इतिहास

आज का इतिहास 13 जुलाई
13-Jul-2019
 आज का इतिहास 13 जुलाई

13 जुलाई 2011 को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी थी. यह धमाका उस वक्त हुआ था जब लोग दफ्तरों से घर लौट रहे थे और बाजारों में हलचल थी.

13 जुलाई की शाम मुंबई के तीन इलाकों में सुनियोजित तरीके से बम धमाके किए गए थे. शाम 6.54 से लेकर 7.06 बजे तक धमाकों को अंजाम दिया गया. धमाके ऐसे समय हुए थे जब बाजारों में लोग खरीदारी में व्यस्त थे.
मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में आतंकियों ने धमाके को अंजाम दिया. झवेरी बाजार और ओपेरा हाउस सोना और हीरा कारोबार के केंद्र हैं. धमाके वहां ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के नीयत से किए गए थे. वहीं तीसरा धमाका दादर के बस शेल्टर पर किया गया. 15 मिनट के भीतर तीनों धमाकों को अंजाम दिया गया. बम धमाकों के बाद तीनों जगह अफरा तफरी का माहौल था लेकिन इन धमाकों से वहां मौजूद आम मुंबईकरों का हौसला कम नहीं हुआ. मुंबईकरों ने विस्फोट में घायल लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने का काम किया. उस वक्त गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इन धमाकों को समन्वित आतंकवादी हमला करार दिया, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे हिन्दुस्तान के दिल पर हमला कहा.
साल 2012 में मुंबई पुलिस ने इस केस में चार्जशीट दाखिल की थी. बम धमाके की जांच कर रहे महाराष्ट्र एटीएस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने धमाकों के लिए जिम्मेदार और इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल को गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने भटकल और उसके साथी असादुल्लाह अख्तर के खिलाफ इन धमाकों को लेकर 300 पन्नों का अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल किया. वहीं भटकल ने पुलिस के सामने दर्ज अपने बयान में कहा कि उसने जो कुछ भी किया उस पर उसे गर्व है. इन तीनों धमाकों में 21 लोगों की मौत हुई थी और 141 लोग घायल हुए थे.

  • 1781-जोनाथन कार्टर हॉर्नब्लोवर को पहले संयुक्त भाप इंजन के लिए ब्रिटेन का पेटेन्ट प्राप्त हुआ।
  • 1803- राजा राम मोहन राय और अलैकजेंडर डफ ने पांच छात्रों के साथ स्कॉटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था।
  • 1836-जॉन रगलस ने पहला संख्यायुक्त पेटेन्ट प्राप्त किया। उन्हें यह पेटेन्ट ट्रैक्शन पहिए के आविष्कार के लिए मिला था। इनसे पहले पेटेंट बिना संख्या के दिए जाते थे।
  • 1905- कलकत्ता के साप्ताहिक समाचार पत्र  संजीवनी  ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार का सर्वप्रथम सुझाव दिया था।
  • 1929- क्रांतिकारी जतिंद्रनाथ ने अपनी ऐतिहासिक भूख हड़ताल शुरू की।
  • 1977- भारत सरकार ने भारत रत्न सहित अन्य नागरिक सम्मानों को वापस लेने की घोषणा की थी।
  • 1998 - भारत के लिएंडर पेस ने हॉल आफ़ फ़ेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. खिताब जीता, ब्राजील ने सी.टी.बी.टी. एवं एन.पी.टी. पर हस्ताक्षर किया।
  • 2000 - फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा।
  • 2001 - वर्ष 2008 के ओलम्पिक खेलों की मेजबानी चीन (बीजिंग) को सौंपी गयी।
  • 2004 - रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई।
  • 2006 - परमाणु बम निर्माण सम्बन्धी ईरान मसला संयुक्तराष्ट्र्र सुरक्षा परिषद को सुपुर्द।
  • 2008 - अमेरिका में ग्रीन पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व डेमोक्रेट सिंथिया मैक्किनी को अपना उम्मीदवार बनाया।
  • 1995 - जानी मानी उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का निधन। 
  • 1826- इटैलियन रसायनज्ञ, शिक्षक स्टैनिस्लाओ कैनिज़ारो का जन्म हुआ,  जिन्होंने परमाण्विक तथा आण्विक भार में अंतर बताया। सन् 1853 में उन्होंने प्रसिद्ध कैनिज़ारो अभिक्रिया की खोज की। (निधन-10 मई 1910) 
  • 1779-कोयला खान के अंग्रेज अधिकारी तथा खोजकर्ता  विलियम हेडली का जन्म हुआ, जिन्होंने अनुमानत: सबसे पहला उपयोगी भाप इंजन बनाया जो पहियों और पटरियों के बीच में लगने वाले घर्षण बल की सहायता से चलता था। (निधन- 9 जनवरी 1843) 
  • 1896- ज़र्मन रसायनज्ञ फ्रैड्रिक आगस्ट कैकुले वॉन स्ट्रैडोनिट्ज़  का निधन हुआ,  जिन्होंने कार्बनयुक्त अणुओं में कार्बन के छल्ले जैसी संरचना को बताया। (जन्म-7 सितम्बर 1829) 
  • 1921- फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री  गैब्रियल लिपमैन का निधन हुआ,  जिन्हें पहली फोटोग्राफिक प्लेट के निर्माण के लिए वर्ष 1908 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म-16 अगस्त 1845)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news