छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
कोण्डागांव 26 दिसंबर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाये जाने वाले किसान दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के तत्वाधान में विकासखंड फरसगांव के देवगांव में किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हितेश कुमार मिश्रा द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। खेती में हानिकारक कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग का मानव जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए किसानों की आर्थिकी सुधारने हेतु अपने सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमलाल पद्माकर द्वारा शासन के द्वारा किसानों के लिए जारी उपयोगी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। उद्यानिकी विभाग के राज बंसल द्वारा किसानों को पाम आयल उत्पादन की जानकारी देते हुए इसे जिले के किसानों के लिए अच्छा अवसर बताते हुए पाम ऑयल की खेती हेतु शासन की योजनाओं एवं सहायता तथा इसके लाभों की जानकारी दी गई। इस दौरान साइजेन्टा इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी मुद्रिका पटेल द्वारा किसानी में अच्छे बीजों के चयन को सफलता की कुंजी बताया गया, पारादीप फास्फेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा बायोफर्टिलाइजर की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इनके प्रयोग से पौधों के लिए पोषक तत्व की उपलब्धता बढ़ जाती है वह खेती में उर्वरकों की लागत में अविश्वसनीय कमी आती है।
केंद्र की मृदा वैज्ञानिक बिंदिया पैकरा ने एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में बताया मृदा का खेती के पहले परीक्षण कर उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंच हेमवती वटी, उपसरपंच सन्तुराम, गांव के पटेल त्रिलोचन नाग, कृषि विभाग से एडीओ केके नेताम एवं शान्ति ठाकुर, आशीष नेताम, आत्मा योजना से नेहा मस्कोले, साधना नेताम, उद्यानिकी से नवाज सिद्धकी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 दिसंबर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत सूदूरवर्ती डुंडाबेड़मा में सोमवार को अखिल भारतीय हल्बा समाज ईरागांव की ओर से शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक ने गांव में 5 लाख रुपए की लागत से बने शीतला मंदिर, 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित रंगमंच एवं सौर ऊर्जा लाइट कनेक्शन का उद्घाटन भी किया है। इसके पश्चात विधायक संतराम अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ेडोंगर, कोपरा तथा बहीगांव में आयोजित शक्ति दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होकर हल्बा समाज के लोगों से रूबरू हुए।
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप धनोरा में कॉलेज, आईटीआई, बैंक जैसे अति आवश्यक संसाधनों की सौगात मिली है। जिससे धनोरा ग्रामीणों व युवाओं को आर्थिक रूप से लाभ मिल रहा है। जिस काम के लिए पहले केशकाल, कोंडागांव जाना पड़ता था। अब वे सभी कार्य धनोरा में ही पूर्ण हो रहे हैं, यह दर्शाता है कि क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। केशकाल विधानसभा में 11 नवीन धान खरीदी केंद्रों का शुभारंभ हुआ है। जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है। साथ ही विधायक ने आगामी वर्ष में ग्राम कानागांव में भी धान खरीदी केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान मुख्य रूप से लद्दूराम उइके, घसियाराम सेठिया, संतेर कोरचा, रमेश बेलसरिया, राजमन मंडावी, सुखियारीन बाई, हल्बा समाज अध्यक्ष इंदल बघेल, भुवनलाल नाग एवं कपिलकान्त नाग समेत बड़ी संख्या में हल्बा समाज के पदाधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
चिंगनार में 10 दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण
कोण्डागांव 25 दिसंबर। मछलीपालन विभाग द्वारा विभागीय योजना अन्तर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम चिंगनार में 07 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 110 मछुआरों एवं मत्स्यपालक कृषकों को 10 दिवसीय विभागीय मछुआ प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस मौके पर अवगत कराया गया कि बेरोजगारी और जनसंख्या वृद्वि के कारण वर्तमान में मछलीपालन एक व्यवसाय के रूप में अच्छा विकल्प है। लोग मछलीपालन को अपनाकर अपनी आजीविका में वृद्वि कर अच्छा आमदनी ले रहे हैं। अधिक से अधिक लोग मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़ सकें, इस उद्देश्य से मछलीपालन विभाग द्वारा मत्स्य पालन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि यहां के कृषक कृषि के साथ-साथ मछलीपालन को अपनाकर अपनी स्थिति में सुधार कर सकें। इस उद्देश्य से ग्राम चिंगनार जैसे अंदरूनी क्षेत्र में मछलीपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जाल बुनने हेतु धागा वितरण किया गया। प्रशिक्षण उपरांत कृषकों को मछलीपालन की सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक तकनीकी जानकारी तथा जाल बुनने की तकनीक से अवगत कराया गया।
सहायक संचालक एसएस कमल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मछलीपालन के दौरान आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति निर्मित होने की स्थिति में उन्हें या उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके, इस उद्देश्य से प्रशिक्षणार्थियों को मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश देवांगन, मत्स्य जमादार महेश बघेल तथा अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 दिसम्बर। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विगत दिवस फरसगांव तथा विश्रामपुरी आईटीआई में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय वित्तीय सलाहकार सूर्यप्रकाश साहू, सहायक संचालक उद्योग कुसुमलता नेताम, अंत्यावसायी सहकारी विकास सिमिति के क्षेत्राधिकारी आदिल खान द्वारा युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, स्टैण्ड-अप-योजना, स्टार्ट-अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा युवाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति के बारे में अवगत कराने सहित उद्योग स्थापना के लिए भूमि आबंटन, विद्युत सुविधा की उपलब्धता आदि प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। इस दौरान सहायक प्रबंधक उद्योग श्रीमती नम्रता एल्मा ने स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित होने आवेदन करने एवं अनुदान प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस मौके पर फरसगांव एवं विश्रामपुरी आईटीआई के प्राचार्य एवं प्रशिक्षकों सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने शिविर में हिस्सा लिया।
ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय करने से मिली निजात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 दिसम्बर। जिले के कोण्डागांव ब्लॉक अंतर्गत धुर नक्सली प्रभावित रहे रानापाल ईलाके में कभी नक्सलियों की दहशत रहती थी, ऊंची पहाडिय़ों और सघन वनाच्छादित इस क्षेत्र के कई गांव साल के 6 महिने पहुंचविहीन रहा करते थे जिससे यह क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से सदैव अछुता रहा। यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय जल, बिजली के लिए तरसा करते थे। उन्हे सडक़ों के न होने से समय पर एम्बुलेंस, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हो पाती थी। जिससे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों के विकास के लिए सडक़ निर्माण की पहल की गयी। जहां पहाड़ी रास्तों, नदी-नालों के कारण सडक़ बनाया जाना असंभव लगा करता था। प्रशासन द्वारा दृढ़ निश्चय दिखाते हुए सर्वे करा कर सडक़ निर्माण प्रारंभ किया। जिससे मर्दापाल से भाटपाल एवं भाटपाल से खाल्हेमुरवेंड मार्ग का निर्माण प्राचीन आदिम देव लिंगो देव के नाम पर लिंगों देव पथ रखा गया।
मर्दापाल से बयानार होकर नारायणपुर जिले के भाटपाल तक 40 किलोमीटर लम्बी डामरीकृत सडक़ बन अब जाने से इस वनांचल में शांति और अमन-चैन लौट रहा है। इस क्षेत्र के 08 बड़े ग्रामों के करीब 4 हजार आबादी तथा इससे जुडऩे वाले 20 से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों को बारहमासी सडक़ों के बन जाने से स्वास्थ्य-शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधाएं भी मिल रही है। वहीं किसानों एवं ग्रामीणों को अपनी कृषि उत्पाद तथा वनोपज को धान खरीदी केन्द्र एवं हाट-बाजार तक लाकर विक्रय करने में सहूलियत हो रही है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण कोण्डागांव के द्वारा निर्मित मर्दापाल से भाटपाल सडक़ जो वर्तमान में कोण्डागांव जिले के चिंगनार, कोनगुड़, धनोरा, होनहेड़ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित खालेमुरवेण्ड तक सीधे जुड़ेगी। यह सडक़ भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के वैकल्पिक बॉयपास मार्ग के रूप में आवागमन के लिए सुविधाजनक होगी।
भविष्य में इस मार्ग को बारसुर-कुधुर के रास्ते मर्दापाल से जोडऩे की योजना बनायी गयी है। ताकि दंतेवाड़ा से केशकाल की दूरी को कम किया जा सके और ग्रामीणों को व्यापार व्यवसाय के नवीन अवसर प्राप्त हो सके।
वर्तमान में निर्माणाधीन यह सडक़ जिले के अंदरूनी ईलाके और पर्यटन स्थलों को जोडऩे के लिए जीवन रेखा साबित होगी। इस क्षेत्र में कई अनछुए क्षेत्र है जो कि पर्यटन के क्षेत्र में वृहद सामर्थ्य रखते हैं। जिनको खोज कर इस क्षेत्र के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसी सडक़ के दूसरे सिरे पर भाटपाल से खालेमुरवेंड मार्ग पर सडक़ निर्माण के बाद 20 से अधिक जलप्रपातों की खोज की गयी है। जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिली है।
जिले के एक बड़े भू-भाग से होकर गुजरने वाली करीब 150 किलोमीटर लम्बी यह सडक़ कई ग्रामों एवं बसाहटों के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण द्वारा उक्त मार्ग में 76.30 किलोमीटर सडक़ निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें मर्दापाल से बयानार-भाटपाल 40 किलामीटर सडक़ सम्मिलित है। जिससे मर्दापाल क्षेत्र के बयानार, नवागांव, चेरंग, बडक़ो, आमगांव, आदनार आदि ग्रामों के लोगों को अब मुख्यालय आने-जाने में सुविधा हो रही हैं। वहीं इस क्षेत्र के ग्रामीणों को नारायणपुर जाने के लिए समय एवं दूरी की बचत हो रही है और मर्दापाल से कोण्डागांव होकर नारायणपुर जाने के लिए लम्बी दूरी तय करने से निजात मिल रही है। सडक़ों के बनने के साथ यहां स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, मोबाईल टावर जैसी सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है। जिससे इस क्षेत्र के लोग भी अब विकास की मुख्यधारा से लगातार जुडक़र कंधे से कंधा मिला कर विकास की यात्रा तय कर रहे हैं।
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। कोण्डागांव में साईं भक्त साईं जन्मोत्सव मना रहे हैं। नगर में धूमधाम से साईं पालकी निकाली। नगर भ्रमण के बाद मंदिर में विशाल भंडारा हुआ। ज्ञात हो कि हर साल विकास नगर के साईं मंदिर में 25 दिसंबर को भव्य जन्मोत्सव मनाया जाता है।
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांग को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अब चक्काजाम के साथ जिला बंद करेगा। आगामी 28 दिसंबर को कोंडागांव एनएच- 30 नारायणपुर मोड़ मसोरा में चक्का जाम होगा। पूरा जिला भी बंद रहेगा। ज्ञात हो कि आरक्षण समेत 5 सूत्रीय मांग को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज आंदोलन कर रहे हंै।
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। आज एनएच-30 पर सडक़ हादसा हुआ। कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार में घायल फंसे रहे। गंभीर रूप से घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला जा सका। रविवार को सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत एनएच- 30 जोबा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 8913 रायपुर से जगदलपुर की ओर जाते समय सामने आ रही कार सीजी 07 एमए 0251 से टकराया। जिससे कार में घायल फंसे रहे। गंभीर रूप से घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला जा सका। घायल महिला पुरुष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 दिसंबर। केशकाल विकासखंड अंतर्गत गारका में संचालित क्षेत्र डी.ए.वी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत गारका की सरपंच अमृता मंडावी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, ज.पं. उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जनपद सदस्य नरेश नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व पीटीसी अध्यक्ष रामेश्वर बघेल के आतिथ्य में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था, वहीं समापन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने सीमित संसाधनों के बावजूद शानदार खेल प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए डीएवी गारका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरे केशकाल क्षेत्र में एक मात्र सीबीएसई विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में न केवल जिले में बल्कि राज्य तक में अपना स्थान बनाया है।
बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद विज्ञान प्रदर्शनी और खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छा वातावरण बनाना बहुत अच्छी बात है। विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्रही के सफल मार्गदर्शन व अनुशासित प्रबंधन अथक प्रयासों से निश्चित तौर पर डीएवी गारका का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिन्हा, प्रदीप बैद्य, संस्था के प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्रही, खेल प्रभारी अमरसिंह चौहान सहिंत, पार्वती लहरी, कुसुमलता बजोर, कामिनी भारद्वाज, हिमानी पटेल, राकेश जैन, शुभकांत बारीक, बबली उइके, कविता साहू, प्रियंका शर्मा, पूनम कालरा, रबिका सिरमौर, विजेंद्र बेहेरा व समस्त डीएवी स्टाफ मौजूद रहे।
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 25 दिसंबर से कोंडागांव के अस्पताल वार्ड भागवत चौक मैदान पुलिस थाना के सामने किया जा रहा है। स्वामी टीकमाचार्य जी महाराज के शिष्य श्रधेय गोपाल शरण जी महाराज कृष्ण मंदिर रायपुर के मुखारविंद से भगवत भक्ति का निरूपण किया जाएगा।
प्रथम दिन धिमतरी की प्रसिद्ध बैंड पार्टी के सुमधुर भक्ति संगीत के साथ भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा भागवत चौक से प्रारंभ होकर कांग्रेस भवन होते होते हुए मेन रोड सदर बाजार से श्री राम मंदिर होते हुए गांधी चौक से भागवत चौक तक निकलेगी।
इस आयोजन को सफल बनाने में भागवत मानस मंडली के अध्यक्ष टकेश्वर पाणिग्रही, उपाध्यक्ष तरुण गोलछा, सचिव मुकेश पांडे, जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गौतम, श्रीधर प्रसाद पाणिग्रही, यशवंत सिंह गौतम, ए. रामास्वामी, अशोक मिश्रा नलिन पण्ड्या, कन्हैया पांडे, लखन लाल पटेल, महेंद्र यदु, जय लाल देवांगन, मांगीलाल सुराना, वीनू भाई पटेल, कार्यकारिणी सदस्य भूपेश पाणिग्राही, खेमेश्वर गौतम लीलाधर आचार्य, कमल देवांगन, कृष्ण मुरारी पांडे, राम शंकर पांडे, रवि मिश्रा, जैनेंद्र ठाकुर दिलीप सोनी अतुल ठाकुर, अवधेश गौतम, बिहारीलाल देहारी, दया निधि पांडे , तरुण पाणीग्राही, अरुण अग्रवाल, सावन अरोरा, शम्मी अरोरा, घनश्याम पाणीग्राही, आशुतोष पांडे, प्रियदर्शन गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुनील आचार्य, बृजेश तिवारी, अनूप विश्वास, अजय भट्टाचार्य, कमलेश मोती, गीतेश गांधी, दीपक दीवान, चिंटू दीवान, सुशीला गौतम, शांति पांडे, के. पार्वती नायडू,जानकी पाणीग्राही आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।
संयुक्त टीम ने धान संग्रहण केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 दिसंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के तहत जिले के 47 समितियों के 61 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 1 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य प्रगति पर है। इस दिशा में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ किसानों से लगातार धान खरीदी की जा रही है।
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले में पंजीकृत 47500 किसानों में से अब तक 24725 किसानों से 113035 मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। उपार्जित धान में से 42528 मैट्रिक टन डीओ के विरूद्ध मिलरों द्वारा 36993 मैट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। उठाव की गति को तेज करने के लिए जिले के धान संग्रहण केन्द्र जोबा में धान भण्डारण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर सयुंक्त टीम के डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता और खाद्य एवं मार्कफेड के अधिकारियों ने इस धान संग्रहण केन्द्र में स्टेग बनाने सहित धान भण्डारण इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया और यहां पर डनेज, तिरपाल आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
इस बारे में जिला विपणन अधिकारी श्री नेताम ने बताया कि वर्तमान में उक्त धान संग्रहण केन्द्र में 20000 मैट्रिक टन भण्डारण के लक्ष्य अनुसार कुल 10282 मैट्रिक टन का परिवहन आदेश जारी कर 1802 मैट्रिक टन उठाव किया गया है। जिले में पंजीकृत दो परिवहनकर्ताओं के माध्यम से तीव्र गति से धान भण्डारण का कार्य जारी है।
वर्तमान में समितियों में उपार्जित धान का मिलरों एवं परिवहनकर्ताओं के द्वारा कुल 36993 मैट्रिक टन उठाव किया जा चुका है। 31 दिसम्बर 2022 तक 45 प्रतिशत एवं 10 जनवरी 2023 तक 50 प्रतिशत धान समितियों से उठाव किया जाना संभावित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 दिसंबर। क्रिसमस पर्व नजदीक आते ही क्षेत्र में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। शुक्रवार को बटराली के ग्रामीणों ने केशकाल थाना आकर गांव में सार्वजनिक रूप से क्रिसमस का त्योहार न मनाए जाने को लेकर आवेदन दिया था। इस मामले को लेकर शनिवार को एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में केशकाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत बटराली सर्व समाज व ईसाई समाज के लोग भी शामिल हुए थे।
इस बैठक में ग्रामीणों का कहना था कि यदि धर्मांतरित ईसाई परिवारों को त्योहार मनाना है तो वह केशकाल जाकर चर्च में विधिवत अपना पर्व मनाएं। लेकिन गांव में किसी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न करें।
प्रशासन व पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को घण्टों तक चली गहमागहमी व समझाइश के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। लोग अपने अपने घर में रहकर ही उत्सव मनाएंगे। साथ ही जिन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना है, वह केशकाल भी जा सकते हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने कहा कि केवल बटराली ही नहीं पूरे केशकाल विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पिछले दिनों ग्राम चिगनार में ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई थी जिसमें ग्रामीणों ने धर्मांतरित ईसाई परिवारों को गांव से निकाल दिया था। यदि शासन प्रशासन जल्द इस मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो आगामी दिनों में एक बार फिर ग्रामीण इसके विरोध में लामबंद होंगे।
एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से बातचीत करके सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम बटराली में जितने भी इसाई परिवार हैं, वह अपने अपने घरों में ही रह कर क्रिसमस का पर्व मनाएंगे। और जिन्हें सामूहिक कार्यक्रमों में शामिल होना है, वह केशकाल जाकर शामिल हो सकते हैं। इस बात पर दोनों ही पक्षों ने सहमति दी है।
विधायक से शिकायत करने पहुंचे जनप्रतिनिधि, हटाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 दिसंबर। केशकाल विधानसभा के फरसगांव जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम पर जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व्यवहार न करने एवं अवहेलना करने का आरोप लगा है।
शनिवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप एवं उपाध्यक्ष सुखलाल मरकाम समेत सभी 20 जनपद सदस्यों ने केशकाल विधायक संतराम नेताम से मुलाकात कर लिखित शिकायत पत्र देते हुए उक्त सीईओ को हटाने की मांग की है। जिस पर विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं स्थानीय प्रशासन को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में जनपद पंचायत अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप एवं उपाध्यक्ष सुखलाल मरकाम ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद सीईओ निकिता मरकाम के द्वारा शासकीय कार्यों में टालमटोल किया जाता है। जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता, साथ ही सरपंच सचिवों के साथ तालमेल स्थापित न होने के कारण हमारे जनपद क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। हमें ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता नहीं है जिनकी वजह से क्षेत्र में विकासकार्य अवरुद्ध हो। और यदि जल्द से जल्द उक्त सीईओ पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी दिनों में हम जनपद कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन तक करने पर बाध्य होंगे।
वहीं विधायक संतराम नेताम ने कहा कि लगभग तीन-चार माह पहले भी जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुझसे जनपद सीईओ निकिता मरकाम जी की शिकायत की थी। जिस पर मैंने सीईओ मैडम से बातचीत करके उन्हें जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने का आग्रह किया था। लेकिन सीईओ मैडम पर मेरी बात का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। क्योंकि जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधि एकमत होकर यह चाहते हैं कि सीईओ मैडम का तबादला करवाया जाए। इसके लिए मैंने राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन को पत्राचार कर दिया है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 दिसंबर। लैंगिक समानता पर शपथ रैली एवं कैंडल मार्च महिला समूह के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ कर पूरे शहर में रैली निकाली गई। इस दौरान बढ़ रहे घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूक होने का संदेश दिया गया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सभी को शपथ भी दिलवाई गई।
केंद्र सरकार के दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लिंग भेद और महिला हिंसा को रोकने के लिए नगर पंचायत केशकाल के द्वारा शुक्रवार देर शाम महिला समूह के द्वारा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने महारैली का आयोजन किया गया। महारैली नगर पंचायत केशकाल से होते हुए विश्रामपुरी चौक तक रैली निकाली गई।
समाज को जागरूक करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी
केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव महिला घरेलू हिंसा के प्रति समाज को जागरूक करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य महिलाओं में लिंग आधारित हिंसा के बारे में महिलाओं को संवेदनशील बनाना और उन्हें ऐसी हिंसा से निपटने में मदद करने के लिए उपलब्ध विभिन्न संस्थागत तंत्र के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और जमीनी स्तर पर इसे समाप्त करने के लिए तैयार करने में मदद करेगा। इस दौरान नगर पंचायत सीएमओ समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 दिसम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक में बैंकर्स और विभागीय अधिकारियों को शासन की स्वरोजगार योजनाओं का बेहतर एवं कारगर कार्यान्वयन किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमन्द और निर्धन वर्ग के लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल करें।
आम जनता को शासन की योजनाओं से सहायता प्रदान करने के लिए सक्रिय सहभागिता निभायें तथा जनसाधारण को बेहतर बैंकिंग सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करें।
श्री सोनी ने प्राथमिकता क्षेत्र कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन इत्यादि आयमूलक गतिविधियों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ऋण-अनुदान सुलभ कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जिले की अधिकांश आबादी खेती-किसानी और कृषि के आनुशांगिक गतिविधियों से जुड़ी है अतएव इस दिशा में योजनाओं से सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने प्रयास करें।
उन्होंने मुद्रा योजना से युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों की स्वीकृति देने कहा। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा स्व-सहायता समूहों को आयमूलक एवं उत्पादक गतिविधियों के लिए सहायता सुलभ कराने कहा।
उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने सहायता सुलभ कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं स्थानीय स्तर पर मछलीपालन, डेयरी सहित बकरीपालन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर इस ओर प्राथमिकता के साथ सहायता प्रदान करने कहा। वहीं प्रधानमंत्री स्व-निधि योजनान्तर्गत मोटरसाइकिल एवं साइकिल मैकेनिक, मनिहारी, सेलून, कपड़े, किराना, चाय-नाश्ता की दुकान, साग-सब्जी की दुकान इत्यादि छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए मदद उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के दूरस्थ ईलाकों में बैंकिंग सेवायें उपलब्ध किये जाने के लिए बैंकिंग करेसपांडेन्ट एवं बैंक सखियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस हेतु चिन्हित क्षेत्रों में बैंकिंग करेसपांडेन्ट तथा बैंक सखी के लिए सेवायें देने के इच्छुक युवाओं का चयन कर नियुक्त करने कहा। बैठक में अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, अग्रणी बैंक प्रबंधक पीके शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधी पी. गोपीनाथ सहित सहकारी बैंक तथा पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्योग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अधिकारियों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 दिसंबर। राजधानी रायपुर में सीबीएसई ईस्ट जोन स्टेट स्पर्धा में कोण्डागांव जिले के 5 प्रतिभागी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर तीरंदाजी में 10 गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। इनमें निशांत पटेल, अदिति साहू, पलक यादव, श्रेयांश वर्मा एवं दक्षा यादव हरेक प्रतिभागी ने बेहतरीन प्रतिभा के जरिये अपनी काबिलियत साबित की। अब ये सभी प्रतिभागी पंचकनी महाबलेश्वर में आयोजित होने वाले नेशनल स्पर्धा में जौहर दिखाएंगे।
इन सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर उन्हें प्रशिक्षकों की सेवाओं सहित खेल सामग्री एवं उपकरण की उपलब्धता के साथ ही बेहतर प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन करने जिला प्रशासन का आभार जताया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने प्रतिभागी बच्चों को नेशनल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम देश में रौशन करने की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर इन प्रतिभागी बच्चों के तीरंदाजी कोच धर्मपद किस्कू सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा पालकों ने भी प्रतिभागी बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कोण्डागांव, 23 दिसम्बर। कोण्डागांव नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नजूल भूमि एवं आबादी भूमि पट्टा प्रदाय हेतु सर्वेक्षण करने सहित आवेदन पत्रों का जांच कर मौका मुआयना करने के साथ ही सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा महात्मा गांधी वार्ड तथा भेलवांपदर वार्ड में कुल 30 परिवारों का सर्वेक्षण कर मौका मुआयना सहित सत्यापन किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री विजय मिश्रा और राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।
केशकाल, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत शुक्रवार को केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत की 17 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहीं विधायक ने सभी बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने स्कूल, परिवार और नगर का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया। ततपश्चात स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य रामचन्द वर्मा ने स्कूल संबंधित मांगों को विधायक के समक्ष रखते हुए विद्यालय के लिए नवीन भवन की भी मांग रखी। जिस पर विधायक ने नवीन भवन हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विधायक सन्तराम नेताम ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर सदैव अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे समय समय पर इस स्कूल में आमंत्रित कर सम्मान दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना के तहत आज सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं को साइकल वितरण भी किया है। साथ ही मुझे बताते हुए गर्व हो रहा कि इस स्कूल के 3 बच्चों ने हाल ही में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई पूरी कर ली है जो कि वर्तमान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही यहां अध्ययन कर चुके बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, पत्रकारिता समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं, यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इस दौरान अरुण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, मदन तातेड़, रामचंद्र वर्मा, गौरी शंकर गुप्ता, अरमान मेमन, प्राचार्य जे.आर नाग व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
केशकाल, 23 दिसंबर। केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम इन दिनों सुबह से ही अपने केशकाल स्थित निवास में जनचौपाल लगाकर आम जनता की मांगों और समस्याओं को सुन रहे हैं। साथ ही पूरे दिन अपने विधानसभा के अलग अलग गांव जाकर भेंट मुलाकात करते हुए जनता से रूबरू हो रहे हैं। इस जनचौपाल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अलग अलग क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं।
इस जनचौपाल की खास बात यह है कि यहाँ दूर दराज से आने वाले सभी ग्रामीणों के लिए 24 घंटे व प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था रखी गई है। साथ ही यदि किसी कारणवश ग्रामीणों को वापस अपने गांव जाने के लिए सुविधा नहीं मिल पाती तो उनके लिए ठहरने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
विधायक संतराम नेताम ने बताया कि केशकाल विधानसभा भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी बड़ा है। जिसके चलते लगभग 60-70 किलोमीटर की दूरी तय कर के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर केशकाल आते हैं। ऐसे में पिछले डेढ़ साल से हमारे कार्यालय के समक्ष बनाए गए शेड में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों के लिए हमने 24 घण्टे भोजन की व्यवस्था कर दिया है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखे प्यासे न लौटे और कभी कभी समय मिलने पर मै स्वयं ग्रामीणों के साथ बैठ कर भोजन कर लेता हूं। साथ ही उनके रात्रि विश्राम के लिए भी हमने उचित व्यवस्था कर दिया है। साथ ही भविष्य में भी मैं इसी तरह से जनसेवा के लिये तत्पर रहूंगा।
इस बारे में ग्राम टेंवसा से आए ग्रामीण मंगतराम शोरी ने बताया कि इससे पहले भी हम बहुत से नेताओं और मंत्रियों से मिलने जाते थे। उनसे मिलने के लिए हमको किसी सहारे की आवश्यकता पड़ती थीं। लेकिन जिस प्रकार से विधायक संतराम जी से सीधे मुलाकात होती है साथ ही उनके निवास में हमको सम्मान मिलता है वह सबसे अलग है। यहां आने पर हमारी मांगे तो पूरी होती ही है साथ ही भोजन की व्यवस्था भी रहती है।
मैनपुर से आए ग्रामीण आत्माराम भट्ट ने बताया कि इससे पहले सेवकराम नेताम केशकाल के विधायक थे। जब हम उनसे मिलने जाते थे तो हमको चाय तक के लिए नहीं पूछा जाता था। लेकिन जब से विधायक संतराम यहां के विधायक बने हैं तब से अब तक हमारी सभी समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण हो जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 दिसंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के गणित विभाग की रामानुजन सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष देव नारायण सिंह नेताम थे।
श्री नेताम ने कहा कि समस्त विषयों में गणित ही एक ऐसा विषय है जोकि निश्चित है, जिसके निश्चित हल प्राप्त होते हैं । अन्य सभी विषयों में विवेचना की आवश्यकता होती है, जबकि गणित सटीक हलों पर निर्भर होता है । उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणित को सदैव एक जटिल विषय माना जाता है जबकि गणित से सरल विषय है और कोई दूसरा नहीं है, बस तन्मयता के साथ इसे पढऩे और समझने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि किस तरह श्रीनिवास रामानुजन गणित के महान गणितज्ञ बने उन्होंने उनके गुरु हार्डी का भी जि़क्र किया। श्री नेताम ने गणित विषय लेकर आगे की संभावनाओं को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि गणित विषय लेकर महाविद्यालय में प्राध्यापक, विद्यालयों में व्याख्याता तथा विभिन्न शोध संस्थानों में शोधार्थी के रूप में भी कैरियर बनाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाषण दिए, जिसमें सूर्या जांगड़े ने गणित को शब्दों का खेल बताया, सुलोचना ठाकुर ने श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा छात्रा ने गणित को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया। रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को समझाया कि किस तरह गणित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने गणित को सभी विषयों की रीढ़ की हड्डी बताते हुए छात्र छात्राओं को इसमें बेहतर करने हेतु आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन एमएससी गणित के छात्र उमेश कुमार कर रहे थे गणित विभाग की अतिथि प्राध्यापक धनेश्वरी साहू ने चंद पंक्तियों के माध्यम से गणित की महत्ता को छात्रों के सामने स्पष्ट किया तथा अतिथि व्याख्याता भावना मनहरे ने छात्र छात्राओं को गणित से ना डरते हुए इसका सामने करने की सीख दी। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा ने छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी तथा आगे भी इस तरह के जागरूकता के कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती नेहा बंजारे, हिंदी विभाग से लक्ष्मी दास मानिकपुरी, श्रीमती सिहनु लांबा, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई, राजनीति शास्त्र के अतिथि व्याख्याता नंदकुमार साहू, अर्थशास्त्र विभाग से गजेंद्र वर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग की अतिथि व्याख्याता निशा भाई, खुशबू राजपूत, रसायन शास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता ऋचा श्रीवास्तव, रामानुजन सोसाइटी के समस्त सदस्य तथा बीएससी व एमएससी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल केशकाल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नित नई ऊंचाईयां छू रहा है। जहां गत वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, वहीं इस वर्ष अपने प्रथम वार्षिक उत्सव संस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति सेदर्शकों का मन मोह लिया।
बुधवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशकाल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएफओ गुरुनाथन एन. ने की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने अपने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही मिडिल व हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने गीत,संगीत, नृत्य से लगातार दर्शकों को बांधे रखा।
इस कार्यक्रम मे शामिल हुए ज्वाइंट डायरेक्टर बस्तर संभाग आर आदित्य ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने बस्तर संभाग के कई सेजेस स्कूल दौरा किया है। लेकिन केशकाल सेजेस इनमें सबसे प्रथम स्थान पर रहा है। आज अपने शानदार प्रस्तुति के द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केशकाल के विधायक संतराम नेताम ने भी आत्मानंद के प्राचार्य, स्टाफ, विद्यार्थियों और पालक शिक्षक समिति की भूरी भूरी तारीफ की और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी कई कार्यक्रमों में जाता हूं लेकिन जिस आकर्षक ढंग से यहां के बच्चों ने प्रस्तुति दी वह काबिले तारीफ है।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कड़ी मेहनत करेंगे और केशकाल नगर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा उचित मंच प्रदान करते रहेंगे। गत वर्ष के विभिन्न कक्षा के टापर, राज्य स्तर पर सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या श्रीवास्तव, निकिता बिसेन, गरिमा मसीह, रिया दत्ता, पूजा यादव अनामिका मांडवी, मनीष तिवारी, चंद्रशेखर साहू, भारती शांडिल्य, रेखा साहू, गरिमा सोनेल, वर्षा मरकाम, हर्ष देवांगन, मंजू यादव, ऐश्वर्या पाणिग्रही, पालक समिति के अध्यक्ष अशफाक अहमद कुरैशी व पालक समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोंडागांव, 22 दिसंबर। कोंडागांव जिले की महिला पुलिस अधिकारियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड में अध्ययनरत बालिकाओं को हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत अभियान की जानकारी दी।
उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा द्वारा अपनी टीम के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड जाकर स्कूल की बच्चियों को हमर बेटी- हमर मान के तहत राज्य की बेटियों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर +91 1800 123 6010 की जानकारी दी गई। जिस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होगी।
डीएसपी डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा एवं निरीक्षक अर्चना धुरंधर ने बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें छेडख़ानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और उनके अधिकारों पर जानकारियां दी। महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये एप के संबंध में भी स्कूल की बच्चियों को उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भुवनेश्वरी पैकरा द्वारा स्कूल की बच्चियों को गुड टच, बेड टच, उनके कानूनी अधिकार, यातायात नियम एवं अभिव्यक्ति एप की जानकारी भी दी गई जिसमें पीडि़त महिला द्वारा अपने मोबाइल से अभिव्यक्ति एप में एसओएस बटन दबाने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस की सहायता उपलब्ध होगी। साथ ही कोंडागांव जिले में कार्यरत महिला सेल एवं महिला परामर्श केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड में ‘राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को कोंडागांव पुलिस की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक श्रीमति अर्चना धुरंधर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड के प्रिंसिपल श्री चंद्रेश चतुर्वेदी एवं स्कूल के अन्य टीचर व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
छात्र जीवन से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को किया साझा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 दिसंबर। जनपद प्राथमिक शाला केशकाल की स्थापना हुए 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस स्वर्णिम दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की अगुवाई में गुरुवार को जनपद प्राथमिक शाला परिसर में शाला गौरव अलंकरण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 1935 से 2022 तक के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शिरकत की। इस आयोजन में केशकाल विधायक संतराम नेताम भी शामिल हुए।
जनपद प्राथमिक शाला में पढ़ाई किये सभी लोग वर्षों अंतराल बाद अपने सहपाठियों व गुरुजनों से मिल कर भावुक हो उठे। साथ ही बारी-बारी से सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने अपने अपने छात्र जीवन से जुड़ी खट्टी मीठी यादों को भी साझा किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व आयोजन समिति को धन्यवाद भी दिया।
मंच के माध्यम से भूतपूर्व छात्र प्रदीप अग्निहोत्री, संतोष बाफना ने अपने अपने विद्यार्थी जीवन से अब तक के सफर से जुड़ी रोचक बातों को साझा करते हुए कहा कि हम सभी इस विद्यालय के ऋणी हैं।
आज हम जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं यह जनपद प्राथमिक शाला के गुरुजनों के मार्गदर्शन की बदौलत पहुंचे हैं। इसलिए आने वाले समय मे हमारा प्रयास रहेगा कि जन सहयोग के रूप में इस विद्यालय का विकास करें। साथ ही इस विद्यालय का ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षण व संवर्धन करें ताकि आने वाले 100 साल तक हमारी यादें इस स्कूल से जुड़ी रहीं।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एवं न.पं अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि शताब्दी समारोह के माध्यम से कई दशकों के बाद लोगों को अपने सहपाठियों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पुरानी यादों से जोड़ा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 दिसंबर। पुलिस ने रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही शारीरिक व मानसिक कमजोर युवती से रेप के आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने चौकी बांसकोट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन बचपन से ही बोलने व सुनने में असक्षम व मानसिक रूप से कमजोर है। पढी़ लिखी नहीं है, घर पर ही रहती है। दिनांक 12 दिसंबर को पीडि़ता की तबियत खराब होने से परिजनों स्वास्थ्य केन्द्र बड़बत्तर लेकर गये, तब पता चला कि पीडि़ता लगभग 6 माह की गभर्वती है। परिजनों से पूछताछ व प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष सोरी के विरूद्ध थाना विश्रामपूरी/ चौकी बांसकोट में धारा 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी संतोष शोरी (26) कोलियारी डीही, बड़बत्तर, चौकी बांसकोट को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
24 घण्टे में किसानों को मिल रहा पैसा
केशकाल, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 1 नवंबर से धान खरीदी का कार्य शुरू कर दिया गया था। समितियों के द्वारा किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करते लगभग 2 महीने पूरे होने वाले हैं। धान बेचने के 24 घण्टे के भीतर किसानों के खाते में पैसे भी आने लगे हैं, ऐसे में किसानों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बुधवार को केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने केशकाल विकासखंड के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां विधायक ने धान बेचने आए किसानों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
विधायक संतराम नेताम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया गया था। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई साथ ही कृषि कार्य मे उनकी रुचि भी दुगुनी हुई। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष क्षेत्र में धान की बंपर पैदावार हुई है। लेम्प्सों में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही समय समय पर धान का उठाव भी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी अगनु मंडावी, श्रीपाल कटारिया, दुष्यंत राणा, विशाल शर्मा समेत लेम्प्स के पदाधिकारी मौजूद रहे।