राजपथ - जनपथ

मामला कहां तक पहुंचेगा
छत्तीसगढ़ के कोयला-उगाही कारोबार में ईडी ने जो ताजा चार्जशीट अदालत में पेश की है, उससे सनसनी का एक नया दौर शुरू हुआ है। कई हजार पन्नों वाली इस चार्जशीट के पहले 178 पेज पर जांच एजेंसी ने पूरी कहानी लिखी है, और यह तस्वीर पूरी करने के लिए बहुत से बयान भी इस्तेमाल किए हैं। महीनों से चले आ रहे इस मामले में यह पहला मौका है कि कुछ आईपीएस अफसरों के बयान भी इसमें लगाए गए हैं। कल रात देर तक प्रदेश के कई आला अफसर अपने लैपटॉप और टैबलेट लेकर बैठे थे, और इस मामले की कानूनी संभावनाओं पर आपस में चर्चा भी कर रहे थे। लोगों की चर्चा में अब तक ईडी में छत्तीसगढ़ के 6 या 7 आईपीएस अफसरों के बयान लेने का जिक्र है, जिनमें से 3 के नाम इस चार्जशीट में हैं। अब बाकी के 3 या 4 अफसर कौन हैं, यह अटकल भी राज्य में चल रही है। जिन नामों का भी लोगों को अंदाज है, उनसे पूछने पर हर कोई मना कर दे रहे हैं कि उनसे पूछताछ नहीं हुई है, लेकिन जानकार लोग जानते हैं कि अब तक किन लोगों के बयान हो चुके हैं। एक दिलचस्प बात इस चार्जशीट में यह है कि एजेंसी ने अदालत से यह कहा है कि 8 प्रमुख लोगों के खिलाफ उसकी जांच पूरी हो चुकी है। कानून के जानकार लोगों के लिए भी यह एक बहुत बड़ी चुनौती है कि यह मामला कहां तक पहुंचेगा, इसकी अटकल लगाएं।
सैलून में ज्ञानवर्धन
तमिलनाडु के तुतिकोडी को मोतियों के शहर के रूप में जाना जाता है। मगर यहां एक हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले पोन मरियप्पन की चर्चा भी सोशल मीडिया पर होती रहती है। मरियप्पन अपने सैलून में स्टाइलिश बालों वाली ग्लैमरस तस्वीरें सजाकर नहीं रखते, जो आमतौर पर ऐसी जगहों पर दिखती हैं। सैलून के एक हिस्से में उन्होंने एक लाइब्रेरी बना रखी है, जिनमें करीब 1000 किताबें हैं। अपनी बारी का इंतजार करते हुए ग्राहक किताबें पढ़ते हैं। खुद केवल आठवीं पास मरियप्पन चाहते हैं खाली समय में लोग किताबों से जुड़े रहें। जो ग्राहक किताबें पढक़र उसके बारे में कुछ बताता, लिखता है उसे मरियप्पन 30 फीसदी डिस्काउंट देते हैं। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जरूर अभी हो रही है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 अक्टूबर 2020 को मन की बात कार्यक्रम में इनकी तारीफ कर चुके हैं। ([email protected])