इतिहास

इतिहास में 16 अगस्त
16-Aug-2019
इतिहास में 16 अगस्त

नेपाल के प्रमुख राजनीतिक परिवार में जन्मी मनीषा पहली बार हिन्दी फिल्मों में सुभाष घई की सौदागर फिल्म के साथ आईं. 90 के दशक में उन्होंने हिन्दी में कुछ शानदार फिल्में की जिसमें अग्निसाक्षी, 1942 अ लव स्टोरी, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम, खामोशी शामिल हैं. इनके अलावा दिल से और कंपनी की यादगार भूमिका भी उनके हिस्से आई. मीडिया में अपने बयानों से विवादित बनी रही मनीषा को कभी मुंहफट तो कभी बोल्ड करार दिया गया.

सितंबर 1999 में कोइराला को यूएनएफपीए का गुडविल एंबेसडर बनाया गया. फिल्मी करियर के ढलाने के बाद वह समाजसेवा में काफी सक्रिय हैं. खासकर महिला अधिकारों, उनके खिलाफ होने वाली हिंसा और नेपाली लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए वह कई संगठनों के साथ काम करती हैं.
29 नवंबर 2012 को उन्हें कैंसर होने की बात सामने आई. सफल इलाज के बाद मई 2013 में उन्होंने कहा कि वह अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल करना चाहती हैं और उन लोगों तक अपनी कहानी पहुंचाना चाहती हैं जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

  • 1898-लूप डी लूप रोलर कोस्टर के लिए पेटेन्ट हासिल किया गया।
  • 2003 -तत्व-110 का नाम डर्मस्टैडियम रखा गया।
  • 1997 - अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान का निधन।
  • 2000 - वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त।
  • 2003 - लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की जि़म्मेदारी ली।
  • 2004 - आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया।
  • 2006 - संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया।
  • 2008 - जम्मू में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए। कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों क संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • 1904 - स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार सुभद्रा कुमारी चौहान  का जन्म हुआ। 
  • 1904 -अमेरिकी जैवरसायनज्ञ  वैन्डेल मैरेडिथ स्टैन्ले का जन्म हुआ, जिन्हें जॉन नॉरथ्रॉप और जेम्स समनर के साथ विषाणुओं के क्रिस्टलीकरण तथा उनकी आण्विक संरचना बताने के लिए वर्ष 1946 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (निधन- 15 जून 1971)
  • 1863-ब्रिटेन के रसायनज्ञ  फ्रैड्रिक स्टैन्ले किपिंग का जन्म हुआ,  जिन्होंने सिलीकॉन के यौगिकों, सिलीकोन्स का अध्ययन किया। (निधन-1 मई 1949) 
  • 1957- अमेरिकी रसायनज्ञ  इरविंग लैंगम्यूर का निधन हुआ, जिनके ठोस और तरल दोनों पृष्ठ पर आणविक झिल्लियों पर किए गए अध्ययन ने कोलाइड तथा जैवरसायनशास्त्र में शोध के नये क्षेत्र खोले। उन्हें 1932 का रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (जन्म 31 जनवरी 1881)
  • 1920- ब्रिटेन के खगोलशास्त्री  सर जोजफ़ नॉर्मन लॉक्यर का निधन हुआ, जिन्होंने 1868 में पृथ्वी पर खोजे जाने से पहले ही सूर्य में हीलियम तत्व की खोज की और उसका नामकरण भी किया। इसके अलावा इन्होंने सूर्य की बाहरी परत का नाम क्रोमोस्फीयर दिया। (जन्म-17 मई 1836) 
  •   महत्वपूर्ण दिवस- पांडिचेरी विलय दिवस (भारत)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news