राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : मोदी आयेंगे?
23-May-2023 4:08 PM
राजपथ-जनपथ : मोदी आयेंगे?

मोदी आयेंगे?

खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी 10 जून के आसपास छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। पहले 12 मई को आना प्रस्तावित था, लेकिन बाद में कार्यक्रम स्थगित हो गया। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर खुद मोदी के कार्यक्रम के लिए लगे हुए हैं। 

प्रदेश के नेताओं ने कार्यक्रम तैयारियों से जुड़ी जानकारियां हाईकमान को भेजी है। यह कहा गया है कि 10 जून के आसपास छत्तीसगढ़ में मानसून आ जाता है, और बस्तर में बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में इससे पहले ही आना तैयारियों की दृष्टि से दौरा उचित रहेगा। इस पर केन्द्रीय नेतृत्व ने मौसम को देखकर प्रदेश इकाई के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी है। 

चर्चा है कि पीएम की सभा दुर्ग में हो सकती है। इसके अलावा सरगुजा में भी कार्यक्रम हो सकता है। खास बात यह है कि पीएम का अड़ोस-पड़ोस के राज्यों में दौरा तो हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन साल में एक बार भी नहीं आए। अब चुनाव नजदीक है, ऐसे में राज्य इकाई पीएम का दौरा कराने के लिए काफी जोर लगा रही है। देखना है कि आगे क्या कुछ होता है। 

चुनाव और ईडी के घेरे में अफसर 

ईडी की जांच के घेरे में आए दर्जनभर आईएएस-आईपीएस अफसरों को फील्ड की पोस्टिंग में रुकावट आ सकती है। इस साल विधानसभा के चुनाव हैं, और सितम्बर से ही चुनाव आयोग से अफसर-कर्मियों की पोस्टिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी हो जाती है। 

बताते हैं कि ईडी की चार्ज शीट में कई अफसरों के नाम हैं। इनमें से एक की पोस्टिंग फील्ड में है। इससे पहले आयोग कोई निर्देश जारी करे, उन्हें बदला जा सकता है। आयोग का साफ तौर पर निर्देश है कि जिनके खिलाफ कोई भी जांच चल रही है, उन्हें चुनाव कार्य से अलग रखा जाए। संकेत है कि आईएएस-आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखकर ही होगी। 

एडसमेटा की दसवीं बरसी

बीते 19 मई को 10 साल पूरे हो गए एडसमेटा कांड को। सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने त्योहार मनाते ग्रामीणों पर नक्सली समझकर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें 3 बच्चों सहित आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक बच्चे सहित दो ने बाद में दम तोड़ा। इस घटना की चर्चा कुछ दिन बाद 25 मई को परिवर्तन रैली पर हुए हमले की वजह से दब गई। सितंबर 2021 में जस्टिस बी एल अग्रवाल की न्यायिक जांच रिपोर्ट आ गई थी, जिसे 6 महीने के बाद मार्च 2022 में विधानसभा में पेश किया गया। इस रिपोर्ट में आयोग ने कहा कि ग्रामीण निहत्थे और निर्दोष थे लेकिन हथियारबंद जवानों ने उन पर नक्सली समझकर 48 राउंड फायरिंग की।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि जवानों के पास उपकरणों की कमी थी, वरना वे पहचान सकते थे कि ग्रामीण त्यौहार मना रहे थे, न कि हथियार लेकर मुठभेड़ के लिए खड़े थे। आयोग ने जवानों की गलती तो मानी लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई की सिफारिश नहीं की। इस वजह से किसी भी गोली चलाने वाले जवान पर मामूली सी भी आंच नहीं आई है, पर आज तक मारे गए किसी भी ग्रामीण के परिजन को कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है। बस्तर के मंत्री कवासी लखमा उस वक्त विपक्ष में थे। उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस की जांच की एडसमेटा गई थी। फोर्स को कसूरवार माना गया था। उन पर कार्रवाई कथा मुआवजे की मांग तब कांग्रेस ने उठाई थी। इधर दसवीं बरसी के दिन हजारों ग्रामीण इक_े हुए। उन्होंने यही दोनों मांग फिर उठाई कि घटना के लिए जिम्मेदार जवानों पर अपराध दर्ज हो और सरकार पीडि़तों को मुआवजा दे।  

घटना भाजपा के कार्यकाल में हुई थी। उसको 5 साल और मिले थे न्याय देने के लिए। कांग्रेस को भी अब साढ़े 4 साल बीत चुके, परिस्थिति नहीं बदली। 

कांग्रेस विधायकों की चिंताजनक रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर कल से कांग्रेस विधायकों की एक परफारमेंस रिपोर्ट वायरल हो रही है। यह अधिकारिक है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा। इसके बावजूद लोग रिपोर्ट को दिलचस्पी से पढ़ रहे हैं। यदि इसे सही माना जाए तो ज्यादातर विधायकों का परफारमेंस चिंताजनक है।

रिपोर्ट में कोरिया जिले से सिर्फ अंबिका सिंहदेव को जीतने की स्थिति में बताया गया है। गुलाब कमरो के हार जाने और डॉ. विनय जयसवाल की टक्कर में होने की बात कही गई है। सूरजपुर जिले में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित तीनों विधायकों के हार जाने का दावा है। बलरामपुर जिले के दोनों विधायक बृहस्पति सिंह और चिंतामणि महाराज के  भी हार जाने की बात कही गई है। सरगुजा में टीएस सिंहदेव के जीतने, डॉ प्रीतम राम के हारने और मंत्री अमरजीत सिंह भगत के टक्कर में होने का दावा है। जशपुर जिले में केवल विनय कुमार भगत के जीतने का दावा किया गया है। विधायक यूडी मिंज के बारे में कहा गया है कि वे व्यवहार कुशल नहीं हैं, प्रत्याशी बदलना पड़ेगा। पुराने रायगढ़ जिले की किसी भी सीट पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित नहीं कही गई है। चक्रधर सिंह सिदार ,प्रकाश नायक और उमेश पटेल को टक्कर में और बाकी दोनों उत्तरी जांगड़े और लालजी सिंह को हारने के खाने में रखा गया है। कोरबा जिले में जयसिंह अग्रवाल की ही जीत सुनिश्चित बताई गई है। मोहित राम को टक्कर में बताया गया है। पुरुषोत्तम कंवर के हारने की बात की गई है। इस जिले की रिपोर्ट में ननकीराम कंवर के भी हारने का दावा है और सलाह दी गई है कि सशक्त प्रत्याशी को टिकट दी जाए, कांग्रेस जीत सकती है।

मरवाही स्वीट से डॉ. केके ध्रुव के हारने की बात की गई है। कोटा से भी डॉ. रेणु जोगी हार सकती है बशर्ते कांग्रेस अच्छे प्रत्याशी को वोट दे। लोरमी को धर्मजीत सिंह हार जाएंगे लेकिन मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले फिर जीत जाएंगे, यहां कांग्रेस कमजोर है। तखतपुर से रश्मि सिंह और बिलासपुर से शैलेश पांडे दोनों की हार का दावा किया गया है। बिल्हा में भाजपा के धरमलाल कौशिक को टक्कर में बताया गया है। बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह हारेंगे और मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी टक्कर में रहेंगे।

जांजगीर से नारायण चंदेल टक्कर में रहेंगे। सौरभ सिंह जीत जाएंगे। डॉ चरणदास महंत भी जीतेंगे लेकिन स्वयं लड़ेंगे तब, किसी दूसरे को समर्थन देंगे तो कांग्रेस नहीं जीतेगी। चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के हारने का अनुमान लगाया गया है। बसपा के दो विधायक इसी इलाके के हैं। जैजैपुर के केशव प्रसाद चंद्रा को टक्कर में तथा पामगढ़ की इंदु बंजारे को हार जाने की स्थिति में बताया गया है।

महासमुंद से 4 सीटों में सिर्फ खल्लारी से कांग्रेस की जीत की बात कही गई है। बाकी तीन विधायकों के बारे में स्पष्ट रूप से हार जाने का दावा है। महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर के बारे में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने, अवैध रेत खनन अवैध शराब बिक्री करने वालों को संरक्षण देने तथा परिवारवाद को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप रिपोर्ट में है।

बलौदा बाजार की बिलाईगढ़ और कसडोल सीटों पर कांग्रेस के हारने का दावा है। बलौदा बाजार से जेसीसी के प्रमोद कुमार शर्मा के भी हारने की बात कही गई है जबकि भाटापारा से भाजपा के शिवरतन शर्मा की जीत की संभावना रिपोर्ट में है। 

रायपुर में सिर्फ विकास उपाध्याय के टक्कर में होने की बात कही गई है बाकी सभी कांग्रेसी विधायकों के हारने की बात कही गई है इसमें सत्यनारायण शर्मा और डॉ शिव कुमार डेहरिया भी शामिल है। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के फिर जीतने की बात कही गई है, लेकिन कहा गया है कि एजाज ढेबर अगर उम्मीदवार बनते हैं तो टक्कर देंगे।

राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह अकेले भाजपा विधायक हैं, जिनके जीत की बात कही गई है। बाकी सभी कांग्रेस विधायकों के हारने का अनुमान लगाया गया है। इनमें छन्नी साहू तथा यशोदा वर्मा भी शामिल है। कांकेर जिले की अंतागढ़ सीट से अनूप चुनाव के हारने की बात कही गई है जबकि भानुप्रतापपुर के कांग्रेस प्रत्याशी की फिर से जीत होने का अंदाजा लगाया गया है। कांकेर से शिशुपाल सौरी के भी फिर से जीतने की बात है। कोंडागांव की दोनों सीटों केशकाल और कोंडागांव से कांग्रेस की जीत का अनुमान है। कोंडागांव से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विधायक हैं। नारायणपुर के कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप और चित्रकूट के राजमन बेंजाम की हार का दावा किया गया है जगदलपुर से भी कांग्रेस हार जाएगी, ऐसा कहा गया है। बस्तर से लखेश्वर बघेल को जीत का अनुमान है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा सीटों पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है। 

([email protected])

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news