीय कर्मचारियों को चार स्तरीय उच्चतर वेतनमान, वेतन विसंगति, सर्व वृद्धा पेंशन 60 वर्ष से अधिक नागरिको 1000रु ,75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों 1500रु प्रति माह सभी विधवा माताओं को 1000रु प्रतिमाह पेंशन राशि देने, जैसे विभिन्न वादे इस बजट में कहीं दिखाई नहीं देता इससे साबित होता है कि यह बजट पूर्णरूपेण काल्पनिक है। छत्तीसगढ़ जनता को धोखा में रखने वाला बजट है। आने वाले 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी जो सबका साथ,सबका विश्वास, सबका विकास वाली सरकार होगी।
आशीष शर्मा भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि यह बजट प्रदेश की आम जनता किसान युवकों महिलाओं और सभी वर्ग के लिये घोर निराशा का बजट है। प्रदेश सरकार की ओर से जनता को गुमराह कर मूल मुद्दों से छत्तीसगढ़ की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। यह केवल एक लुभावना बजट है, लेकिन इतने कम समय में कुछ नहीं हो सकता। जब साढ़े चार वर्ष करके दिखाने का था तब कुछ किया नहीं और अब सभी वर्गों को छल रहा है।और वैसे भी इस सरकार को छलने में महारत है सिर्फ अपने घोषणा पत्र के जरिये लोगों को गुमराह कर सरकार में आए थे सरकार बनने के बाद से सभी को छल रहे है। यह बजट राज्य को पीछे की ओर ढक़ेल रहा है। प्रदेश की जनता को अधिकारी-कर्मचारियों को, युवाओं को, किसानों को महिलाओं को उम्मीदें रही लेकिन सभी को छलने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे पहले ठगा गया 2 साल की बोनस देने की बात आई थी कोई बोनस का प्रावधान उनके लिये नहीं किया गया। शराबंबदी होनी चाहीए थी लेकिन यह बजट ने बता दिया की शराबबंदी कांग्रेस नहीं करेंगी इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, जल मिशन योजना प्रत्येक घर में देने की योजना है लेकिन अभी तक 20 लाख लोगों को भी यह योजना का लाभ नही दे पाई है, और कांग्रेस सरकार के पास आज भी राज्यांश देने के लिये राशि नहीं है, बेरोजगारों को भी झुनझुना दिखाने का काम इस सरकार ने किया है, सिंचाई के क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई विशेष परियोजना नहीं बनाई जिसे लेकर यह जनता के बीच जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 मार्च। समाज सेवा एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से समस्त नगरवासियों द्वारा नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन 19 मार्च दिन रविवार को सदर रोड नवापारा स्थिति न्यू होप एकेडमी स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजन कर्ता द्वारा सभी से निवेदन किया है कि इस कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कैम्प का लाभ उठाएं।
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
पूर्व में इस कैम्प में अपनी सेवा प्रदान कर चुके प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर के नेतृत्व में बालगोपाल हॉस्पिटल के करीब 12 विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगें जो शिशु रोग से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच एवं इलाज करेंगें।
कैम्प को सफल बनाने के लिए अपने सेवा भाव को व्यक्त करते हुए सदभावना हॉस्पिटल नया रायपुर से डॉ.अंकुर गुप्ता अपने हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टरों के साथ जिनमें हड्डी रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह, और स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ अपनी सेवा प्रदान करने आ रहे हैं। साथ ही प्रदेश की प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.प्राची भट्टर इस कैम्प में अपनी सेवा देने आ रही हैं जो त्वचा एवं सौंदर्य से सम्बंधित सभी रोगों का इलाज करेंगी।
इसी क्रम में उर्मिला मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर भाठागांव के डॉ.विनोद सिंह अपने सहयोगी डॉक्टरों के साथ जिनमें लेप्रोस्कोपिक, न्यूरोलॉजिस्ट, कैंसर, रोग के सर्जन व विशेषज्ञ डॉक्टर आ रहे है। साथ ही डॉ.अंकित भगत जो लाइफ स्टाइल एवं कॉस्मो गायनोलॉजिस्ट हैं वो भी अपनी सेवा प्रदान करने आ रहे हैं।
साथ ही वेदों के वेद आयुर्वेद से प्रदेश के प्रसिद्ध सरल स्वभाव व्यक्तिव के धनी नाड़ी वैद डॉ.पारस चोपड़ा मुंगेली वाले जो नाड़ी देख रोगों का निदान करने के लिए कैम्प में अपनी सेवा देने आ रहे हैं। इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए व असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है। रजिस्ट्रेशन13 मार्च से 18 मार्च तक सुबह 10 से 2 बजे तक किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मार्च। वन धन योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी वन धन योजना के तहत गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत क्रियान्वयन के लिए गरियाबन्द वनमण्डल में कुल 216 ग्राम स्तर एवं 28 हाट बाजार स्तर में लघु वनोपज संग्रहण केन्द्र प्रारंभ किया गया है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कुल 38 लघु वनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं 27 अन्य महत्वपूर्ण लघु वनोपज की खरीदी हेतु संघ द्वारा निर्धारित दर पर किया जाना है।
वर्ष 2023 में इमली संग्रहण के पूर्व गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए शनिवार को वनधन स्तरीय इमली संग्रहण का प्रशिक्षण वनधन केन्द्र देवभोग में दिया गया। जिसमें लघु वनोपज संग्रहण के लिए ग्राम स्तर, हाट बाजार, वनधन स्तर के चयनित महिला स्व-सहायता समूह, वनधन मित्र एवं प्रबंधक एवं इमली बेचने वाले किसान शामिल हुए ।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान संग्रहणकर्ताओं को शासन द्वारा वर्ष 2023 में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर एवं संग्रहण विधि से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इमली फल (छिलका) सहित 1250/- क्विंटल, ऑटी इमली (छिलका रहित) ग्रेड-2 3300/- क्विंटल, फूल इमली 6900/- क्विंटल एवं इमली बीज 1100/- क्विंटल निर्धारित किया गया है।
वनमण्डलाधिकारी मणीवासगन एस. के द्वारा मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष 2023 में अच्छी गुणवत्ता के इमली संग्रहण हेतु यह प्रशिक्षण रखा गया था. वनमंडल द्वारा वनधन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऑटी इमली, फूल इमली एवं इमली बीज संग्रहण हेतु राज्य लघु वनोपज संष द्वारा कुल 2950 क्विंटल का लक्ष्य प्रदाय गया है, जिससे लगभग 2000 संग्राहकों को 333.35 लाख रूपये का भुगतान प्रस्तावित है।
वनमण्डलाधिकारी ने सभी संग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता की इमली वनमण्डल के अधिसूचित संग्रहण केन्द्रों पर उचित दाम पर विक्रय एवं उससे कम दर पर विक्रय न करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 11 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित छ.ग. ऑटो केयर हीरो शोरूम में बीते दिनों हुई चोरी का सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुलासा हुआ है। शोरूम के सेल्स मैनेजर एवं सफाई कर्मचारी ने मिलकर चोरी की थी। चोरी की गई शत-प्रतिशत रकम 1 लाख 77 हजार रुपए पुलिस न बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त पिठ्ठु बैग, हथौड़ा, पेचकस, सीसीटीव्ही डीवीआर जब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
आज सिटी कोतवाली में बीते दिनों हुए चोरी का खुलासा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक बताया कि गरियाबंद नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ ऑटो केयर हीरो शोरूम का है , जहां 4 मार्च को अज्ञात चोर के द्वारा शोरूम का ताला तोडक़र दराज में रखे 1 लाख 77 हजार रूपये नगदी तथा एक नग सीसीटीव्ही डीवीआर को चोरी कर ले जाने के सम्बंध में प्रार्थी मयुर सिद्धपुरा द्वारा रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत पश्चात मिले दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस तथा स्पेशल टीम का संयुक्त रूप से विशेष टीम गठन के द्वारा आसपास के समस्त सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया, सीसीटीव्ही में 5 मार्च की शाम 4.50 बजे 2 व्यक्तियों के द्वारा शोरूम के शटर खोल कर प्रवेश करते दिखे। जिसकी पहचान सेल्स मैनेजर एवं सफाई कर्मचारी के रूप में किया गया। मामले को गुमराह करते हुए सेल्स मैनेजर मयुर सिद्धपुरा के द्वारा घटना के दिनांक एवं समय को गलत बताकर थाने में चोरी की रिपोर्ट की गई थी। सीसीटीवी का बारीकी से अवलोकन करने पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा शोरूम में प्रवेश करते नहीं दिखे। सेल्स मैनेजर की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।
सेल्स मैनेजर के द्वारा सफाई कर्मचारी उपेन्द्र बघेल के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त पिठ्ठु बैग, हथौड़ा, पेचकस, सीसीटीव्ही डीवीआर व सम्पूर्ण रकम 1,77,000/-रू. को निशानदेही पर बरामद किया गया।
साक्ष्य छुपाने हेतु सीसीटीव्ही डीवीआर को कोड़ोहरदी के जंगल में तोडक़र जला दिया था जिसे समक्ष गवाहों के जब्त किया गया।
दोनों आरोपियों मयुर सिद्धपुरा उम्र 34 साल निवासी महाराष्ट्र वर्तमान पता- गरियाबंद, उपेन्द्र बघेल रावणभाठा गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम के सदस्यों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 मार्च। गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के बरबाहली पंचायत में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप गांव के कुछ युवकों ने सरपंच पर लगाया है। आरोप है कि रांची के निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की क्लास लेने वाली प्रोफेसर बेटी को सरपँच ने मनरेगा मजदूर बनाया, वहीं सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन, सफाईकर्मी व आंगनबाड़ी की सहायिका का नाम भी मजदूरों की सूची में है।
बताया जाता है कि बरबाहली पँचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी हुई, पर अब तक जांच तक नहीं हो सकी। बरबाहली के ग्रामीण देव कुमार, सीताराम, कंवल सिंह, फूलसिंह हीरालाल समेत 50 से भी ज्यादा ग्रामीण हस्ताक्षर कर प्रमाण सहित इसकी शिकायत 3 माह पहले भेंट मुलाकात में देवभोग पहुंचे सीएम भूपेश बघेल से कर चुके हैं। दिसम्बर के बाद युवको ने दोबारा कलेक्टर कार्यालय फिर देवभोग जनपद सीईओ को भी मामले की शिकायत की, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई तो दूर जांच तक शुरू नहीं हो सका।
रांची के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाती है सरपंच की बेटी
ग्रामीणों के शिकायत पत्र के मुताबिक सरपँच सुमित्रा सिन्हा की बेटी रेखा देवी पिछले 7 साल से गांव में नहीं रहती। वह एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद दो साल से रांची के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाती है। विशेष मौके पर ही कभी कभार गांव में देखा गया है।
आरोप है कि 11 मार्च 2022 से 17 मार्च 2022 तक नेशनल हाइवे से बजाड़ी सीमा तक चले मिट्टी मुरम सडक़ कार्य के मस्टरोल में बेटी रेखा की 6 दिन की हाजिरी भरा गया है, इतना ही नहीं 20 सितंबर 22 को मजदूरी की राशि 1002 रुपये खाते में भी भेजा गया है।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि बेटी के नाम पर ऐसा कई बार मस्टरोल भरा गया है। शिकायत पत्र के मुताबिक सरपँच के बुजुर्ग सास-ससुर के अलावा देशी शराब में नियमित काम करने वाले देवर क्षमानिधि, आंगनबाड़ी सहायिका रेखा, इसके पति सफाईकर्मी जलन्धर, रायपुर कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा गीतांजलि समेत इलाके के निजी संस्थानों में काम करने वाले लोगों के नाम पर मस्टरोल भरा गया है।
शिकायत कर्ता के मुताबिक इन सब गड़बड़ झाला के पीछे पति पुनित सिन्हा का हाथ है। पँचायत में कई काम के बिल भी पति के फर्म व वाहन के नाम से जारी किया गया है।
मामले में सरपँच सुमित्रा ने पक्ष रखने के लिए पति पुनीत राम को कहा। पुनीत ने कहा कि जो काम किया है उसी का मस्टरोल भरा गया है। नर्सिंग करने वाली मेरी बेटी ने भी श्रम किया है। श्रम करना कोई बुरी बात नहीं है, जिसको जैसा शिकायत करना है कर लेने दो।
मामले में जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान ने कहा कि मामले की जांच प्रक्रिया में है,जल्द पूरी कर लेंगे, थोड़ा समय और लगेगा।
भरे बरसात में हुआ ऐसे नाला की सफाई जो है नहीं
मनरेगा में 2021 में ही खांदा तालाब से नीलांबर के घर तक नाला सफाई के लिए 9 लाख की स्वीकृति मिली। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक दर्शाए गए नाम पर कोई नाला ही नहीं है, फिर भी यहां 2021 में काम शुरू हुआ, 27 मार्च 21 से शुरु कर 15 जून 2021 तक काम चलाया गया। बरसात के समय फिर काम बन्द कर दिया गया, लेकिन इसी नाले के नाम मस्टररोल जारी करवा कर 13 से 19 जुलाई तक कुल 18 दिन काम के अलावा बोगस काम दर्शा कर 1 लाख से ज्यादा रकम फर्जी तरीके से आहरण किया गया। इस मामले की जाँच के आदेश 9 जनवरी 2023 को हुई, जिसे 7 दिन के भीतर जांच कर अभिमत जनपद अधिकारियों को देना था,पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 मार्च। शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभि.) केरिपुबल रेंज रायपुर संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर 65 बटालियन की नवीन एफओबी ग्राम - छिन्दौला, पोस्ट- मैनपुर, जिला-गरियाबंद स्थित जी/ 65 कम्पनी परिसर में श्री विजय कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के नेतृत्व में 11/03/2023 को सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर श्री रविन्द्र सिंह, उप0 कमा0 श्री पी0 वैरवनाथन, उप कमा0, श्री अनुभव गौड, चिकित्सा अधिकारी, श्री जावेद अली सहायक कमा0, श्री अनुज शर्मा ( ई0ई0 पी0डब्लयु0डी0), डॉ0 इसु लाल पटेल (मेडिकल सुपरवाईजर मैनपुर), डॉ0 गजेन्द्र धुर्वे (बी0एम0ओ0) मोहन साहू (सी0एच0सी0 - मैनपुर ) एवं बटालियन के जवानों के साथ-साथ छिन्दौला, फरसरा, दबनई, खोला एवं लूथापारा के साथ-साथ आस पास के गाँवों के लगभग 415 ग्रामिणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ज्यादा संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहे।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कम्बल, साडिय़ां, मच्छरदानी, लूंगी, चप्पल, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों की चिकित्सा जाँच की गई तथा नि:शुल्क दवाईया अपलब्ध कराई गई उपस्थित सभी आगन्तुकों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा मध्यान्ह भोजन करवाया गया। लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ संतोष और सी0 आर0 पी0 एफ0 के प्रति आभार परिलक्षित हो रहा था, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्र तक बिजली एवं सडक़ का निर्माण शुरु हो गया है जिससे आदिसमय से शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणों के चेहर पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिख रही थी। इस अवसर पर श्री विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इसके अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट महोदय ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गति विधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है। इस अवसर पर के0रि0पु0बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारीयों, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के अन्य जवान तथा ग्रामीणों भी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मार्च। महामाया मंदिर परिसर राजिम में मां महामाया शीतला माता प्रबंध समिति एवं सर्व समाज की ओर से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू का सम्मान किया गया।
ज्ञात हो कि राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि 14 दिनों तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण प्रसादी ग्रहण किए। सामाजिक समरसता की भाव से भोग भंडारा का आयोजन साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से किया गया था। इस सामाजिक सद्भावना की प्रशंसा कर समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं पदाधिकारियों का मां महामाया शीतला माता प्रबंध समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष लिलेश्वर यदु एवं सर्व समाज के प्रमुख द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक, अशोक श्रीवास्तव, बिसौहा राम कहार, किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सोनकर, भोले साहू, चोवाराम साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील तिवारी, पार्षद अरविंद यदु, उत्तम निषाद, शत्रुघ्न धीवर, बलराम यादव, गणेश गुप्ता, श्याम साहू, रामकुमार साहू, फगवा राम निषाद, दीपक कहार, जितेंद्र गुप्ता, गोवर्धन सोनी, जीतू सोनी, नारायण धीवर, साधुराम निषाद, सत्यनारायण धीवर, पीलू राम साहू, पवन सोनी, रामजीवन साहू, शिवकुमार साहू, रत्नू राम साहू, पुजारी बलदाऊ सिंह सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा भोग भंडारा का आयोजन कर सामाजिक सद्भावना, सामाजिक समरसता, सामाजिक एकता की दिशा में कार्य किए हैं वह सराहनीय, प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 मार्च। सूखा नदी में बहुप्रतीक्षित बैराज निर्माण को छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान बजट में शामिल करने की मांग करते हुए सुखा नदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवम किसान नेता व साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान बजट में सुखा नदी प्रस्तावित बैराज निर्माण के लिए राशि आवंटित किया जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत सुखा नदी के उस पर जामगंव बेल्ट में निरंतर अकाल ग्रस्त क्षेत्र है जहां पर सिंचाई सुविधा के अभाव में किसान प्रति वर्ष अकाल की मार से त्रस्त है। सूखा नदी में बैराज बनाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसके लिए क्षेत्र के किसान विगत कई वर्षों से निरंतर संघर्ष करते आ रहे है । विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मा मुख्यमंत्री जी के भेट मुलाकात कार्यक्रम में फिंगेेश्वर की सभा में बैराज निर्माण केलिए उनके द्वारा घोषणा किया गया था। इससे क्षेत्र के किसानों में आशा की उम्मीद जगी है परंतु वर्तमान में इसका उल्लेख नहीं होने से किसान निराश हुए है।
अत: हम सभी सुखा नदी बेल्ट के किसान सरकार से मांग करते है की वर्तमान बजट में इसको सामिल करके किसानों की मांग को पूरा किया जाय। सूखा नदी में प्रस्तावित बैराज के निर्माण होने से पूरा फिंगेश्वर और छुरा विकासखंड में सिंचाई एवम पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो जायेगा तथा नदी किनारे वाटर लेबल भी बना रहेगा जिसके कारण पूरा क्षेत्र सुजलाम सुफलाम होगा। श्री साहू ने कहा की मांग पूरा नहीं होने पर क्षेत्र के किसान फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूत होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 मार्च। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी रामजी भारती, प्रदेश अजा मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज के अनुशंसा पर दयालु राम गाड़ा को रायपुर शहर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में परदेसी राम साहू जिला मंत्री, उमेश यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष, नारायण यादव चंपारण मंडल अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल अभनपुर मंडल अध्यक्ष, गोरेलाल रायपुर के मंडल अध्यक्ष, बसंत बाघ शहर जिला अध्यक्ष अजा मोर्चा, बसंत गोड़ एसटी मोर्चा शहर, शरद जाल अजा मोर्चा, प्रीतम महानंद समाज के प्रमुख, अभिमन्यु नायक, त्रिनाथ जगत, गुड्डू वैष्णव, कुंदन बघेल, दुलाली चतुर्वेदानी, खेमराज कोसले, हितेश मंडई, किशन साहू, मुकुंद मेश्राम, पार्षद प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, मयाराम साहू, रवि साहू, चुम्मन कंडरा, ओम कुमारी संजय साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, मनीष देवांगन, धीरज साहू, भूषण सोना, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी, रोहित सेन सहित रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने बहुत-बहुत बधाई दी है।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 मार्च। नवापारा भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के कार्यालय का घेराव किया गया, जिसमें भाजपा के नेताओं को पुलिस ने विधायक कार्यालय के महज 100 मीटर पहले ही रोक लिया। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन नवापारा नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान को सौंपा।
नवापारा भाजपा मण्डल द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय विधायक कार्यालय घेराव में पार्टी कार्यकर्ता सहित आवास योजना के हितग्राहियों की इतनी भीड़ थी कि पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी बल के बावजूद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय जाने वाले मार्ग की बैरिकेट तोड़ दी।
बीजेपी नेताओं ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब परिवार को उनके रहने के आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर आवास दिलाने का पुण्य काम किया जा रहा है, परन्तु छ. ग. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार यहाँ के लोगों के साथ भेदभाव कर उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर उन्हें बेघर कर रखा गया है।
प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान दिये जाने का लक्ष्य 2022-23 तक पूर्ण किया जाना था, परन्तु राज्य सरकार द्वारा उन गरीब परिवारों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, ऐसे में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के माध्यम से प्रदेश के गरीब परिवार को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने को लेकर यह घेराव किया जा रहा था। इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला तो बीजेपी इस मामले को लेकर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष अशोक बजाज, अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री, प्रहलाद रजक प्रभारी रायपुर ग्रामीण, उमेश यादव अध्यक्ष भाजपा नवापारा मंडल,अनिल अग्रवाल अभनपुर मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,नारायण यादव चंपारण मंडल अध्यक्ष , परसमनी साहू खोरपा मंडल अध्यक्ष , डेनिस चंद्राकर,संचित तिवारी, जि.पं.सदस्य दृय रानी पटेल, चन्द्रकला ध्रुव, नंदनी साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, किरण गिलहरे, संतोष शुक्ला, उत्पल साहू, दयालु गाडा़, परदेशी साहू, सोमेश साहू,भरत बैस, हितेश मंड़ाई,रेशम हुंदल, नवल साहू,गौरव शर्मा,सूरज साहू,इंद्र साहू,राघवेंद्र साहू, धीरज साहू,हुंडल साहू,मनीष देवांगन,संजय साहू,भूपेंद्र सोनी,मुकुंद मेश्राम,नागेंद्र वर्मा, गुलशन साहू,सिंटू जैन,वीरेंद्र साहू, ईश्वरी देवांगन,भूषण सोना,प्रितेश साहू मुकेश निषाद,अनुज राजपूत,कमलेश कहार, इमरान सोलंकी,अनस रिज़वी, देवेंद्र सेन, दीपक साहू,पार्षद ओम कुमारी साहू,पदमनी सोनी, दुकलहीन साहू, हर्षा कंसारी,नीता धीवर, किरण सोनी,प्रभा बासंवार,दुकलहीन,मीणा साहू, सहित हितग्राही एवं कार्यकर्ता की बड़ी सख्या में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 मार्च। चंपारण (नवागांव ) परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें खोरबाहरा राम साहू ग्राम जौन्दा सर्वाधिक मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गंगूराम साहू भोथीडीही, एवं महिला उपाध्यक्ष के लिए रमा साहू निर्वाचित हुईं।
सामाजिक पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 41 ग्रामों से कुल 123 मतदाता में 121 मत पड़े।
अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार खोरबाहरा राम साहू,मालिक राम साहू, नत्थू राम साहू,पुरुषोत्तम साहू, भूम्मन साहू, शिवकुमार साहू तथा उपाध्यक्ष पद के लिए गंगूराम साहू,राम गोपाल साहू, मनाराम साहू,लखन साहू उम्मीदवार थे।
अध्यक्ष पद में खोरबाहरा राम साहू एवं उपाध्यक्ष के लिए गंगू राम साहू निर्वाचित हुए तथा श्रीमती रमा साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने तहसील साहू संघ,जिला साहू संघ एवं परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारियों तथा समाज के सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के रीति नीति का परिपालन करते हुए सामाजिक एकता तथा संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में ग्रामीण इकाई का सम्मान को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पारदर्शिता पूर्वक काम कर जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करुंगा।
निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के पदाधिकारियों ने अपनी बधाई शुभकामनाएं दी, जिसमें प्रमुख रुप से जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष देवनाथ साहू,डॉ मनीष साहू,महामंत्री तोषण साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू,कार्यकारी अध्यक्ष तुलेश साहू,महामंत्री व्यास नारायण साहू,सचिव मोहन साहू, हेमलता साहू,धनमति साहू,संरक्षक भेखराम साहू,न्याय प्रकोष्ठ संयोजक रतिराम साहू,कोषाध्यक्ष परदेसी राम साहू,अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू,पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू,खोरपा परिक्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र साहू,नवापारा परीक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू,भुवन साहू,दानी राम साहू,मतवार साहू,चंद्रहास साहू,तिलक साहू,राजेश साहू,रुख राम साहू,संतराम साहू,कोमल साहू,मुकेश साहू,पूरन साहू,शोभा राम साहू,प्रहलाद साहू, रमेश साहू, गुहाराम साहू,लीलाराम साहू के साथ सभी ग्रामीण अध्यक्षों ने बधाई दी।
राजिम, 10 मार्च। भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा के पिता दिलीप शर्मा (92 वर्ष) का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 7 मार्च मंगलवार को मारवाड़ी श्मशान घाट में किया गया। उनकीअंतिम यात्रा में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक लोग उपस्थित थे। वे प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, सुदीप शर्मा के पिता थे।
मां महामाया-शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति का चुनाव
राजिम, 10 मार्च। मां महामाया-शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति राजिम का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष लीलेश्वर यदु, उपाध्यक्ष रामनारायण साहू,सचिव फागू राम निषाद,सह सचिव वाल्मीकि धीवर एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राजू साहू का मनोनयन किया गया। समिति के सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने एक साथ मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिए।
महामाया शीतला माता प्रबंध समिति का चुनाव समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक, अशोक श्रीवास्तव,समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा,किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सोनकर,अध्यक्ष चोवा राम साहू एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की अगुवाई में चुनाव संपन्न हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शत्रुघ्न धीवर,किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष भोले साहू,सुनील तिवारी, बिसौहा राम कहार,गणेश गुप्ता,श्याम साहू,रामकुमार साहू,तरुण साहू,फगुवा राम निषाद, दीपक कहार,बलराम यादव,लल्ला गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, जीतू सोनी,नारायण धीवर, साधु राम निषाद, सतनारायण धीवर,पीलू राम साहू,पवन सोनी,रामजीवन साहू, शिवकुमार साहू, रत्नू राम साहू,पार्षद अरविंद यदु,उत्तम निषाद एवं मंदिर के पुजारी बलदाऊ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे ।
महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 मार्च। जन जागृति मंच के तत्वावधान में ग्राम पंचायत परसदा शाला प्रांगण में पांच ग्राम पंचायत (परसदा, उमरपोटी, हसदा, गिरोला, गोतियारढीह) से शाला प्रिंसिपल, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक, महिला वकील, पंचायत प्रतिनिधि,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, समता सैनिक दल,विहान योजना सदस्य, महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए महिला हिंसा, प्रताडऩा,महिला अधिकार ,महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर व महिला एकता जिंदाबाद नारा के द्वारा महिला एकता का परिचय दिया। सभी उपस्थित महिलाओं का श्री फल से सम्मान किया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित सविधान में मिले महिलाओं के अधिकार की रक्षा व सभी जातिगत भेदभाव दूर करने का आह्वान किया गया।
जन जागृति मंच की संचालिका अजीत एक्का ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान तथा उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिए यह हर वर्ष मनाया जाता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता की आज के समाज में महिलाओं का योगदान पुरुषों के बराबर रहा है बल्कि वे पुरुषों से भी आगे निकल गयी हैं। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर हेल्थ सेक्टर और ऐसे ही कई क्षेत्रों में जिसकी कल्पना पहले की सामाजिक स्थिति में करना नामुमकिन सा था उन सभी क्षेत्रों में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। किन्तु अभी भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हे महिलायें सिर्फ घर की चार दीवारी में ही अच्छी लगती हैं। अभी भी भारत ही नहीं बल्कि विकासशील देशों में महिलाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। हमें सविधान में मिले अधिकारों को जानना है और हम महिलओं को अपने हक के लिये सामने आना है।
ग्राम पंचायत सरपंच महेश्वरी साहू ने कहा कि नारी ही दुनिया आधार है हम नारी के बिना इस दुनिया की कल्पना भी नहीं कर सकते है,
प्रिंसिपल तिग्गा ने कहा कि अगर एक आदमी को शिक्षित किया जाता हैं तब एक आदमी ही शिक्षित होता हैं लेकिन जब एक औरत को शिक्षित किया जाता हैं, तब एक पीढ़ी शिक्षित होती हैं इसलिए अपने बेटे के साथ- साथ बेटियों को भी पढ़ाये और आगे बढऩे दें।
शिक्षा अधिकारी दर्शन सहारे ने कहा कि महिला दिवस की शुरुआत साल 1908 में न्यूयॉर्क से हुई थी, उस समय वहाँ मौजूद महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपनी जॉब में समय को कम करने की मांग को लेकर मार्च निकाला था. इसी के साथ उन महिलाओं ने अपने वेतन बढ़ाने और वोट डालने के अधिकार की भी मांग की थी. इसके एक वर्ष पश्चात अमेरिका में इस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया।
ब्लाक काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल ने कहा कि हमारी देश कि पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी के अथक प्रयासों से ही हमारी बहन माताओं को आज घर से बाहर निकलने व शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार मिला है, इसी शिक्षा के बल पर महिलाये आज हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ पा रही है।
कार्यकर्ता प्रिंस कुमार ने महिलाओं का आभिवादन करते हुए कहा की आप सब अपना कीमती समय निकाल कर यहाँ आये उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वालिंटियर भोजबती, हेमलता, मोहिनी, उमेश्वरी,प्रतिमा साहू व सरपंच प्रतिनिधि तिलकराम सहित ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर दिया है। चुनावी वर्ष के इस बजट में सरकार ने अधिकांश वर्ग को ख़ुश करने के साथ बेसिक इंफ्ऱास्ट्रक्चर पर भी बहुत हद तक ध्यान दिया है। बजट को लेकर कांग्रेस नेता जन हितैषी बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा एवं अन्य विपक्षी दल के नेता बजट को चुनावी लॉलीपॉप बता रहे हैं।
कांग्रेस सरकार का अंतिम और विदाई का बजट- चंदूलाल
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट चुनावी बजट है तथा बजट तुष्टिकरण के सिद्धांत को लेकर प्रस्तुत किया है। जिसमें अधोसंरचना या विकास मुखी के लिए विशेष प्रावधान नही किया गया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्मित सडक़ पुल पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु कोई विशेष व्यवस्था नहीं किया। नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी सिर्फ नारा तक सीमित रह गया है। सर्व सुविधा युक्त गौठान 4 वर्षों में कही पर भी नही बनाया गया और आगे बनाने के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं किया गया। बेरोजगारी भत्ता जो चुनाव के समय घोषणा किए थे जिसे देने की बारी आई तो ढाई लाख वार्षिक आय का शर्त लगाकर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता से वंचित कर छला गया। प्रधानमन्त्री आवास देने के संबंध में कोई उल्लेख नहीं किया गया है नया सर्वे हेतु केन्द्र सरकार से अनुमति का नाटक कर रहा है। बजट में छत्तीसगढ़ के विकास हेतू ऐसा कोई योजना नहीं बनाया गया जिससे छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा बने। यह बजट थोथा चना बाजे घना कहावत को चरितार्थ करता है। छत्तीसगढ़ सरकार अपने पूर्व के घोषणा पत्र को अमल लाने में इस बजट में असफल साबित हुआ है। यह बजट छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का अंतिम और विदाई का बजट है। अनियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया, किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस भुगतान को भी बजट में नही लाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
छत्तीसगढ़ की जनता को छलने वाला बजट-अग्रवाल
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी, लेकिन विकास और उत्थान की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार असफल साबित हुई है। यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा। इस बजट में न तो शराबबंदी की घोषणा है और न ही अनियमित कर्मियों को नियमित करने की बात कही है। बजट में कांग्रेस सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के अलावा रोका छेका जैसी योजनाओं को पूरी तरह भूल गई है। क्या ये योजनाएं बंद कर दी गई है? छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को इस बजट से छला गया है। अधूरे वादों को लेकर लाया गया बजट है। कांग्रेस सरकार लोक लुभावना बजट पेशकर छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का काम किया है।
बजट ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया - रोहित
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने दुर्भाग्य पूर्ण बजट बताया है। उन्होंने कहा कि 2 साल का बकाया बोनस अभी भी नहीं दिया। शराबबंदी की घोषणा अब तक नहीं की। 200 फुट पार्क का अब तक कोई अता-पता नहीं। कर्मचारियों का नियमितीकरण अब तक नहीं हुआ। पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून अभी भी नहीं हुआ। वादाखिलाफी का हुआ बेशर्मी से प्रदर्शन यह है विश्वासघाती सरकार। भूपेश सरकार ने आज बजट के नाम पर जनता से वादाखिलाफी करने का काम किया है। इस सरकार के भरोसे के बजट ने लोगो का भरोसा तोड़ दिया है।
दिशाहीन और निराशाजनक बजट - चंद्रशेखर
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने इस बजट को ‘दिशाहीन और निराशाजनक’ करार दिया। उन्होंने जनता के साथ वादाखिलाफी बताते हुए कहा कि शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, नियमित कर्मचारियों के लंबित डीए व मकान भत्ता तथा बेरोजगारी भत्ता को सरकार गठन की तिथि से नहीं देने को सरकार की अकर्मण्यता व वादाखिलाफी बताया। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भूपेश बघेल सरकार को सबक सिखाएगी।
छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाला बजट - देवांगन
भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने कहा कि यह पूरी तरह चुनावी बजट है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार शाम अति उत्साह में कहा गया, भरोसे का बजट ही है। अंतर केवल इतना ही है कि मुख्यमंत्री के भरोसे का बजट उनके आत्ममुग्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के विधायकों का भरोसा जीतने में तो कामयाब रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे को जीतने में नाकामयाब रहा है और यह निश्चित तौर पर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में परीलक्षित हो जाएगा। किशोर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव जीतने की आस में सौगातों की रेवडिय़ां बांटी हैं, जिनके पूरे होने की कहीं कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। यह केवल छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाला बजट है। जैसा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढे 4 वर्षों से छत्तीसगढ़ की जनता के साथ करती आई है। छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के कारनामों और उनके झूठे वादों से वाकिफ हो चुकी है और इस बार उनके चुनावी बजट के झांसे में नहीं आएगी। किशोर ने विश्वास जताते हुए कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का अंतिम बजट ना होकर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की आखिरी सरकार का अंतिम बजट साबित होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कभी नहीं आएगी।
सभी वर्गों को धोखा देने वाला बजट- मोहन
आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए यह बजट पेश किया है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के विकास पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। नियमितिकरण का सपना देख रही कर्मचारियों के लिए भी कुछ नहीं किया है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता का भरोसा उठ चुका है। ये बजट तो कांग्रेस के विदाई का बजट है। बेरोजगारी भत्ता देने के लिए भी ढाई लाख वार्षिक आय का शर्त रखकर छल किया है। यह भूपेश सरकार के भरोसे का नहीं, बल्कि वादाखिलाफी का बजट है। इस बजट सभी वर्गों को धोखा देने वाजा बजट है। चिटफंड और किसानों के दो वर्ष के बकाया देने का वादा को लेकर भी बजट में कुछ नहीं किया है।
स्वास्थ्य, शिक्षा पर दिया विशेष ध्यान - देहुति
नपा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देहुति-रतिराम साहू ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के हित में विशेष प्रावधान रखा गया है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशिल्या समृद्धि योजना प्रारंभ करने 25 करोड़ का प्रावधान रखा गया है इसके पूर्व भी ग्राम सुराजी गौठान के माध्यम से गोबर विक्रय, वर्मी खाद, सब्जी, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन कर महिला समूह के द्वारा काम कर आर्थिक लाभ ले रही हैं इसी तरह से मध्यान भोजन के लिए जो महिलाएं रसोइयों के काम कर रही है उनके मानदेय में वृद्धि की है। इसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि को बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। भूपेश बघेल सरकार ने बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की बजट में प्रावधान रखा गया है। 101 अंग्रेजी माध्यम नवीन आत्मानंद स्कूल के साथ-साथ विभिन्न जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा किया है। इस बजट में गांव के कोटवार पटेल का भी सम्मान को ध्यान रखा गया है। अब जनमानस में चर्चा होने लगी है कि अब वास्तव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का सरकार है।
जनता के भरोसे वाला बजट- ठाकुर
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर कहा कि जनता के भरोसे वाला बजट बताया है। सौगातों का पिटारा खोला है। यह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है। किसानों, कृषि मजदूर, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण वाला यह बजट है। उन्होंने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। इससे छत्तीसगढ़ में विकास की नई ऊचांईयों केा छुने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए पवित्र मन से बनाया बजट है।
चहुंमुखी विकास वाला बजट - सोनकर
ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि इस बजट मे गरीब, किसान का कल्याण होगा। छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट पेश किया है। इस बजट में राज्य के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। लोगों की आकांक्षाओं वाला बजट है। इस बजट में किसानों के साथ युवाओं, महिलाओं, मजदूरों का ख्याल रखा गया है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बजट में प्रविधान किया गया है। चहुंमुखी विकास वाला बजट है। हम सब के कका, हमारे मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार के हित को ध्यान रखा। भूपेश है तो भरोसा है।
राजिम, 7 मार्च। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जान डियर ट्रैक्टर के डीलर विकास मोटर्स शोरूम में श्री अग्रवाल को उनके स्टॉफ व शुभचिंतकों व मित्रों ने बधाई देने पहुंचते रहे। शोरूम में पूरे स्टॉफ द्वारा श्याम अग्रवाल को केककाट का खिलाया और दीर्घयु जीवन की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, संदीप शर्मा, संजीव चंद्राकर, कमल सिन्हा, महेश यादव, राहुल सेन, मिलेश्वरी साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, अंजु नायक, लिलेश्वर साहू, टिकेश साहू, अनीता यादव, शरद पारकर, पूरन यादव, दशरथ सिन्हा, पकलू ठाकुर, रोशन अवस्थी, मनजीत, सुदामा साहू, शहर अग्रवाल, शांतनु सिन्हा, आरके अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, भूखन साहू, गौतम साहू, टिकेश साहू, आकाश निर्मलकर, लिलेश कुर्रे, डोमन यादव, टिकु साहू, जितेन्द्र साहू, खेतन सहित विकास अग्रवाल के साथ ही विकास मोटर्स के पूरे स्टॉफ व शुभचिंतकों ने मिठाई व केक खिलाकर बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर तंज कसते हुए युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि दरअसल कांग्रेसियों के इस अभियान का नाम हाथ जोडक़र माफी मांगना होना चाहिए था, क्योंकि जनता के सामने 36 झूठे वादे कर सत्ता में आई भूपेश सरकार के वादे आज भी अधूरे हैं, और यह बात हम भाजपाई ही नहीं बल्कि खुद कांग्रेस के ही वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव खुद कह रहे हैं।
मंत्री सिंहदेव ने पिछले महीने कहा था कि घोषणा पत्र के वादे अधूरे हैं। इसी तरह मंत्री सिंहदेव ने पंचायत विभाग भी यह कहते हुए छोड़ा था कि छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है।
देवांगन ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले लोग आज लगभग साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी पर कोई फैसला नहीं कर पाए हैं और ना ही प्रदेश के बेरोजगार युवकों को 25 सौ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे पाए हैं । प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों से लेकर तमाम अधिकारी-कर्मचारी वर्ग भूपेश सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित है और लगातार आंदोलन कर रहा है।
देवांगन ने कहा कि प्रदेश में नक्सली गतिविधियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं, धर्मांतरण बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में लोगों को बमुश्किल दो वक्त की रोटी नसीब हो पा रही है, और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए 6000 किलो गुलाब की पंखुडिय़ों से अपनी नेता को खुश करने सडक़ बनवा रहे हैं, वह भी केवल कुछ पलों के लिए।
मुख्यमंत्री और उनकी सरकार केवल अपने भाषणों में ही छत्तीसगढ़ की आम जनता का का ख्याल रखने और छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को बचाए रखने का ढोंग करते आए हैं। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी की क्या स्थिति है, आज छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव में जाकर देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री के झूठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है भाजपा सरकार के समय गला फाड़-फाडक़र अपने हाथों में झीरम घाटी कांड का सबूत होने की बात कहने वाले मुख्यमंत्री अपनी सरकार के साढ़े 4 साल बाद भी अपने ही दिवंगत नेताओं को न्याय नहीं दिला पाए हैं।
छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश सरकार की असलियत से वाकिफ हो गए हैं और यही वजह है कि जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। इस सच्चाई को भूपेश सरकार भांप चुकी है और जनता के इसी आक्रोश से बचने से के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का ढोंग कर रही है।
देवांगन ने आगे कहा कि कुछ इसी तरह का ढोंग कांग्रेसियों के नेता राहुल गांधी 4 महीने तक भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में आये पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव परिणाम ने दिखा दिया है कि राहुल गांधी का ढोंग देशवासी समझ चुके हैं। यही हश्र छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का होगा।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च। पिछले दिनों भगवान राजीव लोचन,कुलेश्वर महादेव,एवं माता राजिम की धर्म नगरी गोबरा-नवापारा के दानवीर भामाशाह चौक माता कर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत महापुरान ज्ञान -यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिवंगत डॉ.योगेश साहू की स्मृति में साहू परिवार रविशंकर- अनुसूईया, डॉ. रेशमा एवं मोक्षिका साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन एवं वार्षिक श्राद्ध अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू का महाराज द्वारा व्यासपीठ से माला पहनाकर एवं दुपट्टा ओड़ा कर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आयोजनकर्ता रविशंकर साहू द्वारा सभी लोगों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान के लिए आभार प्रकट किया। समापन एवं वार्षिक श्राद्ध अवसर पर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भोग भंडारा में शामिल हुए।
रंग-गुलाल लगाकर मनाईं खुशियां, रैली निकाल सीएम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पांचवां बजट पेश किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल से सराबोर होकर खुशियां मनाई। उन्होंने रैली निकाल मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मानदेय की राशि 6500 से बढ़ाकर 10 हजार व सहायिकाओं की मानदेय 3250 से बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 रु. की घोषणी की।
ज्ञात हो कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी। इसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को ध्यान में रखते हुए अपने बजट में कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया।
धरना स्थल गांधी मैदान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की खुशियां देखते ही बन रही थी। एक बार फिर से भूपेश बघेल सरकार के नारों से पूरा सभा गूंज उठा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर खुशियां मनाई और मिठाइयां बांट रैली निकाल मुख्यमंत्री का आभार जताया।