इतिहास

इतिहास में 27 अगस्त
27-Aug-2019
इतिहास में 27 अगस्त

इन दो देशों के बीच वैसे तो दीवार सिर्फ कुछ सेंटीमीटर की है, लेकिन दूरियां बहुत ज्यादा. बात है उत्तर और दक्षिण कोरिया की. 27 अगस्त 2003 में दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई.
लंबे विवाद के बाद दोनों कोरियाई देशों, उत्तर और दक्षिण कोरिया ने 2003 में पहली बार सकारात्मक बातचीत शुरू हुई. उत्तर और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका, चीन, जापान और रूस भी इस बातचीत में शामिल हुए.
2003 से 2007 के बीच बातचीत के सात दौर हुए. पांचवें दौर में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह ईंधन पाने के बदले परमाणु संयंत्र बंद करने को तैयार है. लेकिन विफल सैटेलाइट प्रक्षेपण के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बयान से नाराज होकर उत्तर कोरिया ने घोषणा कर दी कि वह छहपक्षीय वार्ता में शामिल नहीं होगा और अपना परमाणु कार्यक्रम फिर शुरू कर देगा. 27 अगस्त, 2003 को छहपक्षीय बातचीत शुरू होने के 10 साल बाद भी दोनों कोरियाई देशों में मतभेद है और नतीजा कुछ नहीं निकला है.

  • 1604- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई।
  • 1859-कर्नल एड्विन एल. ड्रैक ने पैन्सिलवेनिया में पहला तेल का कुआं सफलतापूर्वक खोदा।
  • 1870- भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।
  • 1875-पी. वी. लेसॉक डी ब्वाइसबॉड्रन ने गैलियम तत्व की खोज की।
  • 1976- भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक नियुक्त हुई।
  • 1979 - आयरलैंड के समीप एक नौका विस्फोट में लॉर्ड माउंटबेटन का निधन।
  • 1985 - नाइजीरिया में सैनिक क्रांति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
  • 1999- सोनाली बनर्जी भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजीनियर बनीं। भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
  • 2004 - वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये।
  • 2008- सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • 2009- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को पुन: अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया। दल के संस्थापक कांशीराम के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुई हैं।
  • 1976 - भारतीय पाश्र्वगायक मुकेश का निधन हुआ। 
  • 2006 -भारतीय फि़ल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन हुआ। 
  • 1874-जर्मन रसायनज्ञ कार्ल बॉश का जन्म हुआ, जिन्हें औद्योगिक स्तर पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन से अमोनिया तैयार करने का तरीका बताया। उन्हें फ्रेड्रिक बर्जियस के साथ 1931 का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (निधन-26 अप्रैल 1940)
  • 1915-अमेरिकी भौतिकशास्त्री  नॉर्मन फोस्टर रैम्से का जन्म हुआ, जिन्हें सेपरेटेड ओसीलेटरी फील्ड्स मैथड के आविष्कार तथा परमाण्विक घडिय़ों में उसका इस्तेमाल बताने के लिए सन् 1989 में वुल्फगैंग पॉल और हेन्स जॉर्ज डैह्मलेट के साथ भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1898-ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री और विद्युत अभियंता जॉन हॉप्किन्सन का निधन हुआ, जिन्होंने डायनमो तथा विद्युतचुम्बकीय उपकरणों में विद्युत और चुम्बकत्व के उपयोग पर कार्य किया। सन् 1882 में इन्होंने विद्युत उत्पादन तथा वितरण के लिए तीन तार वाली प्रणाली (तीन फेस) का आविष्कार किया। (जन्म-27 जुलाई 1849) 
  • 1958-अमेरिकी भौतिकशास्त्री  अर्नैस्टो और्लैन्डो लॉरेंस का निधन हुआ, जिन्हें साइक्लोट्रॉन के आविष्कार के लिए 1939 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म-8 अगस्त 1901) 
     

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news