इतिहास

आज का इतिहास 26 जुलाई
26-Jul-2019
  आज का इतिहास 26 जुलाई

1953 में आज ही के दिन अधिकारिक रूप से क्यूबा की क्रांति शुरू हुई थी. इसी क्रांति से देश में कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फिडेल कास्त्रो ने अमेरिकी समर्थन वाले तानाशाह बातिस्ता का तख्ता पलट कर, लोकतंत्र की बहाली की थी.

फिडेल कास्त्रो एक युवा वकील थे जब 1952 के चुनाव में खड़े होकर उन्होंने तानाशाह के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. चुनाव में कास्त्रो को सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद कास्त्रो ने करीब 130 लोगों को अपने साथ जुटाया और उनके साथ 'मोनकाडा सैनिक छावनियों' को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. हमला नाकामयाब रहा और फिर कास्त्रो समेत सभी क्रांतिकारियों पर मुकदमा चला और कुछ को तो फांसी की सजा सुनाई गई. कास्त्रो पर सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश का आरोप लगा और उन्हें 15 साल की सजा सुना दी गई.

  • बाद में बातिस्ता अपनी ताकत को लेकर इतने आश्वस्त हो गए कि उन्होंने सभी नेताओं को माफी दे दी. जेल से निकल कर कास्त्रो अपने भाई राउल कास्त्रो के साथ मेक्सिको चले गए. वहीं चे ग्वेरा के साथ मिलकर कास्त्रो ने 26 जुलाई की क्रांति की शुरुआत की. बातिस्ता के खिलाफ क्यूबा में अंसतोष बढ़ता चला गया. 2 दिसंबर 1956 को कास्त्रो क्यूबा के तट पर हथियार से लैस 81 लोगों के साथ पहुंचे. कास्त्रो ने दक्षिणपंथी तानाशाह फुल्गेन्सियो बातिस्ता के खिलाफ छापामार अभियान चलाया. गुरिल्ला लड़ाई में बातिस्ता की सेना कमजोर होती गई. 1958 आते आते कास्त्रो के लिए क्यूबा में समर्थन काफी बढ़ता गया. तभी बातिस्ता का तख्ता पलट कर, क्यूबा में लोकतंत्र की बहाली का रास्ता साफ हुआ. 1959 में कास्त्रो ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और लगभग आधी सदी तक वह क्यूबा के प्रमुख बने रहे.
  • 1969 - वैज्ञानिकों ने चांद के एक पत्थर की जांच परख शुरू की जिसे अपोलो-11 द्वारा धरती पर लाया गया था।
  • 1997 - खमेर रूज के नेता पोलपोट को आजीवन कारावास।
  • 1998 - महानतम महिला एथलीट जैकी जायानर कर्सी ने एथलेटिक्स से सन्यास लिया।
  • 2000 - फिजी में विद्रोही नेता जार्ज स्पीट को सेना ने गिरफ्तार किया।
  • 2002 - इंडोनेशिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति सुहातो के पुत्र को 15 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई। प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप प्रारम्भ हुई।
  • 2004 - ईरान के विदेश मंत्री कमल करजई ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ गैस पाइप लाइन के प्रस्ताव पर वार्ता की। अर्जेन्टीना को हराकर फ़ुटबॉल का कोपा कप ब्राजील ने जीता।
  • 2005 - नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण।
  • 2006 - लेबनान में इस्रायल हमले में चार संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मारे गए।
  • 2007 - पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति सम्पन्न क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया।
  • 2008 - यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक और नए ग्रह की खोज की।
  • 1874 - महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितैषी छत्रपति साहू महाराज का जन्म हुआ। 
  • 1926- अमेरिकी इंजीनियर जोसफ एफ. ऐंजेलबर्गर का जन्म हुआ।  जिन्होंने पहले रोबोट का आविष्कार किया। उन्हें अक्सर रोबॉटिक्स का जनक कहा जाता है।
  • 1875 - स्विट्जऱलैण्ड के मनोवैज्ञानिक  कार्ल जंग का जन्म हुआ, जिन्होंने बहिर्मुखी और अंतर्मुखी व्यवहार की संकल्पना प्रस्तुत की तथा इसे विकसित किया। (निधन-6 जून 1961)
  • 1932 ब्रिटेन के उद्योगकर्मी  फ्रांसिस ऐडवर्ड ऐल्मोर का निधन हुआ, जिन्होंने अपने भाई ऐलेक्ज़ेन्डर स्टैन्ले ऐल्मोर के साथ मिलकर अयस्कों के सान्द्रण के लिए फेन प्लवन विधि का अविष्कार किया। (जन्म-9 नवम्बर 1864) 
  • 1941-अमेरिकी मानवविज्ञानी तथा भाषाविज्ञानी  बेंजामिन व्हॉर्फ का निधन हुआ,जो एक इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित हुए, पर बाद में इन्होंने मानव विज्ञान पर ही काम किया और अमेरिकी भाषाओं का अध्ययन किया। (जन्म-24 अप्रैल 1897) 
  • महत्वपूर्ण दिवस-  कारगिल विजय दिवस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news