इतिहास

इतिहास में 1 अगस्त
01-Aug-2019
 इतिहास में 1 अगस्त

इतावली रेसिंग कार ड्राइवर एंजो आन्सेल्मो फेरारी ने 1932 में आज ही के दिन ग्रां प्री से सन्यास लिया था. इन्होंने अपने ही नाम पर फेरारी कारों का निर्माण शुरू किया. ये कारें आज भी रेसिंग में खिलाड़ियों की पसंद बनी हुई है.
18 फरवरी, 1898 को जन्मे फेरारी ने 'स्कूडेरिया फेरारी ग्रां प्री' मोटर रेसिंग टीम की स्थापना की थी. फेरारी कारों के निर्माता एंजो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे. पहले विश्व युद्ध के दौरान वह इतावली सेना के तोपखाना डिविजन में तैनात थे. 1916 में इटली में फैले जानलेवा फ्लू के कारण उनके पिता और भाई मारे गए. खुद एंजो भी 1918 में फ्लू की महामारी की चपेट में आ गए. बीमार रहने के कारण ही उन्हें सेना से छुट्टी दे दी गई. सेना से लौटकर उन्हें एक छोटी कार कंपनी में काम करना पड़ा. सीएमएन नामकी इस कंपनी में वह बड़े ट्रकों की बॉडी से छोटी यात्री कारें बनाने पर काम करने लगे. 1919 में इसी कंपनी की टीम के तौर पर उन्होंने कार रेसिंग की शुरूआत की.
बाद में एंजो ने सीएमएन की टीम छोड़ दी और अल्फा रोमियो की ओर से खेलते हुए 1924 में पेस्कारा में हुई कोपा एसेर्बो रेस जीती. अपने घरेलू ट्रैकों पर मिली कई जीतों से उत्साहित होकर अल्फा ने उन्हें बड़ी अंतरराष्ट्रीय रेसों में हिस्सा लेने के लिए कहा. एंजो ने तब यह सलाह नहीं मानी. एंजो ने 1929 में अल्फा के लिए 'स्कूडेरिया फेरारी' रेसिंग टीम की शुरूआत की. कई सालों तक वह अल्फा के लिए इन कारों का निर्माण करवाते रहे और उनके लिए चालीस के करीब रेसिंग ड्राइवरों को भी तैयार किया. 1950 में एंजो फेरारी ने खुद अपने नाम पर कारों का निर्माण शुरू किया.

  • 1774-जोजफ़ प्रीस्ट्ले ने एक गैस को पहचाना जिसे उन्होंने डीफ्लोजिस्टिकेटेड वायु कहा और बाद में जो आक्सीजन के नाम से जानी जाती है।
  • 1914 - प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत, जर्मनी द्वारा रूस।
  • 1995 - हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चन्द्रमा की खोज की।
  • 2000 - ईरान में महिलाएं भी इमाम बनीं।
  • 2005 - सऊदी अरब के बादशाह फहद बिन अब्दुल अजीज का निधन, दिवंगत बादशाह के भाई शाहजादा अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज को देश का नया शासक नियुक्त किया गया।
  • 2006 - जापान ने दुनिया की पहली भूकम्प पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की।
  • 2007 - वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड (आई.एम.ओ.) में भारतीय दल के छह सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते।
  • 2008 - अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ने भारत के विशेष निगरानी समझौते को हरी झंडी दी।
  • 1882 - स्वतंत्रता सेनानीपुरुषोत्तम दास टंडन का जन्म हुआ।  
  • 1899 - प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू का जन्म हुआ।   
  • 1913 - प्रसिद्ध फि़ल्म अभिनेता एवं फि़ल्म निर्माता-निर्देशक भगवान दादा का जन्म हुआ।  
  • 1932 - फि़ल्म अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म हुआ।  
  • 1955 - पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल का जन्म हुआ।  
  • 1913 -  हिन्दी के महान और प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का निधन हुआ।
  • 1920 -  विद्वान, गणितज्ञ, दार्शनिक और भारतीय राष्ट्रवादी नेता बाल गंगाधर तिलक का निधन हुआ।
  • 1999 - भारतीय मूल के लेखक निराद सी. चौधरी का निधन हुआ।  
  • 2008 - भारतीय राजनेता हरकिशन सिंह सुरजीत का निधन हुआ। 
  • 1870 - रूस के जैवरसायनज्ञ इल्या इवानोविच इवानोव का जन्म हुआ, जो पालतू जानवरों के कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक के विकास के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने स्पैलेन्जऩी (जिन्होंने खोजा कि यह सम्भव है) के कार्य को आगे बढ़ाया और वर्ष 1901 में कृत्रिम गर्भाधान के पहले केन्द्र की स्थापना की। (निधन-20 मार्च 1932)
  • 1885 - वैज्ञानिक जॉर्ज चाल्र्स वॉन हैवेसी का जन्म हुआ, जिन्हें  आइसोटोपिक ट्रेसर तकनीक के विकास के लिए 1943 का नोबेल पुरस्कार मिला। यह विधि जैविक प्रक्रियाओं को समझने में बहुत उपयोगी है। (निधन-5 जुलाई 1966) 
  • 1919-जर्मन अन्वेषक  आस्कर हैमरस्टीन का निधन हुआ, जिन्होंने सिगार का निर्माण किया, थिएटर बनाए। इनका जन्म स्टेटिन (पोलैण्ड) में हुआ, पर फिर वे 1863 में न्यूयॉर्क चले गए जहाँ उन्होंने सिगार के कारखाने में काम किया और खुद सिगार बनाना शुरू किया। फिर उन्होंने सिगार रोलिंग मशीन तथा थिएटर के डिज़ाइन बनाए। (जन्म- 8 मई 1847) 
  • महत्वपूर्ण दिवस-विश्व स्तनपान दिवस।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news