इतिहास

इतिहास में 20 अगस्त
20-Aug-2019
इतिहास में 20 अगस्त

1911 में इसी दिन अमेरिका के न्यू यॉर्क टाइम्स के दफ्तर से वो पहला टेलीग्राम भेजा गया था जो पूरी दुनिया में पहुंचा.
अमेरिका के अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के दफ्तर से डिस्पैचर ने एक व्यवसायिक सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी की मदद से वह पहला टेलीग्राम भेजा जो पूरे विश्व में पहुंचा. यह संदेश एक तरह का टेस्ट मेसेज था. अखबार ये देखना चाहता था कि किसी व्यवसायिक संदेश सेवा के इस्तेमाल से भेजा गया टेलीग्राफ केबल या तार पूरी दुनिया में कोई संदेश कितनी तेजी से पहुंचा सकता है. इस पहले तार में केवल इतना लिखा था कि, "यह संदेश पूरी दुनिया में भेजा गया."
इस पहले तार की यात्रा कुछ ऐसी रही. 20 अगस्त को शाम 7 बजे इस तार ने न्यू यॉर्क स्थित दफ्तर की 17वीं मंजिल का डिस्पैच रूम छोड़ा था. यहां से करीब 28 हजार मील की यात्रा करने और 16 अलग अलग ऑपरेटरों के द्वारा संदेश को रिले किए जाने के करीब साढ़े सोलह मिनट बाद न्यू यॉर्क स्थित इसी जगह पर तार वापस मिला. इस बीच यह टेलीग्राम सैन फ्रांसिस्को, फिलीपींस, हॉन्ग कॉन्ग, साइगोन, बांबे, माल्टा, लिस्बन और कई दूसरी जगहों पर मिल चुका था. सन 1900 में शुरू हुई पेसिफिक केबल के सेवा में आने के 11 साल बाद पहली बार इतनी तेज गति से कोई संदेश दुनिया में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा था.

  • 1913-स्टेनलेस स्टील पहली बार निर्मित की गई।
  • 1921 - मोप्ला विद्रोह केरल के मालाबार क्षेत्र में शुरू हुआ।
  • 1930-पहली बार न्यूयॉर्क में घरों में टेलीविजऩ का सीधा प्रसारण किया गया।
  • 1944 - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ। जिसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • 1979 - प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
  • 1988 - पाकिस्तान में सीनेट के सभापति ग़ुलाम इशहाक ख़ान राष्ट्रपति बने।
  • 1994 - सं.रा. अमेरिका द्वारा क्यूबा के शरणार्थियों को आश्रय देने की 28 वर्ष की पुरानी नीति को समाप्त करने की घोषणा।
  • 1998 - लिएंडर पेस ने पीट सम्प्रास को हराकर पायलेट पेन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता जीता।
  • 2001 - स्पेन में भारतीय चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द ने स्पेन के अलेक्सेई शिरोव को शिकस्त देकर विलारोडेज शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता।
  • 2004 - फ़ोब्र्स पत्रिका ने विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की। अमेरिका की कोंडोलीजा राइस, चीन की वू यी तथा भारत की सोनिया गांधी क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर।
  • 2008 - भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रसिद्ध कलाकार अरुणा साई राम को अमेरिका में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
  • 1946- इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति का जन्म हुआ।  
  • 1831-आस्ट्रियन भूशास्त्री ऐड्वर्ड सुएस का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। उन्होंने पुराभूशास्त्र और विवर्तनिकी (टेक्टोनिक्स) की बुनियाद रखी। (निधन-26 अप्रैल 1914)
  • 1913-अमेरिकी तंत्रिका विज्ञानी रोजर वॉल्कॉट स्पेरी का जन्म हुआ, जिन्होंने मस्तिष्क के कार्यों का अध्ययन किया, खासकर सेरिब्रल गोलार्द्ध का अध्ययन करने के लिए उन्हें डेविड हन्टर ह्यूबेल और टॉर्सटन नील्स वीज़ेल के साथ 1981 में नोबेल पुरस्कार मिला।  (निधन-17 अप्रैल 1994) 
  • 1961-अमेरिकी प्रयोगात्मक भौतिकविद्  पर्सी विलियम्स ब्रिजमैन का निधन हुआ, जिन्हें उच्चताप तथा दाब की स्थितियों में पदार्थों की विशेषताओं पर कार्य करने के लिए जाना जाता है। (जन्म-21 अप्रैल 1882) 
  • 1936-ब्रिटेन में जन्मे अमेरिकी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर तथा उद्योगपति  ऐडवर्ड वेस्टन का निधन हुआ, जिन्होंने वेस्टन इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेण्ट कम्पनी की स्थापना की। उन्होंने इलेक्ट्रोप्लेटिंग डायनमो का आविष्कार किया। वर्ष 1875 में डायनमो तथा निकल प्लेटिंग एनोड को उन्होंने पेटेन्ट कराया। (जन्म-9 मई 1850)।
  • महत्वपूर्ण दिवस- सद्भावना दिवस (राजीव गांधी का जन्म दिवस) और राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news