इतिहास

इतिहास में 22 अगस्त
22-Aug-2019
 इतिहास में 22 अगस्त

दक्षिण अमेरिकी देश चिली की खान में ढाई महीने तक फंसे रहने के बाद खनिकों को जिंदा बाहर निकाला गया. इस पूरे चमत्कारिक बचाव अभियान में 22 अगस्त 2010 को ही पहली बार खनिकों के जीवित होने का सबूत मिला था.
उत्तरी चिली के सैन जोसे में तांबे और सोने की एक खान में पांच अगस्त को एक धमाके के बाद ये खनिक वहां फंस गए. करीब 700 मीटर की गहराई से जमीन पर उनका पहला संपर्क पूरे 17 दिनों के बाद ही हो पाया. खनिकों के जीवित होने का संकेत सबसे पहले 22 अगस्त को मिला, जब खदान की गहराई तक पहुंचने वाले ड्रिल के छोर पर खटखट की आवाज सुनाई दी. जब बचाव दल ने इस ड्रिल को बाहर निकाला, तो उस पर लिखा था, "हम 33 लोग यहां ठीक हैं." फिर एक बोर होल के जरिए खनिकों के रिश्तेदारों के शब्द उनके कानों तक पहुंचने लगे. इसके बाद फाइबर ऑप्टिक लाइन लगाई गई जिसके जरिए फोन और वीडियो बातचीत संभव हुई.
इसके बाद जर्मनी समेत दुनिया भर के कई देशों सें विशेष किस्म की हेवी ड्रिल मशीनें मंगवाई गई और करीब दो महीने तक खुदाई चलती रही. खान से निकलने के बाद इन मजदूरों को निमंत्रणों और प्रस्तावों की झड़ी लग गई और दुनिया भर के लोगों ने उनकी जोखिम भरी लेकिन रोमांचकारी तस्वीरें टेलीविजन पर देखी. पूरी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये रही कि जमीन से करीब 700 मीटर नीचे उन्होंने इतने दिन कैसे गुजारे. असल में ये सब अत्याधुनिक तकनीक की मदद से ही हो पाया. इंजीनियरों ने दो हजार फुट से ज्यादा गहरी खुदाई करवाई जिससे कैप्सूल की शक्ल की एक लिफ्ट उतारी गई. इसी लिफ्ट से पूरे 69 दिनों के बाद सभी खनिकों को जीवित बाहर निकालने में सफलता मिली.

  • 1320 - नसीरूद्दीन खुसरू को गाजी मलिक ने हराया।
  • 1818 - भारत के प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग का निधन।
  • 1865-पहले तरल साबुन के लिए न्यूयॉर्क के विलियम शेपर्ड को पेटेन्ट हासिल हुआ।
  • 1962- विश्व के पहले नाभिकीय शक्तियुक्त जहाज़ सवाना ने अपनी यात्रा शुरू की।
  • 1921 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई
  • 1979 - राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की।
  • 2002 - काठमांडू में सार्क विदेश मंत्रियों का सम्मेलन सम्पन्न, नेपाल में हवाई दुर्घटना में 16 व्यक्ति मारे गये।
  • 2007 - मिस्र के पुरातत्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव के पद-चिह्नों का पता लगाया। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए दो सप्ताह के मिशन पर गया अंतरिक्ष यान एण्डेवर फ़्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर पर सुरक्षित उतरा।
  • 2008 - मध्य प्रदेश सरकार ने बनवासियों के लिए साधारण वन अपराध मामले और मुआवजा वसूली खत्म करने का निर्माय लिया।
  • 1868-अमेरिकी रसायनज्ञ और अनुसंधानकर्ता  विलिस रुडनी वाइट्नी का जन्म हुआ, जिन्होंने इलेक्ट्रिक कम्पनी की स्थापना की। उन्हें उद्योग में आधारभूत अनुसंधान के जनक के रूप में जाना जाता है।  (निधन-9 जनवरी 1958) 
  • 1647-फ्रांस में जन्मे भौतिकशास्त्री डैनिस पैपिन का जन्म हुआ,  जिन्होंने प्रेशर कुकर का आविष्कार किया, और भाप के इंजन के आविष्कार में योगदान दिया। (निधन-1712) 
  • 1828-जर्मन ऐनाटॉमिस्ट और शरीर क्रिया विज्ञानी  फ्रैन्ज़ जोसफ गॉल का निधन हुआ, जिन्होंने मस्तिष्क के भागों का अध्ययन किया, और सर्वप्रथम पता लगाया कि मस्तिष्क का स्लेटी भाग तंत्रिका कोशिकाओं से बना है और श्वेत भाग में वे रेशे हैं जो तंत्रिकाओं से सूचनाएं रखते हैं। (जन्म-9 मार्च 1758) 
  • 1967 - अमेरिकी ऐन्डोक्राइनोलॉजिस्ट ग्रैगरी (गुडविन) पिन्कस का निधन हुआ,  जिन्होंने स्टेरॉइड की निषेचन विरोधी विशेषताओं के बारे में बताया और पहली गर्भ-निरोधक गोली का निर्माण किया। (जन्म-9 अप्रैल 1903)
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news