National

19 साल की उड़नपरी
21-Jan-2022 1:04 PM
19 साल की उड़नपरी

जारा रदरफोर्ड अकेले विमान में दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं. उन्होंने पांच महाद्वीपों में 60 पड़ावों के साथ यह रिकॉर्ड बनाया.
जारा रदरफोर्ड सिर्फ 19 साल की उम्र में पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुकी हैं. वह ब्रिटिश मूल की हैं और बेल्जियम की रहने वाली हैं.

पृथ्वी का चक्कर लगाने का यह कारनामा रदरफोर्ड ने इस छोटे विमान में किया. जब उन्होंने बेल्जियम में लैंड किया तो चार विमानों ने उनका स्वागत किया.

जारा ने 51 हजार किलोमीटर की यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वह कहती हैं कि सबसे मुश्किल साइबेरिया के ऊपर से उड़ना था क्योंकि वहां बहुत अधिक सर्दी थी.

जारा रदरफोर्ड ने पांच महीनों में धरती का चक्कर लगाया और 52 देशों की यात्रा की. उन्हें खराब मौसम के कारण दो महीने ज्यादा लगे. 41 दिन तो वह रूस में ही फंसी रहीं. अमेरिका के अलास्का में भी उन्हें एक महीना बिताना पड़ा.

पायलट जारा रदरफोर्ड का सपना एस्ट्रोनॉट बनकर अंतरिक्ष की यात्रा करने का है. वह अपने जैसी लड़कियों को भी पायलट बनने या अपने सपने पूरा करने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं.
जारा के माता-पिता दोनों पायलट हैं. वह कहती हैं कि लड़कियों को विज्ञान और तकनीक की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
 


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news