इतिहास

इतिहास में 29 अगस्त
29-Aug-2019
इतिहास में 29 अगस्त

प्रसिद्ध अभिनेता निर्देशक एटनबरा का 25 अगस्त, 2014 को निधन हो गया. बुढ़ापे में वे अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन के एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे. एटनबरा निर्देशक होने के साथ साथ निर्माता और अभिनेता भी रहे. अभिनेता के रूप में उनकी फिल्में ब्राइटन रॉक, द ग्रेट एस्केप और जुरासिक पार्क काफी मशहूर रहीं.

महात्मा गांधी के जीवन और भारत की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष पर आधारित एटनबरा की फिल्म गांधी में बेन किंस्ले ने गांधी की भूमिका निभाई थी. फिल्म का नामांकन ऑस्कर की 11 श्रेणियों में हुआ था जिसमें से सर्वश्रेष्ठ फिल्म, एटनबरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और किंस्ले को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समेत फिल्म की झोली में आठ ऑस्कर आए. एटनबरा ने इस फिल्म के लिए चार बाफ्टा और चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते. गांधी एटनबरा की ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाती है, इस फिल्म की रिसर्च और तैयारी में उन्होंने 18 साल लगाए.

  • 1828 -किसी भी प्रकार के ब्रेक के लिए रॉबर्ट टर्नर को पेटेन्ट प्राप्त हुआ।
  • 1949 -सोवियत रूस ने पहले परमाण्विक उपकरण फस्र्ट लाइटनिंग  का परीक्षण किया।
  • 1987 - कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।
  • 1999 - बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।
  • 2000 - न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू।
  • 2001 - पश्चिम एशिया में पुन: हिंसा भडक़ी, तीन फिलीस्तीनी मरे; जापान के  एच-2 ए रॉकेट का सफल प्रक्षेपण।
  • 2002 - पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का नामांकन पत्र स्वीकार किया।
  • 2003 - कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को जि़म्मेदार ठहराया गया। इराक के पवित्र शहर नजफ़ में हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।
  • 2004 - एथेंस ओलम्पिक का समापन।
  • 2008-  तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।  झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया। 
  • 1905 -भारतीय हॉकी खिलाड़ी  मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ। 
  • 1915 -अमेरिकी आहार वैज्ञानिक नैथन प्रिटिकिन का जन्म हुआ।  जिन्होंने बताया कि कम वसा तथा अपरिष्कृत कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन तथा नियमित व्यायाम हृदय रोगों के लिए उपयुक्त होते हैं। (निधन-21 फरवरी 1985) 
  • 1749 -स्कॉटलैण्ड के चिकित्सक सर गिल्बर्ट ब्लेन का जन्म हुआ,  जिन्होंने स्कर्वी से बचने के लिए नौसैनिकों के लिए नींबू का रस लेने की सलाह दी, क्योंकि स्कर्वी से नौसैनिकों की कमज़ोरी बढ़ जाती थी तथा वे युद्ध के लिए असमर्थ हो जाते थे। (निधन-26 जून 1834)
  • 1865-पोलिश-जर्मन चिकित्सक तंत्रिका विज्ञानी तथा भ्रूणविज्ञानी  रॉबर्ट रेमाक का निधन हुआ, जिन्होंने 1830 में रेमाक के रेशे और 1842 में नए भ्रूण की तीन परतों एक्टोडर्म, मीज़ोडर्म तथा एन्डोडर्म की खोज की। (जन्म 26 जुलाई 1815) 
  •  महत्वपूर्ण दिवस- राष्ट्रीय खेल दिवस (महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्म दिवस)।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news