इतिहास

इतिहास में आज 5 नवंबर
05-Nov-2019
इतिहास में आज 5 नवंबर

5 नवंबर 2006 को सद्दाम हुसैन को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. सद्दाम पर 148 लोगों की हत्या का अपराध साबित हुआ था. कोर्ट ने सद्दाम के अलावा उनके सौतेले भाई बरजान अल तिकरिती और इराक के पूर्व न्यायाधीश अवाद हामिद अल बंदर को भी मौत की सजा दी थी. इसी मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति ताहा यासीन रामादान को उम्रकैद और तीन अन्य लोगों को 15 साल जेल की सजा दी गई थी. 30 दिसंबर 2006 को बकरीद के दिन सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया गया था.
दुजैल कांड के अलावा सद्दाम पर हजारों कुर्द लोगों की हत्या का भी आरोप था. नरसंहार के इस मामले में भी सद्दाम पर मुकदमा चल रहा था. 1990 में कुवैत पर इराकी हमले के बाद से ही सद्दाम की मुश्किलें शुरू हो गई थीं. अप्रैल 2003 में अमेरिकी हमले के बाद सद्दाम इराक की सत्ता से बेदखल कर दिए गए. 28 अप्रैल 1937 को जन्मे सद्दाम हुसैन ने इराक पर करीब 25 साल तक राज किया.

  • 1914 - इंग्लैंड एवं फ्रांस द्वारा तुर्की के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
  • 1922 -हॉवर्ड कार्टर ने मिस्र में वैली आफ द किंग में 11 क़दम आगे खुदाई की और एक पुता हुआ बंद दरवाज़ा खोजा।
  • 1985 - 24 वर्ष तक शासन करने के बाद तंजानिया के राष्ट्रपति जूलियस न्येरेरे द्वारा पदत्याग।
  • 1995 - इस्रायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन की गोली मारकर नृशंस हत्या।
  • 1918- ईसवी को इन्फलूएन्ज़ा की महामारी ने योरोप में हज़ारों लोगों की जान ले ली। इस बीमारी में बहुत तीव्र गति से लोग ग्रस्त होते गए और बहुत कम समय में बहुत से लोगों की मृत्यु हो गई। एन्टी बायटिक दवाओं की कमी के कारण इस बीमारी से बहुत अधिक लोग मारे गए।
  • 1999 - वेस्टइंडीज के महानतम तेज गेंदबाज़ मैल्कम मार्शल का निधन।
  • 2001 - भारत तथा रूस ने अफग़़ान सरकार में तालिबान की भागीदारी नामंजूर की।
  • 2002 - ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी ने जेल में बंद देश के शीर्ष असंतुष्ट नेता अब्दुल्ला नूरी को आम माफी दी।
  • 2004 - गाजा पट्टी और पश्चिमी तट की चार बस्तियों को खाली करने संबंधी प्रधानमंत्री एरियल शैरोन की योजना को इस्रायली संसद ने मंजूरी दी।
  • 2006 - इराक के उच्चाधिकार न्यायाधिकरण ने देश के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी पाते हुए फांसी की सज़ा सुनाई। 
  • 1915 -भारतीय राजनेता  फिऱोजशाह मेहता का निधन हुआ।
  • 1950- धु्रपद तथा खय़ाल गायन शैली के श्रेष्ठतम गायक फ़ैयाज़ खां का निधन हुआ। 
  • 1998 -प्रगतिवादी विचारधारा के लेखक और कवि नागार्जुन का निधन हुआ। 
  • 2008 -हिन्दी फि़ल्म निर्माता-निर्देशक  बी. आर. चोपड़ा का निधन हुआ। 
  • 1892 - ब्रिटेन के एक आनुवांशिकविद् और बायोमेट्रीशियन  जे.बी.एस. हाल्डेन का जन्म हुआ,  जिन्होंने जनसंख्या आनुवांशिकी और विकास के अध्ययन के नए रास्ते खोले।  (निधन-1 दिसम्बर 1964)
  • 1863- इंजीनियर और अन्वेषक  जेम्स (वार्ड पैकार्ड) का जन्म हुआ,  जिन्होंने पैकार्ड आटोमोबाइल कम्पनी की स्थापना की। वर्ष 1889 में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर पैकार्ड इलेक्ट्रिक कम्पनी की स्थापना की, फिर इन्होंने ट्रान्सफॉर्मर, फ्यूज़ बॉक्स और केबल आदि का निर्माण किया। (निधन-20 मार्च 1928)
  • 1914- जर्मन जीवविज्ञानी तथा आनुवांशिकता-विज्ञान के संस्थापकों में से एक ऑगस्ट वाइज़मैन का निधन हुआ,  इन्हें खास कर के उपार्जित लक्षणों की वंशानुगति के सिद्धान्त तथा जर्मप्लाज़्म सिद्धान्त के लिए जाना जाता है। (जन्म 17 जनवरी 1834) 
  • 1930-डच वैज्ञानिक, चिकित्सक, स्वच्छता अभियानी क्रिश्चियान ईज्कमैन का निधन हुआ, जिन्होंने बताया कि बेरी-बेरी कुपोषण के कारण होता है, इसी के बाद विटामिन की खोज को आधार मिला। (जन्म 11 अगस्त 1858)।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news