इतिहास

आज का इतिहास 25 जुलाई
25-Jul-2019
आज का इतिहास 25 जुलाई

आज ही के दिन 1989 में वेल्स की राजकुमारी डायना ने लंदन में एक एड्स सेंटर का उद्घाटन किया. एड्स के मरीजों के प्रति होने वाले भेदभाव के खिलाफ किसी शाही परिवार के सदस्य के इस तरह सामने आने से दुनिया में एक मिसाल कायम हुई.
लैंडमार्क एड्स सेंटर के उद्घाटन के मौके पर केन्द्र के निदेशक जोनाथन ग्रिमशॉ के साथ बेहद गर्मजोशी के साथ डायना ने हाथ मिलाया था. सामान्य शिष्टाचार जैसी लगने वाली इस हरकत का काफी बड़ा संदेश गया. ग्रिमशॉ खुद पांच साल पहले ही एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे.
राजकुमारी ने करीब एक घंटे का वक्त सेंटर में बिताया था और केन्द्र में दाखिला लेने वाले पहले कुछ मरीजों के साथ चर्चा में भी हिस्सा लिया. मरीजों की परेशानियां सुनने के बाद डायना ने कहा, "मुझे लगता है कि इन्हें जो कुछ झेलना पड़ता है, वह खौफनाक है." राजकुमारी डायना को एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 1999 में नेशनल एड्स ट्रस्ट ने पहले 'डायना प्रिसेंज ऑफ वेल्स लेक्चर' का आयोजन किया.
एड्स यानि 'एक्वायर्ड इम्यून डेफीशिएंसी सिंड्रोम' को पहली बार एक बीमारी के तौर पर अमेरिका में मान्यता 1981 में मिली. 1984 के अंत तक केवल ब्रिटेन में ही 108 लोगों के इस बीमारी के शिकार होने और 46 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई. 1985 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स पर जारी किए गए सुझावों का प्रकाशन हुआ. इसके दो सालों के भीतर ही ब्रिटेन की सरकार ने एड्स जागरूकता का एक बहुत बड़ा अभियान शुरू किया, जिसे "डोंट डाई ऑफ इग्नोरेंस" कहा गया. इसके अंतर्गत मिडिलसेक्स हॉस्पिटल में देश के पहले एड्स वॉर्ड का उद्घाटन भी राजकुमारी डायना ने ही किया. वायरस से होने वाली इस जानलेवा बीमारी को दूर करने का आज तक कोई इलाज नहीं मिला है. इस पर नियंत्रण कर सामान्य जीवन जीने के लिए कुछ एंटी रेट्रो वायरल तरीके कारगर साबित हुए हैं.

  • 1978 -इंग्लैण्ड में पहले परखनली शिशु लुइस जॉय ब्राउन का जन्म ओल्ड्हैम में हुआ।
  • 1984- रूसी अंतरिक्षयात्री स्वेत्लाना सेवित्स्काया दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं।
  • 1994 -जार्डन के शाह हुसैन और इस्रायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन ने वाशिंगटन में एक ऐतिहासिक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए, चन्द्रमा पर मानव पदार्पण की रजत जयंती।
  • 2001- कंजरवेटिव मुस्लिम नेता हमजाह हज इंडोनेशिया के नए उप-राष्ट्रपति बने।
  • 2004 - पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान के तीन सहयोगी रिहा।
  • 2007 - प्रतिभा पाटिल ने भारत के 12 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वे भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं।
  • 2008 - उत्तर-पूर्व इराक में महिला आत्मघाती हमलावर के विस्फोट में एक नागरिक सहित आठ लोग मारे गए।
  • 1929-  प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का जन्म हुआ। 
  • 1920 -वैज्ञानिक रोज़लिण्ड फ्रैंकलिन का जन्म हुआ, जिन्होंने डी.एन.ए. की आण्विक संरचना की खोज में योगदान दिया। उन्होंने एक्स-रे विवर्तन के जरिए फोटोग्राफ लिये। जब वॉटसन ने वे फोटोग्राफ देखे तो उन्होंने उसकी संरचना डबल हेलिक्स बताई।  (निधन-16 अप्रैल 1958) 
  • 1889-कनाडा के चिकित्सक और भौतिक मानविज्ञानी  डेविडसन ब्लैक का जन्म हुआ, जिन्होंने एक प्राचीन मनुष्य के वजूद का पता लगाया जिसे पीकिंग मानव के नाम से जाना जाता है। उन्हें मानव के अवशेष पीकिंग में 1927 से 30 के बीच मिले जिन्हें आज होमो इरेक्टस के नाम से जाना जाता है।  (निधन-15 मार्च 1934) 
  • 1843-स्कॉटलैण्ड के रसायनज्ञ और आविष्कारक  चाल्र्स मैसिन्टश निधन हुआ, जिन्होंने रबर से निर्मित जलरोधी वस्त्रों का आविष्कार किया। आज रेनकोट के निर्माण में इनका ही योगदान माना जाता है। (जन्म-29 दिसम्बर 1766) 
  • 1940 - अमेरिकी रसायनज्ञ हर्बर्ट काल्हुन रीड का निधन हुआ, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय रूप से पहचान दिलाई और चमड़ा उद्योग के विकास में योगदान दिया।(जन्म-16 अक्टूबर 1873)
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news