इतिहास

आज का इतिहास 10 जुलाई
10-Jul-2019
आज का इतिहास 10 जुलाई

अब एयरबस ग्रुप के नाम से जाना जाने वाला ईड्स 14 साल पहले आज ही के दिन बना था. इसका गठन जर्मनी, फ्रांस और स्पेन की तीन कंपनियों को मिलाकर किया गया था.
'यूरोपीयन एयरोनॉटिक डिफेंस एंड स्पेस कंपनी' ईड्स का गठन जर्मनी की दासा, फ्रांस की एयरो स्पासियाले मातरा और स्पेनी कंपनी कासा को मिलाकर हुआ था. इसमें 30-30 फीसदी शेयर जर्मनी और फ्रांस के पास था, साढ़े 5 फीसदी स्पेन के पास जबकि 34.5 फीसदी शेयर स्टॉक मार्केट में बेचे गए थे. इस बीच यह यूरोप की सबसे बड़ी विमानन और अंतरिक्ष उड़ान कंपनी बन गयी है. कंपनी का सबसे नामी ब्रांड एयरबस है जो अमेरिका के बोइंग से टक्कर ले रहा है.
एयरबस बीएई सिस्टम्स के बाद यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा सैनिक साजसामान बनाने वाली कंपनी है. 2013 में उसका टर्नओवर 59 अरब यूरो था. यूरोप में एयरबस ग्रुप के 70 डेवलपमेंट और प्रोडक्शन सेंटर हैं. इसके अलावा विश्व भर में उसके 35 दफ्तर हैं. दुनिया भर में एयरबस ग्रुप के लिए 144,061 कर्मचारी काम करते हैं.
एयरबस यात्री विमानों के अलावा सैनिक विमान भी बनाता है. ए 319, ईसी 145, यूरोकॉप्टर टाइगर और यूरोकॉप्टर टायफून जैसे नए विमानों के बाद उसने दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान ए 380 बनाया. एयरबस ए 380, ए 400एम और यूरोकॉप्टर टाइगर की लोकप्रियता के कारण उसे दुनिया भर से ऑर्डर मिले और अमेरिकी प्रतिस्पर्धी बोइंग के मुकाबले उसकी स्थिति बेहतर हुई है. उसे यूरोपीय सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम गैलीलियो बनाने का भी ठेका मिला है.
इस समय कंपनी अपने लोकप्रिय ए 320 का नया संस्करण बनाने में लगी है. ए 320 नियो टेस्ट प्रोग्राम के तहत विभिन्न मशीनों के साथ 320 नियो, 319 नियो और 321 नियो विमान बनाए जा रहे हैं. अगले साल के अंत तक ये विमान बाजार में उपलब्ध होंगे.

  • 1962-स्वीडन के इंजीनियर नील्स बॉह्लेन के नाम सीट बेल्ट के आविष्कार के लिए पेटेन्ट जारी किया गया।
  • 1993-न्यूयॉर्क में पहली बार पुलिस रेडियो प्रणाली की शुरुआत हुई।
  • 1995 - म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू की लगभग 6 वर्षों के बाद नजऱबंदी से मुक्त की गई।
  • 1997 - फिजी में नए संविधान की मंजूरी के साथ भारतीय  समुदाय को राजनीतिक अधिकार मिला।
  • 2001 - श्रीलंका की संसद को राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने निलंबित किया।
  • 2005 - अर्जेन्टीना जूनियर विश्वकप हॉकी का नया चैम्पियन बना।
  • 2007 - पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों के गढ़ लाल मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल रशीद ग़ाज़ी सेना की कार्रवाही में मारे गये।
  • 2008 - भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी को  बेस्ट ऑफ़ बुकर  पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 1950 -- भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका परवीन सुल्ताना का जन्म हुआ। 
  • 1956 - भारतीय अभिनेता आलोक नाथ।
  • 1949 - भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्म हुआ। 
  • 1856 -सर्बियाई-अमेरिकी अनुसंधानकर्ता  निकोला टेस्ला का जन्म हुआ, जिन्होंने सन् 1883 में पहली प्रत्यावर्ती धारा-प्रेरित मोटर की रूपरेखा तैयार की, तथा उसका निर्माण किया। (निधन-7 जनवरी 1943)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news