इतिहास

आज का इतिहास 27 जून
27-Jun-2019
आज का इतिहास 27 जून

1957 में ही पहली बार एक वैज्ञानिक रिपोर्ट में धूम्रपान और फेफड़ों के कैंसर के बीच सीधे संबंधों का दावा किया गया.
27 जून, 1957 को प्रकाशित हुई ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल की एक खास रिपोर्ट में पहली बार यह बताया गया कि धूम्रपान, फेफड़ों के कैंसर का सीधा कारण है. इन नतीजों पर पहुंचने से पहले रिसर्चरों ने बीते पच्चीस सालों में फेफड़ों के कैंसर से मरने वालों की बढ़ती संख्या का कारण ढूंढने की कोशिश की थी. इतने आंकड़ों का विश्लेषण करके पाया गया कि इनमें से बड़ी संख्या में प्रभावित लोग धूम्रपान करते थे. उस समय रिसर्चरों के इस दावे को सिगरेट और तंबाकू के दूसरे उत्पाद बनाने वाली कई कंपनियों ने सिरे से नकार दिया था. कईयों का कहना था कि यह सिर्फ 'नजरिए का मामला' है. रिपोर्ट में पाया गया कि 1945 में फेफड़ों के कैंसर से मरने वालों की मृत्यु दर 10 लाख लोगों में केवल 188 थी. दस साल के बाद यही मृत्यु दर करीब दोगुनी हो कर 388 तक पहुंच गई थी. इन नतीजों तक पहुंचने के लिए छह देशों में किए गए कई अनुसंधानों से तथ्य जमा किए गए थे. इन सबमें सिगरेट पीने वालों की संख्या और बढ़ती हुई मृत्यु दर में सीधा संबंध दिखाई दिया.
फेफड़ों के कैंसर से आज हर साल हजारों जानें जाती हैं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को इस बात के कई सबूत मिल चुके हैं जो धूम्रपान से इसके गहरे संबंधों को स्थापित करता है. इसके अलावा तंबाकू के सेवन से कई तरह की दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि 2020 तक दुनिया भर में इससे मरने वालों की संख्या करीब एक करोड़ तक पहुंच जाएगी.

  • 1954 -विश्व के पहले परमाणु ऊर्जा केन्द्र से ओबनिन्स्क (सोवियत रूस) में बिजली का उत्पादन शुरू हुआ।
  • 1978- मिट जाने वाली स्याही पेन का आविष्कार हुआ।
  • 2002 - जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत।
  • 2003 - संयुक्त राज्य अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द।
  • 2004 - अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलेलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • 2005 - ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।
  • 2006 - गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गए। 
  • 2007 - जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा।
  • 2008 - भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल किया।  
  • 1939 -हिन्दी फि़ल्मों के संगीतकार  राहुल देव बर्मन का जन्म हुआ।  
  • 1964 - भारतीय खिलाड़ी पी. टी. उषा  का जन्म हुआ। 
  • 1839 - सिख महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ।   
  • 1870 - अमेरिकी जन्तु विज्ञानी तथा भ्रूण विज्ञानी फ्रैन्क रैट्टरे लिली का जन्म हुआ, जो निषेचन में किए अपने अध्ययन के लिए जाने जाते हैं। वे लिंग निर्धारण में काम आने वाले हार्मोन पर अध्ययन के लिए जाने जाते हैं। (निधन- 5 नवम्बर 1947)
  • 1787-  स्वाध्याय वाले प्रकृतिविद्  थॉमस से का जन्म हुआ, जिन्हें अमेरिका के आधुनिक कीटविज्ञान के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। उनके कार्यों की पुस्तक अमेरिकन ऐन्टोमोलॉजी बहुत प्रसिद्ध है। (निधन-10 अक्टूबर 1834)
  • 1998-चीन के पक्षी विज्ञानी  झेंग ज़्वाक्सिन का निधन हुआ,  जो चीन के आधुनिक पक्षी विज्ञान के जनक माने जाते हैं। इन्हें पक्षियों तथा प्रकृति से अत्यधिक प्रेम था। सन् 1934 में उन्होंने चाइना ज़ूलॉजिकल सोसायटी की संस्थापना की। (जन्म-18 नवम्बर 1906) 
  • 1932-अमेरिकी भौतिकशास्त्री  लुइस विन्सलॉ आस्टिन का निधन हुआ, जो दूर रेडियो ट्रान्समिशन पर अनुसंधान करने के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने लुई कोहन के साथ मिलकर दूर के रेडियो सिग्नल की क्षमता ज्ञात करने का सूत्र दिया जिसे आस्टिन-कोहन सूत्र कहा जाता है। (जन्म-30 अक्तूबर 1867) 
  • महत्वपूर्ण दिवस- विश्व मधुमेह दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news