इतिहास

इतिहास में आज 6 अगस्त
06-Aug-2019
 इतिहास  में आज  6 अगस्त

कुछ सौ साल पुराने पेड़ों को हम बड़ी श्रद्धा से देखते हैं. जरा सोचिए अगर दुनिया के सबसे बूढ़े, करीब 5000 साल पुराने पेड़ को कोई काट दे तो? ऐसा ही हुआ था आज के दिन 1964 में.

धरती पर सबसे पुराना, प्रोमीथियस के नाम से जाना जाने चीड़ का यह पेड़ अमेरिका के पूर्वी नेवादा इलाके में था. 6 अगस्त 1964 को ग्रैजुएशन के एक छात्र ने अपनी रिसर्च के लिए साथियों के साथ मिलकर इस पेड़ को काट दिया. माना जाता है कि उनमें से किसी को भी इस पेड़ की उम्र के बारे में जानकारी नहीं थी.

प्रोमीथियस वृक्ष के बारे में शोध करने वाले रिसर्चर डोनाल्ड रस्क करी ने इसे डब्लूपीएन-114 नाम दिया था. क्योंकि नेवादा में उनकी रिसर्च के दौरान काटा जाने वाला यह 114वां पेड़ था.

करी को प्रोमीथियस के ऐतिहासिक महत्व के बारे में पता था या नहीं इस बारे में अलग अलग बातें कही जाती हैं. कुछ का मानना है उन्हें पता था और कुछ जगह कहा गया है कि उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था. रिसर्च के दौरान 1963 में उन्हें पता चला कि नेवादा के व्हीलर पीक इलाके में कुछ प्राचीनतम पेड़ मौजूद हैं. यहां उन्हें एक पेड़ के तने के भीतरी सैंपल से पता चला कि वह 3000 साल से भी ज्यादा पुराना था.

प्रोमीथियस को काटने के पीछे भी यही मकसद था कि उन्हें इसके तने का भीतरी हिस्सा चाहिए था. रिसर्च से प्रोमीथियस की उम्र का पता चलने के बाद उस इलाके के चीड़ के पेड़ों की रक्षा की भारी मुहिम छिड़ गई. इस हादसे के करीब 22 साल बाद पहाड़ी के उस इलाके को राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया. प्रोमीथियस के तने के कुछ हिस्से आज नेवादा के ग्रेट बेसिन नेशनल पार्क और एली कंवेंशन सेंटर के अलावा कैलिफोर्निया के इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन जेनेटिक्स और ऐरिजोना विश्वविद्यालय में भी हैं.

माना जाता है इस पेड़ का नाम पौराणिक किरदार प्रोमीथियस के नाम पर पड़ा था, जो ईश्वर से अग्नि चुराकर मनुष्य के पास लाया था.

  • 1181-चीन के लोगों द्वारा सुपरनोवा देखा गया।
  • 1945- द्वितीय विश्वयुद्ध के समय वर्ष में अमेरिका ने जापान के शहर हीरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया।
  • 1914 -आस्ट्रिया द्वारा रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
  • 1945-जापानी नगर हिरोशिमा पर अमेरिका ने पहला परमाणु बम गिराया।
  • 2001-भारत और आस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता।
  • 2002 -भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया।
  • 2004 -वर्ष 2000 में फिजी के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी के ख़िलाफ़ तख्तापलट के मामले में उपराष्ट्रपति जोपे सेनीलोली को 4 वर्ष की जेल।
  • 2005-दोनों देश सीमा पर साझा गस्त तेज करने पर सहमत।
  • 2007 - मध्य त्रिनिदाद में एक पुराने हिन्दू मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हंगरी के वैज्ञानिकों ने लगभग 80 लाख साल पुराने देवदार के वृक्ष का जीवाश्म प्राप्त करने का दावा किया।
  • 2008 - सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को आंध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम में 880 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला जो इस श्रेणी का पहला आर्डर है। बंगाल सरकार ने टाटा समूह को सिंगापुर से संयंत्र नहीं हटाने पर राजी किया। सर्वोच्च न्यायालय ने सिमी पर प्रतिबंध हटाने के विरुद्ध फैसले पर रोक लगाई।
  • 1915-भारत के पांचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्लो का जन्म हुआ।
  • 1933 - भारतीय क्रिकेटर ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म हुआ।
  • 1925 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता  सर सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी का निधन हुआ।
  • 1881 -स्कॉटलैण्ड के जीवाणुविज्ञानीसर ऐलेक्ज़ेन्डर फ्लेमिंग का जन्म हुआ, जिन्होंने 1928 में पेनिसिलिन का आविष्कार किया। इंफ्लुएन्ज़ा के विषाणु पर काम करते हुए उन्होंने देखा कि स्टेफाइलोकोक्कस के पालन की प्लेट में फंफूद अकस्मात ही अपने आप ही उत्पन्न हो गए, और उन्होंने अपने चारों तरफ जीवाणु रहित वृत्त बना लिया था। उन्होंने फिर प्रयोग में पाया कि वह फफूंद, स्टेफाइलोकॉकस की पैदावार को रोकता है। उन्होंने उस पदार्थ का नाम पेनिसिलिन रखा। (निधन-11 मार्च 1955)
  • 1766-अंग्रेज़ वैज्ञानिक  विलियम हाइड वोलैस्टन का जन्म हुआ, जिन्होंने प्लैटिनम के अयस्क पर काम करते हुए 1803 में पैलेडियम, तथा 1804 में रोडियम की खोज की।  (निधन-22 दिसम्बर 1828)
  • 1975 -पीटर (कैलवर्ट लीरी) हॉग्सन का निधन हुआ, जो मार्केटिंग एग्जि़क्यूटिव थे जिन्होंने  सिली पुट्टी को नाम दिया और खिलौने के रूप में मशहूर किया। (जन्म 15 अगस्त 1912)            
  • 1954-अमेरिकी वनस्पति वैज्ञानिक और पौधों के अन्वेषक  डेविड ग्रैन्डिसन फेयरचाइल्ड का निधन हुआ, जिन्होंने 20 हजार से अधिक विदेशी पौधों की खोज की। (जन्म 7 अप्रैल 1869)
  •  महत्वपूर्ण दिवस-विश्व शान्ति दिवस।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news