इतिहास

इतिहास में 21 अगस्त
21-Aug-2019
इतिहास में 21 अगस्त

मशहूर पेंटिंग मोना लीसा को 1911 में आज ही के दिन फ्रांस के लूव्र म्यूजियम से चुरा लिया गया था. इसे 21वीं सदी की सबसे बड़ी कला की चोरी माना जाता है.
इटली के मशहूर पेंटर लियोनार्दो दा विंची की पेंटिंग मोना लीसा फ्रांस के लूव्र म्यूजियम की शान है. आज भी दुनिया भर से लाखों लोग इसे देखने पेरिस पहुंचते हैं. लेकिन 1911 में इसे लूव्र से चुरा लिया गया था और पेंटिंग चोरी होने के एक दिन बाद तक म्यूजियम वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी.
इटली का एक शख्स विंचेंसो पेरुशिया 20 अगस्त की शाम म्यूजियम में दाखिल हुआ और अंदर जा कर उसने वैसे ही कपड़े पहन लिए जैसे कि म्यूजियम के अन्य कर्मचारियों के थे. शाम को म्यूजियम बंद होने के बाद उसने पेंटिंग को दीवार से उतार लिया और म्यूजियम के अंदर ही एक अलमारी में छिपा दिया. उसे पता था कि साफ सफाई के लिए अगले दिन म्यूजियम को बंद रखा जाएगा. 21 अगस्त की सुबह उसने पेंटिंग को बाहर निकाला और उसे हाथ में ले कर वह म्यूजियम की सीढ़ियां उतरने लगा.
इस दौरान उसने पेंटिंग को फ्रेम से निकाला. हाल ही में पेंटिंग पर नया फ्रेम चढ़ाया गया था ताकि उसे देखने के लिए आने वाले उसे नुकसान ना पहुंचा सकें. फ्रेम को वहीं फेंक उसने पेंटिंग को अपने कपड़ों में छिपा लिया और चुपचाप म्यूजियम से बाहर निकल गया. दो साल तक पेंटिंग पेरिस के उसके अपार्टमेंट में रही.
फिर 1913 में उसने पेंटिंग को इटली ले जाने का फैसला किया. वहां उसने उसे बेचने की कोशिश की लेकिन खरीदार ने पुलिस को इत्तिला कर दिया. चोरी के जुर्म में पेरुशिया को छह महीने की कैद की सजा हुई, लेकिन वह कई देशवासियों की नजर में हीरो बन गया. इन लोगों का मानना था कि वह मोना लीसा को इटली वापस ले कर आया, जो कि पेंटिंग का असली घर है.

  • 1888 -वेल्डिंग मशीन के लिए विलियम सैफर्ड बरोफ ने पेटेन्ट प्राप्त किया।
  • 1989-अमेरिकी अंतरिक्षयान वोयैजर-2 ने नेप्च्यून के रहस्यमयी उपग्रह ट्राइटॉन की तस्वीरें उतारी।
  • 1972- भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पारित।
  • 1983-फिलीपींस के विपक्षी नेता बेनिग्रो एस. एक्विनो की स्वैच्छिक निर्वासन के पश्चात वापसी, भूमि पर क़दम रखते ही गोली मारकर उनकी हत्या।
  • 1988 - भारत नेपाल सीमा पर आये तीव्र भूकंप से एक हज़ार लोगों की मौत।
  • 1991 - सोवियत संघ में राष्ट्रपति गोर्बाचोव अपदस्थ, मास्को में कफऱ््यू, क्रांति विफल एवं गोर्बाचोव पुन: सत्ता में।
  • 1993 - राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने रूसी संसद भंग किया।
  • 2000 - दक्षिण-पूर्वी आर्देक प्रांत में लगी आग से 1600 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़े वन नष्ट, रूसी पनडुब्बी के सभी 118 सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि।
  • 2003 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया।
  • 2005 - बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच संघर्ष विराम का समझौता सम्पन्न।
  • 2006 - इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने नरसंहार ट्रायल में भाग लेने से इंकार किया।
  • 2008 - श्रीनगर और पाक अधीकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा पुन: प्रारम्भ।
  • 1931 -  प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक विष्णु दिगम्बर पलुस्कर की निधन हुआ। 
  • 1981 - भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक काका कालेलकर का निधन हुआ। 
  • 2006 - शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां का निधन हुआ। 
  • 2007 - उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका  क़ुर्रतुलऐन हैदर का निधन हुआ। 
  • 1811-अमेरिकी लौह निर्माता विलियम केली का जन्म हुआ, जिन्होंने स्टील बनाने का वायुवीय तरीका आविष्कृत किया। (निधन- 11 फरवरी 1888) 
  • 1754-स्कॉट्लैंड के अन्वेषक  विलियम मरडॉक का जन्म हुआ,  जिन्होंने पहली बार कोल गैस द्वारा प्रकाश के बारे में बताया तथा भाप की शक्ति के विकास में योगदान दिया। (निधन-15 नवम्बर 1839 ) 
  • 1995-भारत में जन्मे अमेरिकी खगोलभौतिकशास्त्री  सुब्रह्मण्यन चन्द्रशेखर का निधन हुआ जिन्हें कृष्ण विवर, न्यूट्रान तारे पर कार्य करने के लिए सन् 1983 में विलियम ए. फोलर के साथ भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म 19 अक्टूबर 1910) 
  • 1957- नॉर्वे के अंतरिक्ष विज्ञानी तथा समुद्रविज्ञानी  एच. यू. स्वैरड्रप का निधन हुआ, जिन्हें समुद्र भौतिकी, रसायनविज्ञान तथा जीवविज्ञान के अध्ययन के लिए जाना जाता है।(जन्म-15 नवम्बर 1888)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news