इतिहास

इतिहास में 18 अगस्त
18-Aug-2022 12:12 PM
इतिहास में 18 अगस्त
  • 18 अगस्त : केवल दो दिन में हुआ पांच दिन के टेस्ट मैच का फैसला
  • नयी दिल्ली, 18 अगस्त :भाषा: क्रिकेट के खेल को समझने वाले इस बात से वाकिफ हैं कि इस खेल के तीनों प्रारूपों में टेस्ट मैच की अवधि सबसे अधिक पांच दिन होती है। सीमित ओवर का मैच एक दिन में खेला जाता है और फटाफट क्रिकेट में 20-20 ओवर की पारी होती है। ऐसे में किसी टेस्ट मैच का दो दिन में खत्म होना इतिहास में जगह बनाने के लिए काफी है। दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ष 2000 में 17 अगस्त से लार्ड्स में शुरू हुआ मैच 18 अगस्त को खत्म हो गया। इस टैस्ट मैच के पहले दिन जहां नौ विकेट गिरे, वहीं दूसरे दिन 31 विकेट गिर गए और इंग्लैंड ने यह मैच दो विकेट से जीता।
  • पांच दिन के टेस्ट मैच का दो दिन में खत्म होना दुर्लभ तो है, लेकिन अपनी तरह का अकेला उदाहरण नहीं है। यह सिलसिला 1882 से चल रहा है, जब इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला गया टेस्ट मैच दो ही दिन में खत्म हो गया था और इसका ताजा उदाहरण इस वर्ष फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया मैच है, जो मात्र दो दिन में खत्म हो गया था। वैसे कुल मिलाकर 21 मौकों पर ऐसा हो चुका है कि पांच दिन के टेस्ट मैच की तैयारी करके मैदान में उतरी टीमें दो ही दिन में मैच निपटा बैठीं।
  • इतिहास में पन्नों में 18 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1800 : लार्ड वेल्जली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।
  • 1868 : फ्रांस के खगोलविद पियरे जेनसीन ने हिलियम की खोज की।
  • 1891 : कैरेबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत।
  • 1900 : विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म।
  • 1924 : फ्रांस ने जर्मनी से अपनी सेनाएँ वापस बुलानी शुरु की।
  • 1940 : पहली बार मौसम मानचित्र का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ।
  • 1945 : ऐसी खबर आई कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ताइवान के एक हवाई अड्डे पर हुई विमान दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। यह भी कहा गया कि एक निकटवर्ती जापानी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। हालांकि इस खबर को लेकर लंबे समय तक रहस्य बना रहा।
  • 1949 : हंगरी में संविधान लागू हुआ।
  • 1951 - पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान की स्थापना।
  • 1973 : अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ एम रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी।
  • 1999 : तुर्की में भूकम्प से लगभग 45,000 लोगों की मौत।
  • 2000 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।
  • 2008 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दिया।
  • 2012 : नाटो के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कम से कम 13 आतंकवादियों की मौत।
  • 1868- पियरे जैनसन ने सूर्यग्रहण के समय सौर स्पैक्ट्रम में हीलियम गैस की खोज की।
  • 1960-अमेरिका की सियर्ल ड्रग कम्पनी ने अमेरिका में पहला गर्भ-निरोधक (कॉन्ट्रासेप्टिव) बाज़ार में उतारा।
  • 1982 - सोवियत संघ द्वारा एक महिला अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन सेल्युत-7 के लिए भेजी गई।
  • 1999 - तुर्की में भूकम्प से लगभग 45 हजार  लोगों की मौत।
  • 2000 - इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।
  • 2006 - बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एच.एम. इरशाद को विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में बरी किया।
  • 2007 - विवादास्पद ब्रिटिश गायिका लिली एलेन के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबन्ध लगा।
  • 2008 - उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की।
  • 1900 - भारत में मंत्री का दर्जा पाने वाली पहली महिला और  संयुक्त राष्ट्र की अध्यक्ष बनने वाली   विश्व की पहली महिला , जानी-मानी राजनयिक विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ। 
  • 1936 - प्रसिद्ध गीतकार, कवि और फि़ल्म निर्देशक गुलजाऱ का जन्म हुआ। 
  • 1872 -प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक विष्णु दिगम्बर पलुस्कर का जन्म हुआ। 
  • 1227 - चंगेज़ ख़ां का निधन हुआ। 
  • 1897 यूक्रेनी-अमेरिकी इंजीनियर और विज्ञान इतिहासकार  बर्न डिबनर का जन्म हुआ, जिन्होंने देखा कि विद्युत संचालक को जोडऩे के लिए कुछ विकसित तरीके होने चाहिए। उन्होंने 1924 में बर्नडी इंजीनियरिंग कम्पनी की स्थापना की। (निधन-6 जनवरी 1988) 
  • 1685- ब्रिटेन के गणितज्ञ  ब्रूक टेलर का जन्म हुआ,  जिन्हें गणित की टेलर श्रृंखला की किताबों की शुरुआत की। सन 1708 में टेलर ने ओसिलेशन के केन्द्र के सवालों को हल करने के तरीके बताए। (निधन- 29 दिसम्बर 1731) 
  • 1980- कनाडाई चिकित्सक ऐलिज़ाबेथ स्टर्न का निधन हुआ, जो कोशिका के कैंसर कोशिका में बदलने की प्रक्रिया का अध्ययन करने वाले पहले चिकित्सक थे। (जन्म-19 सितम्बर 1915)
  • 1922-अर्जेंटीना में जन्मे अंग्रेज़ लेखक, प्रकृतिविद् तथा पक्षीविज्ञानी विलियम हेनरी हडसन का निधन हुआ, उन्होंने पेड़ों और पौधों का अध्ययन किया। उन्होंने अर्जेन्टाइन पक्षीविज्ञानी (1888-1899) और ब्रिटिश बर्ड्स (1895) जैसी किताबें लिखीं। (जन्म-4 अगस्त 1841) ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news