इतिहास

इतिहास में 13 अगस्त
13-Aug-2019
इतिहास में 13 अगस्त

दुनिया भर में शानदार कारें और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम बवेरियन मोटर वर्क्स था और यह पहले सिर्फ इंजिन बनाती थी. 13 अगस्त 1918 के दिन यह कंपनी पब्लिक कंपनी बनी.
राप मोटोरेनवर्के को फिर से गठित करने के बाद बीएमडब्ल्यू एक नई कंपनी बनी. पहला विश्व युद्ध खत्म होने के बाद कंपनी के हवाई जहाज इंजिन बनाने पर रोक लगा दी गई. फिर 1923 में इस कंपनी ने मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया. 1928-29 में फिर कारों का बनना शुरू हुआ.
बीएमडब्ल्यू की सबसे पहली सफल और सड़क पर चलाई गई कार डिक्सी थी. इसे लाइसेंस बर्मिंघम की कंपनी ऑस्टिन मोटर ने दिया था. इस डिजाइन को बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू ने दो डिजाइनरों को बुलाया, माक्स फ्रिट्ज और गॉटहिल्फ डुर्रेनवैष्टर. ये दोनों श्टुटगार्ट में डाइमलर बेन्ज के कर्मचारी थे.

  • 1998 में बीएमडब्ल्यू ने रोल्स रॉयस खरीद ली. बीएमडब्ल्यू का पहला बढ़िया इंजिन हवाई जहाज का था. इला इनलाइन सिक्स लिक्विड कूल इंजिन 1918 में बनाया गया था और ऊंचाई पर उड़ने के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता था.
  • 1889 -हार्टफोर्ड के विलियम ग्रे ने सिक्का डालने पर चलने वाले फोन के लिए पेटेन्ट प्राप्त किया।
  • 1913-शैफील्ड (इंग्लैण्ड) में पहले स्टेनलेस स्टील को ढाला गया।
  • 1993 - वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न।
  • 1994 - सं.रा. अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति।
  • 1999 - लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक  आमार मऐबेला  (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया, स्टेफ़ी ग्राफ़ ने टेनिस से संन्यास लिया।
  • 2000 - रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नये राष्ट्रपति नियुक्त।
  • 2002 - इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए  रेड कार्नर  नोटिस जारी किया।
  • 2004 - यूनानी सभ्यता की नुमाइश के साथ ओलम्पिक शुरू।
  • 2005 - श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या एवं उसके बाद इमरजेंसी लागू।
  • 2008 - विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहां की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया। भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया।
  • 1936- भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म हुआ। 
  • 1961 -भारतीय अभिनेता, निर्माता  सुनील शेट्टी का जन्म हुआ।
  • 1963 - भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्म हुआ।
  • 1936 -  प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा का निधन हुआ। 
  • 1888-स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लॉगी बेयर्ड का जन्म हुआ जिन्होंने टी.वी. का आविष्कार किया। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वस्तुओं के चित्रों को पहली बार दूरदर्शित किया। (निधन-14 जून 1946)
  • 1814 -स्वीडन के भौतिकशास्त्री ऐन्डर्स जोनास ऐंग्स्ट्रॉम का जन्म हुआ, जो स्पेक्ट्रोस्कोपी के शुरुआती वैज्ञानिकों में जाने जाते हैं। इनके नाम पर ही लम्बाई की छोटी इकाई ऐंग्स्ट्रॉम का नामकरण हुआ है। (निधन-21 जून 1874)
  • 1991- अमेरिकी अन्वेषक जॉन डब्ल्यू. जैक रेयॉन का निधन हुआ,  जिन्होंने 20 वर्षों तक मैटेल कम्पनी के लिए अत्यधिक लोकप्रिय खिलौने बनाए। (जन्म-12 नवम्बर 1926)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news