इतिहास

इतिहास में 18 अगस्त
18-Aug-2019
इतिहास में 18 अगस्त

जायकेदार हवा, मासूम पानी, गुनगुनाती निगाहें, रंगीली सांसें... चांद, तारे, आकाश, नदियों और इंसानी अहसासों की तो बात ही मत पूछिए, शायर गुलजार का आज होता है जन्मदिन.
शायर के मन की थाह लेना वैसे भी मुश्किल है लेकिन गुलजार के तो आवाज की गहराई का भी सिरा नहीं मिलता. आप कितनी भी कोशिश करें उनके शब्दों से अभिभूत हो सकते हैं, उन्हें पकड़ नहीं सकते उनके सिरे नहीं टटोल सकते. शायर, लेखक, निर्देशक गुलजार ने करीब छह दशकों के अपने करियर में कविता, गीत, शेर, टीवी सीरियल, फिल्में समेत उर्दू और हिंदी साहित्य की कई विधाओं के लिए कलम चलाई है.
1954 में काबुलीवाला के साथ शुरू हुआ बॉलीवुड से उनका रिश्ता इस वक्त भी पूरे दम खम के साथ जारी है और हर गुजरते वक्त के साथ नए मोती गढ़ रहा है. गंभीर अहसास और रूमानियत भरे गीतों के साथ ही कजरारे कजरारे और बीड़ी जलइले जैसे गीत भी उनकी कलम ने लिखे हैं. यह कहना भी गलत नहीं कि उनका अंदाज हिंदी फिल्मों की एक धारा है जिसने बहुत से कलाकारों को निखरने की जमीन दी है.
हिंदी फिल्मों के वो अकेले शायर हैं जिनके हिस्से में भारत के सारे बड़े फिल्मी पुरस्कारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय जगत का ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार भी हासिल है. गुलजार ने अभिनेत्री राखी से शादी की लेकिन बेटी मेघना के जन्म के कुछ ही समय बात दोनों अलग हो गए.

  • 1868- पियरे जैनसन ने सूर्यग्रहण के समय सौर स्पैक्ट्रम में हीलियम गैस की खोज की।
  • 1960- अमेरिका की सियर्ल ड्रग कम्पनी ने अमेरिका में पहला गर्भ-निरोधक (कॉन्ट्रासेप्टिव) बाज़ार में उतारा।
  • 1982- सोवियत संघ द्वारा एक महिला अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन सेल्युत-7 के लिए भेजी गई।
  • 1999- तुर्की में भूकम्प से लगभग 45 हजार  लोगों की मौत।
  • 2000- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दो दिन में टेस्ट जीतने का इतिहास रचा।
  • 2006- बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एच.एम. इरशाद को विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में बरी किया।
  • 2007- विवादास्पद ब्रिटिश गायिका लिली एलेन के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबन्ध लगा।
  • 2008- उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की।
  • 1900- भारत में मंत्री का दर्जा पाने वाली पहली महिला और  संयुक्त राष्ट्र की अध्यक्ष बनने वाली   विश्व की पहली महिला , जानी-मानी राजनयिक विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ। 
  • 1936- प्रसिद्ध गीतकार, कवि और फि़ल्म निर्देशक गुलजाऱ का जन्म हुआ। 
  • 1872- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक विष्णु दिगम्बर पलुस्कर का जन्म हुआ। 
  • 1227- चंगेज़ ख़ां का निधन हुआ। 
  • 1897- यूक्रेनी-अमेरिकी इंजीनियर और विज्ञान इतिहासकार  बर्न डिबनर का जन्म हुआ,  जिन्होंने देखा कि विद्युत संचालक को जोडऩे के लिए कुछ विकसित तरीके होने चाहिए। उन्होंने 1924 में बर्नडी इंजीनियरिंग कम्पनी की स्थापना की। (निधन-6 जनवरी 1988) 
  • 1685- ब्रिटेन के गणितज्ञ  ब्रूक टेलर का जन्म हुआ,  जिन्हें गणित की टेलर श्रृंखला की किताबों की शुरुआत की। सन 1708 में टेलर ने ओसिलेशन के केन्द्र के सवालों को हल करने के तरीके बताए। (निधन- 29 दिसम्बर 1731) 
  • 1980- कनाडाई चिकित्सक  ऐलिज़ाबेथ स्टर्न का निधन हुआ,  जो कोशिका के कैंसर कोशिका में बदलने की प्रक्रिया का अध्ययन करने वाले पहले चिकित्सक थे। (जन्म-19 सितम्बर 1915)
  • 1922- अर्जेंटीना में जन्मे अंग्रेज़ लेखक, प्रकृतिविद् तथा पक्षीविज्ञानी  विलियम हेनरी हडसन का निधन हुआ, उन्होंने पेड़ों और पौधों का अध्ययन किया। उन्होंने अर्जेन्टाइन पक्षीविज्ञानी (1888-1899) और ब्रिटिश बर्ड्स (1895) जैसी किताबें लिखीं। (जन्म-4 अगस्त 1841)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news