छत्तीसगढ़ » सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू का आगमन स्थानीय सर्किट हाउस में निर्धारित समय में हुआ। उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पुरुषोत्तम साहू गौ-सेवा आयोग सदस्य, पदमा मनहर अजा आयोग उपाध्यक्ष, पंडित सूर्य कुमार तिवारी, पवन अग्रवाल, संजय दुबे, शिवचरण साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज, शरद यादव आयोग सदस्य, बरत राम साहू साहू समाज अध्यक्ष, रामगोपाल साहू , केके साहू , बबलू बहिदार के साथ सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
थानेश्वर साहू ने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग बाहुल्य राज्य है। जहां विविध प्रकार की छोटी बड़ी रुकावटें सामने आती है, जिनके निराकरण हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एक सजग प्रहरी के रूप में पिछड़ा वर्ग समाज का सहयोग करें। ऐसी शासन की मंशा है। शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के कल्याणर्थ जो विविध कार्यक्र्रम तथा योजनाएं संचालित करती हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष से तनती जातिय को पिछड़ा वर्ग में लिए जाने के लिए कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि तंनती जातिय पिछड़ा वर्ग में है, इसे केंद्र सरकार, उड़ीसा सरकार ने स्थान दिया है।
आयोग अध्यक्ष साहू ने बताया, राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के हितों के संरक्षण व संवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कृत संकल्पित है।
पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की शिकायतों व समस्याओं के निदान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश का स्पष्ट निर्देश है कि आयोग संविधान के प्रावधानों के अनुरूप पिछड़ा वर्ग समाज के समग्र उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। प्रस्तुत कागजातों में जो कमियां हैं, उन कमियों को पूरा करके लाए। जिससे तंनती जातिय भी पिछड़ा वर्ग में शामिल हो सके। अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को आरक्षण का अधिकाधिक लाभ मिले इस हेतु शासन द्वारा विशिष्ट निर्देश जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का सजग हित प्रहरी मंच है। अत: हम पिछड़ा वर्ग के समग्र उत्थान हेतु कृत संकल्पित हैं ।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ शासन अपनी युवाओं के सुनिश्चित व सुरक्षित भविष्य के लिए संकल्पित है। संविधान के प्रावधान के अनुरूप पिछड़ा वर्ग समाज के युवा शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का नियमानुसार अधिक से अधिक लाभ अवश्य लेवे। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 दिसंबर। फरसवानी शासकीय हाई स्कूल में सारंगढ़ एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा स्कूल के छात्र- छात्राओं को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसडीओपी स्नेहिल साहू व थाना प्रभारी विजय चौधरी द्वारा शासकीय हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच और साइबर अपराधों के बारे में भी बताया।
उन्होंने ऑन लाइन ठगी के तरीकों से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित सावधानी बरतने की जानकारी दी। विशेष रूप से अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल से अपराधिक मामले में आनलाइन शिकायत कर सकते है। ऐप के माध्यम से शिकायतकर्ता के शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
छात्राओं ने कहा अब हमें पुलिस से किसी प्रकार की डर भय नहीं लगता पुलिस हमारे रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
सारंगढ़, 14 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जल्द बनेंगे भटगांव, टुंडरा व सोनाखान तहसील कार्यालय व तहसील भवन विधायक राय के प्रयास से हुआ स्वीकृत करोड़ों की राशि।
संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने तहसील कार्यालय भवन स्वीकृत करने सीएम भूपेश का आभार व्यक्त किया है। यह पहली बार ऐसा हुआ कि नवीन तहसील भी और तहसील कार्यालय भवन भी मानो घी और शक्कर एक साथ मिला हो, यदि इसे कोई कर सकता है तो वह सीएम व बिलाईगढ़ विधानसभा के संघर्षशील, सक्रिय, लोकप्रिय विधायक चंद्रदेव राय ही कर सकते हैं। क्षेत्र में बड़ी सौगात दिलाए जाने पर विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों ने सीएम व राजस्व मंत्री, लोक निर्माण मंत्री व स्थानीय माटीपुत्र विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़/कोसीर, 10 दिसम्बर। ग्राम चंदाई में तीन दिवसीय भव्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह का आयोजन रखा गया है। आज प्रथम दिवस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, चित्र लेखा हृदय मनहर सरपंच चँदाई, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य, रमेश खुंटे ब्लॉक अध्यक्ष अनु.जाति प्रकोष्ठ ,भगत राम यादव एवं अन्य अतिथिगण व समस्त ग्रामवासी शोभायात्रा में शामिल हुए।
शोभायात्रा के पश्चात जैतखाम में परिक्रमा कर अतिथियों ने जैतखाम ध्वजा चढ़ाया तत्पश्चात उतरी जांगड़े व अतिथियों ने गुरु घासीदास के जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की। आयोजन समिति व ग्रामवासियों ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग ने संबोधित करते हुए सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई दी। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग में चलने आह्वान किया आगे कार्यक्रम को उत्तरी जांगड़े विधायक ने संबोधित करते हुए परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चल कर समाज को आगे बढ़ाने का और नशा पान त्याग करके बच्चों को पढ़ाने आह्वान किया और कहा कि भले एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाओ।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है एवं नशे की गर्त में डूब रहा है जिसे हम सब को समझना है और अपने बच्चों को बढिय़ा पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना है।
साथ ही उन्होंने ग्राम चँदाई के निवासियों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से बसे लोगों को बेदखल करने की कार्रवाई को आगे नहीं बढऩे देने व सदैव ग्रामवासियों के साथ खड़े रहने के लिए सभी को आश्वस्त की साथी ही ग्राम वासियों की मांग पर रंगमंच निर्माण के लिए 2.50 लाख की घोषणा कर सौगात दी। अंत में गुरु घासीदास जी की जयकारा लगाते हुए सभी को जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद ली।
अंत में सरपंच चित्रलेखा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सब के लिए परम सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच सारंगढ़ जिला निर्माणकर्ता उपस्थित है, 50 वर्षों की मांग को हमारी विधायक उतरी जांगड़े ने पूरी की है, जो ऐतिहासिक है ऐसे विधायक हमें बार-बार चाहिए। आप सब ने कार्यक्रम में आए आप सभी का मैं आभार प्रकट करती हूं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चौका महंत घुरवादास जी, प्रह्लाद गोविंद कुर्रे, मंच संचालक रमेश खूंटे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनु.जाति चित्रलेखा मनहर सरपंच, सुनीलवारे, सिद्धू खूंटे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुकृत कुर्रे, सरिता मल्होत्रा, बृजेश कुर्रे महेत्तर खूंटे, भजोराम खूंटे सम्मे लाल खूंटे, हीरालाल खूंटे, श्रवण भरद्वाज, नन्दू जोल्हे ,घासी खूंटे, राहुल खूंटे, पावाराम बधेल सहदेव कुर्रे, दिनेश कुर्रे, भरत भारद्वाज,बाबूलाल भारद्वाज, अमित कुर्रे, विजय कुर्रे, सीएलइजारदार, कुनाल कुर्रे, अशोक खूंटे, रामलाल बघेल, शंकर, राजेश, मुन्ना मनहर , प्रिन्स, आत्माराम यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 दिसंबर। ग्राम सिलयारी में साप्ताहिक बाजार का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य ने फीता काट, नारियल तोडक़र किया।
साथ ही बाजार के शुभारंभ पर विधायक प्रति. गनपत जांगड़े ने सब्जी भी खरीदी और कहा कि- गांव में बाजार बैठने से लोगों को सब्जी, भाजी व दैनिक उपयोग के सामान लेने में सुविधा होगी।
आप सबको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं बाजार के शुभारंभ होने से गांव में उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर युवा नेता राजेश भारद्वाज,खलेन्द्र भारद्वाज, करमसिंह निराला,रामचरण साहू ,धर्मेंद्र साहू पंच,रोहित निराला, रामरतन निराला पंच, राम कृष्ण निराला,श्याम सुंदर साहू व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 दिसंबर। संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य एवं सारंगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी उपस्थित रहे।
संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने कहा कि बहुत खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना साकार होती हुई दिखाई दे रही है। सारंगढ़ की इस पावन धरा में अनेक प्रतिभाओं ने जन्म लिया है, इस युवा महोत्सव में जशपुर की संस्कृति से लेकर बस्तर के नृत्यों का अनुभव मिला है। इस युवा महोत्सव की एक बड़ी खासियत यह है कि सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं के माध्यम से हर उम्र के लोग इन आयोजनों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इसी प्रकार से लगातार बेहतर काम करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पनाओं को साकार करेंगे। उन्होंने सभी विकासखंड स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला स्तर पर विजयी होकर संभाग में जाए एवं संभाग के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने जिले का नाम रोशन करें।
विधायक जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी योजनाओं के कारण जिले स्तर के आयोजन लगातार हो रहे हैं, जो एक जिले के रूप में हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नया जिला सारंगढ के खेलभांठा मैदान में हर महीने कुछ न कुछ आयोजन होता है। इस मौके पर उन्होंने मैदान के रंगमंच में छत के निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से 5 लाख रूपए की घोषणा की। ताकि आने वाले समय में होने वाले आयोजनों के लिए टेंट लगाने की आवश्यकता न हो।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कहा कि पारंपरिक विधाओं के साथ ही संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव की शुरुआत हुई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल के प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में युवाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों ने उन्हें भी ऊर्जा मिलती है कि वे भी इनके संग होकर इन नृत्यों का हिस्सा बन जाएं। उन्होंने सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की स्मृतियां आपके साथ जीवंत रहेंगी, आप यहाँ से जीतकर संभाग स्तर पर जाएं और उसके पश्चात राज्य स्तर पर जाकर जिले का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में गौ-सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, कृषक कल्याण परिषद सदस्य शरद यादव, सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरूण शर्मा, बिलाईगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. स्निग्धा तिवारी, सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, समस्त जनपद सीईओ, खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में चित्रकला, वाद-विवाद, फूड फेस्टिवल, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन, लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, नाटक, कत्थक, भरतनाट्यम, तबला वादन, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े खेल जिनमें खो-खो, कबड्डी भौंरा, गेड़ी, फुगड़ी आदि खेल शामिल किए गए थे। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित किया गया था। जिले के सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागी महिला व पुरूष जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए थे। उक्त आयोजन में विजेता दल एवं प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित किया है।
ये रहे विजेता
15 से 40 वर्ष में शास्त्रीय नृत्य में सुनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कत्थक में निहारिका भारद्वाज ने प्रथम स्थान, करमा नृत्य में 40 से ऊपर वर्ग में प्रथम स्थान, सुआ नृत्य 15 से 40 वर्ष बस्तरिहा नृत्य प्रथम स्थान, राउत नाचा में प्रथम 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 से ऊपर वर्ग में द्वितीय स्थान बरमकेला विकासखंड रहे। पंथी नाचा में 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 वर्ष से ऊपर प्रथम वि.खंड बरमकेला, डंडा नाचा 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान वि.खंड बरमकेला, पंथी नृत्य प्रथम स्थान सारंगढ़ ने प्राप्त किया। खोखो 15-40 वर्ष बालक वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, खो खो 15-40 बालिका वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान सारंगढ़, भौंरा 15-40 वर्ष पुरुष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी, बरमकेला, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग प्रथम स्थान सुषमा प्रधान बरमकेला, भौंरा 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू, सारंगढ़, द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेला। फुगड़ी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान वेदमती साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पूजा साहू सारंगढ़, फुगड़ी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी बरमकेलाए 40 वर्ष से ऊपर वर्ग प्रथम स्थान महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 पुरूष वर्ग प्रथम स्थान रूपेश चंद्रा सारंगढ़ एद्वितीय स्थान सुमित प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू सारंगढ़ए द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेलाए गेड़ी 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग प्रहल्लाद कैवर्तए 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेला। फूड फेस्टिवल 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान आरती शुक्ला सारंगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला, द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान सारंगढ़, कबड्डी 40 वर्ष से ऊपर पुरूष प्रथम स्थान बिलाईगढ़। हारमोनियम वादन 15-40 वर्ष वर्ग प्रथम स्थान कुबेर चरण सारंगढ़, द्वितीय स्थान प्रकाश ताण्डी बरमकेला, हारमोनियम वादन 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान दिलीप साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पवन पास बिलाईगढ़, सितार वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान हरे कृष्णा तिवारी सारंगढ़, शास्त्रीय वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान संतराम धृतलहरे सारंगढ़ एवं दीपक महिलांग बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान शशि भूषण ठाकुर बरमकेला, बांसुरी वादन प्रथम स्थान आदित्य देवांगन सारंगढ़, तबला वादन 15 से 40 वर्ष वर्ग प्रथम स्थान तबीश चौहान सारंगढ़, द्वितीय स्थान सुशील पटेल बिलाईगढ़, तबला तबला वादन 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान दुर्गेश देवांगन सारंगढ़, द्वितीय स्थान तेजाराम निषाद बरमकेला ने प्राप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ.एफ.आर.निराला के मार्गदर्शन में 15 दिसंबर तक चल रहे सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में लगभग 6.5 लाख व्यक्तियों के जांच एवं परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान के मध्य चरण तक जिला के लगभग 4.05 लाख लोगों का मितानिनों के द्वारा स्क्रीनिंग पश्चात 703 टीबी के संभावित मरीज चिन्हित किए गए, जिसमें से 418 के द्वारा लैब में स्पूटम एवं एक्स-रे परीक्षण कराया गया। इस दौरान 7 मरीजों का उपचार प्रारंभ किया गया, जबकि कुष्ठ के 651 संभावित मरीज चिन्हित किए गए जिसमें से चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 79 का परीक्षण कर 19 कंफर्म केस का उपचार प्रारंभ किया गया है। सीएमएचओ डॉ.निराला ने बताया कि विभाग में और भी कई कार्यक्रम एक साथ चल रहे हैं, जिसमें बीते 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक चल रहे नसबंदी पखवाड़ा के तहत 6 पुरुषों तथा 27 महिलाओं का सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन कराया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में नियमित टीकाकरण अभियान में 15 से 49 वर्ष के आयु वर्ग के महिलाओं का एचबी जांच एवं 30 से अधिक आयु समूह के लोगों के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ कुष्ठ के शंकास्पद मरीजों को सत्यापित की जाएगी। जबकि टीबी के संभावित मरीजों को अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर स्पुटम जांच या आवश्यकतानुसार एक्स-रे कराने को कहा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीनों विकासखंड चिकित्सा अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार द्वारा लगातार क्षेत्र के भ्रमण कर खोजी दल को प्रोत्साहित करते हुए संभावित मरीजों का परीक्षण भी किया जा रहा है। सीएमएचओ ने अभियान के शेष दिनों में सभी लोगों को स्क्रीनिंग कराकर मितानिनों के सहयोग करने व जिला को टीबी व कुष्ठ मुक्त बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 दिसम्बर। छग शास. उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत माता चौक में धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उचित मूल्य दुकान संचालक अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। विक्रेता और हितग्राहियों के बीच सर्वर एवं कांटा कनेक्टिविटी के चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
प्रदेश संघ द्वारा 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया जा रहा है। इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मनिया उईके , प्रदेश सचिव ऋषि उपाध्याय के आदेश निर्देश पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए राशन विक्रेता संघ ने बताया कि-खाद्यान्न कटौती नवंबर 2022 में बिना पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन किए बगैर छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कटौती किया गया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने सर्वर की समस्या जो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता तब तक कांटा का इर्पोश कनेक्टिविटी बंद हो।
विदित हो कि शासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटा का इर्पोरा से कनेक्टिविटी करने से हितग्राहियों विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही हैं । वर्तमान में 2 माह से सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। इसलिए कांटा कनेक्टिविटी को पूरी से पूरी तरह बंद किया जाए। मानदेय व्यवस्था लागू करने का मांग संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने रखा है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शासन द्वारा विक्रेताओं से काम कराया जा रहा है। उसी प्रकार से कर्मचारी मानकर समस्त विक्रेताओं को मानदेय की व्यवस्था कराई जाए 30 हजार रुपए मानदेय दिया जाए। 2018 - 19 - 20 की बारदाना की राशियां अप्राप्त है, इसे जल्द से जल्द प्रदान की जाए। कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदान करने की व्यवस्था संचनालय रायपुर द्वारा सीधा प्रदाय की जाए। ना.आ.नि. द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है , जिसमें 3 फीसदी अतिरिक्त सुखत के रूप में प्रति क्विंटल के हिसाब से भंडारण किया जाए , जिससे शॉर्टेज की कमी को पूरा किया जा सके इन 6 सूत्रीय मांगों को तत्काल में अमल में लाते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगों को अविलंब पूरा करवाने की कृपा करें।
सारंगढ़, 7 दिसम्बर। सेवा सहकारी समिति मर्यादित कटेली के अंतर्गत ग्राम सहसपानी में उप धान खरीदी केंद्र की सौगात सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े ने क्षेत्रवासियों को दी है, जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से वनांचल ग्राम में धान खरीदी केंद्र की मांग हो रही थी जिसे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विधायक उतरी जांगड़े ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पास धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग विधायक ने रखी थी जिसे स्वीकृति मिली और आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों का सर्वप्रथम ग्रामवासियों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने खुशी का इजहार किया।
डीएसपी शिविर में पहुंचे, अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 7 दिसम्बर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में शाउमा विद्यालय स्कूल इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 दिवसीय शिविर में कैंप में देर शाम डीएसपी मनीष कुंवर पहुंचे स्वयं सेवक अपने बीच डीएसपी को पाकर खुश हुए वहीं डीएसपी कैंप में विद्यार्थियों से मिले उनसे चर्चा किये और राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताते हुए अवगत कराएं ।
शिविर के दूसरे दिन सुबह स्वयं सेवकों द्वारा गांव में नारा लगाते हुए गांव की साफ-सफाई की गई और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। प्रयोजना कार्य के लिए गांव के रंगमंच एवं गली की साफ-सफाई कर स्वच्छता के फायदे बताए।
बौद्धिक परिचर्चा प्रारंभ करने से पहले उपस्थित अतिथियों द्वारा हमारे महापुरुषों की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। व्यक्तित्व निर्माण में योग, खेल एवम अनुशासन विषय पर उत्तम कुर्रे, प्रधान पाठक राम आश्रय चंद्रा, अमृत बंजारे ने अपना वक्तव्य रखे। वहीं कार्यक्रम के बाद शाम को अपने बीच डीएसपी को पाकर स्वयं सेवकों में उत्साह दिखा। कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे ने शिविर के कार्यक्रमों और अगले कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 7 दिसम्बर। कोसीर मुख्यालय के बौद्ध बिहार में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। हर साल 6 दिसंबर के दिन डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। क्या है परिनिर्वाण डॉ अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर क्यों मनाया जाता है महापरिनिर्वाण दिवस?
डॉक्टर भीमराव रामजी अम्बेडकर, जिन्हें हम सब डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम से भी जानते हैं। डॉक्टर अम्बेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। 6 दिसंबर 1956 को उनकी मृत्यु हुई थी। हर साल 6 दिसंबर के दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने के पीछे का कारण है बाबा साहेब को सम्मान और श्रद्धांजलि देन। जानिए क्या महापरिनिर्वाण दिवस और बाबासाहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि के दिन इसे मनाने का क्या है महत्व।
परिनिर्वाण का अर्थ है ‘मृत्यु पश्चात निर्वाण’ यानी मौत के बाद निर्वाण। परिनिर्वाण बौद्ध धर्म के कई प्रमुख सिद्धांतों और लक्ष्यों में एक है। इसके अनुसार, जो व्यक्ति निर्वाण करता है वह सांसारिक मोह माया, इच्छा और जीवन की पीड़ा से मुक्त रहता है। साथ ही वह जीवन चक्र से भी मुक्त रहता है.,लेकिन निर्वाण को हासिल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए सदाचारी और धर्मसम्मत जीवन व्यतीत करना पड़ता है। बौद्ध धर्म में 80 वर्ष में भगवान बुद्ध के निधन को महापरिनिर्वान कहा जाता है।
कोसीर बौद्ध बिहार में महा परिनिर्वान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सारंगढ़ पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें दूज राम बौद्ध ,नारायण लहरे, रघुवीर बनज, गोपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन आज से खेलभाठा मैदान सारंगढ़ में हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। युवा उत्सव का आयोजन दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किया जाएगा।
युवा वर्ग में आयोजित की जाने वाली विधाएं लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिंदी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन (हिंदुस्तानी कर्नाटक शैली), सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम (शास्त्रीय वादन) गिटार (भारतीय,पाश्चात्य शैली),मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडिशी शास्त्रीय नृत्य,भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्यद्ध कत्थक, शास्त्रीय नृत्य, कुचीपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य, तात्कालिक भाषण शामिल है।
इसके साथ ही उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त निम्नांकित विधाएं भी शामिल होगी जिसमें सुआ, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद विवाद (तात्कालिक एवम् समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी (महिला एवं पुरुष) खो-खो (महिला एवं पुरुष) शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 दिसंबर। पुरानी रंजिश पर ईंट, डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके घर में आग लगी दी,जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव के ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 3 दिसंबर की रात्रि लगभग 11 बर्जे दया निधि साहू निवासी कोसीर छोटे ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना आकर सूचना दी कि वह रात्रि में खाना खाकर अपने घर में सो रहा था, तभी मोहल्ले में चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो उसके चाचा गोरालाल साहू के घर में आग लगकर धुआं निकल रहा है, जिसे गांव वालों की मदद से आग को बुझाए और घर के दरवाजा के पास देखे तो उसका चाचा गोरालाल साहू अपने घर के पटाव में आग से जलकर मर गया है। थाना प्रभारी विजय चौधरी ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय चौधरी अपनी टीम को लेकर रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर जाकर पुलिस ने पाया कि मृतक गोरालाल साहू के घर में आग लगी हुई थी और एक व्यक्ति पटाव में जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व आग बुझाने का प्रयास किया था, परंतु आग अभी भी जल रही थी।
पुलिस ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया परंतु घटनास्थल धुआं से भर गया था और रात होने की वजह से कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। थाना प्रभारी स्वयं टीम के साथ रात भर घटना स्थल में उपस्थित रहे । सुबह होते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा व उपपुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं संपूर्ण घटनास्थल का निरीक्षण , घटना संदेहास्पद पाए जाने से बारीकी से जांच किए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए।
पुलिस ने लाश को पटाव से उतारकर मर्ग कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं घटनास्थल की बारीकी से जांच करने पर साथ ही आसपास के लोगों व मुखबिर से मृत्यु के पूर्व मृतक के साथ नान्हू साहू (55)व दयानिधि साहू (40) दोनों निवासी कोसीर छोटे सारंगढ़ का झगड़ा होने की बात सामने आई।
पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना दिनांक की शाम को ही उनकी व मृतक गोरा लाल साहू (55) के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई थी। मृतक गोरा लाल साहू पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है व उसके खिलाफ दर्जनों मामले थाने में दर्ज हैं।
बार-बार के झगड़ों से परेशान होकर आरोपी नान्हू साहू व दया निधि साहू ने गोरा लाल की हत्या करने की साजिश रच डाली और गोरा लाल के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उसे ईंट, डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोरा लाल अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर दरवाजा बंद कर छुप गया। जहां आरोपियों ने दरवाजे के एक भाग को तोडक़र घर में पड़े चिंदी कपड़ों में आग लगा-लगा कर कमरे में फेंकना चालू कर दिया, जिससे कमरे में पड़े बिस्तर में भी आग लग गई। गोरा लाल अपनी जान बचाने के लिए कमरे में बने छेद से पटाव में चला गया, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई और आरोपियों द्वारा लगाई गई आग से घर के साथ मृतक का शरीर भी जल गया।
आरोपियों ने घटना को आगजनी का रूप देने का प्रयास किया, परंतु पुलिस के शक को डॉक्टर की मुलाहिजा रिपोर्ट ने पुख्ता कर दिया। डॉक्टर द्वारा गोरा लाल की मृत्यु का कारण सिर की चोट होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से धारा 302, 201, 34 भादवी का अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 6 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में 28 नवंबर से जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसडीएम मोनिका वर्मा द्वारा सारंगढ़ के नौरंगपुर गांव में आयोजित राजस्व शिविर का जायजा लिया गया।
शिविर में सप्ताह भर पूर्व यानि पिछले सोमवार को जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 6 वर्ष के बच्चों के आवेदन प्रमुखता में थे, उन बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र सप्ताह भर में तैयार कर लिया गया, जिसे एसडीएम द्वारा स्वयं आज उन बच्चों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही 6 वर्ष के बच्चों के स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने को प्रमुखता में लेते हुए कलेक्टर डॉ.सिद्दकी के निर्देशन में जिले में अगले सप्ताह से एक अलग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविर में समस्त आंगनबाडिय़ों को केन्द्र में रखते हुए 6 वर्ष तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा।
शिविर में संबंधित पटवारी के माध्यम से आवेदन एकत्रित किए जाएंगे और प्राप्त आवेदनों में जिनके दस्तावेज सटीक और पूर्ण होंगे, परीक्षण उपरांत उन्हें स्थायी जाति प्रमाण जारी किया जाएगा। जिले स्तर पर इस शिविर का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि बच्चों को जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र की सुविधा मिल सके। यह प्रमाण पत्र आजीवन उनके लिए मान्य होगा, जो कि उन बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी सुविधा होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में भटगांव के अशोक साहू द्वारा शामिल शरीक खाते के दो हिस्से की धान फसल विक्रय करने की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार भटगांव को जाँच करने के निर्देश दिए। बरमकेला निवासी बद्रीनाथ कोड़ाकू द्वारा जाति प्रमाण के संबंध में आवेदन किया गया, जिसमें पिता के पढ़े-लिखे न होने और उनके नाम पर जमीन न होने के कारण उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं है, उपरोक्त मामले पर तहसीलदार बरमकेला को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही यह भी कहा कि जाति प्रमाण पत्र के मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।
बिलाईगढ़ के श्रद्धा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा चिक्की निर्माण किया जाता है, जो पूर्व में बलौदाबाजार से संचालित होता था, नवीन जिले के निर्माण पश्चात सारंगढ़ में शामिल होने की वजह से उनका कार्य स्थगित है। उक्त मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, बलौदाबाजार को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मनरेगा के कार्यों के भुगतान संबंधी प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए जनपद सीईओ सारंगढ़ को जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनदर्शन में अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 दिसंबर। सारंगढ़ यादव समाज ने अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए कलश यात्रा निकाली अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा 1964 के युद्ध में रेजांग-ला में हुए शहीदों को नमन करते हुए वीर अहीर अमर शहीदों की रज कण कलश यात्रा का आज ग्राम उमेदपुर से दानसरा गांव से शुभारंभ किया गया।
यह गौरव कलश यात्रा दर्जनभर गांवों में घूम कर वीरों की शहादत को जन जन तक पहुंचाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव एवं कनौजिया यादव समाज के अवधेश ठेठवार, समाजसेवी सतीश यादव, धीरज गोपाल, गौतम यादव, पप्पू यादव, दुर्योधन यादव दुलार यादव एवं यादव महिलाएं सम्मिलित हुईं।
प्रदेश अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, शिव यादव, एसडी यादव, अशोक यादव, शाखा यादव के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सारंगढ़, 5 दिसंबर। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ की युवा नेत्री एवं सारंगढ़ गिरी विलास पैलेश की राजकुमारी मेनका सिंह एवं डा.परिवेश मिश्रा की सुपुत्री कुलिशा मिश्रा ने भाग लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंचल को गौरवान्वित किया।
उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी मौजूद रहे। कांग्रेस की युवा नेत्री कुलिशा सिंह का कहना है कि जब से केन्द्र में भाजपा सरकार काबिज हुई है महंगाई आसमान छू रही है भाजपा की यह सरकार महंगाई को थामने कारगर कदम उठाने नाकामयाब है,यह पार्टी देश मे लोगो को लड़ाने जुझाने का काम कर रही है।हमारी कांग्रेस पार्टी हमारे युवा नेता राहुल जी की अगुवाई में लोगो को एक दूसरे से जोडऩे और सप्रदाय वाद को खत्म करनेभारत जोड़ो यात्राज्ज् वनकाली है जिसमे मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला।आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है।
एमएलए कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 दिसंबर। सारंगढ़ खेल भांठा मैदान में प्रथम वर्ष भव्य एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रदेश स्तर के टीमों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में समय-समय पर अंतर राज्य टेनिस क्रिकेट आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष एमएलए कप सारंगढ़ अंतरराज्य टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिस का फाइनल मुकाबला रायगढ़ बॉयज व अरुण इलेवन सारंगढ़ के बीच खेला गया।
सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्षस मंजू मालाकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति वैजयंती लहरें व अन्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के साथ खेल मैदान में पहुंचे ।
दोनों टीमों के बीच विधायक उत्तरी जांगड़े ने टॉस कराया। टॉस जीतकर रायगढ़ बॉयज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 9 ओवर में महज 48 रन में पूरी की टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में सारंगढ़ अरुण इलेवन बल्लेबाजी करने उतरी।उन्होंने बिना विकेट गवाएं मैच जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार एमएलए कप सारंगढ़ पर कब्जा जमाया तत्पश्चात स्वागत पुरस्कार व उद्बोधन हुआ।
अतिथियों का आयोजक परिवार ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया अरुण मालाकार ने कहा कि आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं यह प्रथम बार एमएलए कप भव्य आयोजन किया गया है आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे दोनों टीमों को बधाई भले ही आज एक रोमांचक मैच नहीं हो पाया क्रिकेट का खेल हार जीत का खेल है।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है। लेकिन हारने वाले कभी हार नहीं मानते जीतने वाली टीम को भी बहुत-बहुत बधाई और पुन: में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को स्वागत अभिनंदन करती हूँ आगे विजयी टीम व उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नगद व शील्ड से पुरुस्कृत किया गया प्रथम विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार शील्ड व द्वितीय 75 हजार रुपये व शील्ड से अतिथियों ने पुरुस्कृत किया और सभी को बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 दिसंबर। रजनीश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के मार्गदर्शन में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़ ने थामस एडीसर के जीवन चरित्र को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप ईश्वर के दिया हुआ वो बच्चे हो जो दिव्य और अनमोल हो और हमे गर्व है कि एक दिन आप लोग भी महान बनोगे यही मेरा शुभकामना है।
इसी क्रम में प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के संचालकहिरादेवी निराला द्वारा न्यायाधीश को प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति का मूमेंटो एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद दिया।
तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से रविन्द्र कुमार बेहरा, पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास एवं प्रांजल मानसिक दिव्यागजन कल्याण समिति सारंगढ़ के समस्त स्टाफ तथा बच्चों की उपस्थिति रही ।
अमानक धान वाले किसानों का टोकन निरस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन पर जिले में अवैध धान का परिवहन और विक्रय को रोकने लगातार मालवाहक वाहनों की जांच एवं दस्तावेज परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 41.70 क्विंटल अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया ।
ज्ञात हो कि खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव की टीम एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त दल द्वारा 29 नवम्बर को विकास खण्ड बरमकेला अंतर्गत ग्राम गोबरसिंघा में बंसल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर विशाल अग्रवाल के प्रतिष्ठान एवं गोदाम के निरीक्षण में 104 बोरी धान (वजन 41.60 क्विंटल), स्कंध पंजी से मेल करने पर अतिरिक्त स्टॉक पाया गया। उक्त धान का मंडी संबंधी कोई भी रसीद , सौदा पत्रक न होने पर जब्ती की गई थी। इसी कड़ी में 30 नवम्बर को धान उपार्जन केन्द्र बोहराबहाल में आये रूपेन्द्र पटेल निवासी करमी पाली, पिपरदा निवासी मोहरसाय, टमटोरा निवासी उदेराम का धान शासन द्वारा निर्धारित अधिक नमी एवं धान में मिट्टी की अधिक मात्रा पाये जाने के कारण अमानक धान को साफ-सफाई एवं सुखाने हेतु निर्देशित कर टोकन निरस्त कर धान वापस किया गया।
विदित हो कि 1 दिसंबर को जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा घोघरा चेकपोस्ट ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया। जहां चेक पोस्ट पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए। जिसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई । डूमरपाली , बिरनीपाली, जीरापाली चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किए । जहां बहुत मात्रा में ओडिशा से आने वाले धान को रोकने के लिए अधिकारी कर्मचारी बेरियर पर उपस्थित रहे। धान खरीदी के एक माह बीत गए अभी तक इन बेरियरों से अवैध धान सप्लाई का कोई प्रकरण नहीं बना है ।
खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव द्वारा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से डोंगरीपाली , कालाखुटा एवं अन्य धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण साहू (27) बरदरहा थाना अंबाभोना जिला बरगढ़ ओडिशा के कब्जे से एक चोरी का मोटरसाइकिल किमती लगभग 25 हजार को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4 ) जा.फा./ 379 भादवि के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। गुड़ेली- टिमरलगा में बिजली विभाग की फिर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । बिजली अफसरों ने बकाया बिजली बिल के क्रशरों में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिसमें सुभाष कुमार अग्रवाल , बापोडिय़ा ग्रामोद्योग और वृंदावन ग्रामोद्योग शामिल हैं, वहीं अधिकारियों द्वारा 5,05,460 रु. की बकाया राशि वसूली की गई है । गुड़ेली-टिमरलगा के पांच क्रशरों से बकाया बिजली बिल वसूली की गई है, जिसमें 85,100 रु., 80, 000 रु., , 80,000 रु. , 1,03, 360 रु. और 1,57, 000 रु. की वसूली की गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों के जानकारी के अनुसार अगर कोई क्रेशर उद्योग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया हो या नहीं कर रहा हो तो अधिकारियों द्वारा उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और अभी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सारंगढ़, 2 दिसंबर। गुड़ेली- टिमरलगा में बिजली विभाग की फिर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है । बिजली अफसरों ने बकाया बिजली बिल के क्रशरों में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिसमें सुभाष कुमार अग्रवाल , बापोडिय़ा ग्रामोद्योग और वृंदावन ग्रामोद्योग शामिल हैं, वहीं अधिकारियों द्वारा 5,05,460 रु. की बकाया राशि वसूली की गई है । गुड़ेली-टिमरलगा के पांच क्रशरों से बकाया बिजली बिल वसूली की गई है, जिसमें 85,100 रु., 80, 000 रु., , 80,000 रु. , 1,03, 360 रु. और 1,57, 000 रु. की वसूली की गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों के जानकारी के अनुसार अगर कोई क्रेशर उद्योग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया हो या नहीं कर रहा हो तो अधिकारियों द्वारा उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा और अभी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
सारंगढ़,2 दिसंबर। शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार थाना सरसीवां में 29 नवंबर को पीडि़ता ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विनोद कुमार श्रीवास उर्फ राजू श्रीवास (32) सरसीवां द्वारा प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया है। रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में धारा 366, 376 (2)अपराध कायम कर आरोपी विनोद कुमार श्रीवास को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर। संगठन को मजबूत बनाने भाजपा कोई कसर नही छोड़ रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी करने भारतीय जनता पार्टी मिशन 2023 पर फोकस कर रही है। संगठन को मजबूत करने के साथ भूपेश सरकार को आक्रामक रूप से घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। प्रदेश सरकार के नाकामी के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से 30 नवंबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा का प्रथम कामकाजी परिचयात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में अध्यक्ष सुभाष जालान के अध्यक्षता व पूर्व विधायक सनम जांगड़े व जगन्नाथ पाणिग्रही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व महासमुंद जिला भाजपा के प्रभारी के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ ।
छग से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है - जालान
सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि भाजपा पार्टी में हर कार्यकर्ता एक मजबूत स्तम्भ है, और भाजपा पार्टी हमारी मां है । जिसके लिए हम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खोखले और भ्रष्ट विचारधारा को उखाड़ कर फेंक देना है और पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी को प्रदेश में लाकर मजबूत बनाना है और जन-जन को हर योजनाओं का फायदा दिलवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान युवा शक्ति ने भाजपा पार्टी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामते हुए पार्टी ज्वाइन किया जिसमें उन युवाओं को जिलाध्यक्ष जालान ने माला पहना कर पार्टी में प्रवेश कराया।
जिला स्तर की बैठक में सभी 11 मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 स्थित जुनाडीह में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय प्रथम कार्य समिति बैठक आहूत की गई जिसमें संपूर्ण जिले के समस्त भाजपा के 11 मंडलों से सक्रिय कार्यकर्ता महिला मोर्चा, अनु. जाति मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा एवं जिलास्तरीय व प्रदेश स्तरीय कार्यकर्तागण, नेतागण, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री का जलाया गया पुतला
बैठक के पूर्व आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व मे अजा मोर्चा के आह्वान पर भारत माता चौक में मुख्यमंत्री भूपेश का पुतला दहन भी किया गया एवं कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। पुतला दहन के पश्चात कलेक्टर परिसर जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौपा गया। जिसमे विधानसभा के आलावा जिले व प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सत्येंद्र बरगाह के घर पहुंचे जिला अध्यक्ष सुभाष जालान
जिला स्तरीय बैठक संपन्न होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने सत्येंद्र दरगाह के घर पहुंच कर उनकी हौसला अफजाई की गौरतलब है कि पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद सत्येंद्र बरगाह के पिता की विगत दिनों स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से मृत्यु हो गई थी। जिस पर जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं परिवार को ढांढस बंधाया, सुभाष जालान के साथ में भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी रवि तिवारी ने दिया।