इतिहास

इतिहास में 29 सितंबर
29-Sep-2019
इतिहास में 29 सितंबर

रुडोल्फ डीजल, दुनिया को डीजल इंजन देकर उद्योगों और परिवहन में क्रांति करने वाली ये शख्सियत आज के दिन 29 सितंबर 1913 को बेहद रहस्यमय ढंग से खामोश हो गई.
बेल्जियम से हार्विक (इंग्लैंड) की तरफ जाते हुए रुडोल्फ डीजल, ड्रेसडेन नाम के जहाज से अचानक लापता हो गए. 10 अक्टूबर 1913 को उत्तरी सागर में एक शव तैरता हुआ मिला. जांच में पता चला कि शव रुडोल्फ डीजल का है. उनकी मौत कैसे हुई, इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है. आधिकारिक तौर पर कहा गया कि रुडोल्फ डीजल ने आत्महत्या की, हालांकि कई लोग इस दावे पर सवाल करते हुए उनकी हत्या की आशंका जताते हैं. लेकिन डीजल का नाम और काम आज भी जिंदा है.
28 फरवरी 1892 को रुडोल्फ डीजल ने अपने 'कंप्रेशन इंग्निशन इंजन' को पेटेंट कराया. शुरुआत में ये इंजन मूंगफली के तेल या वनस्पति तेल से चलता था. बाद में रुडोल्फ ने इसमें सिलेंडर जोड़ा और फिर पेट्रोल से अलग और सस्ते दूसरे किस्म के तरल ईंधन का इस्तेमाल किया. सिलेंडर और ईंधन डालते ही इंजन ताकतवर ढंग से धकधका उठा. कम्प्रेश की गई हवा और ईंधन के साथ चलने से खूब ऊर्जा निकली. भाप के इंजन को ये बड़ी चुनौती थी. रुडोल्फ ने जोर देकर कहा कि भाप के इंजन में 90 फीसदी ऊर्जा बर्बाद हो जाती है, उनका इंजन इस बर्बादी को बहुत कम कर देता है. रुडोल्फ के आविष्कार से इंजन का नाम डीजल इंजन पड़ा और तरल ईंधन को डीजल कहा जाने लगा.
1912 तक दुनिया भर में 70,000 डीजल इंजन काम करने लगे. ज्यादातर फैक्ट्रियों में जनरेटरों के तौर पर. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद डीजल इंजन को परिवहन में आजमाया गया और फिर एक क्रांति हो गई. डीजल इंजन के जरिए ट्रकों और रेलगाड़ियों में गजब की जान आ गई. पेट्रोल की तुलना में डीजल इंजन में ज्यादा वजन खींचने की क्षमता थी. ढुलाई और उसकी रफ्तार बढ़ गई, वो किफायती भी हो गई.
कहा जाता है कि सितंबर 1913 में रुडोल्फ एक अहम दौरे पर इंग्लैंड जा रहे थे. वहां वो नए किस्म का क्रांतिकारी डीजल इंजन प्लांट लगाना चाहते थे. उनकी मुलाकात ब्रिटिश नौसेना के अधिकारियों से होने वाली थी. पनडुब्बी बनाने की तैयारी कर रही ब्रिटिश नौसेना खास किस्म के डीजल इंजन चाहती थी. हालांकि उस वक्त की सैन्य तैयारियों को देखें तो ऐसे सबूत नहीं मिलते कि ब्रिटेन को पनडुब्बी बनाने का कोई आईडिया भी रहा होगा. कुछ लोग कहते हैं कि ब्रिटिश सरकार को पेटेंट बेचने के विरोधियों ने पानी के जहाज से रुडोल्फ को फेंक दिया. एक पक्ष यह भी कहता है कि रुडोल्फ इतने दवाब में आ गए थे कि उन्होंने आत्महत्या कर ली.

  • 1891 -थॉमस अल्वा ऐडिसन को विद्युत उत्पादन के उपकरण के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ।
  • 1970 - मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन।
  • 1988 -अमेरिकी स्पेस शटल डिस्कवरी केप कैनेवरल से रवाना हुआ।
  • 2000 - चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 100 लोगों की मृत्यु।
  • 2001 - संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया।
  • 2002 - बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन।
  • 2003 - ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।
  • 2006 - विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं।
  • 2009 - अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में विजेन्दर को 75 किग्रा में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया। 
  • 1992- अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित देश अंगोला में पहली बाद स्वतंत्र चुनाव आयोजित हुए।
  • 1918-प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुलग़ारिया ने, फ्रांस और ब्रिटेन की संयुक्त सेना के सामने हथियार डाल दिए। 
  • 1932 -  प्रसिद्ध हास्य अभिनेता महमूद का जन्म हुआ। 
  • 1971-पाकिस्तान की प्रसिद्ध गायिका नसीम बेगम का देहांत हुआ। वह 24 फऱवरी वर्ष 1936 को भारत के अमृतसर नगर में जन्मीं थीं। वर्ष 1964 तक वह पांच बार निगार एवार्ड जीत चुकी थीं। उनको दूसरी नूरजहां भी कहा जाता था।
  • 1901 - अमेरिकी भौतिकशास्त्री एनरिको फर्मी का जन्म हुआ, जो नाभिकीय युग के निर्माताओं में एक माने जाते हैं। (निधन-29 नवम्बर 1954)
  • 1903-अमेरिकी सर्जन  जॉन हेयबर्न गिबन का जन्म हुआ, जिन्होंने हृदय-फेफड़ा मशीन का अविष्कार किया। 10 मई 1935 में इन्होंने अपना पहला बाह्य पम्प बनाया जिससे एक बिल्ली के हृदय तथा श्वसन को नियंत्रित किया गया।
  • 1913 - जर्मन तापीय इंजीनियर  रुडोल्फ क्रिश्चियन कार्ल डिज़ल का निधन हुआ,  जिन्होंने आंतरिक दहन इंजन का आविष्कार किया। आज इसे हम डीज़ल इंजन के नाम से जानते हैं। (जन्म 18 मार्च 1858) 
  • 1927-डच शरीर क्रिया विज्ञानी  विलेम ईन्थोवेन का निधन हुआ,. जिन्होंने इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ का आविष्कार करके हृदय सम्बन्धी बीमारियों के निदान में क्र्रांतिकारी परिवर्तन में योगदान दिया। (जन्म 21 मई 1860)
  • 1901- इटली के भौतिक शास्त्री एन्रिको फ़र्मी का रोम नगर में जन्म हुआ। 
  •   महत्वपूर्ण  दिवस
  • पम्पकिन (कद्दू) दिवस 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news