इतिहास

इतिहास में आज 19 नवंबर
19-Nov-2019
इतिहास में आज 19 नवंबर

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत संघ के तत्कालीन राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव के बीच यह बातचीत 6 साल के बाद हो रही थी. दोनों देश परमाणु हथियार में कटौती करना चाहते थे. लेकिन इस बातचीत के बीच सबसे बड़ी रुकावट थी अमेरिका का प्रतिरक्षा कार्यक्रम. अमेरिका का मानना था कि दुनिया में शांति के लिए हथियारों की तैनाती जरूरी है.
दोनों नेताओं के बीच बैठक दो दिनों तक चली. पहले दिन की बैठक में सबसे पहले गोर्बाचोव ने रीगन से कहा, ''सोवियत संघ और अमेरिका दुनिया के महान देश हैं और महाशक्तियां हैं. दोनों ही तीसरा विश्वयुद्ध शुरु कर सकते हैं और चाहे तो दुनिया में शांति लाने के लिए काम कर सकते हैं.'' पहले दिन की बैठक तय समय से आधा घंटा ज्यादा खिंच गई.
दूसरे दिन की बैठक में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अपने देश आने का न्योता दिया. दूसरे दिन रीगन ने मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दे उठाए जिसमें रीगन ने गोर्बाचोव से कहा कि वह उन्हें नहीं बताएंगे कि किस तरह से देश चलाया जाए. बैठक में हथियारों की दौड़ पर भी चर्चा हुई. शिखर वार्ता के दौरान गोर्बाचोव एक योद्धा की तरह अपनी बातों पर टिके रहे तो रीगन भी अपनी बातों पर अडिग दिखे. हालांकि दोनों की बातचीत के बाद साझा बयान जारी किया. आगे कई सालों तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर बातचीत होती रही.

  • 1861 -पहली बार पेट्रोलियम से लदा जहाज़ अमेरिका से इंग्लैण्ड के लिए रवाना हुआ।
  • 1895 - पेपर पेंसिल के लिए फिलाडैल्फिया के फ्रैड्रिक ई. ब्लैसडेल को पहला अमेरिकी पेटेन्ट प्राप्त हुआ।
  • 1977 - मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की ऐतिहासिक इजरायल यात्रा।
  • 1994 - भारत की ऐश्वर्या राय मिस वल्र्ड चुनी गईं।
  • 1998 - कैंब्रिज स्थित इंटरनेशनल बायोग्राफिक़ल सेंटर ने भरनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना कोमला वर्धन को वर्ष 1998 का वूमेन आफ़ दी इयर पुरस्कार के लिए चुना।
  • 2000 - पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां नुसरल भुट्टो को 2 वर्ष के कठिन कारावास की सज़ा।
  • 2005 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने भारत को भूकम्प पीडि़तों के हित में कश्मीर समस्या सुलझाने का सुझाव दिया।
  • 2006 - भारत ने परमाणु ऊर्जा और यूरेनियम सप्लाई के लिए आस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा। 
  • 2007- अफग़़ानिस्तान के दक्षिण पश्चिम प्रान्त निमरोज में हुए आत्मघाती हमले में गवर्नर के बेटे समेत सात लोग मारे गए।
  • 2008 - संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मो. अलबरदेई को वर्ष 2008 के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की गई। 
  • 1917 -  भारत की चौथी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म हुआ।
  • 1928 -  विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फि़ल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म हुआ। 
  • 1875- अमेरिकी पुरातत्वविज्ञानी और राजनेता हाइरैम बिंघम का जन्म हुआ, जिन्होंने 1911 में पेरू के हिस्सों में माचू पिच्चू के अवशेष खोजे। (निधन- 6 जून 1956)
  • 1887 - अमेरिकी जैवरसायनज्ञ  जेम्स बैचलर समनर का जन्म हुआ, जिन्होंने जॉन हॉवर्ड नॉर्थरॉप और वेन्डेल मैरेडिथ स्टैनले के साथ 1946 का नोबेल पुरस्कार मिला। समनर एन्ज़ाइम का क्रिस्टलीकरण करने वाले पहले वैज्ञानिक थे।(निधन- मृत्यु 12 अगस्त 1955)
  • 1910- जर्मन कार्बनिक रसायनज्ञ  रुडॉल्फ फिटिंग का निधन हुआ, जो उन्नीसवीं शताब्दी में कार्बनिक यौगिकों के संश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। कार्बनिक यौगिकों पर सोडियम की क्रिया को वुर्ट्ज़ (1817-84) ने ढूंढा जिसे फिटिंग ने ऐरोमैटिक और एल्काइल हैलॉइड के मिश्रण से बेंज़ीन के जैसे यौगिक बनाए। फिटिंग ने पिनैकोन्स, डाइफिनाइल, फेनैन्थ्रीन और टॉल्यूईन (1864 में टॉलेन्स के साथ) आदि यौगिक बनाए। (जन्म 6 दिसम्बर 1835)
  • 1990-रूसी वैज्ञानिक  जॉर्जी निकॉलेविच फ्लेरॉव का निधन हुआ, जिन्होंने 1941 में पता लगाया कि न्यूट्रॉनों की बमबारी के बिना भी यूरेनियम सहज विखंडित होता है। वे नाभिकीय विखंडन पर कार्य करने वाले रूस के शुरुआती वैज्ञानिकों में से एक थे। फ्लेरॉव ने 1965 में तत्व-104 तथा 1974 में तत्व-106 के संश्लेषण की घोषणा की।(जन्म 2 मार्च 1913)
  • महत्वपूर्ण दिवस- राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी का जन्म दिवस), विश्व शौचालय दिवस।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news