इतिहास

इतिहास में आज 25 सितंबर
25-Sep-2019
इतिहास में आज 25 सितंबर

25 सितंबर 1992 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 1,018 किलोग्राम का एक रोबोट 'मार्स ऑब्जर्वर' स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा.
इसका नाम मार्स जियोसाइंस क्लाइमेटोलॉजी ऑरबिटर था. इस रोबोट का उद्देश्य था मंगल ग्रह की सतह, वातावरण, मौसम और चुंबकीय क्षेत्र का पता लगाना. यान मंगल की कक्षा में पहुंचता उससे तीन दिन पहले, 21 अगस्त 1993 को नियंत्रण केंद्र का संपर्क यान से टूट गया. इसके बाद इससे कोई संपर्क नहीं बन सका. 1984 में फिर सोलर सिस्टम एक्सप्लोरेशन कमेटी ने उच्च प्राथमिकता वाला मार्स मिशन बनाया.
इस अंतरिक्ष यान को मंगल ग्रह के एक साल यानी 687 दिन तक इस ग्रह को देखना था. एक साल से थोड़े कम में यह अंतरिक्ष यान मंगल पर पहुंच गया था. इसके बाद 2012 में मार्स रोवर नाम का मशहूर अंतरिक्ष यान मंगल पर पहुंचा, जिसने इस लाल ग्रह के बारे में बहुत जानकारी और तस्वीरें धरती पर भेजीं.

  • 1878-वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चाल्र्स ड्राइस्डेल ने ब्रेटन में   दी टाइम्स  अखबार में पहली बार तम्बाकू के खिलाफ चेतावनी प्रकाशित कराई।
  • 1974- वैज्ञानिकों ने बताया कि ऐरोज़ोल्स स्प्रे डब्बों से निकलने वाली फ्रियॉन गैस ओज़ोन परत के क्षय के लिए उत्तरदायी है।
  • 1999 - आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन। 
  • 2000 - यमन में रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे, सिडनी ओलंपिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ्रीमेन ने जीता।
  • 2001 - सऊदी अरब ने तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा।
  • 2003 - गयूम ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।
  • 2006 - पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर जि़ले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया। यमन के निवर्तमान राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह एक बार फिर देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित। अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने देश के इतिहास में नया अध्याय रचा। दलाई लामा को भारतीय नागरिकता देने की मांग।
  • 2007 - पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ।
  • 2009 - भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग पांच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया। 
  • 1916 - महान चिंतक और संगठक दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ। 
  • 2010 -  वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैया लाल नंदन का निधन हुआ। 
  • 1866 -अमेरिकी जन्तुविज्ञानी तथा नोबेल पुरस्कार विजेता थॉमस हन्ट मॉर्गन का जन्म हुआ,  जिन्होंने मेण्डल के नियमों को विकसित करने में योगदान दिया और फलमक्खी (ड्रोसोफिला मैलनोगास्टर) पर कार्य किया। (निधन-4 दिसम्बर 1945)
  • 1725 - वैज्ञानिक निकोलस जोजफ़ क्यूनट का जन्म हुआ जिन्हें ईंधन द्वारा चालित दुनिया के पहले वाहन के निर्माण के लिए जाना जाता है। यह भाप से चलने वाली बड़ी तथा भारी-सी ट्राइसायकिल थी। (निधन-2 अक्टूबर 1804)
  • 1985-अमेरिकी जैव रसायनज्ञ  विलियम कमिंग रोज़ का निधन हुआ, जिन्होंने खाने में अमीनो अम्ल के महत्व का पता लगाया और इनकी दैनिक न्यूनतम मात्रा का पता लगाया। सन् 1936 में इन्होंने दुग्ध प्रोटीन कैसीन से थ्रियोनाइन नामक अमीनो अम्ल का पता लगाया। (जन्म 4 अप्रैल 1887) 
  • 1898-जर्मन खदानविज्ञानी तथा धातुकर्म विशेषज्ञ  हीरोनायमस थ्योडर रिक्टर का निधन हुआ,  जिन्होंने सन् 1863 में इंडियम तत्व की खोज की। (जन्म 21 नवम्बर 1824)
  • 1294 -ब्रिटेन के दार्शनिक और रसायनशास्त्री रोजर बेकन का निधन हुआ। उनका जन्म 1214 ईसवी को हुआ था। उन्हें हेब्रू ग्रीक और अरबी भाषा का पूरा ज्ञान था। साथ ही उन्हें प्राकृतिक ज्ञानों से विशेष लगाव था। रसायन शास्त्र के क्षेत्र में उन्होंने पुस्तकें कुछ लिखीं।
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • सामाजिक न्याय दिवस
  • विश्व हृदय दिवस 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news