इतिहास

इतिहास में 24 नवंबर
24-Nov-2019
इतिहास में 24 नवंबर

1950 में अमेरिका में आए भयानक तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. सैकड़ों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आज ही के दिन कहर ढाया था.

'नवंबर 1950 में अपालेचियन के महान तूफान' के नाम से मशहूर हुआ यह चक्रवात अपने साथ 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं लाया. इसकी वजह से न्यू हैंपशर और न्यू इंग्लैंड में भारी बारिश हुई और घंटों बिजली गुम रही. लगभग 10 लाख लोगों को बिजली के बगैर वक्त गुजारना पड़ा.
अमेरिका के पूर्वी तट पर आए इस तूफान से कम के कम 22 राज्य प्रभावित हुए. कुछ जगहों पर तो बर्फ की मोटी परतें जम गईं. नॉर्थ कैरोलीना से शुरू हुए इस तूफान के बाद पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. तूफान की चपेट में आने वाले 350 से ज्यादा लोगों की जान गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए. 24 नवंबर, 1950 को शुरू हुआ तूफान लगभग छह दिन कहर ढाने के बाद 30 नवंबर को धीमा पड़ा.
अपालेचियन तूफान की वजह से हुए नुकसान के बाद अमेरीकी बीमा कंपनियों का बुरा हाल हुआ. उन्हें मुआवजे के तौर पर साढ़े छह करोड़ डॉलर से ज्यादा देने पड़े, जो उससे पहले के किसी भी तूफान या बवंडर के दौरान चुकाए गए मुआवजे से ज्यादा था.

  • 1632 -हॉलैंड के समाजशास्त्री और भौतिक शास्त्री बैरोख डो इस्पीनूज़ा का जन्म हुआ।  
  • 1831 - ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री माइकल फऱाडे ने बिजली की खोज की।
  • 1859- चाल्र्स डार्विन कि सुप्रसिद्ध पुस्तक  ओरिजिन आफ स्पिशीज़ बाइ मीन्स आफ नैचुरल सेलेक्शन  इंग्लैण्ड में प्रकाशित हुई।
  • 1989- चेकेस्लोवाकिया में एक नए युग की शुरूआत हुई थी जब तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया था।
  • 1903-वाहनों को स्टार्ट करने के लिए विद्युतीय सेल्फ स्टार्टर का आविष्कार करने के लिए क्लाइड जे. कोलमैन के नाम पेटेन्ट जारी किया गया।
  • 1963- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की  हत्या कर दी गई थी।
  • 1998 - एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
  • 1999 - एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।
  • 2001 - नेपाल में माओवादियों ने सेना और पुलिस के 38 जवान मार डाले।
  • 2006 - पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई।
  • 2007 - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुंचे। 
  • 1944- भारतीय वायुमण्डल वैज्ञानिक  वीरभद्रन रामनाथन का जन्म हुआ, जिन्होंने 1999 में एशियन ब्राउन क्लाउड की खोज की जो कि प्रदूषणकारी बादलों की विचरण करती हुई परत थी जो किसी महाद्वीप के समान चौड़ी और किसी बड़ी घाटी की तरह गहरी थी।
  • 1925-डच इंजीनियर और भौतिकशास्त्री साइमन वैन डर मीर का जन्म हुआ,  जिन्होंने इटली के भौतिकविद् कार्लो रूबिया के साथ मिलकर प्रोटॉन एवं एण्टीप्रोटान के टकराव द्वारा डब्ल्यू बोसान और ज़ेड बोसान कणों की खोज की जिसके लिए दोनों को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1864-अमेरिकी भूशास्त्री और रसायनज्ञ  बेन्जामिन सिलिमन का निधन हुआ, जिन्होंने अमेरिकन जर्नल आफ साइंस की शुरुआत की तथा अमेरिका में विज्ञान के विकास को नया आयाम दिया।(जन्म 8 अगस्त 1779) 
  • 1916-  अमेरिका में जन्में एक अन्वेषक  सर हिरैम मैक्सिम का निधन हुआ, जिन्हें मैक्सिम मशीनगन के आविष्कार के लिए जाना जाता है। (जन्म 5 फरवरी 1840)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news