इतिहास

आज का इतिहास 18 जुलाई
18-Jul-2019
 आज का इतिहास 18 जुलाई

भारतीय सिनेमा में जिस कलाकार को पहली बार सुपर स्टार के नाम से पुकारा गया वह थे राजेश खन्ना. 2012 में आज ही के दिन सदाबहार रोमांटिक हीरो राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कहा.
साठ के दशक में फिल्म 'आखिरी खत' के साथ फिल्मों में कदम रखने वाले राजेश खन्ना ने डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दो रास्ते, आराधना, बावर्ची, आनंद और अमर प्रेम उनकी कुछ बेहद यादगार फिल्में रही हैं. उनके नाम सर्वाधिक सुपरहिट फिल्में लगातार देने का रिकॉर्ड है. 1969 से 1971 तक उनकी 17 फिल्में लगातार सुपरहिट रहीं, जिनमें से 15 में उन्होंने हीरो का किरदार निभाया था.

  • 1973 में उन्होंने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की. हालांकि डिंपल की पहली फिल्म 'बॉबी' उनकी शादी के 8 महीने बाद आई थी. उन दोनो की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं, दोनो ने ही फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन खास सफलता हाथ नहीं लगी.
  • राजेश खन्ना ने राजनीति में भी पारी खेली. 1992 से 1996 तक वह नई दिल्ली से लोकसभा सदस्य रहे. लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई 2012 को मुंबई में अपने बंगले 'आशीर्वाद' में उन्होंने आंतिम सांस ली.
  • 871- नवीं शताब्दी में ब्रिटेन और डेनमार्क के मध्य 25  वर्षीय युद्ध आरंभ हुआ। इस युद्ध में ब्रिटेन के युवा राजा ग्रेट अलफ्रेड के हाथ में सेना की कमान थी। यद्यपि इस युद्ध के आरंभ में डेनमार्क की सेना ने ब्रिटेन पर आक्रमण करके उसके बहुत बड़े भाग पर क़ब्ज़ा कर लिया किन्तु 25 वर्षों तक जारी इस युद्ध में अंतत: विजय ब्रिटेन की हुई।
  • 1783- ब्रिटेन के विख्यात खगोल शास्त्री विलियम हरशल ने आकाश गंगा की वास्तविकता का पता लगाया। उन्होंने टेलिस्कोप द्वारा जो उन्होंने स्वयं ही बनाया था, ग्रह देख रहे थे जिसके दौरान उन्हें पता चला कि आकाशगंगा ऐसे ग्रहों का महान समूह है कि सौरमंडल उसका बहुत छोटा सा भाग है। हरशल ने इसी प्रकार कई अन्य ग्रहों की खोज की। वर्ष 1822 में उनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • 1947 - भारतीय स्वाधीनता अधिनियम अधिनियम को शाही स्वीकृति मिली।
  • 1973 - अफग़़ानिस्तान में राजशाही की समाप्ति एवं गणराज्य की स्थापना।
  • 1980 - भारत में निर्मित उपग्रह प्रक्षेपण वाहन एस.एल.वी.- 3 से रोहिणी उपग्रह को कक्षा में भेजा गया।  टेलीविजन से पहला रंगीन प्रसारण मद्रास से किया गया। 
  • 1994 - ब्राजील ने चौथी बार विश्व कप फ़ुटबाल चैंपियनशिप जीती।
  • 1999 - विश्व के विमानन इतिहास में सर्वाधिक घंटे तक विमान उड़ाने का रिकार्ड बनाने वाले एडलोग का निधन, फिलीस्तीन के ओसामा बरहाम को लगभग 6 वर्ष की क़ैद के बाद इस्रायल ने आज़ाद किया।
  • 2000 - रातू जोसेफा इलोइलो द्वारा फिजी के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण।
  • 2002 -   तेल अवीव में बम विस्फोट में 6 मरे, 40 घायल। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम देश के 12 वें राष्ट्रपति चुने गए।  सडक़ों के सुधार पर विस्तार के लिए, एशियाई विकास बैंक ने छत्तीसगढ़ को 20 करोड़ डालर की सहायता मंजूर की। 
  • 2003 - वाई. वेणुगोपाल रेड्डी रिजर्व बैंक के नए गर्वनर बने। 
  • 1986 -टाइटैनिक जहाज़ के अवशेषों के बारे में और जानकारियां मिलीं।
  • 1994-कृत्रिम गर्भाधान द्वारा इटली की 62 वर्षीया रोज़ाना डेला कॉर्टे को पुत्र की प्राप्ति हुई।
  • 1635- अंग्रेज़ भौतिकशास्त्री राबर्ट हुक का जन्म हुआ, जिन्होंने प्रत्यास्थता के नियम दिए, जिन्हें हुक के नियम के रूप में जाना जाता है। ये एक कलाप्रवीण वैज्ञानिक थे जिनके अनुसंधान का क्षेत्र बहुत व्यापक था। (निधन-3 मार्च 1703)
  • 1931-जर्मन वैज्ञानिक  ऑस्कर मिनकोस्की का निधन हुआ, जिन्होंने पता लगाया कि  शरीर में वसा का उपापचय कैसे होता है। यह ज्ञात करने के बाद सन् 1889 में ऑस्कर मिनकोस्की तथा जोसफ वॉन मेरिंग ने मधुमेह में अग्न्याशय की भूमिका का रहस्योद्घाटन किया। (जन्म-13 जनवरी 1858)
  • 1990- अमेरिकी चिकित्सक  कार्ल आगस्टस मैनिंगर का निधन हुआ, जिन्होंने बीसवीं सदी में अपने पिता तथा भाई के साथ मिलकर मनोचिकित्सक उपचार की शुरुआत की।  (जन्म-22 जुलाई 1893)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news