इतिहास

इतिहास में 12 जून
12-Jun-2019
इतिहास में 12 जून

आज ही के दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनावी भ्रष्टाचार का दोषी पाया था. अदालत ने इंदिरा गांधी पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने की रोक लगाई थी. इंदिरा ने अदालत के आदेश की अनदेखी की थी.
12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लोकसभा चुनाव में जीत को अवैध करार दिया. गांधी पर चुनावी धांधली के आरोप लगे. अदालत ने उन्हें कुर्सी छोड़ने का आदेश दिया और उन पर छह साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई. लेकिन इंदिरा ने अदालती आदेश की अनदेखी की. 1971 के चुनाव में मिली हार के बाद विपक्ष के नेता राज नारायण ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. अदालत ने याचिका दाखिल होने के चार साल बाद अपना फैसला सुनाया.
सुनवाई के दौरान इंदिरा ने अपने बचाव में कई दलीलें दीं. अदालत ने उन्हें अपने चुनाव में अनुमति से अधिक खर्च और राजनीतिक कामों में सरकारी अमले और संसाधनों के दुरुपयोग का दोषी करार दिया. हालांकि जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा पर लगाए रिश्वत देने के आरोप को खारिज कर दिया. इंदिरा गांधी ने हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी पार्टियां ऐसा करती हैं. इंदिरा गांधी के इस रवैये के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया और सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया. इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री के आदेश पर हजारों लोग गिरफ्तार किए गए. मीडिया को भी सेंसर किया गया.
इंदिरा गांधी ने इन विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए देश में 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा कर दी. आपातकाल करीब 21 महीने चला. जिसके बाद 1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी की जबरदस्त हार हुई और मोरारजी देसाई के नेतृत्व में पहली बार गैरकांग्रेसी सरकार बनी.

  • 1987 - ब्रिटिश चुनावों में मार्गरेट थैचर की तीसरी बार ऐतिहासिक विजय।
  • 1998 - भारत और पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण के कारण जी-8 के देशों द्वारा ऋण नहीं देने का निर्णय।
  • 1999 - पाकिस्तानी रक्षा बजट में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि, ईस्ट तिमोर के लिए  मिशन हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्वीकृति।
  • 2001 - सीमा मुद्दे पर भारत-बांग्लादेश वार्ता शुरू।
  • 2002 - स्वीडन के साथ मैच ड्रा होने के साथ ही अर्जेन्टीना विश्व कप फ़ुटबाल से बाहर।
  • 2004 - सवन्ना (जार्जिया) में समूह-8 सम्मेलन सम्पन्न। अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जांग द्वितीय के साथ सीधी बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया।
  • 2007 - कनाडा में होने वाले जीव विज्ञान ओलम्पियाड में चार भारतीयों का चयन। आस्ट्रेलियाई स्कूलों में सिक्ख छात्रों को धार्मिक प्रतीक कृपाण रखने की इजाजत मिली।
  • 2008 - दक्षिणी एशियाई फुटबाल महासंघ वर्ष 2009 हेतु छठी सैफ़ फुटबाल चैम्पियनशिप की मेज़बानी सौंपी।   प्रख्यात फि़ल्म निदेशक मृणाल सेन को 10वें ओसियाना सिनेफ़ैन फि़ल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया। 
  • 1932 -  हिन्दी, तमिल और मलयालम चलचित्र अभिनेत्री (मेरा नाम जोकर) (जिस देश में गंगा बहती है)पद्मिनि का जन्म हुआ।  
  • 1976 -  संस्कृत के विद्वान और महान दार्शनिक गोपीनाथ कविराज का निधन हुआ। 
  • 1972 -  महात्मा गाँधी की जीवनी के लेखक  डी.जी तेंदुलकर का निधन हुआ। 
  • 2000 - मराठी लेखक पी.एल देशपांड का निधन हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news