इतिहास

इतिहास में आज 4 अगस्त
04-Aug-2019
इतिहास में आज 4 अगस्त

शरारती आंखों, चुलबुली अदाओं वाले किशोर कुमार. नाम याद करते ही एक से एक बढ़िया गानों की लिस्ट सामने आ जाती है और उनकी शानदार आवाज कानों में गूंजने लगती है. आज इसी कलाकार का जन्मदिन है.
मैथिलीशरण गुप्त 12 साल से ही ब्रजभाषा में कविता लिखना शुरू किया. नर हो न निराश करो मन को, कुछ काम करो, कुछ काम करो.. कविता लिखने वाले गुप्त ने 1914 में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत 'भारत भारती' लिखी. 1916-17 में उन्होंने 'साकेत' लिखना शुरू किया जिसमें उर्मिला के प्रति उपेक्षा भाव को खत्म करने की कोशिश की गई. इसके बाद उन्होंने खुद पुस्तक प्रकाशन शुरू किया. 1931 में उन्होंने 'पंचवटी' लिखी.
चारुचंद्र की चंचल किरणें, खेल रहीं हैं जल थल में,
स्वच्छ चांदनी बिछी हुई है अवनि और अम्बरतल में।
पुलक प्रकट करती है धरती, हरित तृणों की नोकों से,
मानों झूम रहे हैं तरु भी, मन्द पवन के झोंकों से॥
महात्मा गांधी ने राष्ट्रकवि का दर्जा दिया. 1953 में उन्हें पद्मविभूषण और फिर 54 में पद्मभूषण प्रदान किया गया. उनके काव्य में राष्ट्रीय चेतना, धार्मिक भावना और मानवीय उत्थान की भावना अहम है. "भारत भारती' के तीन खण्डों में देश का अतीत, वर्तमान और भविष्य दिखाया गया है.12 दिसंबर 1964 को दिल का दौरा पड़ने से राष्ट्रकवि गुप्त का निधन हो गया.
1921-पहली बार पायलट जॉन ए. मैकरैडी ने वायुयान से कीटनाशक का छिडक़ाव किया।
1926-पहली ट्रैफिक लाइट ब्रिटेन में लगी।
2000 - ब्रिटेन की  क्वीन मदर  द्वारा अपनी 100वीं वर्षगांठ मनायी गई।
2004 - अमेरिकी अंतरिक्ष यान मैसेंजर बुध ग्रह के लिए रवाना हुआ।
2006 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह भारत को यूरेनियम संवर्धन में सहायता नहीं देगा।
2007 - इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ रूसी अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस एम-61 सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में पहुंचा। लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में हुई एक ट्रेन दुर्घटना में 100 लोगों की मृत्यु।
1846 - खड़ी बोली के महत्वपूर्ण कवि मैथिलीशरण गुप्त का जन्म हुआ।  
1890 - भारत के प्रसिद्ध क्रांंतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त श्रीप्रकाश का जन्म हुआ।  
1916 -भारतीय गीतकार और शायर  शकील बदायूंनी का जन्म हुआ। 
1956 - भारतीय क्रिकेटर बलविंदर संधू का जन्म हुआ। 
1915  अमेरिकी जैवभौतकविद्  डोनाल्ड रेडफील्ड ग्रिफिन का जन्म हुआ, जो जानवरों के व्यवहार पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। (निधन-7 नवम्बर 2003) 
1875- अमेरिकी चिकित्सक रॉबर्ट अर्नेस्ट हाउस का जन्म हुआ, जिन्होंने स्कोपोलमीन हाइड्रोब्रोमाइड के इंजेक्शन का इस्तेमाल ट्रुथ सीरम अर्थात सच बताने वाले द्रव के रूप में इस्तेमाल किया। (निधन-15 जुलाई 1930)
1969-अमेरिकी जन्तु विज्ञानी लिबी हेन्रीटा हाइमन का निधन हुआ, जिन्होंने दो प्रयोगशाला नियमावलियां लिखीं, तथा छह खण्डों की इन्वर्टीब्रेट्स (1940-67) पुस्तक लिखी। (जन्म 6 दिसम्बर 1888)
1792-अंग्रेज़ उद्योगपति और कपड़ा उद्योग में पॉवरलूम मशीनों के आविष्कारक सर रिचर्ड आर्कराइट का निधन हुआ। उनके इस उत्पादन से  कपड़े का उत्पादन बढ़ा।  (जन्म 23 दिसम्बर 1732)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news