छत्तीसगढ़ » महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,25अक्टूबर। जिले की एक मात्र क्रिकेट एकेडमी टर्मिनेटर के खिलाड़ी लक्ष्य चंद्राकर का स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शालेय राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी वर्तमान में मिनी स्टेडियम महासमुंद में संचालित है। लक्ष्य चंद्राकर प्रतिदिन एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करता है। लक्ष्य के चयन पर टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच एवं डारेक्टर शबाब कुरैशी एवं कोच जमशेद रजा सहित टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने लक्ष्य के प्रति हर्ष व्यक्त किया है। लक्ष्य इमलीभांठा महासमुंद निवासी संजय चंद्राकर के पुत्र हैं। लक्ष्य वेडनर मेमोरियल स्कूल के छात्र हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 25 अक्टूबर। महासमुंद जिला महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बागबाहरा स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्रामगृह में आयोजित इस बैठक में आने वाले नगरीय निकाय एवं जनपद तथा जिला पंचायत चुनाव के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया और रणनीति तैयार की गई ।
इस दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव सहित महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर , बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुर्गा सागर ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष गीतेंद्र बनर्जी सरोजिनी बनर्जी सविता गोस्वामी चांदनी दास मानिकपुरी तीरीथ कुमारी मानिकपुरी मरियम तांडी सेवन साहू संध्या चौहान विष्णु प्रिया ललिता कुंती बाई बासुमति पूर्णिमा , सोनी यादव, कांति ममता गणेशी तुलसी गंगाबाई, मीनाबाई, सतवंतिन आरती नायक मधु साहू, सनता मानिकपुरी, पुनि सोनवानी, भूमिका ध्रुव, हेमलता निषाद, देविका बघेल सहित महासमुंद जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। महासमुंद जिले से सटे हुए जिले में भी राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।
सूचना पर कसडोल एसडीएम के नेतृत्व में बुधवार को सिरपुर मुख्यमार्ग पर बल्दाकछार से कसडोल आ रही रेत से भरी 4 हाईवा ट्रक को कोसमसरा बैरियर के पास पकड़ कर थाना कसडोल के सुपुर्द किया गया है।
कसडोल एसडीएम राम रतन दुबे ने बताया कि अवैध रेत परिवहन कर रहे आज ही 4 ट्रैक्टरों को भी पकड़ा गया है।
वहीं बुधवार की बीती रात को सघन गश्त के दौरान कसडोल तहसील के ग्राम सिनोधा में तहसीलदार की टीम ने रेत परिवहन कर रहे 2 हाईवा ट्रक को भी पकडक़र थाना के सुपुर्द किया गया है। जिसकी विधिवत अग्रिम कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमह 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 रू की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति की मांगों को लेकर कल छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने लोहिया चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
गौरतलब है कि जिले में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। अत: कल धरना के चलते कई स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रही। इसके अलावा अनेक स्कूलों में समय से पूर्व छुट्टी दे दी गई। शिक्षकों ने प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट व शिक्षा विभाग पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कल सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में सरकार से अपने दु:ख एवं व्यथा को बताकर पांचों मांगों के निराकरण के लिए आग्रह किया। पदाधिकारियों ने कहा कि संविलियन के पश्चात वेतन विसंगति के कारण प्राथमिक स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए भारी क्षति हो रही है। इसलिए वेतन विसंगति को प्रमुखता से दूर किया जावे। संविलियन पश्चात पूर्व सेवा की एक गणना, शिक्षा विभाग में मिलने वाली सुविधाएं जैसे पुरानी पेंशन, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी, पदोन्नति, क्रमोन्नति पर सीधा-सीधा वार हो रहा है। इससे 3 दशक से एक ही पद पर कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग न तो पदोन्नति का लाभ ले पा रहा है और न ही क्षतिपूर्ति के रूप में क्रमोन्नत वेतनमान दी जा रही है और 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण न होने के कारण कई शिक्षक एलबी संवर्ग पुरानी पेंशन योजना से वंचित ही रहे हैं। महंगाई सूचकांक के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता प्रतिशत में समय-समय पर बढ़ाया जाता है। राज्य सरकारें भी इसी आधार पर अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देते हैं। वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने तथा केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता जारी करने के बिन्दु वर्णित हैं। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की राह में चलते् हुए वर्तमान सरकार वेतन विसंगति भी केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता न देकर इस भीषण महंगाई के दौर में कर्मचारियों की आर्थिक हितों पर कुठाराघात कर रही है। ग्रेच्युटी, पदोन्नति, क्रमोन्नति पर सीधा सीधा वार हो रहा है।
धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षक संघ के द्वारा रैली निकाली गई। नेहरू चौकए कचहरी चौक, बरोंडा चौक से होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां 20 मिनट तक मांग को लेकर पूरा करने नारेबाजी की गई। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे, मोहन राव सावंत को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पूर्व सेवा गणना, 20 वर्ष की सेवा अवधि में पूर्ण पेंशन, केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता के निराकरण की मांग को लेकर जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश लेकर लोहिया चौक महासमुंद में प्रदर्शन कर किया गया।
जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संचालक दिनेश नायक एवं नारायण चौधरी ने किया। प्रदेश सह संचालक सुधीर प्रधान, सिराज बख्श, ईश्वर चन्द्राकर, शोभा सिंहदेव, राजाराम पटेल, पूर्णानंद मिश्रा, राजेश प्रधान, केशवराम साहू, बी पी मेश्राम, अर्चना तिवारी एवं ब्लॉक संचालक बाबूलाल ध्रुव, राजेश साहू, प्रकाश बघेल, विनोद यादव, सदानंद भोई, महेन्द्र चौधरी, शरण दास, गजेंद्र नायक, मनोज राय, ललित साहू जिला सह संचालक दुर्वासा गोस्वामी, सादराम अजय, नंदकुमार साहू, उषा चन्द्राकर, विजय प्रधान, लालजी साहू, पुष्पलता भार्गव, प्रदीप वर्मा, आत्माराम साहू विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन में डीकेश्वर साहू, कौशल साहू, नरेश पटेल, सुशील प्रधान, खिलावन वर्मा, गणेश राम चौहान, खोशील गेन्द्रे, योगेश्वर साहू, वीरेंद्र नर्मदा, लवकुमार निर्मलकर समेत हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल हुए। धरना प्रदर्शन का समापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद में किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जिला सचिव दुर्वासा गोस्वामी एवं नंदकुमार साहू ने किया। उक्ताशय की जानकारी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।
महासमुंद, 25 अक्टूबर। महासमुंद कोतवाली पुलिस ने झालखम्हरिया के अनुराधा ढाबा से 40 पौवा शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झालखम्हरिया स्थित अनुराधा ढाबा का संचालक अपने ढाबा के बगल मकान में अवैध शराब का भंडारण कर रखा है तथा उसकी अवैध बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर पेट्रोलिंग टीम में उपनिरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, आरक्षक गिरधारी टंडन, आरक्षक मनोज चंद्रवंशी के साथ अनुराधा ढाबा में दबिश दी।
रेड कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक नेहरू देवांगन परसदाकला, फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को रंगे हाथ शराब बेचते पकड़ा गया। ढाबा के बगल मकान की तलाशी लेने पर वहां 40 पौवा देशी प्लेन शराब मिला।
तथा बिक्री की रकम 700 रुपए भी जब्त किए गए। टीम द्वारा शराब जब्त कर आरोपी ढाबा संचालक के विरूद्ध 34-2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। जिले भर में पटाखों के अवैध तरीके से संग्रहण और विक्रय की ‘छत्तीसगढ़’ में खबरों के प्रकाशन के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया है। महासमुंद शहर की दो दुकानों के अलावा जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव घोड़ारी से 2 लाख रुपए के पटाखे बरामद हुए हैं। राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध तरीके से संचालित 2 पटाखा दुकानों को सील किया गया है।
हालांकि अभी तक प्रशासन गोदामों तक नहीं पहुंचा है। गोदाम के लिए मात्र लाइसेंस की औपचारिकता ही पूरी की गई थी और रिहाइशी इलाकों के बीच स्थित दुकानों को पटाखा विक्रेता गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। जबकि लाइसेंस की औपचारिकता में बताये गये स्थान पर पटाखे नहीं रखे गए थे।
जिला मुख्यालय के रिहायशी क्षेत्रों में पटाखों से भरे पड़े दुकानों पर खबरों के प्रकाशन के बाद कल पुलिस ने नदी चौक घोड़ारी में एक दुकान से 2.09 लाख रुपए के पटाखे जब्त कर दुकानदार सूरज दुबे के खिलाफ पुलिस अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से संचालित 2 पटाखा दुकानों को सील किया है। सुमीत बाजार के बगल वाली दुकान तो बरसों से बिना लाइसेंस के ही चल रही थी। अत: खबर प्रकाशन के बाद प्रशासनिक टीम ने पहले गंजपारा स्थित राजेश कृष्णानी की पटाखा दुकान में छापा मारा। दुकान में 25 किलो से अधिक पटाखे पाए गए। नियम विरूद्ध काम करते पाये जाने पर इस दुकान को सील किया गया है।
इसी तरह कल शाम को संयुक्त टीम ने दादाबाड़ा के सामने सुमीत वस्त्रालय के बगल में स्थित मो. साजिद एंड ब्रदर्स के यहां कार्रवाई की। अधिकारी यह देखकर सकते में आ गए कि यह दुकान बिना लाइसेंस के ही बेखौफ मुख्य मार्ग पर चल रही थी। और तो और बुधवार को इस दुकानदार को दुकान बंद करने की समझाइश दी गई थी। उसके बावजूद बिना लाइसेंस के दुकान संचालन करते देखकर अधिकारी दंग रह गए। इस दुकान को भी सील कर दिया गया है।
राजस्व व पुलिस टीम की इस संयुक्त कार्रवाई का प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा। उसके बाद कार्रवाई होगी। टीम में नायब तहसीलदार मोहित कुमार अमीला, आरआई मनीष श्रीवास्तव, पटवारी खम्हनलाल साहू, अभिनव तिवारी, 2 पुलिस उप निरीक्षक तथा 2 सिपाही शामिल थे। इसी तरह की कार्रवाई जिले के अन्य तहसील मुख्यालयों में शुरू की गई है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। बहरहाल लाइसेंस एक्सपायरी होने और तय क्षमता से अधिक पटाखा रखने पर राजस्व व पुलिस ने की टीम ने शहर की दो दुकानों को सील कर दिया है।
टीम ने रायपुर रोड पर संचालित पटाखा दुकान लाइसेंस होल्डर मेसर्स शाजिद एंड ब्रदर्स के यहां जांच की तो पता चला कि उनका स्थायी पटाखा लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है। लाइसेंस की अवधि 27 जनवरी 2024 तक था। रिन्यूअल हुए बिना दुकान पर पटाखे बेचता हुआ पाया गया। गंजपारा स्थित राजेश कृष्णानी के दुकान की जांच करने पहुंची। यहां जांच के दौरान पाया गया कि लाइसेंस होल्डर राजेश कृष्णानी के नाम पर 25 किलो बारूद रखने के लाइसेंस जारी हुआ था। लेकिन मौके पर मात्रा से अधिक 40 किलो बारूद पाया गया। इसके बाद टीम ने दुकान को सील कर दिया। कल संयुक्त टीम शाम करीब 6 बजे शहर के पटाखा दुकानों की जांच करने निकली थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 25 अक्टूबर। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमाकोनी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के सौजन्य से संपन्न हुआ ।
आमाकोनी स्थित विश्राम गृह में आयोजित इस नेत्र जाँच शिविर में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की टीम ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। उनके द्वारा ग्रामीणों की आंखों की सामान्य जांच , चश्मा के नंबर की जांच और मोतियाबिंद की जांच की गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों को विधायक द्वारिकाधीश यादव ने संबोधित भी किया ।
इस अवसर पर बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर , खोमेश साहू सेवाराम साहू चंदूलाल साहू कोमल महानंद रामराज चौबे पारस सोनवानी आसाराम मोंगरे ,बलिराम साहू सुखरू राम साहू चैन सिंह ध्रुव मनु चक्रधारी राजेश चक्रधारी कार्तिक चक्रधारी माखन चक्रधारी, प्रकाश चक्रधारी , राजेश सिंह ढेलू राम यादव राम जी ध्रुव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे हुए ग्रामीण जन माताएं बहने उपस्थित रही ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली में तीन लोगों ने डंडे से मारपीट की। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है। खुसरूपाली निवासी किरण बारिक ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे सामाजिक कार्यक्रम की बात पर किरण के साथ गांव का कुष्टो बारिक व जयलाल बारिक के मध्य विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दोपहर करीब 3.40 बजे कुष्टो बारिक, जयलाल बारिक व छबीलाल बारिक किरण व उसके परिवार वालों को गाली-गलौज करने लगे। इसी बात को लेकर किरण का भाई चैतराम बारिक जयलाल बारिक के घर के सामने गया व वाद विवाद गाली-गलौज करने से मना किया तो तीनों व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथ में रखे लकड़ी का डंडा लेकर मारने के लिये दौड़ाया। तीनों एकराय होकर चैतराम बारिक को डंडा से मारने लगे। जिसे देखकर किरण का चाचा परमेश्वर बारिक आया और बीच बचाव किया तो उन तीनों ने उसे भी गाली-गलौज कर या हाथ में रखे डंडा से मारपीट की। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कुष्टो बारिक, जयलाल बारिक और छबीलाल बारिक के खिलाफ 115-2, 296, 3-5 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
महासमुंद, 24 अक्टूबर। महासमुंद विकासखंड के ग्राम साल्हेभांठा निवासी सीमा कमार का परिवार वर्षों से एक पक्के घर का सपना देख रहा था। पति रमेश कमार, सास और दो छोटे बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते जीवन बेहद कठिन था। आर्थिक तंगी के चलते पक्का मकान बनवाने का कभी सोंचा तक नहीं। पर सपना था कि एक पक्का और सुरक्षित घर हो, जहां परिवार सुकून से रह सकें। जानकारी मिलते ही तुरंत आवेदन किया।
सर्वेक्षण में पात्र पाया गया और जल्द ही उनके खाते में आवास निर्माण के लिए धनराशि स्थानांतरित कर दी गई। सीमा ने अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए खुद निर्माण कार्य में योगदान दिया और मजदूरी भी की। अब सीमा का पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित और खुशी से रह रहा है। सीमा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और बैंक खाते भी बनाया है।
सीमा कमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके परिवार के लिए एक वरदान साबित हुई है।
महासमुंद, 24 अक्टूबर। कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त विनय कुमार लंगेह द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सडक़ दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में दो निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इनमें सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बेलटिकरी निवासी रामेश्वर पटेल की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी द्रोपती पटेल एवं वार्ड नम्बर 11 विरेन्द्र नगर सरायपाली निवासी गुरूमुख सिंह सलूजा की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी रजिन्दर कौर सलूजा के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
महासमुंद,24अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंद हितग्राही के लिए राशि स्वीकृत किए हैं। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग निवासी अजीत ढीढी के लिए राशि स्वीकृत किया है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राही को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।
महासमुंद,24 अक्टूबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बाल श्रम निषेध और नियमन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी सदस्यों और स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह बालक और कुमार श्रम प्रतिषेध और विनियमन नियम 2017 की धारा 17 सी;2 के तहत संयुक्त निरीक्षण की कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों की जानकारी जो एक माह से विद्यालय में अनुपस्थित हैं, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला नोडल अधिकारी श्रम विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इन चिन्हांकित बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 4 के तहत उचित आयु वर्ग की औपचारिक शालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्टर ने होटल, ढाबों और औद्योगिक संस्थानों में सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी डीएन पात्र ने बताया कि समिति के माध्यम से संयुक्त टीम द्वारा 1 से 30 जून 2024 तक 09 एवं 1 से 30 अगस्त 2024 तक 23 संस्थानों में निरीक्षण कार्रवाई किया गया।
तथा 26 संस्थानों को धारा 12 अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. कुदेशिया, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय, श्रम पदाधिकारी डी.एन. पात्र एवं संचालक निदान सेवा परिषद सुरेश शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से एक-एक कर मुलाकात की और अपनी मांगें व समस्याएं रखी। जन चौपाल में कल अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु 47 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया।
जनसुनवाई में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत,जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक,अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जन चौपाल में महासमुंद सिरगिड़ी के जीवराखन साहू ने पेंशन दिलाने, तुमगांव के मनोहर यादव ने आर्थिक सहायता राशि, पिथौरा परसदा की गंधर्वी यादव ने नया राशन कार्ड, बागबाहरा के भगतराम यादव ने राजस्व अभिलेख में आवेदक का नाम दर्ज कराने, लालपुर के लुमन ध्रुव ने अनुकम्पा नियुक्ति, बसना बनडबरी के जामबाई बिंझवार ने त्रुटि सुधार के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा।
इसी तरह आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जन चौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले अनेक आवेदकों से कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय आने से पूर्व एक बार संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार को अपना आवेदन अवश्य दें। वहां कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर जनचौपाल में आएं ताकि आवागमन में व्यर्थ पैसे और समय बर्बाद न करना पड़े।
महासमुंद, 24 अक्टूबर। महासमुंद जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित हरदा गांव में पीने के पानी की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों के लिए चुनौती बनी हुई थी, लेकिन जल जीवन मिशन के तहत किए गए विशेष प्रयासों से आज हरदा गांव को हर घर जल गांव के रूप में घोषित कर दिया गया है। यह सफलता न केवल गांव के विकास की निशानी है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में एक नया अध्याय भी है। पहले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के जलस्रोतों से पानी लाना पड़ता था। महिलाओं को रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।
गांव के लोगों को जल स्रोत सीमित होने और सुविधाएं न होने के कारण कई बार ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
कार्यपालन अभियंता देव प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में हरदा में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन बिछाने का कार्य तेजी से पूरा किया गया। वनांचल क्षेत्र होने के कारण पाइप लाइन बिछाने में चुनौतियां जरूर आईं। लेकिन अधिकारियों और पंचायत के समर्पण ने इस कार्य कोसफलतापूर्वक संपन्न किया।
इसके बाद गांव में सभी घरों तक नल कनेक्शन पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत हरदा में श्हर घर जल उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच मोंगरा बाई जगत और सचिव अमर सिंह सिदार ने इस उपलब्धि की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। अब गांव के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इस योजना से पानी की कमी की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। जिससे ग्रामीणों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है।
इस योजना के संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है, जिसे अब पानी की आपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ठेकेदार से संचालन की जिम्मेदारी पंचायत को सौंपते हुए गांव के पंप ऑपरेटर का चयन भी किया गया है। पंप ऑपरेटर के मानदेय और रखरखाव के लिए प्रति घर 40 रुपये का मासिक शुल्क तय किया गया है।
इस बार तो सरपंच, सचिव, मितानिनों, जिला समन्वयक और ग्रामीणों ने उत्सव के रूप में जल की इस उपलब्धि का जश्न मनाया। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि गांव में पानी की आपूर्ति निरंतर बनी रहे और भविष्य में किसी को जल संकट का सामना न करना पड़े।
हरदा गांव अब श्हर घर जल का सफल मॉडल बन गया है। जहां हर घर में पीने का साफ पानी उपलब्ध है।
इस परियोजना ने गांव के जीवन को खुशहाल बना दिया है। महिलाओं को अब पानी के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती और उनके समय की बचत से वे अन्य गतिविधियों में अधिक योगदान दे रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गार्डन में महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 16 नवंबर तक चलेगा। शिविर में मुख्य रूप से सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म प्राणायाम, रोग संबंधी प्राणायाम बताया गया।
पूनम पटले महामंत्री जिला पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में इस शिविर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें भारत स्वाभिमान न्यास के महामंत्री रमेश राय, किसान सेवा समिति के अध्यक्ष केशव देवांगन और महामंत्री राजेंद्र वर्मा, महिला पतंजलि अध्यक्ष सुमति साहू, संरक्षिका कुमुदिनी साव, तारिणी साहू, अन्नपूर्णा राय, नूपुर श्रीवास्तव, शंकर साहू, दीपक मालेवार और संदीप पटले, जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सागरवशी, जया साहू, सुमन यादव, दीपिका निषाद, सीमा सगरवंशी, प्रीति ध्रुव, पुष्पा तारक सहित अन्य लोगों ने शिविर में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ द्वारा बागबाहरा में पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को शिविर का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि सतीश जग्गी पूर्व अध्यक्ष सिरपुर विकास प्राधिकरण थे। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने की। विशिष्ट अतिथि आलोक चंद्रकार पूर्व जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष, तेजन चंद्रकार पूर्व मंडी अध्यक्ष, अंकित बागबाहरा पूर्व पर्यटन मंडल सदस्य छग शासन के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में 281 स्काउट गाइड, 37 रोवर रेंजर, 57 स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण दल ने हिस्सा लिया। स्काउट गाइड निर्धारित प्रवेश से तृतीय सोपान तक पाठ्यक्रमानुसार के स्काउटिंग आंदोलन की उत्पत्ति से लेकर परोनियर, प्राथमिक उपचार अनुमान लगाना की जानकारी दी गई। इस शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में स्काउट गाइड संघ के पदाधिकारी, शाला विकास समिति, ग्राम पंचायत, वीर शिवाजी ओपन रोवर क्रू, अहिल्याबाई ओपन रेंजर टीम का योगदान रहा। शिविर का संचालन स्काउट विग से ब्यास नारायण बंजारे ने किया। शिविर समापन के अवसर पर स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जय पावर अशोक अग्रवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष द्वय राजेश सोनी, देवेश साहू, मदन देवांगन, लोकेश्वर चंद्रकार, प्राचार्य हरक राम दीवान, शाला विकास समिति अध्यक्ष रूपेश साहू, उपसरपंच अमित चंद्रकारए रवि सेन आदि उपस्थित थे। रोवर रेंजर व स्काउट गाइड को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले फिर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 से 14 नवंबर तक बिलासपुर में हड़ताल पर रहेंगे।
छ: सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन भुगतान सहित 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित हो, नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति शीघ्र ही समाप्त किया जाए, नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जावे, नगरीय निकायों में मृतक कर्मचारी के परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र ही प्रदान किया जाए, नगरीय निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र ही पदोन्नति किया जावे एवं छठवें-सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान शीघ्र करने जैसी मांगें शामिल हैं। किया जावे।
इस संबंध में बताया गया है कि अरुण साव विभागीय मंत्री द्वारा 26 एवं 27 सितंबर को समीक्षा बैठक में 1 तारीख को वेतन भुगतान करने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी नगरीय निकायों में आज की स्थिति में 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे नगरी निकाय के कर्मचारियों में रोष है। पिछली बार समय पर वेतन की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन ने तीन दिवसीय हड़ताल दो दिवस में संचालक नगरी प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया था। इसी कारण विभागीय मंत्री ने समय पर वेतन भुगतान हेतु नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया था। उसके बाद भी वेतन समय पर भुगतान नहीं होने पर नवयुक्त कर्मचारी संगठन ने पुन: हड़ताल की घोषणा की है जिसकी शुरुआत आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव पर असर होगा।
इस संबंध में नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, पंकज मेश्राम, प्रांतीय सचिव ऋषभ ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष,संदीप चंद्राकर ने बताया कि विभागीय मंत्री के समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया था कि नगरीय निकाय के कर्मचारियों का वेतन 1 तारीख को अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश था।
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा नगरीय निकाय के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान करने आदेश भी जारी किया गया है किंतु खेद का विषय है कि निर्देश देने के बाद भी नगरीय निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है बहुत सारे नगरीय निकायों में अभी भी 1 से 2 माह वेतन भुगतान हेतु लंबित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। जिले की 14 स्कूलें पिछले कई माह से बिना शिक्षकों के ही भगवान भरोसे चल रही है। फलस्वरूप विद्यार्थियों को स्वयं पढ़ाई कर या फिर कोचिंग, ट्यूशन के माध्यम से शिक्षा हासिल करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि आये दिन जिला प्रशासन के पास जनदर्शन तथा अन्य माध्यमों से शिक्षकों की कमी तथा एक शिक्षकीय स्कूलों की शिकायतें पहुंचती रहती है। बावजूद इसके अब तक इसे लेकर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। खास बातें यह भी है कि प्रभावशील व्यक्तियों के परिजनों की मूल पदस्थापना वन ग्राम या ग्रामीण अंचलों में हुई है। बावजूद इसके वे मिलीभगत कर जिला मुख्यालय के आसपास अटैच हैं। फलस्वरूप ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की हमेशा कमी रहती है।
यह भी बताना जरूरी है कि जिले के 14 स्कूलों में शिक्षक नहीं है। लेकिन अनेक स्कूलों में अतिशेष की स्थिति है। मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षक किसी कारणवश छुट्टी लेता है तो उस दिन पढ़ाई का है बंटाधार हो जाता है। एकल शिक्षक स्कूल में प्राथमिक स्कूल की संख्या सर्वाधिक है। जिसमें बागबाहरा में 79, बसना में 59, पिथोरा में 53, महासमुंद में 23 तथा सरायपाली में 11 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रही है। और यहां भी शिक्षकों पर पढ़ाने के अलावा अन्य कार्य का प्रेशर है।
शिक्षा विभाग में जमीनी हकीकत की बात यह है कि यहां वर्तमान में पदोन्नति का जोर है। पदोन्नति के बाद ये आंकड़े और भी बढ़ जाएंगे। प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को गणवेश, पुस्तक, भोजन उपलब्ध हो रहा है लेकिन शिक्षकों की व्यवस्था पर ध्यान कम है। सैकड़ों स्कूल एक शिक्षक के ही भरोसे हैं। जिले में कुछ स्कूल ऐसे हैं, जहां एक शिक्षक ही पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ा रहा है।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1281 प्राथमिक शाला में से कुल 234 स्कूलों में एक-एक शिक्षक की नियुक्ति है। वहीं 14 माध्यमिक शाला में एक शिक्षक पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी है। विषयों के शिक्षक नहीं होने से एक शिक्षक को ही सभी विषय छात्रों को पढ़ाना पड़ता है। इसके अलावा स्कूल से संबंधित अन्य कार्य भी शिक्षक को अकेले ही करना पड़ता है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
यही कारण है कि शासकीय स्कूलों में दर्ज संख्या में गिरावट भी आ रही है। ज्यादातर गांव के बच्चे तो आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश ले या लेते हैं। शासन व स्कूल शिक्षा विभाग कितने भी दावे करे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ज्यादा पिछड़ा है।
ज्यादातर शिक्षक यहां जाना नहीं चाहते हैं। शिक्षकों की व्यवस्था कर भी दी जाए तो शिक्षक ज्यादा दिन टिकते नहीं हैं। शिक्षक नहीं होने के कारण गांव के ही कुछ जागरूक युवा अपनी सेवाएं देकर बच्चों को अध्ययन भी कराते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन शिक्षकों की कमी को लेकर तालाबंदी की भी खबरें आती हैं। फिर आस-पास के स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाती है लेकिन स्थायी नियुक्ति नहीं होने से समस्या बरकरार रहती है।
महासमुंद, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले के 1071 लाभार्थियों को एक करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई।
यह राशि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में जमा की गई। इनमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 338 लाभार्थी, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 205 लाभार्थी, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना से 433, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना से 66, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना से 26 एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से 3 लाभार्थी को लाभान्वित किए गए हैं। इसके अलावा 9 अक्टूबर को मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 93 हितग्राहियों को 18 लाख 60 हजार रुपए की राशि वितरित की गई।
श्रम विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि किसी श्रमिक से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कोई व्यक्ति या कॉमन सर्विस सेंटर अवैध रूप से पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जिला श्रम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना में दर्ज कराई जा सकती हैं। सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ठगी या अवैध मांग की सूचना समय पर संबंधित अधिकारियों को दें ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। बसना ब्लॉक के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय भंवरपुर में व्याख्याता शौकत अली मंगलवार को शराब पीकर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। वह स्कूल परिसर में बेसुध होकर घण्टों पड़ा रहा। इसकी जानकारी स्कूल समिति सहित शिक्षा विभाग को भी दी गई थी।
इस मामले में सहायक विखं शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला का कहना है कि जांच प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय भेजा जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी, वह वहीं से होगी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बसना ब्लॉक के सेजेस भंवरपुर के व्याख्याता शौकत अली शराब के नशे में असमय स्कूल पहुंचा और वहां घण्टों मैदान में बेसुध पड़ा रहा। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सांसद प्रतिनिधि जीतू वैष्णव, समिति सदस्य बीपी देवांगन एवं पूर्व पालक समिति अध्यक्ष भोज प्रधान तत्काल शाला पहुंचे। साथ ही बसना बीईओ भी कुछ समय बाद पहुंचे और उक्त शिक्षक की डॉक्टरी जांच कराई गई। उसके बाद जांच रिपोर्ट बीईओ बसना को सौंपी गई।
उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एम आर सावंत से पूछने पर बताया कि उक्त मामले की जांच बीईओ द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा जांच रिपोर्ट आते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल के कुछ बच्चों ने बताया कि उक्त शिक्षक आये दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और ऐसे ही नशे में वह स्कूल में घूमते रहता है।
गौरतलब है कि सत्र 2023-24 के तात्कालिक पालक समिति अध्यक्ष भोज प्रधान ने काफी समय पहले ही स्कूल की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया था। जिसमें स्कूल में पिछले साल से मुख्य गेट नहीं होना बताया था। साथ ही बताया था कि स्कूल परिसर में मुख्य गेट नहीं होने से आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में दारू पीकर बोतल फोडऩे एंव टॉयलेट करने के साथ पूरा स्कूल परिसर में गंदगी फैलाई जाती है। उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार पर गेट का निर्माण करने कहा था।
इसी बीच एक महीने पहले ही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी इस स्कूल का विजिट किया था। जहां आर ई एस विभाग बसना द्वारा बनाई गई गेट निर्माण के स्टीमेट को भोज प्रधान ने कलेक्टर को दिया था। लेकिन अभी तक वहंा गेट नहीं लगाया गया है। कल तो हद ही गई जब शराबी शिक्षक ने स्कूली रिकॉर्ड में अनुपस्थित रहकर दोपहर 03 बजे शराब पीकर स्कूल का मेन गेट खुले होने की वजह से स्कूल में प्रवेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने समय.सीमा की बैठक के दौरान नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति के संबंध में विभागों से गत माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गठित समिति के सदस्यों को नशामुक्त भारत अभियान के तहत सघन रूप से व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने समाज कल्याण विभाग को कहा कि वे शासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक एक-एक मास्टर वालंटियर नियुक्त करें। इसके अलावा, विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को समिति में शामिल किया जाए। उन्होंने जमीनी स्तर पर नशा के विरुद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने युवाओं, बच्चों, शैक्षणिक संस्थानों, महिलाओं और जन समुदाय की भागीदारी के साथ मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाने निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए हॉटस्पॉट का चिन्हांकन कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में निरंतर अभियान चलाए जाए व शिक्षकों द्वारा नशा मुक्ति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उन्हें रोका जा सके।
उन्होंने स्कूल और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में नशीली पदार्थों के विक्रेताओं को हटाने के लिए तथा पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के साथ आपसी समन्वय से अवैध तरीके से हो रहे नशे के व्यवसाय पर सख्त से सख्त कार्रवाई हुए इस पर पूर्ण विराम लगाए जाने की दिशा में कार्य करने कहा। कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूल, जिले, राज्य और देश स्तर पर नशा मुक्ति की शुरुआत करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अक्टूबर। महासमुंद शहर के बीचों बीच इस वक्त बारूद की ढेरी लगी हुई है। करीब 80 हजार आबादी वाले इस शहर में 100 टन से ज्यादा बारूद बेचने के नाम पर रखा गया
इसकी भनक जिला प्रशासन को है अथवा नहीं, यह तो नहीं मालूम, लेकिन अखबारों और सोशल मीडिया में खबरें जारी होने के बाद भी वह अब तक बेखबर है। इस तरह विस्फोटक नियमों की अनदेखी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने कारण कभी भी बड़ा हादसे की संभावना है। प्रशासन ने जिन 22 व्यापारियों को गोदाम के आधार पर स्थाई पटाखा लाइसेंस दिया है, सभी व्यापारियों ने गोदाम के बजाए पटाखा शहर में अपने घर, दुकान या फिर परिचित के घर डंप कर रखा है।
पटाखा लाइसेंस होल्डरों को जिला प्रशासन ने जिन जगहों पर पटाखे रखने की अनुमति दी थी वहां गोदामों में पटाखे का स्टॉक नहीं पाया गया और न ही मौके पर कोई गोदाम है। यहां तक 1999 से लेकर अब तक जारी लाइसेंस के आधार पर गोदामों की जांच प्रशासन ने कभी नहीं की है। लाइसेंस जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने भौतिक सत्यापन कराना भूल गया।
जिन स्थानों पर प्रशासन ने फटाका रखने की अनुमति लाइसेंस दी थी वहां इस वक्त खंडहर, पोल्ट्री फॉर्म, मछली पालन, राइस मिल, बेल्डिंग दुकान, डामर प्लांट, ढाबा, घनी आबादी है। ठीक इसके विपरीत फटाका व्यापारियों ने शहर के बीचोंबीच फटाके के दुकान रखे हुए हैं।
इस मामले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का कहना है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। जो भी प्रावधान है उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
महासमुंद, 24 अक्टूबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद के प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने कार्यालय आयुक्त के आदेश के परिपालन में 23 अक्टूबर को चंद्रपाल डडसेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा, लोहराकोट, सरायपाली, बसना, पिरदा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लेखा शाखा, भवन एवं अन्य निर्माण संबंधी, जन भागीदारी, महाविद्यालय की उपलब्धि, महाविद्यालय में उपलब्ध कंप्यूटर की संख्या, महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की क्रमोन्नति, पदोन्नति संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी, शिक्षक संबंधी जानकारी, पानी की व्यवस्था, विभागीय ऑडिट, अतिथि शिक्षकों, ग्रंथालय एवं क्रीड़ा संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उनके साथ प्राचार्य डॉ. एस एस तिवारी, बीएस ठाकुर, डॉ.पी के भोई, बृजलाल पटेल के अलावा शासकीय महाविद्यालय पिथौरा, लोहराकोट, सरायपाली, बसना पिरदा के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
महासमुंद, 23 अक्टूबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर अगस्त सितंबर 2024 में झांकी अभनपुर में आयोजित था, जिसमें महासमुंद जिले से 17 स्काउट 17 गाइड कुल 34 ने भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुखीपाली से 2 स्काउट, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बढ़ाईपाली से 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुखरीडबरी 5, खुसरूपाली 5 एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद के 3 स्काउट सफल हुए। इसी प्रकार गाइड विभाग से भी 17 गाइड शामिल हुए।
जिसमें शासकीय आशीबाई गोलछा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला महासमुंद से 6, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला खल्लारी से 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ाईपाली 3, शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पिथौरा से 3, शहीद नोहर सिंह शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला छिबर्रा से 3 गाइड शामिल हुए।
सभी स्काउट गाइड के राज्यपाल जांच शिविर में सफल होने पर जिला संघ के समस्त पदाधिकारी जिलाध्यक्ष येतराम साहू, जिला मुख्य आयुक्त चंद्रहास चंद्रहास चंद्राकर, जिला सलाहकार दाऊलाल चंद्राकर, उपाध्यक्ष जय पवार, अशोक अग्रवाल, आनंद साहू, धर्मशीला दास, सौरिन चंद्रसेन, सुधा साहू, सत्यनारायण अग्रवाल, जिला आयुक्त स्काउट मोहनराव सावंत, जिला आयुक्त गाइड अमी रूफस, मुख्यालय आयुक्त नंद किशोर सिन्हा, पूर्व जिला सचिव रामकुमार साहू, जिला सचिव प्रमोद कुमार कन्नौजे, जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र नायक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष कुमार साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीलीमा साहू, डीओसी स्काउट अवधेश विश्वकर्मा, डीओसी गाइड लीनू चंद्राकर, सयुंक्त सचिव अर्चना तिवारी, सह सचिव राजीव तिवारी, पूर्व डीओसी कमल लुनिया, सुशील शर्मा, सुरेंद्र मानिकपुरी, योगेश्वर गोलू डडसेना, मधु शर्मा, ब्लॉक सचिव लता वैष्णव, सत्यनारायण साहू, झनेश कुमार साहू, तुलेंद्र सागर, संबंधित शाला के स्काउटर,गाइडर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
महासमुंद, 23 अक्टूबर। कोमाखान थाना टुहलू पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत टुहलू के पास कोमाखान-छुरा रोड में 19 अक्टूबर की शाम सडक़ किनारे एक हार्वेस्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 25 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने 281, 125, 9, 10-1 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना की शाम उक्त हार्वेस्टर टुहलू एवं पलसीपानी के बीच जंगल में सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ग्राम रावण बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद निवासी जितेंद्र यादव की हार्वेस्टर में दब जाने की वजह से मौत हो गई तथा जीवन साहू घायल हो गया था। पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से हार्वेस्टर को उठवाकर नीचे दबे युवक को बाहर निकालना पड़ा।
बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा पीएम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।