इतिहास
इतिहास में 29 जून
29-Jun-2019
आईफोन के नाम से जाना जाने वाला एप्पल का पहला स्मार्टफोन 2007 में आज ही के दिन बाजार में आया था.
हालांकि स्मार्टफोन का कंसेप्ट काफी पुराना है. इसके बारे में सबसे पहले 70 के दशक में चर्चा हुई जब किसी ऐसी मशीन के बारे में सोचा गया जो कंप्यूटर और फोन दोनो का काम कर सके. हालांकि इस कल्पना को सच्चाई में तब्दील होने में काफी समय लगा.
एप्पल ने आईफोन में दूसरे स्मार्टफोनों के मुकाबले कुछ अलग और उच्च तकनीक प्रोग्राम भी डाले जिन्होंने उसे बाजार में खास जगह दिलाई. सेलुलर और वाईफाई दोनों तरह के कनेक्शन के अलावा फोटो और वीडियो शूटिंग के लिए भी 3जीएस और इसके बाद आने वाले आईफोन के मॉडल काफी अच्छे माने जाते हैं. अब तक बाजार में आईफोन के 6 मॉडल आ चुके हैं.
- 1991-तीन उपग्रहों के साथ पहली बार अमेरिकी रॉकेट केप कैनवेरेल से छोड़ा गया।
- 1994-एक पिग्मी मैमथ का संपूर्ण जीवाश्म कैलिफोर्निया से प्राप्त हुआ।
- 2000 - सिएरा लियोन में रिवॉल्यूशनरी युनाइटेड फ्रंट के विद्रोहियों ने बंधक बनाने गये शेष 21 भारतीय शांति सैनिकों को रिहा किया, विश्व की प्रमुख कंपनी आई.बी.एम. द्वारा विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर निर्मित।
- 2002 - चीन में ज़बर्दस्त भूकम्प आया।
- 2004 - पूर्वी एशिया सम्मेलन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।
- 2005 - भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता।
- 2008 - पर्यावरण से जुड़ी ग़ैर सरकारी संस्था जनहित फाउण्डेशन को पर्यावरण क्षेत्र का प्रसिद्ध पुरस्कार आइकॉम पुरस्कार प्रदान किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग से प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल लागू करने की घोषणा की।
- 1861 - हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का जन्म हुआ।
- 1873 - बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का निधन हुआ।
- 1966 -प्राचीन भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का निधन हुआ।
- 1893 - भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता के संस्थापक प्रशांतचंद्र महालनोबीस का जन्म हुआ, जो भारत में सांख्यिकी आंदोलन के जन्मदाता भी माने जाते हैं। भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना महालनोबीस मॉडल पर ही आधारित थी। (निधन-28 जून 1972)
- 1903-ब्रिटेन के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ऐलन डॉवर ब्ल्यूमलीन का जन्म हुआ, जिन्होंने ध्वनि, उच्च कोटि के राडार और विद्युत मापन के उपकरणों के लिए पेटेन्ट प्राप्त किए। (निधन- 6 जून 1942)
- 1860 -अंग्रेज़ चिकित्सक थॉमस ऐडीसन का निधन हुआ, जो ऐडीसन बीमारी के लक्षण बताने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि ऐडीसन बीमारी ऐड्रीनल गं्रथि के कार्यहीन हो जाने से पैदा होती है। (जन्म अप्रैल 1793)
- 1890-ब्रिटेन के औद्योगिक रसायनज्ञ ऐलेक्ज़ेन्डर पार्केस का निधन हुआ, जो इलेक्ट्रोप्लेटिंग में निपुण थे, उन्होंने कपड़ों को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए उस पर रबर कोटिंग लगाने का तरीका ईजाद किया। (जन्म-29 दिसम्बर 1813)
- महत्वपूर्ण दिवस- भारतीय सांख्यिकी दिवस (29 जून 2007 से प्रारंभ)।
--